NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
भारत
राजनीति
2019 से पहले BJP के लिए बोझ साबित हो रहे योगीः कैराना और नूरपुर उपचुनाव में पार्टी का हुआ बड़ा नुकसान
गोरखपुर और फूलपुर में अपमानजनक हार के बाद हाल में हुए उपचुनाव में मिली हार से एक बार फिर साफ हो गया है कि मोदी और योगी सरकार से लोग नाख़ुश हैं।
न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
01 Jun 2018
योगी

उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव से पहले एक बार फिर बीजेपी को झटका लगा है। हाल में हुए उपचुनाव में पार्टी ने कैराना लोकसभा सीट और नूरपुर विधानसभा सीट को गंवा दिया है। इसके नतीजे गत 30 मई को घोषित किए गए।

 

कैराना उपचुनाव में आरएलडी उम्मीदवार बेगम तबस्सुम हसन जिन्हें अन्य विपक्षी पार्टियों का समर्थन मिला उन्होंने बीजेपी की उम्मीदवार हुकुम सिंह की बेटी मृगांका सिंह को हरा दिया। कैराना के पूर्व सांसद हुकुम सिंह की मृत्यु हो जाने से इस सीट पर उपचुनाव कराए गए थे। तबस्सुम हसन ने मृगांका सिंह को क़रीब 44681 मतों से हराया। इस तरह विपक्षी पार्टी ने बीजेपी से कैराना सीट छीन लिया।

 

पूर्व सांसद मनव्वर हसन की पत्नी तबस्सुम हसन की अपनी जीत के साथ उत्तर प्रदेश की एकमात्र मुस्लिम लोकसभा सांसद बन गई हैं। लेकिन वह पहली बार लोकसभा में नहीं पहुंची हैं। साल 2009 में हरियाणा में उनके पति मनव्वर हसन की कार दुर्घटना में मृत्यु के बाद वह बीएसपी की टिकट पर पहली बार इस सदन में चुनी गई थीं।

 

उधर समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार नईलुल हसन ने बिजनौर के नूरपुर सीट पर 6,211 मतों से जीत दर्ज कर लिया। उन्होंने लोकेंद्र सिंह की पत्नी अवानी सिंह को हराया। बीजेपी विधायक लोकेंद्र सिंह की सड़क दुर्घटना में हुई मौत के बाद ये सीट खाली हो गया था जिसके बाद यहां उपचुनाव कराए गए।

 

जो उल्लेखनीय है वह ये कि नेताओं की मौत के बाद मतदाताओं के बीच जो सहानुभूति होती है इसके बावजूद ऐसा लगता है कि सरकार के ख़िलाफ़ गुस्सा सहानुभूति वाले उन मतों को बर्बाद कर देता है।

 

कैराना लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में पांच विधानसभा सीटें हैं। ये हैं कैराना, शामली, थानाभावन, नकुड़ और गंगोह। अहम बात यह है कि यदि कोई इन विधानसभा सीटों के मुताबिक वोटों का विश्लेषण करे तो यह पता चलेगा कि बीजेपी ने मामूली अंतर के साथ केवल शामली और कैराना सीट पर जीत हासिल किया था। अन्य तीन विधानसभा सीटों पर भगवा पार्टी हार गई।

 

कैराना और नूरपुर में बीजेपी के नुकसान से न केवल पार्टी रणनीतिकार बल्कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी चिंता होनी चाहिए जिनके शासन में बीजेपी को पहले गोरखपुर और फूलपुर में अपमानजनक हार का सामना करना पड़ा था और फिर अब कैराना और नूरपुर में उसी हार का सामना करना पड़ है। बीजेपी ने 2014 में 2.5 लाख से ज्यादा मतों के अंतर से कैराना सीट पर जीत हासिल किया था, इस तरह मोदी सरकार में पिछले चार सालों में जो कुछ भी हुआ है वह बहुत बड़ा कारण है।

सत्तारूढ़ पार्टी की राज्य इकाई के कई वरिष्ठ नेता बीजेपी के इस नुकसान से बेहद परेशान थे क्योंकि उन्होंने कहा कि पार्टी ने अपनी सभी ताकतें उपचुनाव में लगा दी थी। उनमें से कई ने न्यूजक्लिक को बताया कि गोरखपुर और फूलपुर जैसे पुराने क़िले और कर्नाटक में होने वाले नुकसान के बाद कैराना में बीजेपी की हार सरकार को चेतावनी के संकेत भेजती है।

