पंजाब के चुनाव से पहले प्रधानमंत्री मोदी सहित सभी पार्टियों के शीर्ष नेता बुधवार को संत रैदास के स्मृति स्थलों पर देखे गये. रैदास को चुनावी माहौल में याद करना जरूरी लगा क्योंकि पंजाब में 32 फीसदी मतदाता दलित हैं. संयोगवश, पंजाब के मौजूदा मुख्यमंत्री चन्नी इसी समुदाय से आते हैं. फिलहाल तीन खेमे सत्ता के मुख्य दावेदार हैं: कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और अकाली दल-बसपा! भाजपा-अमरिन्दर गठबंधन बहुत पीछे दिख रहा है. #AajKiBaat के नये एपिसोड में पंजाब के चुनावी परिदृश्य का जायज़ा ले रहे हैं वरिष्ठ पत्रकार उर्मिलेश: