NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
समाज
भारत
राजनीति
गुजरात दंगा: 15 दोषियों को सुप्रीम कोर्ट से ज़मानत,मृतकों के परिजन निराश
2002 में ओडे कस्बे में 23 मुसलमानों को ज़िंदा जला दिया गया था। इस मामले में 15 लोगों को दोषी ठहराते हुए उम्र कैद की सज़ा दी गई थी।
न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
29 Jan 2020
gujrat
फाइल फोटो : साभार, हिन्दुस्तान

अहमदाबाद: गुजरात में 2002 के गोधरा कांड के बाद आणंद जिले के ओडे कस्बे में हुए एक दंगे में मारे गए लोगों के परिजन मामले के 15 दोषियों को उच्चतम न्यायालय से जमानत मिलने से निराश हैं। उल्लेखनीय है कि उच्चतम न्यायालय ने इस मामले में उम्र कैद की सजा काट रहे 15 दोषियों को मंगलवार को जमानत दे दी।

न्यायालय ने इन सभी को गुजरात से बाहर मध्य प्रदेश के दो शहरों में रहने और वहां सामुदायिक सेवा करने का निर्देश दिया है। इस घटना में अपने परिवार के सात सदस्यों को खोने वाले अनवर अकबर मियां मलिक ने कहा कि वह शीर्ष न्यायालय में जमानत के खिलाफ अपील करना चाहते हैं क्योंकि दोषी ‘‘प्रभावशाली लोग हैं जो जमानत पर बाहर रहने के दौरान उनकी अपील के नतीजों को प्रभावित कर सकते हैं।’’

ये 15 व्यक्ति आणंद जिले के ओडे कस्बे में हुए नरसंहार के सिलसिले में उम्र कैद की सजा काट रहे हैं। इस दंगे में 23 मुसलमानों को जिंदा जला दिया गया था। मलिक ने कहा, ‘‘उच्चतम न्यायालय का आदेश पूरी तरह से गलत है क्योंकि जो लोग जमानत पर बाहर आए हैं वे अमीर हैं और उनके लिए यह मायने नहीं रखता कि वे यहां रहें या गुजरात के बाहर रहें। वे तब भी गवाहों को प्रभावित कर सकते हैं। मैं जमानत के खिलाफ उच्चतम न्यायालय का रुख करना चाहता हूं।’’

दंगों के दौरान अपने 22 सगे-संबंधियों को खोने वाले मलिक कासिम मियां ने कहा कि शीर्ष न्यायालय द्वारा दी गई जमानत इस तरह के जघन्य अपराध के दोषियों के बीच एक गलत उदाहरण स्थापित करेगी। यह अन्य लागों को इस तरह के अपराध के लिए प्रेरित कर सकता है। मृतकों के एक अन्य रिश्तेदार--राशिद खान पठान ने हैरानगी जताते हुए कहा कि उच्चतम न्यायालय दोषियों को जमानत कैसे दे सकता है। उन्होंने कहा, ‘‘उन लोगों को उम्र कैद की सजा सुनाने का निचली अदालत का आदेश उनके अपराध के लिए उपयुक्त था लेकिन उन्हें जमानत देना एक गलत उदाहरण स्थापित करेगा।’’

ओडे की इस घटना के सिलसिले में 2012 में दोषी ठहराये जाने के बाद से ये 15 दंगाई जेल में थे और उन्हें जमानत दी गयी है क्योंकि गुजरात उच्च न्यायालय के फैसले के खिलाफ उनकी अपील शीर्ष अदालत में लंबित है। प्रधान न्यायाधीश एस ए बोबडे, न्यायमूर्ति बी आर गवई और न्यायमूर्ति सूर्यकांत की पीठ ने इस मामले में उम्र कैद की सजा काट रहे 15 दोषियों की ओर से दायर चार याचिकाओं पर विचार के बाद कई शर्तों के साथ मंगलवार को उन्हें जमानत दी। पीठ ने इन दोषियों को दो समूहों में बांट दिया है।

जमानत की शर्तों के तहत ये दोषी गुजरात से बाहर रहेंगे और ये मध्य प्रदेश के दो शहरों-इन्दौर और जबलपुर- में रहेंगे। इन सभी दोषियों को नियमित रूप से वहां के थानों में हाजिरी देनी होगी। पीठ ने कहा, ‘‘वे दोषी वहां (इन्दौर और जबलपुर में) एक साथ नहीं रहेंगे। उन्हें जमानत की शर्त के अनुसार सप्ताह में छह घंटे सामुदायिक सेवा करनी होगी।’’ पीठ ने कहा कि इन सभी को अपनी सामुदायिक सेवाओं के बारे में संबंधित जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को प्रमाण पत्र भी सौंपना होगा। पीठ ने मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण को तीन महीने बाद अपनी रिपोर्ट पेश करने का निर्देश भी दिया जिसमें उसे बताना होगा कि दोषियों ने जमानत की शर्तों का पालन किया है या नहीं? शीर्ष अदालत के आदेश की रोशनी में इंदौर का जिला विधिक सेवा प्राधिकरण इस नये प्रयोग को अमली जामा पहनाने का खाका तैयार करने के लिये सोच-विचार में जुट गया है।

