NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
भारत
राजनीति
35 संगठनों की केंद्र और राजे सरकार के खिलाफ महापंचायत, जानिए क्या हैं मांगे
इन संगठनों ने मांग की कि अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति कानून को संविधान की 9 वीं अनुसूची में डाला जाए व इसी संसद सत्र में कानून लाया जाएI
सबरंग इंडिया
23 Jul 2018
जयपुर महापंचायत

विभिन्न मांगों को लेकर 35 संगठनो ने रविवार को जयपुर में प्रतिरोध महापंचायत कर प्रदर्शन कियाI इन सभी सामाजिक संगठनों ने सर्वसम्मति से दलित आदिवासी अल्पसंख्यक दमन विरोधी आन्दोलन के बैनर तले अपनी मांगों पर जोर देते हुए कहा कि 2 अप्रैल से सम्बन्धित सभी 500 मामले (FIR) मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे वापस लेंI इन संगठनों ने मांग की कि अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति कानून को संविधान की 9 वीं अनुसूची में डाला जाए व इसी संसद सत्र में कानून लाया जाएI इसके अलावा महापंचायत में मॉब लिंचिंग की घटनाओं पर तुरंत रोक लगाने के लिए कानून बनाने और रामगढ, अलवर में अकबर खान की हत्या से जुडे सभी अपराधियों को गिरफ्तार करने की मांग कीI 

साथ ही पंचायत की अध्यक्षीय मंडल के टेक चंद राहुल, सुमन देवाठिया, अमरा राम, नरेन्द्र आचार्य वावा डॉI इकबाल ने सभी को शपथ दिलवाई व फैसला सुनाया कि सभी राजनैतिक संघर्षों में भाजपा व आरएसएस को पराजित करना तथा केंद्र व राज्य सरकार को आगामी चुनाव में पराजित करना बहुत ज़रूरी हैI दमन प्रतिरोध आन्दोलन उन राजनैतिक दलों को समर्थन करेगी जो भाजपा को हरा सकेI आंदोलन की मांगे मनवाने के लिए भाजपा हर तरीके से अपनी ताकत दिखाएगीI इसके अलावा महापंचायत में फैसला लिया गया कि आरएसएस की महिला, दलित, आदिवासी व अल्पसंख्ह्यक विरोधी विचारधारा का समाज के हर तबके व ढाँचे में पुरजोर विरोध करेगाI

इस प्रतिरोध महापंचायत में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के पौत्र प्रकाश अंबेडकर भी मौजूद थेI उन्होने कहा कि नरेंद्र मोदी, अमित शाह व महाराष्ट्र सरकार ने दलितों के आन्दोलन को माओवादी रंग देने की कोशिश की और झूठे मामलों में कई साथियों को जेल में डालाI उन्होंने भाजपा व आरएसएस को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि आप केवल दंगा करवाने में विश्वास करते हैं और अब पीट-पीटकर मार डालना और विडियो बनाए जा रहे हैंI

उन्होने कहा कि राजस्थान में हुए अफ्राजुल के हत्यारे को तो पकड़ा लेकिन घटना के पीछे कौन था औक किसने यह नफरत भरी, उसकी जांच क्यूँ नहीं की गईI उन्होंने 20 मार्च के सुप्रीम कोर्ट के एससी एसटी एक्ट को कमज़ोर करने के फैसले पर कहा कि यह सिर्फ एक फैसले की बात नहीं है लेकिन यह सुप्रीम कोर्ट की मनुवादी मानसिकता की भी बात हैI उन्होंने केवल सरकार के परिवर्तन की बात नहीं की बल्कि सत्ता परिवर्तन की भी बात कही और कहा कि वह चाबी दलितों के हाथ में है और सोच समझ के उसका इस्तमाल करना चाहिएI

महापंचायत में युवा दलित नेता और गुजरात के वडगाम से विधायक जिग्नेश मेवानी ने आह्वान किया कि नरेन्द्र मोदी और वसुंधरा राजे की सरकारों को हराना बहुत ज़रूरी है नहीं तो फासीवाद हमारे द्वार पर होगाI उन्होंने अलवर में हुए अकबर खान की हत्या को लेकर केद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल को आड़े हाथों लिया और कहा कि अगर प्रधानमंत्री की लोकप्रियता का मतलब है मुसलमानों और बेगुनाहों को अपनी जान खोना, तो ऐसी लोक्रप्रियता नहीं चाहिए जो समाज को दहशत में डाल देI  

