न्यूज़क्लिक की इस ख़ास पेशकश में वरिष्ठ पत्रकार नीलांजन मुखोपाध्याय ने पत्रकार और मेरठ दंगो को करीब से देख चुके कुर्बान अली से बात की | 35 साल पहले उत्तर प्रदेश में मेरठ के पास हुए बर्बर मलियाना-हाशिमपुरा हत्याकांड की बरसी पर इस चर्चा में कुर्बान अली ने उन बेहद गंभीर 3 महीनों पर रोशनी डाली जब मुसलमानों पर हमला हुआ और बड़ी संख्या में उनकी हत्या हुई थी |