NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
भारत
राजनीति
दिल्ली के बाद लखनऊ में भी सीएए विरोधी प्रदर्शनकारियों पर शिकंजा, नोटिस देकर थाने में तलब
लॉकडाउन में ढील होते ही पुलिस सक्रिय हो गई है और प्रदर्शनकरियों को नोटिस देकर थाने पर तलब कर रही है। लखनऊ पुलिस द्वारा उन सभी महिलाओं को लगभग नोटिस दी गई है जो मुखरता से सीएए के विरोध में प्रदर्शन में शामिल हुईं थी।
असद रिज़वी
18 Jun 2020
 सीएए विरोधी प्रदर्शनकारियों पर शिकंजा
यह 23 मार्च की तस्वीर है। कोरोना संकट की वजह से 23 मार्च को अपने प्रदर्शन को स्थगित करते हुए महिला प्रदर्शनकारी लखनऊ घंटाघर पर अपने प्रतिनिधि के तौर पर अपने दुपट्टे छोड़ गईं थीं। जिन्हें पुलिस ने बाद में हटा दिया। फोटो : असद रिज़वी

दिल्ली के बाद लखनऊ में भी नागरिकता संशोधन क़ानून (सीएए) विरोधी प्रदर्शनकारियों पर शिकंजा कसना शुरू हो गया है। सीएए का विरोध करने वाली महिलाओं के ख़िलाफ़ लखनऊ पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। घंटाघर (हुसैनाबाद) पर सीएए के विरोध में हुए प्रदर्शन के दौरान दर्ज हुईं एफ़आईआर में अब पुलिस द्वारा प्रदर्शनकारियों को थाने पर तलब किया जा रहा है।

लखनऊ पुलिस द्वारा उन सभी महिलाओं को लगभग नोटिस दी गई है जो मुखरता से सीएए के विरोध में प्रदर्शन में शामिल हुईं थी। इसमें वह महिलाएँ भी हैं जो 19 दिसंबर को सीएए के ख़िलाफ़ प्रदर्शन में शामिल थी। पुलिस फ़ोन द्वारा प्रदर्शनकारियों को थाने पर तलब कर रही है। हाज़िर ना होने पर पुलिस घर पर नोटिस लेकर जा रही है।

प्रदेश भर में 19 दिसंबर 2019 को हुए प्रदर्शन के क़रीब एक महीने बाद 17 जनवरी 2020 को लखनऊ के घंटाघर पर सीएए के विरोध में महिलाओं ने धरना प्रदर्शन शुरू किया था। दिल्ली के शाहीन बाग़ के तर्ज़ पर शुरू हुआ प्रदर्शन, प्रशासन के साथ एक समझौते के बाद, 23 मार्च में कोविड-19 के मद्देनज़र स्थगित किया गया।

प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारियों पर मुक़दमे भी लिखे गए। इसके अलावा घंटाघर से गिरफ़्तार करके कई प्रदर्शनकारियों और छात्र नेताओ को जेल भी भेजा गया। छात्र नेता पूजा शुक्ला, नितिन राज आदि को घंटाघर से गिरफ़्तार कर के जेल भेजा गया और रिहाई मंच के मोहम्मद शोएब आदि को भी हिरासत में लिया गया था। बता दें कि घंटाघर प्रदर्शन के ज़्यादातर मुक़दमे ठाकुरगंज कोतवाली में लिखे गए हैं।

लॉकडाउन में ढील होते ही पुलिस सक्रिय हो गई है और प्रदर्शनकरियों को नोटिस देकर थाने पर तलब कर रही है। सदफ़ जाफ़र जिन्हें 19 दिसंबर 2019, को प्रदर्शन के दौरान गिरफ़्तार करके जेल भेजा गया था। उनको ठाकुरगंज थाने पर तलब किया गया। सदफ़ जाफ़र जब अपने वकील के साथ थाने पहुँची तो उनको धारा 41 (क) के दो नोटिस दिए गए।

IMG_7906.jpg

इन नोटिस के अनुसार उन पर भारतीय दंड संख्या अधिनियम 1860 की धारा 145,147,188, 283 और 353 के तहत मुक़दमे दर्ज हैं। इस के अलावा प्रदर्शन में शामिल होने के लिए सदफ़ जाफ़र पर आपराधिक क़ानून (संशोधन) अधिनियम 1932 की धारा 7 के तहत भी मुक़दमा दर्ज किया गया है।

