NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
विधानसभा चुनाव
भारत
राजनीति
‘’पोस्टल बैलेट में सपा को 304 सीटें’’। क्या रंग लाएगा अखिलेश का दावा?
उत्तर प्रदेश चुनावों में भाजपा ने एक बार फिर सत्ता में वापसी कर भले ही इतिहास रच दिया हो लेकिन सपा ने जो दावा किया है वो चौंकाने वाला है।
रवि शंकर दुबे
16 Mar 2022
Akhilesh Yadav

सियासतदानों के लिए ‘हार’ जैसा शब्द बड़ा नासूर सा होता है। पूरे पांच साल ये खुद के होने का अहसास दिलाता रहता है। कुछ ऐसा ही एहसास इन दिनों उत्तर प्रदेश की समाजवादी पार्टी के नेताओं को हो रहा होगा। क्योंकि तमाम प्रयासों, रैलियों, गठबंधनों और समीकरणों के बाद भी चुनावी नतीजों में उन्हें पांच साल का इंतज़ार मिला है।

ख़ैर... ज़मीनी मुद्दों को धराशाई करके रख देने वाले 2022 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने इतिहास रचा और सत्ता में वापसी कर ली। लेकिन अब कुछ दिनों बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने एक नया दावा कर मामले को ज़रा पेचीदा बना दिया है। अखिलेश यादव ने एक ट्वीट किया और पोस्टल बैलेट के ज़रिए सपा गठबंधन की भारी जीत का दावा कर दिया। अखिलेश ने ट्वीट किया कि--- ‘’पोस्टल बैलेट में सपा-गठबंधन को मिले 51.5% वोट व उनके हिसाब से 304 सीटों पर हुई सपा-गठबंधन की जीत चुनाव का सच बयान कर रही है। पोस्टल बैलेट डालने वाले हर उस सच्चे सरकारी कर्मी,शिक्षक और मतदाता का धन्यवाद जिसने पूरी ईमानदारी से हमें वोट दिया। सत्ताधारी याद रखें, छल से बल नहीं मिलता!’’

पोस्टल बैलेट में सपा-गठबंधन को मिले 51.5% वोट व उनके हिसाब से 304 सीटों पर हुई सपा-गठबंधन की जीत चुनाव का सच बयान कर रही है।

पोस्टल बैलेट डालनेवाले हर उस सच्चे सरकारीकर्मी,शिक्षक और मतदाता का धन्यवाद जिसने पूरी ईमानदारी से हमें वोट दिया।

सत्ताधारी याद रखें, छल से बल नहीं मिलता!

— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) March 15, 2022

अखिलेश यादव के इस ट्वीट ने कई गंभीर सवाल तो खड़े ही किए साथ ही लोगों के मन में शंकाएं भी पैदा कर दी। वहीं अखिलेश यादव के बाद योगी कैबिनेट में मंत्री पद छोड़कर सपा में गए स्वामी प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी की हार के लिए एक बार फिर ईवीएम में धांधली का आरोप लगाया है। फाजिलनगर में अपनी सीट जीतने में भी असफल रहे स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा है कि बैलेट पेपर की वोटिंग में समाजवादी पार्टी 300 से अधिक सीटों पर जीती, लेकिन ईवीएम में भाजपा की जीत हुई। उन्होंने दोनों में अंतर बताकर कहा कि कोई ना कोई बड़ा खेल हुआ है।

मौर्य ने ट्वीट किया कि--- ‘’बैलेट पेपर की वोटिंग में समाजवादी पार्टी 304 सीटों पर जीती है, जबकि भाजपा मात्र 99 पर। किंतु ईवीएम की गिनती में भाजपा चुनाव जीती, इसका मतलब है कोई न कोई बड़ा खेल हुआ है।‘’

बैलेट पेपर की वोटिंग में समाजवादी पार्टी 304 सीटों पर जीती है, जबकि भाजपा मात्र 99 पर। किंतु ईवीएम की गिनती में भाजपा चुनाव जीती, इसका मतलब है कोई न कोई बड़ा खेल हुआ है।

— Swami Prasad Maurya (@SwamiPMaurya) March 14, 2022

सीएसडीएस का पोस्ट पोल सर्वे बताता है कि इस चुनाव में मुसलमानों ने लगभग एकतरफा सपा के पक्ष में मतदान किया। सपा को 5 साल पहले 46 फीसदी मुसलमानों ने वोट दिया था तो इस बार उसे अल्पसंख्यक समुदाय के 79 फीसदी वोट मिले। बसपा को 2017 में जहां 19 फीसदी मुस्लिम वोट मिले थे तो इस बार महज 6 फीसदी मुस्लिम हाथी के साथ रहे। भाजपा को भी 2 फीसदी अधिक मुस्लिम वोट मिले। भगवा दल को 5 साल पहले 6 फीसदी मुस्लिम वोट मिले तो इस बार 8 फीसदी अल्पसंख्यकों ने भाजपा में अपना भरोसा जताया।
इस मामले में जब सपा के प्रवक्ता अब्दुल हफीज़ गांधी से न्यूज़ क्लिक ने बातचीत की तो उन्होंने कहा--