अदालत के आदेश के मुताबिक छह दोषियों का एक समूह इंदौर में रहकर सामुदायिक सेवा करेगा। उच्चतम न्यायालय ने दोनों जिलों के विधिक सेवा प्राधिकरणों से यह भी कहा है कि वे इन दोषियों को उचित रोजगार दिलाने में मदद करें। इंदौर के जिला विधिक सहायता अधिकारी सुभाष चौधरी ने बुधवार को "पीटीआई-भाषा" से कहा, "मुझे समाचार पत्रों के जरिये जानकारी मिली है कि उच्चतम न्यायालय के आदेश के मुताबिक गुजरात दंगों के कुछ दोषी जमानत की शर्तों के तहत जेल से छूटकर इंदौर आने वाले हैं। हम इस आदेश की रोशनी में राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के आगामी दिशा-निर्देशों का पालन करेंगे।"

(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)

2002 Gujrat riots
Communalism
Supreme Court
ode kasba
hindu muslim in gujrat

Related Stories

समलैंगिक साथ रहने के लिए 'आज़ाद’, केरल हाई कोर्ट का फैसला एक मिसाल

विचार: सांप्रदायिकता से संघर्ष को स्थगित रखना घातक

सुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक आदेश : सेक्स वर्कर्स भी सम्मान की हकदार, सेक्स वर्क भी एक पेशा

सारे सुख़न हमारे : भूख, ग़रीबी, बेरोज़गारी की शायरी

बिहार पीयूसीएल: ‘मस्जिद के ऊपर भगवा झंडा फहराने के लिए हिंदुत्व की ताकतें ज़िम्मेदार’

मैरिटल रेप : दिल्ली हाई कोर्ट के बंटे हुए फ़ैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती, क्या अब ख़त्म होगा न्याय का इंतज़ार!

ज्ञानवापी मस्जिद विवाद : सुप्रीम कोर्ट ने कथित शिवलिंग के क्षेत्र को सुरक्षित रखने को कहा, नई याचिकाओं से गहराया विवाद

लखनऊः नफ़रत के ख़िलाफ़ प्रेम और सद्भावना का महिलाएं दे रहीं संदेश

बात बोलेगी: मुंह को लगा नफ़रत का ख़ून

रुड़की से ग्राउंड रिपोर्ट : डाडा जलालपुर में अभी भी तनाव, कई मुस्लिम परिवारों ने किया पलायन


बाकी खबरें

  • srilanka
    न्यूज़क्लिक टीम
    श्रीलंका: निर्णायक मोड़ पर पहुंचा बर्बादी और तानाशाही से निजात पाने का संघर्ष
    10 May 2022
    पड़ताल दुनिया भर की में वरिष्ठ पत्रकार भाषा सिंह ने श्रीलंका में तानाशाह राजपक्षे सरकार के ख़िलाफ़ चल रहे आंदोलन पर बात की श्रीलंका के मानवाधिकार कार्यकर्ता डॉ. शिवाप्रगासम और न्यूज़क्लिक के प्रधान…
  • सत्यम् तिवारी
    रुड़की : दंगा पीड़ित मुस्लिम परिवार ने घर के बाहर लिखा 'यह मकान बिकाऊ है', पुलिस-प्रशासन ने मिटाया
    10 May 2022
    गाँव के बाहरी हिस्से में रहने वाले इसी मुस्लिम परिवार के घर हनुमान जयंती पर भड़की हिंसा में आगज़नी हुई थी। परिवार का कहना है कि हिन्दू पक्ष के लोग घर से सामने से निकलते हुए 'जय श्री राम' के नारे लगाते…
  • असद रिज़वी
    लखनऊ विश्वविद्यालय में एबीवीपी का हंगामा: प्रोफ़ेसर और दलित चिंतक रविकांत चंदन का घेराव, धमकी
    10 May 2022
    एक निजी वेब पोर्टल पर काशी विश्वनाथ मंदिर को लेकर की गई एक टिप्पणी के विरोध में एबीवीपी ने मंगलवार को प्रोफ़ेसर रविकांत के ख़िलाफ़ मोर्चा खोल दिया। उन्हें विश्वविद्यालय परिसर में घेर लिया और…
  • अजय कुमार
    मज़बूत नेता के राज में डॉलर के मुक़ाबले रुपया अब तक के इतिहास में सबसे कमज़ोर
    10 May 2022
    साल 2013 में डॉलर के मुक़ाबले रूपये गिरकर 68 रूपये प्रति डॉलर हो गया था। भाजपा की तरफ से बयान आया कि डॉलर के मुक़ाबले रुपया तभी मज़बूत होगा जब देश में मज़बूत नेता आएगा।
  • अनीस ज़रगर
    श्रीनगर के बाहरी इलाक़ों में शराब की दुकान खुलने का व्यापक विरोध
    10 May 2022
    राजनीतिक पार्टियों ने इस क़दम को “पर्यटन की आड़ में" और "नुकसान पहुँचाने वाला" क़दम बताया है। इसे बंद करने की मांग की जा रही है क्योंकि दुकान ऐसे इलाक़े में जहाँ पर्यटन की कोई जगह नहीं है बल्कि एक स्कूल…
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License