न्यूज़क्लिक से बात करते हुए शामली में बीजेपी के स्थानीय नेता ने नाम ने बताने की शर्त पर कहा, "देखिए, कैराना का नुकसान कोई एक उपचुनाव का नहीं है। ये उन लोगों के लिए है जो असहजता महसूस करते हैं। हमलोगों ने हर जगह बताने में कामयाब रहे थें कि लोग सरकार से खुशी महसूस कर रहे हैं और अधिकांश भारतीय अगले आम चुनावों में भी मोदी जी को ही वोट देंगे। यही मोदी सरकार की चौथी सालगिरह पर समाचार पत्रों ने भी प्रकाशित किया था।"

दिवंगत हुकुम सिंह का दोस्त बताते हुए इस नेता ने आगे कहा कि "लेकिन पार्टी की बार-बार हुई हानि केवल यह साबित करेगी कि खुशी और समर्थन जिसका मोदी सरकार आनंद लेती है चुनावी नतीजों से समर्थित नहीं है। इस तरह बार-बार हारने से विरोधी लहर भी तैयार हो जाएगा, अगर पार्टी और सरकार इसके लिए कुछ भी नहीं करती है तो यह बढ़ता जाएगा।"

कैराना की विधायक तबस्सुम हसन के बेटे नाहिद हसन ने न्यूज़़क्लिक को बताया कि बीजेपी विरोधी लहर, किसानों और जनता को बड़े पैमाने पर किए गए वादे को पूरा करने में विफलता के कारण यह उपचुनाव हार गई है।

विपक्षी एकजुटता के चलते आरएलडी उम्मीदवार के विजयी होने की घोषणा की बात एक रिपोर्ट द्वारा कहे जाने पर उन्होने मीडिया से बात करते हुए कहा कि "देखिए, इस जीत को केवल विपक्षी दलों की एकजुटता को ज़िम्मेदार बताना लोगों के ज़ेहन को गलत तरीके से पढ़ने जैसा होगा। बेशक, वोटों के विभाजन की अनुपस्थिति का इसमें योगदान रहा था, लेकिन लोकसभा सीट हारने वाली उसी पार्टी ने इसे 2014 में 2.5 लाख वोटों के अंतर से जीता था। पिछले चार सालों में इतना बदलाव आया कि 2.5 लाख का अंतर कम होकर 55000हज़ार हो गया जिससे नुकसान हुआ?”

एक प्रभावशाली राजनीतिक परिवार से संबंध रखने वाली हसन कहती हैं कि कैराना में बीजेपी को हराकर विपक्ष ने "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अहंकार को दफ़न कर दिया।"

सहारनपुर के जेबीएस कन्या इंटर कॉलेज से मैट्रिक स्तर तक की पढ़ाई कर चुकी हसन ने अपनी जीत के मीडिया से कहा, "मुझे यह कहते हुए खुशी हो रही है कि हमलोगों ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के अहंकार को मिट्टी में दफ़ना दिया है। मैं आत्मविश्वास से कह रही हूं कि अगले आम चुनावों में बीजेपी को केवल 3 सीट ही मिलेगी।"

मुजफ्फरनगर के बीजेपी सांसद संजीव बालियान जो कि पांच बीजेपी चुनाव पर्यवेक्षकों में से एक थे उन्होंने हार मान लिया और कहा, "बेशक, हमने विकास कार्यों के बारे में प्रचार करने की कोशिश की जो प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री ने लोगों के लिए किया था। लेकिन मुझे लगता है कि कभी-कभी जाति और धर्म की राजनीति प्रतिकूल रूप से काम करती है। हम परिणामों का विश्लेषण करेंगे और पता लगाएंगे कि क्या ग़लत हुआ।"

आरएलडी के उपाध्यक्ष जयंत चौधरी ने मीडिया को बताया कि यह "गन्ना किसानों की जीत" थी।

एक वरिष्ठ एसपी नेता सुधीर पंवार ने न्यूज़़क्लिक को बताया कि "धरातल पर मोदी और योगी सरकारों के खिलाफ विरोधी लहर काफी स्पष्ट था। ये सत्तारूढ़ पार्टी किसानों,मजदूर वर्ग, जनता के क्रोध को नहीं भांप सकी।"

यूपी योजना आयोग के पूर्व सदस्य पंवार ने न्यूज़़क्लिक को बताया, "मैंने पहले न्यूज़क्लिक को बताया था कि एसपी, बीएसपी और कांग्रेस द्वारा समर्थित आरएलडी उम्मीदवार की जीत लगभग निश्चित थी। मैंने यह भी कहा था कि परिणाम दिखाएंगे कि बीजेपी की हिंदुत्व राजनीति काम नहीं करेगी। जो हुआ वह ठीक है।"

उन्होने कहा, "जिस तरह से योगी आदित्यनाथ ने अपने सभी चुनाव रैलियों में मुजफ्फरनगर दंगों के मुद्दे उठाए उन्हें देखिए। उन्होंने जिन्ना विवाद को उछालकर ध्रुवीकरण करने की भी कोशिश की और कहा कि वह राज्य में कहीं भी उनके चित्र को नहीं रखने देंगे।”