उन्होंने अलवर की कैलाशी बाई का उदहारण देते हुआ मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पर निशाना साधते हुए कहा कि एक महिला मुख्यमंत्री होने के बावजूद 2 अप्रैल को पुलिस ने उनके घर में घुसी और उनके कपडे फाड़े और छाती पर जूता रखकर धमकायाI क्या महिलाओं का यही हाल भाजपा के राज्यों में होना हैI उन्होंने यह भी कहा की सरकारें अगर बदलती भी हैं हमें अन्दोलन जारी रखने होंगेI

राष्ट्रीय दलित शोषण मुक्ति मंच की उपाध्यक्ष सुभाषिनी अली ने आरएसएस व भाजपा के मनुवादी चहरे को बेनकाब करते हुए कहा कि सरकार चाहती है कि दलित वही पड़ा रहे और यह भी कहा कि मॉब लिंचिंग की घटनाएं इसलिए बढ़ रहीं हैं क्यूंकि सरकारें व मंत्री इस हिंसा का महिमामंडन कर रही हैंI 

उन्होंने राजस्थान के आन्दोलन को सराहना करते हुए कहा कि विपक्ष तो राजस्थान में हाशिये पर खड़े लोगों के आन्दोलन होते हैंI इसलिए सरकार बदल भी जाये तो आंदोलन जारी रखने होंगे I उन्होंने वसुंधरा राजे की जनता से रुर्बरू न करने की निति की भी आलोचना की और कहा की कोई भी दलित –आदिवासी को मायूस नहीं होना चाहिए अगर उनपर मामले हैं, सरकार को हर हालत में वापस लेने होंगेI

इस मौके पर मध्यप्रदेश के पूर्व विधायक डॉI सुनीलम ने कहा कि समय आ गया है कि दलित, आदिवासी, मुसलमान, किसान, युवा, छात्र, महिला व एनी लोगों को साथ मिलकर यह लड़ाई लड़नी होगीI यह लड़ाई देश के अस्तित्व की लड़ाई है, देश में इंसानियत जिंदा रखने की लड़ाई हैI

सीपीआई एमएल (लिबरेशन) के पूर्व विधायक राजा राम सिंह ने कहा कि भाजपा की हर नीति चाहे व सामाजिक न्याय हो या कश्मीर या विदेशी निति या नोटबंदी या जीएसटी सभी फ्रंट पर फेल रही इस सरकार से अब कोई उम्मीद नहीं की जा सकतीI वसुधरा राजे ने 5 साल हर कमज़ोर तबके को परेशान कियाI इसलिए इनका जाना ज़रूरी हैI उन्होंने आन्दोलन की सभी मांगो को समर्थन करते हुए दलितों के ऊपर मामले वापस लेने, एससी और एसटी एक्ट को पुनः स्थापित करने व पीट-पीट कर हत्या को तुरंत बंद करने की मांगो का समर्थन कियाI

इस महापंचायत में आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली सरकार के मंत्री राजेंद्र गौतम भी मौजूद थे। उन्होने कहा कि देश के हित में तो इस सरकार को जाना ही होगा और एससी एसटी एक्ट को पुनः स्थापित सभी की एकजुटता से ही होगीI उन्होने आह्वाहन किया कि दिल्ली में भी ऐसी पंचायत होनी चाहिएI 

