NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
भारत
राजनीति
11वॉ राष्ट्रीय महाधिवेशन मेजबानी के लिए तैयार हुआ भोपाल
अ.भा.जनवादी महिला समिति के 11वें राष्ट्रीय महाधिवेशन की शुरूआत 10 दिसम्बर को एक रैली एवं आमसभा से होनी है।
न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
03 Dec 2016
11वॉ राष्ट्रीय महाधिवेशन मेजबानी के लिए तैयार हुआ भोपाल

अ.भा.जनवादी महिला समिति के 11वें राष्ट्रीय महाधिवेशन की शुरूआत 10 दिसम्बर को एक रैली एवं आमसभा से होनी है। इन पंक्तियों के लिखे जाने तक म.प्र. की भाजपा सरकार का प्रशासन इस रैली-सभा की अनुमति देने को तैयार नहीं है। स्वागत समिति के प्रतिनिधिमंडल से चर्चा करते हुए भोपाल के कलेक्टर ने न सिर्फ शहर के प्रतिष्ठित इकबाल मैदान में सभा की अनुमति देने से साफ इंकार कर दिया। बल्कि यहां तक कहा कि अब उस यादगार-ए- शाहजहानी पार्क में भी रैली सभा नहीं करने दी जायेगी, जो भोपाल के राजधानी बनने के बाद से ही दिल्ली के जंतर-मंतर की तरह सभाओं, प्रदर्शनों, रैलियों का मुख्य केन्द्र रहा है। 

मध्यप्रदेश  में यह अनोखी बात नहीं है। यहां शहरों से गांवों तक, हॉल और सभागृहों से खलिहानों तक हर जगह अनंतकाल के लिए स्थायी रूप से धारा 144 लगी हुई है। यह शायद दुनिया का इकलौता इलाका है जहां साइबर स्पेस-फेसबुक-ट्विटर-व्हाट्सएप्प पर भी धारा 144 लगी है। यह बात अलग है कि उन्मादियों, हुडदंगियों, संघियों, बजरंगियों को चाहे जहां, चाहे जो करने की खुली छूट है। 
पिछले महीने हुए फर्जी एनकाउण्टर के बाद से पूरे प्रदेश को सांप्रदायिक आधार पर ध्रुवीकृत करने की कमान तो खुद मुख्यमंत्री संभाले हुए हैं।      

बहरहाल इन सब व्यवधानो के बाबजूद म.प्र.की जनवादी महिला समिति प्रदेश के जनवादी आंदोलन के साथ हाथ में हाथ 
मिलाकर इस राष्ट्रीय महाधिवेशन की मेजबानी में लगी है। 

जून में ही सम्मेलन के लिये स्वागत समिति का गठन किया जा चुका है, जिसके अध्यक्ष देश के प्रमुख रचनाकार राजेश जोशी है। जोशी हाल के दौर में असहिष्णुता की और बर्बरता की संस्कृति को पनपाने वाली केंद्र सरकार के रचनात्मक विरोध के रूप में अपना साहित्य अकादमी पुरस्कार लौटाने वालों में से एक है। स्वागत समिति की सचिव बीजीवीएस की पूर्व राष्ट्रीय सचिव आशा मिश्रा हैं । स्वागत समिति के अन्य सदस्य विभिन्न संगठनों और भोपाल के प्रतिष्ठित सम्मानित नागरिकों में से हैं। 

संरक्षक मंडल में मध्य प्रदेश के वरिष्ठ पत्रकार श्री लज्जाशंकर हरदेनिया,  इमर्जेंसी के बाद बनी जनतापार्टी की सरकार की महिला बाल विकास मंत्री रहीं और बाद में महिला आंदोलन की वरिष्ठ नेत्रियो में से एक श्रीमती सविता बाजपेयी और जनवादी महिला समिति की पूर्व प्रदेश अध्यक्ष उर्मिला सिंह हैं। इस संरक्षक मंडल की एक सदस्य मध्यप्रदेश की महिला आंदोलन की वरिष्ठतम नेत्री और एन एफ आई डब्ल्यू की नेता डॉ नुसरत बानो रूही भी थीं लेकिन अचानक हुई बीमारी और उससे उबर न पाने के चलते उनका इस बीच इंतकाल हो गया। एक अन्य सदस्य भोपाल गैस पीडि़तों के बीच सक्रिय अब्दुल जब्बार है। 

