NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
भारत
राजनीति
NRHC योजना: किराये के आवास से जुड़े मुद्दों को हल करने की असफल कोशिश
सरकार की अफोर्डेबल रेंटल हाउसिंग कॉम्प्लेक्स (एआरएचसी) योजना भारतीय शहरों में प्रवासी आबादी की समस्याओं का समाधान करने में नाकाफ़ी है।
टिकेंदर सिंह पंवार
11 Sep 2021
Translated by महेश कुमार
NRHC योजना: किराये के आवास से जुड़े मुद्दों को हल करने की असफल कोशिश

मार्च 2020 में आई कोविड-19 महामारी और लॉकडाउन ने शहरी विकास रणनीति के पूरे के पूरे खोखलेपन को उज़ागर कर के रख दिया है। अनौपचारिक क्षेत्र के श्रमिक (ज्यादातर प्रवासी) महामारी के बाद के लॉकडाउन के बाद शहरी इलाकों में 24 घंटे भी नहीं रह सके और उन्हे अपने गाँव वापस लौटना पड़ा, क्योंकि उन्हे डर था कि अगर वे ये यहाँ रहे तो भूखे मर जाएंगे।

इस रिवर्स माइग्रेशन ने शहरों में मौजूद अपर्याप्त आवास के मुद्दे को उज़ागर कर दिया है। 1990 के दशक के बाद, सिंगापुर की शैली की तरह सहस्वामित्व वाले आवासों के निर्माण का मॉडल अपनाया गया, और निजी पूंजी को इसमें एक बड़ा भागीदार बना बनाया था, जो दिखाता है कि यह मॉडल कितना अन्यायपूर्ण है।

1960 के दशक के अंत में बने पुराने मॉडल कस्बों और 1990 के दशक के अंत में विकसित नई टाउनशिप (जो अभी भी जारी है) से संक्रमण का अनुभव काफी कठोर है। पुराने शहरों को औद्योगीकरण से युक्त शहर और आबादी के लिए आवास के एक अंतरंग हिस्से रूप में विकसित किया गया था। जबकि 1990 के दशक के बाद बने शहरों/कस्बों को मुक्त बाजार अर्थव्यवस्था के सिद्धांतों के साथ बनाया गया है, जहां अनौपचारिक क्षेत्र ने आवास बनाए और जो कामकाजी लोगों की पहुंच से बाहर के आवास हैं।

किराए के आवास

एनएसएसओ - 2019 के अनुसार, शहरी भारत में 31 मिलियन परिवार किराए पर रहते हैं और इनमें से अधिकांश झुग्गी बस्तियों/कच्ची बस्तियों आदि जैसी अनौपचारिक बस्तियों में रहते हैं। लेकिन सरकार, श्रमिकों के लिए आवास उपलब्ध कराने में सक्रिय भूमिका निभाने के बजाय, एआरएचसी (अफोर्डेबल रेंटल हाउसिंग कॉम्प्लेक्स) नाम की एक योजना लेकर आई है।

आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, "एआरएचसी योजना, किफ़ायती किराये के आवासों के लिए एक स्थायी पारिस्थितिकी तंत्र के निर्माण की परिकल्पना करती है जो प्रवासियों और शहरी गरीबों को उनके कार्यस्थल के पास आवश्यक नागरिक सुविधाओं के साथ सम्मानजनक जीवन प्रदान कर पाएगी।"

एआरएचसी योजना में दो तरह के विचार हैं। पहले मॉडल में सरकार द्वारा वित्त पोषित मौजूदा सार्वजनिक आवास को सार्वजनिक एजेंसियों द्वारा या पीपीपी (सार्वजनिक-निजी भागीदारी) मॉडल में किराये के आवास में परिवर्तित करना शामिल है। केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों को इस घटक के तहत पिछली योजनाओं द्वारा वित्त पोषित, खाली और निर्माणाधीन घरों का इस्तेमाल करने का निर्देश दिया है। इन योजनाओं में शहरी गरीबों (बीएसयूपी), एकीकृत आवास और स्लम विकास कार्यक्रम (आईएचडीएसपी), जवाहरलाल नेहरू राष्ट्रीय शहरी नवीकरण मिशन (जेएनएनयूआरएम) और राजीव आवास योजना (आरएवाई) के लिए बुनियादी सेवाओं के तहत निर्मित घर शामिल हैं।

वितरण के दूसरे तरीके में यह परिकल्पना की गई है कि किराये के आवास का निर्माण, संचालन और रखरखाव सार्वजनिक/निजी निवेशकों द्वारा उनकी खुद की भूमि पर किया जाएगा। हमें इंतजार करना होगा और देखना होगा कि यह कैसे उभर कर सामने आता है।