इसके अलावा महापंचायत में राजस्थान के विभिन्न इलाकों से लोग पहुंचे हुए थे। सभा का संचालन सुमित्रा चोपड़ा, राहुल व कविता ने कियाI
साथ ही पंचायत की अध्यक्षीय मंडल के टेक चंद राहुल, सुमन देवाठिया, अमरा राम, नरेन्द्र आचार्य वावा डॉ. इकबाल ने सभी को शपथ दिलवाई व फैसला सुनाया कि सभी राजनैतिक संघर्षों में भाजपा व आरएसएस को पराजित करना तथा केंद्र व राज्य सरकार को आगामी चुनाव में पराजित करना बहुत ज़रूरी है. दमन प्रतिरोध आन्दोलन उन राजनैतिक दलों को समर्थन करेगी जो भाजपा को हरा सके. आंदोलन की मांगे मनवाने के लिए भाजपा हर तरीके से अपनी ताकत दिखाएगी. इसके अलावा महापंचायत में फैसला लिया गया कि आरएसएस की महिला, दलित, आदिवासी व अल्पसंख्ह्यक विरोधी विचारधारा का समाज के हर तबके व ढाँचे में पुरजोर विरोध करेगा.

इस प्रतिरोध महापंचायत में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के पौत्र प्रकाश अंबेडकर भी मौजूद थे. उन्होने कहा कि नरेंद्र मोदी, अमित शाह व महाराष्ट्र सरकार ने दलितों के आन्दोलन को माओवादी रंग देने की कोशिश की और झूठे मामलों में कई साथियों को जेल में डाला. उन्होंने भाजपा व आरएसएस को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि आप केवल दंगा करवाने में विश्वास करते हैं और अब पीट-पीटकर मार डालना और विडियो बनाए जा रहे हैं.

उन्होने कहा कि राजस्थान में हुए अफ्राजुल के हत्यारे को तो पकड़ा लेकिन घटना के पीछे कौन था औक किसने यह नफरत भरी, उसकी जांच क्यूँ नहीं की गई. उन्होंने 20 मार्च के सुप्रीम कोर्ट के एससी एसटी एक्ट को कमज़ोर करने के फैसले पर कहा कि यह सिर्फ एक फैसले की बात नहीं है लेकिन यह सुप्रीम कोर्ट की मनुवादी मानसिकता की भी बात है. उन्होंने केवल सरकार के परिवर्तन की बात नहीं की बल्कि सत्ता परिवर्तन की भी बात कही और कहा कि वह चाबी दलितों के हाथ में है और सोच समझ के उसका इस्तमाल करना चाहिए.

महापंचायत में युवा दलित नेता और गुजरात के वडगाम से विधायक जिग्नेश मेवानी ने आह्वान किया कि नरेन्द्र मोदी और वसुंधरा राजे की सरकारों को हराना बहुत ज़रूरी है नहीं तो फासीवाद हमारे द्वार पर होगा. उन्होंने अलवर में हुए अकबर खान की हत्या को लेकर केद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल को आड़े हाथों लिया और कहा कि अगर प्रधानमंत्री की लोकप्रियता का मतलब है मुसलमानों और बेगुनाहों को अपनी जान खोना, तो ऐसी लोक्रप्रियता नहीं चाहिए जो समाज को दहशत में डाल दे.  

उन्होंने अलवर की कैलाशी बाई का उदहारण देते हुआ मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पर निशाना साधते हुए कहा कि एक महिला मुख्यमंत्री होने के बावजूद 2 अप्रैल को पुलिस ने उनके घर में घुसी और उनके कपडे फाड़े और छाती पर जूता रखकर धमकाया. क्या महिलाओं का यही हाल भाजपा के राज्यों में होना है. उन्होंने यह भी कहा की सरकारें अगर बदलती भी हैं हमें अन्दोलन जारी रखने होंगे.

राष्ट्रीय दलित शोषण मुक्ति मंच की उपाध्यक्ष सुभाषिनी अली ने आरएसएस व भाजपा के मनुवादी चहरे को बेनकाब करते हुए कहा कि सरकार चाहती है कि दलित वही पड़ा रहे और यह भी कहा कि मॉब लिंचिंग की घटनाएं इसलिए बढ़ रहीं हैं क्यूंकि सरकारें व मंत्री इस हिंसा का महिमामंडन कर रही हैं. 

