NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
भारत
राजनीति
हरियाणा : कोविड-19 भत्ता बंद होने के विरोध में हज़ारों आशा वर्करों ने स्वास्थ्य मंत्री के घर का घेराव किया
स्वास्थ्य कर्मचारियों ने कहा है कि अगर उनकी मांगें पूरी नहीं होती हैं तो वे कोविड-19 ड्यूटी दोबारा शुरू नहीं करेंगे।
रौनक छाबड़ा
07 Dec 2021
ASHA
सोमवार को आशा वर्करों ने हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के अम्बाला निवास के बाहर प्रदर्शन किया। तस्वीर सौजन्य : Special Arrangement

सोमवार को हज़ारों आशा कर्मचारियों ने हरियाणा स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के अम्बाला निवास का घेराव किया और पिछले साल शुरू किए गए मगर इस साल सितंबर से बंद हुए कोविड-19 भत्ते को फिर से शुरू करने की मांग की।

स्वास्थ्य कर्मचारियों ने कहा कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी जाती हैं तो वह हरियाणा में पिछले महीने शुरू हुए राज्यव्यापी आंदोलन के तहत कोविड-19 ड्यूटी पर वापस नहीं जाएंगे।

पिछले साल मार्च में लॉकडाउन के दौरान, केंद्र ने राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन से जुड़ी लाखों आशाओं के लिए 1,000 रुपये के अतिरिक्त प्रोत्साहन की घोषणा की थी, ताकि वायरस के प्रसार को रोकने में राज्य सरकारों को उनकी “महत्वपूर्ण” सहायता मिल सके। मामलों के पुनरुत्थान के कारण इस वर्ष अप्रैल-सितंबर की अवधि के लिए प्रोत्साहन फिर से शुरू किया गया था।

जब अक्टूबर में प्रोत्साहन बंद कर दिया गया, तो कई राज्यों में आशा कार्यकर्ताओं के सड़क पर उतरने के साथ विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए। उनके अनुसार, प्रोत्साहन को बंद करना "अनुचित" है, यह देखते हुए कि आशाओं को अपने कोविड-19 कर्तव्य का पालन करना आवश्यक है, जिसमें अन्य के अलावा, टीकों तक पहुंच की सुविधा, परीक्षण और संपर्क अनुरेखण शामिल हैं।

सोमवार को, हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री विज के अंबाला आवास के बाहर, सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन्स (सीटू) समर्थित आशा वर्कर्स यूनियन के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन में भी इसी तरह का तर्क दिया गया था।

आशा वर्कर्स यूनियन की अध्यक्ष सुरेखा ने फोन पर न्यूज़क्लिक को बताया कि पहले से ही, हमारी आय को कई वर्षों से निम्न स्तर पर रखा गया है। उन्होंने कहा, “चूंकि आशा स्वास्थ्य प्रणाली की रीढ़ हैं और कोविड-19 का खतरा बना हुआ है, इसलिए भत्ते को बंद क्यों किया गया है?" हरियाणा के 18 जिलों से आशा सोमवार को विरोध प्रदर्शन में भाग लेने के लिए अंबाला पहुंचीं। उन्होंने कहा, "हम तब तक नहीं जाएंगे जब तक स्वास्थ्य मंत्री हमसे बात नहीं करते।"

हरियाणा स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के निवास के बाहर पुलिस। तस्वीर सौजन्य : Special Arrangement

शाम 4 बजे के आसपास, यूनियन की महासचिव सुनीता ने न्यूज़क्लिक से पुष्टि की कि विज "आज शाम 7.30 बजे" यूनियन प्रतिनिधिमंडल से मिलने के लिए सहमत हो गए हैं। "हम तय करेंगे कि बैठक के बाद क्या करना है," उसने कहा।

हरियाणा में 20,000 से अधिक आशाएं हैं, जो देश के अन्य हिस्सों की तरह, सामुदायिक स्वास्थ्य स्वयंसेवक हैं, जो स्वास्थ्य प्रणाली और समुदाय के बीच एक महत्वपूर्ण कड़ी के रूप में काम कर रही हैं। एनएचएम के तहत, वे केंद्र द्वारा सूचीबद्ध 60 से अधिक गतिविधियों के लिए कार्य-आधारित प्रोत्साहन के हकदार हैं। इसके अलावा, आशा को नियमित गतिविधियों के एक सेट के लिए केंद्र के लिए 2,000 रुपये का प्रोत्साहन मिल रहा है। प्रदर्शन-आधारित प्रोत्साहनों के अलावा, राज्यों को आशा के लिए मासिक भुगतान तय करने की भी अनुमति है। हरियाणा में, यह राशि 4,000 रुपये है।

जन स्वास्थ्य अभियान के भारतीय अध्याय, जन स्वास्थ्य अभियान के सतनाम सिंह - स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं और नागरिक समाज संगठनों का एक वैश्विक नेटवर्क - ने कहा कि एक आशा की औसत मासिक आय न्यूनतम मजदूरी से कम है। सिंह ने रोहतक से फोन पर कहा, "यह स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच सुनिश्चित करने में आशा की महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के बावजूद है।" उन्होंने कहा कि प्रोत्साहन को बंद करने का निर्णय "पूरी तरह से अतार्किक" है।

सिंह ने सवाल किया, "सरकार ओमिक्रोन के प्रसार को प्रतिबंधित करने के लिए उन्नत टीकाकरण पर जोर दे रही है। आप यह कैसे करने जा रहे हैं जब आशाओं को अपनी बुनियादी मांगों को उठाने के लिए समय-समय पर विरोध प्रदर्शन और हड़ताल करने के लिए मजबूर किया जाता है?"