एक बार जब राज्य सरकारें आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर कर देती हैं, तो वे उन एजेंसियों को शामिल करेंगी जिन्हें योजना में भाग लेने के लिए दी गई रियायत के रूप में संदर्भित किया जाएगा। योजना के पहले तरीके के तहत चुनिंदा रियायतग्राही, निजी और सार्वजनिक संस्था, इन खाली इकाइयों की मरम्मत और पुनर्निर्माण या सुधार करेगी तथा 25 वर्षों की अवधि के लिए उनका प्रबंधन करेगी और फिर उन्हें राज्य/शहरी स्थानीय निकायों (यूएलबी) को वापस सौंप देगी। किराये की राशि राज्य/यूएलबी द्वारा तय की जाएगी। रियायतग्राही एजेंसियों से अपेक्षा की जाती है कि वे आवश्यकतानुसार आवश्यक सामाजिक आधारभूत संरचना विकसित करेंगी।

आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय के डैशबोर्ड के अनुसार, एआरएचसी योजना के तहत देश में लगभग 86,065 खाली घर हैं जिनका निर्माण विभिन्न योजनाओं के तहत किया गया था। अब तक (दिसंबर 2020 से) इनमें से केवल 1,934 घर आवंटित किए गए हैं। इस आवंटन का बड़ा हिस्सा चंडीगढ़ प्रशासन द्वारा किया गया है, जोकि वहां के कुल घरों की संख्या-1707 का लगभग 88 प्रतिशत है।

बड़ी आवास समस्या और उससे जुड़े पारिस्थितिकी तंत्र को संबोधित करने के बजाय, पहले से बने घरों को किराये में बदलने का कमतर दृष्टिकोण मदद नहीं करेगा। ऐसा क्यों है कि उपरोक्त योजनाओं के लाभार्थियों ने इन मकानों पर कब्जा नहीं किया है या करने के इच्छुक क्यों नहीं है?

यहां कुछ कारण दिए जा रहे हैं। सबसे पहले, अधिकांश शहरों में, ये परियोजनाएं शहरों या कस्बों से दूर स्थित सीमाओं के आसपास हैं, जो उन्हे अन्य आबादी वाले क्षेत्रों से ठीक प्रकार से नहीं जोड़ती हैं। दूसरे, चूंकि ये शहरों से काफी दूर है, इसलिए ये पानी और सीवरेज जैसी बुनियादी सेवाओं और आंगनबाड़ियों, सरकारी स्कूलों और स्वास्थ्य सुविधाओं जैसी सार्वजनिक सुविधाओं से नहीं जुड़ी हुई हैं। तीसरा, खराब डिजाइन और निर्माण भी एक पहलू है जिसे इन परियोजनाओं में नोट किया गया है।

सेंटर फॉर पॉलिसी रिसर्च (सीपीआर) और वर्किंग पीपल्स चार्टर (डब्ल्यूपीसी) के एक्टिविस्टों के एक समूह ने हाल ही में एक अध्ययन किया है जिसे 'इंडिया हाउसिंग रिपोर्ट' शीर्षक के नाम से लिखा गया है और उन्होने अन्य कुछ और कारण बताए हैं। अध्ययन में पाया गया है कि शहर के भीतर के स्लम आवास से दूरस्थ सार्वजनिक आवास में जाने से महिलाओं का जीवन विशेष रूप से प्रभावित हुआ है। ऐसा होने से उन्होंने न केवल घर के पास उपलब्ध काम के अवसरों को खो दिया बल्कि समय का भी काफी नुकसान हुआ है। इसलिए, वहां शायद ही कोई सामाजिक गतिशीलता नज़र आती है।

लगभग 85 प्रतिशत अनौपचारिक कर्मचारी, अपने निवास स्थान से कार्यस्थल पर जाने के लिए कम से कम 5 किमी की दूरी तय करते हैं और उस पर महीने में 500 रुपये से कम खर्च करते हैं। इसलिए दूरस्थ स्थान पर ये घर मजदूरों/कामगारों का जीवन अर्थहीन बना देंगे, क्योंकि वे महंगे परिवहन से आना-जाना नहीं कर सकते हैं और सब्सिडी वाली परिवहन व्यवस्था मौजूद नहीं है।

इसी तरह, किराया वहन करना भी एक बड़ा मुद्दा है। एनएसएसओ सर्वेक्षण 2018 के अनुसार, पूरे भारत में किराए के भुगतान का औसत लगभग 3,324 रुपये है। एआरएचसी का किराया इससे अधिक नहीं होना चाहिए ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि इसमें लोग रहें और रहने में निरंतरता भी हो। हालाँकि, यह दर्शाया गया है कि इस योजना को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने के लिए डिज़ाइन किया गया है जिसका अर्थ है कि इसे आत्मनिर्भर बनाने में किराया इसका प्रमुख घटक होगा। अगर ऐसा होता है तो फिर श्रमिक महंगे किराए के साथ इसका लाभ कैसे उठा पाएंगे?