उन्होंने राजस्थान के आन्दोलन को सराहना करते हुए कहा कि विपक्ष तो राजस्थान में हाशिये पर खड़े लोगों के आन्दोलन होते हैं. इसलिए सरकार बदल भी जाये तो आंदोलन जारी रखने होंगे . उन्होंने वसुंधरा राजे की जनता से रुर्बरू न करने की निति की भी आलोचना की और कहा की कोई भी दलित –आदिवासी को मायूस नहीं होना चाहिए अगर उनपर मामले हैं, सरकार को हर हालत में वापस लेने होंगे.

इस मौके पर मध्यप्रदेश के पूर्व विधायक डॉ. सुनीलम ने कहा कि समय आ गया है कि दलित, आदिवासी, मुसलमान, किसान, युवा, छात्र, महिला व एनी लोगों को साथ मिलकर यह लड़ाई लड़नी होगी. यह लड़ाई देश के अस्तित्व की लड़ाई है, देश में इंसानियत जिंदा रखने की लड़ाई है.

सीपीआई एमएल (लिबरेशन) के पूर्व विधायक राजा राम सिंह ने कहा कि भाजपा की हर नीति चाहे व सामाजिक न्याय हो या कश्मीर या विदेशी निति या नोटबंदी या जीएसटी सभी फ्रंट पर फेल रही इस सरकार से अब कोई उम्मीद नहीं की जा सकती. वसुधरा राजे ने 5 साल हर कमज़ोर तबके को परेशान किया. इसलिए इनका जाना ज़रूरी है. उन्होंने आन्दोलन की सभी मांगो को समर्थन करते हुए दलितों के ऊपर मामले वापस लेने, एससी और एसटी एक्ट को पुनः स्थापित करने व पीट-पीट कर हत्या को तुरंत बंद करने की मांगो का समर्थन किया.

इस महापंचायत में आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली सरकार के मंत्री राजेंद्र गौतम भी मौजूद थे। उन्होने कहा कि देश के हित में तो इस सरकार को जाना ही होगा और एससी एसटी एक्ट को पुनः स्थापित सभी की एकजुटता से ही होगी. उन्होने आह्वाहन किया कि दिल्ली में भी ऐसी पंचायत होनी चाहिए. 

इसके अलावा महापंचायत में राजस्थान के विभिन्न इलाकों से लोग पहुंचे हुए थे। सभा का संचालन सुमित्रा चोपड़ा, राहुल व कविता ने किया.

प्रतिरोध महापंचायत में शामिल हुए ये संगठन

1.  दलित शोषण मुक्ति मंच,राजस्थान।
2.  भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी)।
3.  जन विचार मंच, राजस्थान।
4.  राजस्थान नागरिक मंच।
5.  विकलांगता आंदोलन, 2016, राजस्थान संघर्ष समिति
6.  भूमि अधिकार आंदोलन,राजस्थान।
7.  रिपब्लिक पार्टी ऑफ इण्डिया।
8.  समाजवादी जन परिषद।
9.  भारत की जनवादी नौजवान सभा, राजस्थान।
10. अखिल भारतीय जनवदी महिला समिति 
11. अखिल भारतीय किसान सभा, राजस्थान।
12. नेशनल फेडरशन ऑफ इण्डियन वुमेन्स
13. ह्युमन राईट लॉ नेटवर्क 
14. ऑल इण्डिया स्टूडेन्ट फेडरशन
15. समग्र सेवा संघ, राजस्थान 
16. स्टूडेन्टस फैडरेशन ऑफ इण्डिया
17. जनवादी लेखक संघ, राजस्थान
18. बौद्ध महासभा
19. दलित मुस्लिम एकता मंच 
20. पी यू सी एल,राजस्थान
21. जनांदोलनों का राष्ट्रीय समन्वय( N.A.P.M.)
22. राजस्थान लोक मोर्चा
23. मजदुर,किसान शक्ति संगठन
24. भारत की कम्युनिस्ट पार्टी(मा.ले.)
25. SDPI राजस्थान
26. amblinking फाउंडेशन 
27. वेलफेयर पार्टी ऑफ इंडिया
28. संवैधानिक अधिकार संगठन
29. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी
30. दलित अधिकार केंद्र
31. जमायते इसलामी हिन्द, राजस्थान
32. आल इंडिया दलित महिला अधिकार मंच, राजस्थान
33. टीम राजस्थान
34. दलित अधिकार अभियान (पश्चिम राजस्थान)
35. भीम सेना
36. राजस्थान निर्माण व जनरल वर्कर्स यूनियन।
37. समता संगठन राजस्थान

Courtesy: सबरंग
जयपुर महापंचायत
Vasundhara Raje
modi sarkar
Attack on dalits
prakash ambedkar
Jignesh Mevani

Related Stories

दलितों पर बढ़ते अत्याचार, मोदी सरकार का न्यू नॉर्मल!