हमारी पार्टी ने पोस्टल बैलेट से 304 सीटों पर जीत हासिल की है, इसका मतलब ये है कि प्रदेश की जनता समाजवादी पार्टी की सरकार चाहती थी। सरकारी कर्मचारियों ने हमपर विश्वास जताया है। लेकिन मतदान के वक्त और बाद में जिस तरह से ईवीएम बिना सुरक्षा के इधर-उधर घुमाए गए इससे साफ होता है कि भाजपा ईमानदारी से चुनाव नहीं जीत सकती। अब्दुल हफीज़ गांधी ने कहा कि ईवीएम के ज़रिए इस चुनाव में जनत लूटने का काम किया गया क्योंकि जब हमसे ज्यादा वितसित देशों ने ईवीएम पर विश्वास नहीं कर बैलेट पेपर से मतदान लागू किए तो हमारे देश में ऐसा क्यों नहीं हो रहा है। हमारी मांग है कि ईवीएम हुई धांधली और जनता की आस्था के साथ हुए खिलवाड़ की निषपक्ष जांच होनी चाहिए। 

आपको याद होगा कि आखिरी चरण के चुनावों के बाद ईवीएम लेकर विपक्ष यूपी के कई जिलों में हंगामा कर रहा था। वाराणसी से शुरू हुआ बवाल बरेली, सोनभद्र, उन्नाव, मुरादाबाद समेत कई जिलों में पहुंचा था। इन हंगामों के बीच वाराणसी के जिला निर्वाचन अधिकारी ने एडीएम आपूर्ति नलिनी कांत सिंह को हटा दिया था। इसके अलावा सोनभद्र और बरेली में भी एसडीएम हटाए गए थे। चलिए देखते हैं कि कहां-कहां पकड़ी गई थीं ईवीएम...

• सोनभद्र में राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज लोढ़ी स्थित मतगणना स्थल के पास से समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने एक वाहन से बैलेट पेपर बरामद किया। यह गाड़ी नायब तहसीलदार घोरावल की थी।

• मिर्जापुर में भी ईवीएम में छेड़छाड़ और अदला-बदली के आरोप लगाकर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया। सपा कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि बथुआ स्थित पॉलिटेक्निक में बने स्ट्रांग रूम में रखे ईवीएम से बीप की आवाज़ आ रही थी।

• बहेड़ी में मतगणना स्थल पर कूड़े की गाड़ी में पोस्टल वैलेट मिले थे। इसके बाद सपा के कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया था। इसके बाद जिला प्रशासन ने आरओ और बहेड़ी की एसडीएम पारुल तरार को हटा दिया है।

• मुरादाबाद मंडी समिति में नगर निगम की गाड़ी में बैलेट पेपर छिपाकर ले जाने का आरोप लगाकर सपाइयों ने जमकर हंगामा किया। जिससे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए।

• मथुरा में स्ट्रांग रूप में बिना आईडी कार्ड के घुस रहे शख्स को देखते ही सपा और बसपा के कार्यकर्ताओं ने हंगामा कर दिया। यह देखते ही वहां तैनात सुरक्षाकर्मी के साथ पुलिस अधिकारी पहुंच गए। इसके बाद मामले का खुलासा हो सका।

• कानपुर के नौबस्ता गल्लामंडी में एक संदिग्ध व्यक्ति पर सुरक्षा घेरा तोड़कर अंदर घुसने का आरोप लगाते हुए समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों ने जमकर हंगामा किया।

• खलीलाबाद तहसील में कार्यरत एक लेखपाल एचआरपीजी कॉलेज में बने मतगणना स्थल पर जा रहा था। अभी वह कॉलेज गेट के सामने पहुंचा ही था कि शक के आधार पर सपा नेता व पूर्व प्रमुख मनोज राय ने उसे रोक लिया। लेखपाल के पास मौजूद रजिस्टर की तलाशी ली तो रजिस्टर में दो बैलेट पेपर आरओ के हस्ताक्षर युक्त मिला।

ये घटनाएं होती हैं और जस की तस ही रहती हैं, दूसरी ओर पार्टियां सरकार में आकर सत्ता भी चलाने लगती हैं। लेकिन सोचने योग्य बात ये है कि इन छोटी-छोटी घटनाओं में कितने वोट छिपे हो सकते हैं जो शायद सत्ता का रुख बदल दें।

21 मार्च को विधायकों संग अखिलेश की बैठक यूपी की चुनावी हार के बाद सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव एक्टिव मोड में आते दिख रहे हैं। समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव 21 मार्च 2022 को लखनऊ में पार्टी कार्यालय में सपा के नवनिर्वाचित विधायकों के साथ बैठक करेंगे। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में हार के बावजूद समाजवादी पार्टी की सीटें बढ़ने और मत प्रतिशत में इजाफा होने पर पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने राज्य की जनता का धन्यवाद किया था और कहा था कि हमने दिखा दिया है कि भारतीय जनता पार्टी की सीटों को घटाया जा सकता है।

