NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
कोविड-19
स्वास्थ्य
भारत
राजनीति
2020 बनाम 2021 : कोरोना प्रबंधन कहीं नहीं दिखा!
आपदा में अवसर ढूँढ़ने वाली मोदी सरकार ने क्या किया? जबकि इस बीच पीएम केयर फंड में खूब पैसा आया। डब्लूएचओ ने भी दिया। वह सब पैसा गया कहाँ? न कोई नए सरकारी अस्पताल खुले, न पुराने अस्पतालों में व्यवस्था हुई। सब कुछ वैसा ही चल रहा है जैसा 2019 या 2020 में था।
शंभूनाथ शुक्ल
09 Apr 2021
कोरोना प्रबंधन कहीं नहीं दिखा!
Image courtesy : The Hindu

अनिल अम्बानी के बेटे अनमोल अंबानी ने ट्वीट किया है, कि सरकार की लॉकडाउन पॉलिसी से छोटे उद्योग ख़त्म हो रहे हैं। इसका लाभ बड़े उद्योगपतियों को मिलता है। उन्होंने कहा है, कि क्रिकेटरों को क्रिकेट खेलने की छूट है, फ़िल्मकारों को फ़िल्म बनाने की तथा राजनेताओं को रैलियाँ करने की। लेकिन आम आदमी और कारोबार को आवश्यक श्रेणी में नहीं रखा गया है। उनके ट्वीट की भाषा है- “Professional ‘actors’ can continue shooting their films. Professional ‘cricketers’ can play their sport late into the night. Professional ‘politicians’ can continue their rallies with masses of people. But YOUR business or work is not ESSENTIAL.  Still don’t get it?”

अनमोल का यह ग़ुस्सा जायज़ है। और इससे सरकार के कोरोना प्रबंधन की पोल भी खुलती है। साल भर से ऊपर हो गए कोरोना महामारी को लेकिन सरकार इससे निपटने को लेकर बिल्कुल गम्भीर नहीं है। कभी मॉस्क लगा लो तो कभी हटा दो। कभी पूर्ण लॉकडाउन तो कभी आंशिक लॉकडाउन। सरकार कुछ भी स्पष्ट नहीं कर पा रही। जनता के हाल बेहाल हैं परंतु सरकार मस्त है।

अब देखिए, वियतनाम एक समाजवादी देश है। वहाँ के लोग कोई बहुत समृद्ध नहीं है न ही वहाँ की सरकार हर आपदा से निपटने में सक्षम। लेकिन वहाँ कोरोना से एक मौत नहीं हुई। इसकी वजह है, वहाँ की सरकार की रणनीति। जापान एक पूँजीवादी देश है। हर तरह से विकसित और सुख-संपदा से भरपूर। इस देश में लॉकडाउन नहीं हुआ, और हो भी नहीं सकता क्योंकि वहाँ का संविधान इसकी अनुमति नहीं देता। किंतु जापान की सरकार का कोरोना मैनेजमेंट अन्य सभी विकसित देशों से बेहतर रहा। तब फिर क्या बात है, कि वैक्सीन डिप्लोमेसी में निपुण मोदी जी कोरोना के आगे हाथ बांधे खड़े हैं। कोई कह रहा हनुमान चालीसा बाँचो तो कोई गो-मूत्र सेवन की सलाह दे रहा है।

आज कोरोना की स्थिति सबसे ख़राब भारत में है। पिछले चार-पाँच दिनों से भारत में कोरोना संक्रमण की रफ़्तार रोज़ाना एक लाख से ऊपर की है। इसके बाद कहीं भीड़ को बेलगाम छूट तो कहीं हर क्षण जाँच-टीम द्वारा घेर लिए जाने का ख़तरा। पश्चिम बंगाल में कोरोना का भय नहीं दिखता और होली में तो इस बार ब्रज में ऐसी भीड़ जुटी कि सारे रिकार्ड ध्वस्त हो गए। इसके बाद मॉस्क पहनाने को लेकर पुलिस की लूट। रात कर्फ़्यू का ख़तरा। यह कैसा प्रबंधन है?

इसमें कोई शक नहीं कि कोरोना भयानक महामारी है और विश्वव्यापी है। मगर जहां दुनियाँ भर के देशों में कोरोना को लेकर सरकारों और जनता ने मिल-जुल कर बेहतरीन प्रदर्शन किया है, वहीं भारत में सरकार और जनता परस्पर लुका-छिपी का खेल खेलती रहीं। आपदा में अवसर ढूँढ़ने वाली मोदी सरकार ने क्या किया? जबकि इस बीच पीएम केयर फंड में खूब पैसा आया। डब्लूएचओ ने भी दिया। वह सब पैसा गया कहाँ? न कोई नए सरकारी अस्पताल खुले, न पुराने अस्पतालों में व्यवस्था हुई। सब कुछ वैसा ही चल रहा है जैसा 2019 या 2020 में था। सिवाय बढ़ते कोरोना मरीज़ों के। ऐसे में इसे सरकारी की लचरपन न कहा जाए, तो क्या कहा जाए?