कॉर्पोरेटी मुनाफ़े के यज्ञ कुंड में आहुति देते 'मनु' के हाथों स्वाहा होते आदिवासी

कटाक्ष: एक निशान, अलग-अलग विधान, फिर भी नया इंडिया महान!

गुजरात: मेहसाणा कोर्ट ने विधायक जिग्नेश मेवानी और 11 अन्य लोगों को 2017 में ग़ैर-क़ानूनी सभा करने का दोषी ठहराया

मेवानी की सज़ा पर कांग्रेस ने पूछा, क्या गुजरात में दलितों के मुद्दे उठाना अपराध है?

मोदीजी, विदेश से क्या नज़र आती है भारत में पसरती नफ़रत, ये सुलगते सवाल

न्यायिक हस्तक्षेप से रुड़की में धर्म संसद रद्द और जिग्नेश मेवानी पर केस दर केस

नागरिकों से बदले पर उतारू सरकार, बलिया-पत्रकार एकता दिखाती राह

गुजरात : विधायक जिग्नेश मेवानी की गिरफ़्तारी का पूरे राज्य में विरोध

असम की अदालत ने जिग्नेश मेवाणी को तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेजा


बाकी खबरें

  • अजय कुमार
    महामारी में लोग झेल रहे थे दर्द, बंपर कमाई करती रहीं- फार्मा, ऑयल और टेक्नोलोजी की कंपनियां
    26 May 2022
    विश्व आर्थिक मंच पर पेश की गई ऑक्सफोर्ड इंटरनेशनल रिपोर्ट के मुताबिक महामारी के दौर में फूड फ़ार्मा ऑयल और टेक्नोलॉजी कंपनियों ने जमकर कमाई की।
  • परमजीत सिंह जज
    ‘आप’ के मंत्री को बर्ख़ास्त करने से पंजाब में मचा हड़कंप
    26 May 2022
    पंजाब सरकार के सामने सबसे बड़ी चुनौती पंजाब की गिरती अर्थव्यवस्था को फिर से खड़ा करना है, और भ्रष्टाचार की बड़ी मछलियों को पकड़ना अभी बाक़ी है, लेकिन पार्टी के ताज़ा क़दम ने सनसनी मचा दी है।
  • virus
    न्यूज़क्लिक टीम
    क्या मंकी पॉक्स का इलाज संभव है?
    25 May 2022
    अफ्रीका के बाद यूरोपीय देशों में इन दिनों मंकी पॉक्स का फैलना जारी है, कनाडा और ऑस्ट्रेलिया में मामले मिलने के बाद कई देशों की सरकार अलर्ट हो गई है। वहीं भारत की सरकार ने भी सख्ती बरतनी शुरु कर दी है…
  • भाषा
    आतंकवाद के वित्तपोषण मामले में कश्मीर के अलगाववादी नेता यासीन मलिक को उम्रक़ैद
    25 May 2022
    विशेष न्यायाधीश प्रवीण सिंह ने गैर-कानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम (यूएपीए) और भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) के तहत विभिन्न अपराधों के लिए अलग-अलग अवधि की सजा सुनाईं। सभी सजाएं साथ-साथ चलेंगी।
  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    "हसदेव अरण्य स्थानीय मुद्दा नहीं, बल्कि आदिवासियों के अस्तित्व का सवाल"
    25 May 2022
    हसदेव अरण्य के आदिवासी अपने जंगल, जीवन, आजीविका और पहचान को बचाने के लिए एक दशक से कर रहे हैं सघंर्ष, दिल्ली में हुई प्रेस वार्ता।
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License