न्यूनतम वेतन, काम की बेहतर परिस्थितियाँ, खुद को वर्कर माना जाना आदि जैसी माँगों को लेकर ये एक दिन की देशव्यापी हड़ताल पर जा रही हैं I
ग़रीब भारतीय जनता की बुनियादी सुविधाओं का ख़याल रखने वाली देशभर की स्कीम वर्कर 17 जनवरी को हड़ताल करने जा रही हैं I केंद्र सरकार की विभिन्न स्कीमों के तहत काम करने वाली कर्मचारी अपनी बुनियादी ज़रूरतों के लिए लगातार जूझती रहती हैं I न्यूनतम वेतन, काम की बेहतर परिस्थितियाँ, खुद को वर्कर माना जाना आदि जैसी माँगों को लेकर ये एक दिन की देशव्यापी हड़ताल पर जा रही हैं I