एआरएचसी योजना जो कि शहरों में प्रवासी मजदूरों/कामगारों के लिए बेहद जरूरी है, इसके वांछित लक्ष्यों से कम है और यह मुद्रीकरण ढांचे में भी अंतर्निहित है जो चाहत भरे परिणाम हासिल नहीं कर सकती है।

ट्रेड यूनियनों और अन्य सामाजिक समूहों से विचार करते हुए शहर और राज्य सरकारों की इसमें सक्रिय भूमिका होनी चाहिए। नहीं तो यह योजना भी पूरी तरह से लड़खड़ा जाएगी, जिस तरह सरकार के अधिकांश प्रमुख कार्यक्रम लड़खड़ा गए हैं। लेकिन इसका लड़खड़ाना शहरों में प्रवासी आबादी के लिए अधिक खतरनाक होगा।

लेखक, शिमला, हिमाचल प्रदेश के पूर्व डिप्टी मेयर हैं। व्यक्त विचार व्यक्तिगत हैं।

अंग्रेज़ी में प्रकाशित मूल आलेख को पढ़ने के लिए नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करें

ARHC Scheme Falls Short Of Solving Rental Housing Issues

ARHC Scheme
nsso
Working People's Charter
Affordable Rental Housing Complex

Related Stories

नौजवान आत्मघात नहीं, रोज़गार और लोकतंत्र के लिए संयुक्त संघर्ष के रास्ते पर आगे बढ़ें

उत्तर प्रदेश में ग्रामीण तनाव और कोविड संकट में सरकार से छूटा मौका, कमज़ोर रही मनरेगा की प्रतिक्रिया

प्रधानमंत्री जी! न आंदोलन षड्यंत्र है, न किसान आपके शत्रु!

कृषि व्यापार में अनियंत्रित कॉरपोरेट प्रवेश के निहितार्थ

बिहार चुनाव: उद्योगों के ख़त्म होते जाने का दुखद पहलू

भारत में महिला रोज़गार की वास्तविकता: पीरियॉडिक लेबर फोर्स सर्वे से अहम बातें

भारत में ग़रीबों की अग्निपरीक्षा

अर्थशास्त्रियों-शिक्षाविदों की सरकार से NSSO रिपोर्ट जारी करने की मांग

रोज़गार बढ़ाने में फ़ेल मोदी सरकार

भुखमरी और ग़रीबी पर मोदी सरकार की अजीबोग़रीब बेरुख़ी


बाकी खबरें

  • blast
    न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    हापुड़ अग्निकांड: कम से कम 13 लोगों की मौत, किसान-मजदूर संघ ने किया प्रदर्शन
    05 Jun 2022
    हापुड़ में एक ब्लायलर फैक्ट्री में ब्लास्ट के कारण करीब 13 मज़दूरों की मौत हो गई, जिसके बाद से लगातार किसान और मज़दूर संघ ग़ैर कानूनी फैक्ट्रियों को बंद कराने के लिए सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रही…
  • Adhar
    अनिल जैन
    ख़बरों के आगे-पीछे: आधार पर अब खुली सरकार की नींद
    05 Jun 2022
    हर हफ़्ते की तरह इस सप्ताह की जरूरी ख़बरों को लेकर फिर हाज़िर हैं लेखक अनिल जैन
  • डॉ. द्रोण कुमार शर्मा
    तिरछी नज़र: सरकार जी के आठ वर्ष
    05 Jun 2022
    हमारे वर्तमान सरकार जी पिछले आठ वर्षों से हमारे सरकार जी हैं। ऐसा नहीं है कि सरकार जी भविष्य में सिर्फ अपने पहनावे और खान-पान को लेकर ही जाने जाएंगे। वे तो अपने कथनों (quotes) के लिए भी याद किए…
  • न्यूज़क्लिक डेस्क
    इतवार की कविता : एरिन हेंसन की कविता 'नॉट' का तर्जुमा
    05 Jun 2022
    इतवार की कविता में आज पढ़िये ऑस्ट्रेलियाई कवयित्री एरिन हेंसन की कविता 'नॉट' जिसका हिंदी तर्जुमा किया है योगेंद्र दत्त त्यागी ने।
  • राजेंद्र शर्मा
    कटाक्ष: मोदी जी का राज और कश्मीरी पंडित
    04 Jun 2022
    देशभक्तों ने कहां सोचा था कि कश्मीरी पंडित इतने स्वार्थी हो जाएंगे। मोदी जी के डाइरेक्ट राज में भी कश्मीर में असुरक्षा का शोर मचाएंगे।
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License