IMG_7896.jpg

सदफ़ जाफ़र ने न्यूज़क्लिक से बात करते हुए कहा की उन पर इस आंदोलन को लेकर पहले ही से कई मुक़दमे चल रहे हैं और वह ज़मानत पर रिहा हुई हैं। वह कहती हैं अब नई नोटिस की धाराओं से लगता है कि बदला लेने की बात कहने वाली योगी सरकार प्रदर्शनकारियों के ख़िलाफ़ कुछ कठोर करवाईं करने के लिए पृष्ठभूमि तैयार कर रही है।

उधर प्रदर्शन में शामिल प्रसिद्ध उर्दू शायर मुनव्वर राना की बेटी सुमैया राना को भी पुलिस द्वारा नोटिस भेजा गया है, जबकि अज्ञात लोगों की ओर से उनको फ़ोन पर धमकियाँ भी मिल रही हैं। सुमैया राना का कहना है कि “पुलिस ने मुझे घंटाघर के प्रदर्शन को लेकर नोटिस भेजा है, लेकिन मुझको जान से मारने की मिल रही धमकियों पर मुक़दमा नहीं लिखा गया है”।

IMG_7907.jpg

उन्होंने बताया कि पुलिसकर्मी स्वयं उनके घर 16 जून नोटिस लेकर आये थे। जिस के अनुसार उनके विरुद्ध ठाकुरगंज थाने में अपराध संख्या 24/20 में धारा 145,147,188 और 283 के अंतर्गत मुक़दमा दर्ज है।

IMG_7888.jpg

सुमैया राना ने बताया कि उन्हें अज्ञात लोगों द्वारा अलग-अलग नम्बरों से जान से मारने कि धमकियाँ मिल रहीं हैं। जिसकी शिकायत कॉल डिटेल के साथ लखनऊ पुलिस से कई महीने पहले की गई थी। परंतु एफ़आईआर दर्ज करना तो दूर, पुलिस ने अर्ज़ी तक को स्वीकार तक नहीं किया।

सीएए के विरुद्ध आंदोलन में मुखर रही सुमैया राना कहती हैं कि वह कोविड-19 के विरुद्ध जंग में लगी हैं और सरकार उन पर मुक़दमा लगा रही है। उन्होंने कहा भारतीय जनता पार्टी अपने संकल्प पत्र में बेटियों और महिलाओं की सुरक्षा कि बात करती है। मगर जब महिलाएँ संविधान के अंतर्गत प्रदर्शन करती हैं तो उन पर मुक़दमे लगते हैं और सफ़ूरा ज़रगर की तरह जेल भेज दिया जाता है।

सामाजिक कार्यकर्ता उज़्मा परवीन जो अपने एक वर्षीय बच्चे के साथ घंटाघर आती थीं, उनके घर भी पुलिस नोटिस लेकर पहुँची। उज़्मा के अनुसार वह कोविड-19 महामारी के दौरान स्वच्छीकरण का काम कर रही हैं। इस बीच उनके घर पुलिस गई और उनको दो नोटिस मिले हैं। जिन में विभिन धराओं 147,188,283 और 353 आदि में उन पर मुक़दमे दर्ज होने का ज़िक्र है।

IMG_7908.jpg

उज़्मा परवीन के अनुसार उन पर प्रदर्शन के दौरान एक दर्जन से अधिक मुक़दमे दर्ज हुए। जिसमें कुछ में उनको अदालत से राहत भी मिली है। वह बताती हैं की उनके प्रदर्शन में शामिल होने की सज़ा उनके पति को भी मिली। उनके पति को प्रदर्शन के दौरान गिरफ़्तार करके जेल भेजा गया। जो बाद में ज़मानत पर रिहा हुए।

00c171b6-8fe9-4697-b5be-974c578f6301.jpg

इसे भी देखे  : जब सबके कागज़ देखे जा सकते हैं तो सबके Tests क्यों नहीं ?

पुलिस सूत्रों के अनुसार जिन प्रदर्शनकरियों पर मुक़दमा दर्ज हैं सब को नोटिस भेजा जा रहा है।

क़ानून के जानकार मानते हैं अभी पुलिस सिर्फ़ नोटिस देकर तलब रही है लेकिन प्रदर्शनकारियों को भविष्य में बड़ी क़ानूनी चुनौती का सामना करना पड़ सकता है। प्रसिद्ध अधिवक्ता सैयद मोहम्मद हैदर बताते हैं कि जिन प्रदर्शनकारियों पर पहले से भी मुक़दमें हैं उनके लिए काफ़ी कठिनाई हो सकती है। वह यह भी कहते हैं कि अगर भविष्य में पुलिस मौजूदा धाराओं के अतिरिक्त और धाराएँ जोड़ती है तो यह प्रदर्शनकारियों के लिए चुनौतिपूर्ण होगा।