ओमिक्रोन कोविड -19 का नया संस्करण है जिसे हाल ही में दक्षिण अफ्रीका से रिपोर्ट किया गया है। सोमवार तक, पांच भारतीय राज्यों ने इस प्रकार के मामलों की सूचना दी है, जिसके बारे में आशंका है कि यह बढ़ी हुई संक्रामकता और प्रतिरक्षा चोरी से जुड़ा है, और इसे विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) द्वारा "चिंताजनक" घोषित किया गया है।

सोमवार को, सुरेखा ने न्यूज़क्लिक को बताया कि पूरे हरियाणा में "कई स्थानों" पर आशाओं को नवंबर के मध्य से विरोध में अपनी कोविड-19 ड्यूटी को बंद करने के लिए "मजबूर" किया गया है। अगर हमारी मांग पूरी नहीं हुई तो हम अपना विरोध जारी रखेंगे।

विज ने शुक्रवार को कहा था कि राज्य का स्वास्थ्य विभाग ओमिक्रोन वैरिएंट से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। उनके कार्यालय ने सोमवार के विरोध के संबंध में न्यूज़क्लिक के फ़ोन का जवाब नहीं दिया। फोन पर हरियाणा के एनएचएम अधिकारियों तक पहुंचने के कई प्रयास किये गए मगर कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली।

इस लेख को मूल अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

ASHA Workers Gherao Haryana Health Minister’s House Over Discontinuance of COVID-19 Incentive

ASHA
Haryana
Asha Workers Union
Jan Swasthya Abhiyan
COVID
Corona
Coronavirus
NHM
vaccines
Omicron
Pandemic

Related Stories

डरावना आर्थिक संकट: न तो ख़रीदने की ताक़त, न कोई नौकरी, और उस पर बढ़ती कीमतें

आर्थिक रिकवरी के वहम का शिकार है मोदी सरकार

कोरोना अपडेट: देश में आज फिर कोरोना के मामलों में क़रीब 27 फीसदी की बढ़ोतरी

कोरोना अपडेट: देश में कोरोना के घटते मामलों के बीच बढ़ रहा ओमिक्रॉन के सब स्ट्रेन BA.4, BA.5 का ख़तरा 

कोरोना अपडेट: देश में ओमिक्रॉन के स्ट्रेन BA.4 का पहला मामला सामने आया 

हिसारः फसल के नुक़सान के मुआवज़े को लेकर किसानों का धरना

कोरोना अपडेट: देश में फिर से हो रही कोरोना के मामले बढ़ोतरी 

कोरोना अपडेट: देश में कोरोना मामलों में 17 फ़ीसदी की वृद्धि

कोरोना अपडेट: अभी नहीं चौथी लहर की संभावना, फिर भी सावधानी बरतने की ज़रूरत

कोरोना अपडेट: दुनियाभर के कई देशों में अब भी क़हर बरपा रहा कोरोना 


बाकी खबरें

  • अरुण कुमार त्रिपाठी
    विचार: योगी की बल्ले बल्ले, लेकिन लोकतंत्र की…
    27 Mar 2022
    अंतरराष्ट्रीय पूंजी ने आधुनिक किस्म के हिंदुत्व के साथ एक तालमेल बिठा लिया है। अब इसे मनुवादी कहना और ब्राह्मणवादी कहना एकदम से सटीक नहीं बैठता। इसमें सत्ता में भागीदारी का पूरा इंतजाम किया गया है।
  • international
    न्यूज़क्लिक टीम
    रूस-यूक्रेन युद्धः क्या चल रहा बाइडन व पुतिन के दिमाग़ में
    26 Mar 2022
    पड़ताल दुनिया भर की में वरिष्ठ पत्रकार भाषा सिंह ने युक्रेन युद्ध के एक महीने होने के बाद चल रहे दांवों पर न्यूज़ क्लिक के एडिटर-इन-चीफ प्रबीर पुरकायस्थ से बातचीत की। इसमें रूस की रणनीति के साथ-साथ…
  • रवि शंकर दुबे
    IPL 2022:  नए नियमों और दो नई टीमों के साथ टूर्नामेंट का शानदार आगाज़
    26 Mar 2022
    आईपीएल 2022 का आगाज़ हो चुका है, इस बार कई नियमों में बदलाव किए गए हैं तो लखनऊ और गुजरात की टीमों ने भी एंट्री मार ली है। ऐसे में क्रिकेट फैंस के लिए टूर्नामेंट बेहद रोचक होने वाला है।
  • hafte ki baat
    न्यूज़क्लिक टीम
    क्या RSS योगी में देखता है मोदी का उत्तराधिकारी
    26 Mar 2022
    यूपी में दूसरी बार मुख्यमंत्री बनने के बाद योगी आदित्यनाथ का राजनीतिक कद अप्रत्याशित रूप से बढ़ा है. भारतीय जनता पार्टी-शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियो में अब उनकी बराबरी कराने वाला कोई नहीं!
  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    रेलवे में 3 लाख हैं रिक्तियां और भर्तियों पर लगा है ब्रेक
    26 Mar 2022
    एक तरफ बेरोज़गार युवा दर-दर भटक रहे हैं वहीं दूसरी तरफ सरकारी विभागों में इतनी बड़ी संख्या में रिक्तियां, वह भी केवल एक विभाग में, चौंकाने वाली है।
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License