मध्यप्रदेश का हर जनवादी व प्रगतिशील संगठन जनवादी महिला समिति के सम्मेलन को सफल करने के लिये अपनी हर संभव कोशिश में लगा हुआ है। सुदूर कोने के सिंगरौली में स्थित कोयला खदानों के मजदूर, शहडोल से रतलाम तक के बेहद गरीब आदिवासी इलाके के आदिवासी, मुरैना के इलाकों के किसान और महाकौशल, मालवा और मध्य क्षेत्र की महिला कामगार तथा असंगठित क्षेत्र के मजदूर इस सम्मेलन के लिये फं ड एकत्रित कर रहे हैं। भारत ज्ञान विज्ञान समिति, मध्य प्रदेश विज्ञान सभा से होते हुये जनवादी लेखक संघ सहित सीटू से जुड़े कोयला, मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव, एल आईसी, बैंक, इन्कमटैक्स, पोस्टल, केंद्रीय कर्मचारी से  लेकर निर्माण मजदूर, आंगनबाड़ी, आषा-उषा, घरेलू कामगार तक इस सम्मेलन के लिये अपने अपने क्षेत्रों के बीच फं ड एकत्र करने के साथ साथ 10 दिसंबर की रैली की तैयारी भी कर रहे हैं।

जनवादी महिला समिति की हर इकाई ने अपने सदस्यों को भी फंड का लक्ष्य दिया था जो पूरा किया जा रहा है।

सम्मेलन मध्य प्रदेश के सबसे युवा शहर और इसकी खूबसूरत राजधानी भोपाल में हो रहा है। यद्यपि शहर युवा है लेकिन इसकी दो दिशाआें में मानव सभ्यता की विरासत के दो ऐतिहासिक स्मारक हैं। एक दिशा में है भीम बैठका की गुफायें जिसमें प्रागैतिहासिक मानव की पेंटिंग्स हैं और दूसरी दिशा में है सांची जहां पर स्थित बौद्ध स्तूप किसी भी परिचय का मोहताज़ नहीं है।  सम्मेलन के लिये शहर के एक प्रतिष्ठित कॉलेज ओरियेंटल कॉलेज के ऑडिटोरियम को चुना गया है। रूकने की व्यवस्थायें कुछ हॉस्टलों में की गयी हैं। 

10 से 14 दिसंबर तक होने वाले इस सम्मेलन के लिये 9 दिसंबर से आने वाले भोपाल आने वाले साथियों की अगवानी करने के लिये भोपाल तैयार हो रहा है। हर मुश्किल और व्यवधान इसके आयोजको की जिद को और बढ़ा ही रहा है। 

 

ऐडवा
भोपाल
जनवादी महिला समिति

Related Stories

सिमी एनकाउंटर पर बने जुडिशियल कमिशन की रिपोर्ट तैयार, एमपी पुलिस को क्लीनचिट


बाकी खबरें

  • भाषा
    बच्चों की गुमशुदगी के मामले बढ़े, गैर-सरकारी संगठनों ने सतर्कता बढ़ाने की मांग की
    28 May 2022
    राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) के हालिया आंकड़ों के मुताबिक, साल 2020 में भारत में 59,262 बच्चे लापता हुए थे, जबकि पिछले वर्षों में खोए 48,972 बच्चों का पता नहीं लगाया जा सका था, जिससे देश…
  • आज का कार्टून
    कार्टून क्लिक: मैंने कोई (ऐसा) काम नहीं किया जिससे...
    28 May 2022
    नोटबंदी, जीएसटी, कोविड, लॉकडाउन से लेकर अब तक महंगाई, बेरोज़गारी, सांप्रदायिकता की मार झेल रहे देश के प्रधानमंत्री का दावा है कि उन्होंने ऐसा कोई काम नहीं किया जिससे सिर झुक जाए...तो इसे ऐसा पढ़ा…
  • सौरभ कुमार
    छत्तीसगढ़ के ज़िला अस्पताल में बेड, स्टाफ और पीने के पानी तक की किल्लत
    28 May 2022
    कांकेर अस्पताल का ओपीडी भारी तादाद में आने वाले मरीजों को संभालने में असमर्थ है, उनमें से अनेक तो बरामदे-गलियारों में ही लेट कर इलाज कराने पर मजबूर होना पड़ता है।
  • सतीश भारतीय
    कड़ी मेहनत से तेंदूपत्ता तोड़ने के बावजूद नहीं मिलता वाजिब दाम!  
    28 May 2022
    मध्यप्रदेश में मजदूर वर्ग का "तेंदूपत्ता" एक मौसमी रोजगार है। जिसमें मजदूर दिन-रात कड़ी मेहनत करके दो वक्त पेट तो भर सकते हैं लेकिन मुनाफ़ा नहीं कमा सकते। क्योंकि सरकार की जिन तेंदुपत्ता रोजगार संबंधी…
  • अजय कुमार, रवि कौशल
    'KG से लेकर PG तक फ़्री पढ़ाई' : विद्यार्थियों और शिक्षा से जुड़े कार्यकर्ताओं की सभा में उठी मांग
    28 May 2022
    नई शिक्षा नीति के ख़िलाफ़ देशभर में आंदोलन करने की रणनीति पर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सैकड़ों विद्यार्थियों और शिक्षा से जुड़े कार्यकर्ताओं ने 27 मई को बैठक की।
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License