मॉस्क लगाए रहना या सोशल डिस्टैंसिंग कोरोना से निपटने के कोई कारगर उपाय नहीं हैं। क्योंकि कोरोना एक ऐसी आपदा है, जो लोगों को शारीरिक पीड़ा ही नहीं दे रही बल्कि उन्हें सामाजिक और आर्थिक रूप से भी अलग-थलग करती है। कोरोना एक ऐसी महामारी है, जिससे निपटने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य-योजना बनायी जानी चाहिए थी। कोरोना की भयावहता का अनुमान जिन देशों की सरकारों ने लगा लिया, वहाँ शुरू में भले केस बढ़े हों लेकिन शनैः-शनैः उन पर क़ाबू पाया गया। यहाँ तक कि अपने देश में भी केरल की सरकार ने इस महामारी से निपटने का सर्वाधिक बेहतर तरीक़ा निकाला था। पिछले वर्ष 25 मार्च से जून तक संपूर्ण लॉकडाउन के चलते जिस तरह के भय-दहशत और पलायन का माहौल दिखा था, तब केरल सरकार ने प्रवासी मज़दूरों को मँझधार में नहीं छोड़ा था। उनके रहने और उनके भोजन की व्यवस्था की गई। मालूम हो कि केरल तटवर्ती राज्य है और वहाँ काम कर रहे प्रवासी मज़दूर यूपी, बिहार, बंगाल और ओडीसा के थे। सभी का खान-पान अलग। इसलिए वहाँ की सरकार ने सरकारी भवनों में सबके रहने की व्यवस्था की तथा सबकी रुचि के अनुकूल राशन दिया, ताकि वे स्वयं अपनी पसंद का खाना पकाएँ।

यहाँ एक बात बात देना आवश्यक समझता हूँ। खान-पान की भिन्नता भी लोगों के लिए मुश्किल बनती है। 1942 में जब बंगाल में अकाल पड़ा, तो पंजाब से हज़ारों टन गेहूं उनके लिए भेजा गया। कहा जाता है कि जितने लोग भूख से मारे, उससे अधिक गेहूं खा कर। क्योंकि गेहूं उनके शरीर के अनुकूल नहीं था। संभवतः इसीलिए केरल की सरकार ने सबको उनकी रुचि का भोजन देने के लिए भंडारा नहीं खुलवाया बल्कि कच्चा राशन बाँट दिया।

पिछले साल लॉकडाउन में जब प्रवासी मज़दूरों का पलायन शुरू हुआ था, तब मैंने कुछ दूर तक साथ चल कर देखा था, कि उन मज़दूरों को भंडारे की पूरी-सब्ज़ी में रुचि नहीं थी। ग़ाज़ियाबाद में प्रशासन से उन्होंने आटा, दाल, चावल की माँग की थी जो उन्हें नहीं मिला। ऐसे में कुछ लोगों ने सत्तू पी कर काम चलाया अथवा भुने चने खा कर। इसलिए राशन देना बेहतर विकल्प था।

तेलंगाना की सरकार ने तो प्रवासी मज़दूरों को कह दिया था, कि उनके क़रीब जो भी सरकारी भवन हों, वे वहाँ रहें जा कर। परंतु उत्तर भारत की कोई भी सरकार ऐसी व्यवस्था नहीं कर सकी थी। उस समय केंद्र से सिर्फ़ आश्वासन मिलते रहे। ज़मीनी स्तर पर कोरोना से निपटने के कोई ठोस उपाय नहीं किए गए इसीलिए इस साल मार्च के तीसरे हफ़्ते से कोरोना ने जिस तरह पाँव फैलाया है, उससे निपटने में सरकार के पास आश्वासन भी नहीं बचे हैं। कभी अचानक सारे प्रतिबंध ख़त्म तो कभी शुरू। मॉस्क को लेकर अभी तक यूपी में कोई सरकारी गाइडलाइंस नहीं थी, अब अचानक दो दिन से यह है कि पुलिस वाले किसी को भी बिना मॉस्क लगाए देख कर छीना-झपटी करने लगते हैं अथवा लाठी भांजने लगते हैं। इसी तरह लखनऊ और कानपुर में नाइट कर्फ़्यू लागू कर दिया है। शादी-विवाह में सौ से ऊपर संख्या होते ही जुर्माना वसूली चालू।