पंवार ने कहा कि कैराना उपचुनाव मज़बूत विपक्ष के लिए रास्ता तैयार कर दिया है। उन्होंने कहा कि "प्रधानमंत्री ने प्रॉक्सी के माध्यम से उपचुनाव के लिए प्रचार किया और चुनाव से कुछ ही घंटे पहले बागपत में एक सभा को संबोधित किया था। मुख्यमंत्री से लेकर पीएम तक पूरी पार्टी ने अपनी ताक़त झोंक दी थी। लेकिन वे हार गए। यह साफ दिखाता है कि उनकी सांप्रदायिक राजनीति अब और काम नहीं करेगी। एक मुस्लिम उम्मीदवार के लिए मतदान करके जाटों ने दिखाया है कि उन्हें अब फिर बेवकूफ नहीं बनाया जा सकता है।"

 

By- elections
By-elections 2018
योगी आदित्यनाथ
भाजपा
Kairana constituency
मोदी सरकार

Related Stories

बदहाली: रेशमी साड़ियां बुनने वाले हाथ कर रहे हैं ईंट-पत्थरों की ढुलाई, तल रहे हैं पकौड़े, बेच रहे हैं सब्ज़ी

किसान आंदोलन के नौ महीने: भाजपा के दुष्प्रचार पर भारी पड़े नौजवान लड़के-लड़कियां

10 राज्यों की 54 सीटों पर हुआ उपचुनाव: मप्र की 28 सीटों के लिए 68 फ़ीसदी से ज़्यादा मतदान

जानिए, 11 राज्यों की 56 सीटों पर हो रहे विधानसभा उपचुनावों के बारे में

सपा-बसपा गठबंधन टूटने की असल वजह!

माया अकेले लड़ेंगी उपचुनाव, सपा से गठबंधन पर लगा प्रश्नचिह्न

चुनाव 2019: मृगांका सिंह कैराना से टिकट न मिलने से नाराज़

#श्रमिकहड़ताल : शौक नहीं मज़बूरी है..

सत्ता का मन्त्र: बाँटो और नफ़रत फैलाओ!

जी.डी.पी. बढ़ोतरी दर: एक काँटों का ताज


बाकी खबरें

  • विजय विनीत
    ग्राउंड रिपोर्टः पीएम मोदी का ‘क्योटो’, जहां कब्रिस्तान में सिसक रहीं कई फटेहाल ज़िंदगियां
    04 Jun 2022
    बनारस के फुलवरिया स्थित कब्रिस्तान में बिंदर के कुनबे का स्थायी ठिकाना है। यहीं से गुजरता है एक विशाल नाला, जो बारिश के दिनों में फुंफकार मारने लगता है। कब्र और नाले में जहरीले सांप भी पलते हैं और…
  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    कोरोना अपडेट: देश में 24 घंटों में 3,962 नए मामले, 26 लोगों की मौत
    04 Jun 2022
    केरल में कोरोना के मामलों में कमी आयी है, जबकि दूसरे राज्यों में कोरोना के मामले में बढ़ोतरी हुई है | केंद्र सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए पांच राज्यों को पत्र लिखकर सावधानी बरतने को कहा…
  • kanpur
    रवि शंकर दुबे
    कानपुर हिंसा: दोषियों पर गैंगस्टर के तहत मुकदमे का आदेश... नूपुर शर्मा पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं!
    04 Jun 2022
    उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था का सच तब सामने आ गया जब राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के दौरे के बावजूद पड़ोस में कानपुर शहर में बवाल हो गया।
  • अशोक कुमार पाण्डेय
    धारा 370 को हटाना : केंद्र की रणनीति हर बार उल्टी पड़ती रहती है
    04 Jun 2022
    केंद्र ने कश्मीरी पंडितों की वापसी को अपनी कश्मीर नीति का केंद्र बिंदु बना लिया था और इसलिए धारा 370 को समाप्त कर दिया गया था। अब इसके नतीजे सब भुगत रहे हैं।
  • अनिल अंशुमन
    बिहार : जीएनएम छात्राएं हॉस्टल और पढ़ाई की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर
    04 Jun 2022
    जीएनएम प्रशिक्षण संस्थान को अनिश्चितकाल के लिए बंद करने की घोषणा करते हुए सभी नर्सिंग छात्राओं को 24 घंटे के अंदर हॉस्टल ख़ाली कर वैशाली ज़िला स्थित राजापकड़ जाने का फ़रमान जारी किया गया, जिसके ख़िलाफ़…
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License