क़ानून के जानकार हैदर कहते हैं कि अगर पुराने मुक़दमों जैसे 19 दिसंबर 2019 से नये मामले जोड़े जाते हैं तो पुलिस भविष्य में सख़्त कार्रवाई कर सकती है और प्रदर्शनकारियों की क़ानूनी लड़ाई भी पेचीदा हो जाएगी।

CAA
Anti CAA Protest
Anti CAA
UttarPradesh
UP police
Yogi Adityanath
yogi sarkar
Sadaf Jafar
Lucknow Ghantaghar Protest

Related Stories

बदायूं : मुस्लिम युवक के टॉर्चर को लेकर यूपी पुलिस पर फिर उठे सवाल

ग्राउंड रिपोर्टः पीएम मोदी का ‘क्योटो’, जहां कब्रिस्तान में सिसक रहीं कई फटेहाल ज़िंदगियां

उत्तर प्रदेश: "सरकार हमें नियुक्ति दे या मुक्ति दे"  इच्छामृत्यु की माँग करते हजारों बेरोजगार युवा

ग्राउंड रिपोर्ट: चंदौली पुलिस की बर्बरता की शिकार निशा यादव की मौत का हिसाब मांग रहे जनवादी संगठन

यूपी में  पुरानी पेंशन बहाली व अन्य मांगों को लेकर राज्य कर्मचारियों का प्रदर्शन

UPSI भर्ती: 15-15 लाख में दरोगा बनने की स्कीम का ऐसे हो गया पर्दाफ़ाश

क्या वाकई 'यूपी पुलिस दबिश देने नहीं, बल्कि दबंगई दिखाने जाती है'?

मलियाना नरसंहार के 35 साल, क्या मिल पाया पीड़ितों को इंसाफ?

यूपी: बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था के बीच करोड़ों की दवाएं बेकार, कौन है ज़िम्मेदार?

उत्तर प्रदेश राज्यसभा चुनाव का समीकरण


बाकी खबरें

  • hafte ki baat
    न्यूज़क्लिक टीम
    मोदी सरकार के 8 साल: सत्ता के अच्छे दिन, लोगोें के बुरे दिन!
    29 May 2022
    देश के सत्ताधारी अपने शासन के आठ सालो को 'गौरवशाली 8 साल' बताकर उत्सव कर रहे हैं. पर आम लोग हर मोर्चे पर बेहाल हैं. हर हलके में तबाही का आलम है. #HafteKiBaat के नये एपिसोड में वरिष्ठ पत्रकार…
  • Kejriwal
    अनिल जैन
    ख़बरों के आगे-पीछे: MCD के बाद क्या ख़त्म हो सकती है दिल्ली विधानसभा?
    29 May 2022
    हर हफ़्ते की तरह इस बार भी सप्ताह की महत्वपूर्ण ख़बरों को लेकर हाज़िर हैं लेखक अनिल जैन…
  • राजेंद्र शर्मा
    कटाक्ष:  …गोडसे जी का नंबर कब आएगा!
    29 May 2022
    गोडसे जी के साथ न्याय नहीं हुआ। हम पूछते हैं, अब भी नहीं तो कब। गोडसे जी के अच्छे दिन कब आएंगे! गोडसे जी का नंबर कब आएगा!
  • Raja Ram Mohan Roy
    न्यूज़क्लिक टीम
    क्या राजा राममोहन राय की सीख आज के ध्रुवीकरण की काट है ?
    29 May 2022
    इस साल राजा राममोहन रॉय की 250वी वर्षगांठ है। राजा राम मोहन राय ने ही देश में अंतर धर्म सौहार्द और शान्ति की नींव रखी थी जिसे आज बर्बाद किया जा रहा है। क्या अब वक्त आ गया है उनकी दी हुई सीख को अमल…
  • अरविंद दास
    ओटीटी से जगी थी आशा, लेकिन यह छोटे फिल्मकारों की उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा: गिरीश कसारावल्ली
    29 May 2022
    प्रख्यात निर्देशक का कहना है कि फिल्मी अवसंरचना, जिसमें प्राथमिक तौर पर थिएटर और वितरण तंत्र शामिल है, वह मुख्यधारा से हटकर बनने वाली समानांतर फिल्मों या गैर फिल्मों की जरूरतों के लिए मुफ़ीद नहीं है।
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License