मनुष्य समाज से कट कर नहीं रह सकता। उसे घर पर क़ैद कर देना या उसके ऊपर किसी तरह की बंदिश थोपी नहीं जा सकती न पुलिसिया बल-प्रयोग से आज्ञा मनवाई जा सकती हैं। ब्रिटेन में कोरोना के भारी प्रकोप के बावजूद वहाँ पुलिस किसी तरह का बल-प्रयोग नहीं करती। अमेरिका और कनाडा में तो लोगों ने मॉस्क का भारी विरोध किया। इसलिए वहाँ भीड़-भाड़ वाले स्थलों को छोड़ कर बाक़ी जगह मॉस्क से छूट है। इसके बाद इन सब मुल्कों की सरकारें कोरोना ग्रस्त मरीज़ों का घर जा कर इलाज करवाती हैं। उनके यहाँ कोरोना को लेकर एक जागरूकता है, लेकिन ख़ौफ़ का माहौल नहीं बनाया गया। वहाँ की जनता और सरकार के बीच परस्पर विश्वास का भाव है। इस कारण इन सभी देशों में कोरोना से निपटने के बेहतर प्रयोग हुए। जबकि अपने यहाँ डींगें ज़्यादा हाँकी गईं, धरातल पर कुछ नहीं हुआ।

जब अनिल अंबानी के बेटे अनमोल अंबानी और उद्योगपति राजीव बजाज के बेटे ने इस तरह के ट्वीट किए हैं, तो इससे लगता है कि सरकार न सिर्फ़ आम लोगों में बल्कि एलीट क्लास के बीच भी अपनी साख खो रही है। कोरोना जैसी आपदा को अवसर न बनाएँ बल्कि इससे निपटने के उपाय तलाशें।

(लेखक वरिष्ठ पत्रकार हैं। विचार व्यक्तिगत हैं।) 

Coronavirus
COVID-19
Coronavirus 2nd wave
Covid-19 India
Indian Healthcare System
BJP
Modi government

Related Stories

कोरोना अपडेट: देश में कोरोना ने फिर पकड़ी रफ़्तार, 24 घंटों में 4,518 दर्ज़ किए गए 

कोरोना अपडेट: देश में 24 घंटों में 3,962 नए मामले, 26 लोगों की मौत

कोरोना अपडेट: देश में 84 दिन बाद 4 हज़ार से ज़्यादा नए मामले दर्ज 

कोरोना अपडेट: देश में कोरोना के मामलों में 35 फ़ीसदी की बढ़ोतरी, 24 घंटों में दर्ज हुए 3,712 मामले 

कोरोना अपडेट: देश में पिछले 24 घंटों में 2,745 नए मामले, 6 लोगों की मौत

कोरोना अपडेट: देश में नए मामलों में करीब 16 फ़ीसदी की गिरावट

कोरोना अपडेट: देश में 24 घंटों में कोरोना के 2,706 नए मामले, 25 लोगों की मौत

कोरोना अपडेट: देश में 24 घंटों में 2,685 नए मामले दर्ज

कोरोना अपडेट: देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2,710 नए मामले, 14 लोगों की मौत

कोरोना अपडेट: केरल, महाराष्ट्र और दिल्ली में फिर से बढ़ रहा कोरोना का ख़तरा


बाकी खबरें

  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    डिजीपब पत्रकार और फ़ैक्ट चेकर ज़ुबैर के साथ आया, यूपी पुलिस की FIR की निंदा
    04 Jun 2022
    ऑल्ट न्यूज के सह-संस्थापक मोहम्मद ज़ुबैर पर एक ट्वीट के लिए मामला दर्ज किया गया है जिसमें उन्होंने तीन हिंदुत्व नेताओं को नफ़रत फैलाने वाले के रूप में बताया था।
  • india ki baat
    न्यूज़क्लिक टीम
    मोहन भागवत का बयान, कश्मीर में जारी हमले और आर्यन खान को क्लीनचिट
    03 Jun 2022
    India की बात के इस एपिसोड में वरिष्ठ पत्रकार उर्मिलेश, अभिसार शर्मा और भाषा सिंह बात कर रहे हैं मोहन भागवत के बयान, कश्मीर में जारी हमले और आर्यन खान को मिली क्लीनचिट के बारे में।
  • GDP
    न्यूज़क्लिक टीम
    GDP से आम आदमी के जीवन में क्या नफ़ा-नुक़सान?
    03 Jun 2022
    हर साल GDP के आंकड़े आते हैं लेकिन GDP से आम आदमी के जीवन में क्या नफा-नुकसान हुआ, इसका पता नहीं चलता.
  • Aadhaar Fraud
    न्यूज़क्लिक टीम
    आधार की धोखाधड़ी से नागरिकों को कैसे बचाया जाए?
    03 Jun 2022
    भुगतान धोखाधड़ी में वृद्धि और हाल के सरकारी के पल पल बदलते बयान भारत में आधार प्रणाली के काम करने या न करने की खामियों को उजागर कर रहे हैं। न्यूज़क्लिक केके इस विशेष कार्यक्रम के दूसरे भाग में,…
  • कैथरिन डेविसन
    गर्म लहर से भारत में जच्चा-बच्चा की सेहत पर खतरा
    03 Jun 2022
    बढ़ते तापमान के चलते समय से पहले किसी बेबी का जन्म हो सकता है या वह मरा हुआ पैदा हो सकता है। विशेषज्ञों का कहना है कि गर्भावस्था के दौरान कड़ी गर्मी से होने वाले जोखिम के बारे में लोगों की जागरूकता…
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License