सपा ने जारी किया ये आदेश

वहीं उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में 111 सीटें जीतकर दूसरे नंबर पर रहने वाली समाजवादी पार्टी ने कार्यकर्ताओं को बीजेपी आईटी सेल से सतर्क रहने के लिए कहा है। साथ ही किसी भी किस्म के सुझाव के लिए सीधे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से संपर्क करने के लिए कहा गया है। इसके लिए अखिलेश की ईमेल आईडी जारी की गई है।

किसे कितनी सीटें मिलीं

बता दें कि उत्तर प्रदेश के बीते विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी ने बहुमत हासिल कर दूसरी बार सत्ता में वापसी की। बीजेपी गठबंधन को 273 सीटें मिली हैं। समाजवादी पार्टी के नेतृत्व वाले गठबंधन को 125 सीटें मिली हैं। बसपा एक, कांग्रेस और जनसत्ता दल के उम्मीदवारों ने 2-2 सीटों पर जीत दर्ज की है। समाजवादी पार्टी ने 2017 में 52 सीटें जीती थीं।

UP Assembly Elections 2022
UP Polls 2022
UP Result
Postal Ballot
AKHILESH YADAV
Yogi Adityanath

Related Stories

विश्लेषण: विपक्षी दलों के वोटों में बिखराव से उत्तर प्रदेश में जीती भाजपा

सियासत: अखिलेश ने क्यों तय किया सांसद की जगह विधायक रहना!

आर्थिक मोर्चे पर फ़ेल भाजपा को बार-बार क्यों मिल रहे हैं वोट? 

पांचों राज्य में मुंह के बल गिरी कांग्रेस अब कैसे उठेगी?

विचार: क्या हम 2 पार्टी सिस्टम के पैरोकार होते जा रहे हैं?

क्या BJP के अलावा कोई विकल्प नहीं ?

यूपी चुनाव नतीजे: कई सीटों पर 500 वोटों से भी कम रहा जीत-हार का अंतर

विधानसभा चुनाव: एक ख़ास विचारधारा के ‘मानसिक कब्ज़े’ की पुष्टि करते परिणाम 

उत्तर प्रदेशः हम क्यों नहीं देख पा रहे हैं जनमत के अपहरण को!

CSDS पोस्ट पोल सर्वे: भाजपा का जातिगत गठबंधन समाजवादी पार्टी से ज़्यादा कामयाब


बाकी खबरें

  • विजय विनीत
    ग्राउंड रिपोर्टः पीएम मोदी का ‘क्योटो’, जहां कब्रिस्तान में सिसक रहीं कई फटेहाल ज़िंदगियां
    04 Jun 2022
    बनारस के फुलवरिया स्थित कब्रिस्तान में बिंदर के कुनबे का स्थायी ठिकाना है। यहीं से गुजरता है एक विशाल नाला, जो बारिश के दिनों में फुंफकार मारने लगता है। कब्र और नाले में जहरीले सांप भी पलते हैं और…
  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    कोरोना अपडेट: देश में 24 घंटों में 3,962 नए मामले, 26 लोगों की मौत
    04 Jun 2022
    केरल में कोरोना के मामलों में कमी आयी है, जबकि दूसरे राज्यों में कोरोना के मामले में बढ़ोतरी हुई है | केंद्र सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए पांच राज्यों को पत्र लिखकर सावधानी बरतने को कहा…
  • kanpur
    रवि शंकर दुबे
    कानपुर हिंसा: दोषियों पर गैंगस्टर के तहत मुकदमे का आदेश... नूपुर शर्मा पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं!
    04 Jun 2022
    उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था का सच तब सामने आ गया जब राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के दौरे के बावजूद पड़ोस में कानपुर शहर में बवाल हो गया।
  • अशोक कुमार पाण्डेय
    धारा 370 को हटाना : केंद्र की रणनीति हर बार उल्टी पड़ती रहती है
    04 Jun 2022
    केंद्र ने कश्मीरी पंडितों की वापसी को अपनी कश्मीर नीति का केंद्र बिंदु बना लिया था और इसलिए धारा 370 को समाप्त कर दिया गया था। अब इसके नतीजे सब भुगत रहे हैं।
  • अनिल अंशुमन
    बिहार : जीएनएम छात्राएं हॉस्टल और पढ़ाई की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर
    04 Jun 2022
    जीएनएम प्रशिक्षण संस्थान को अनिश्चितकाल के लिए बंद करने की घोषणा करते हुए सभी नर्सिंग छात्राओं को 24 घंटे के अंदर हॉस्टल ख़ाली कर वैशाली ज़िला स्थित राजापकड़ जाने का फ़रमान जारी किया गया, जिसके ख़िलाफ़…
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License