NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
भारत
राजनीति
दो साल से कैद आनंद तेलतुंबड़े के जीवन के सबसे मार्मिक पल
आनंद ने न्यायपालिका से अपने खिलाफ़ लगाए गए घृणित और गलत आरोपों को रद्द करने की गुहार लगाई है।
रमा तेलतुंबड़े आंबेडकर
16 Apr 2022
Reflecting on the Most Poignant Moments of Last Two Years During Anand’s Incarceration

रमा तेलतुंबडे आंबेडकर लिखती हैं- मैंने और आनंद हमारे दुख को एक-दूसरे के सामने जाहिर नहीं करते हैं। कम से कम उन दस मिनटों तक तो कतई नहीं, जब हम हफ़्ते के आखिर में एक-दूसरे से मिलते हैं।

यह आंबेडकर जयंती 2022 पर हमारे मुख्य मुद्दों की विशेष श्रृंखला है।

——-

आनंद और मेरी शादी 19 नवंबर 1983 को हुई थी। यह एक पारंपरिक शादी थी, जो हमारे एक साझा और अहम दोस्त ने तय करवाई थी।

मैंने 37 साल तक गृहणी का किरदार निभाया, अपनी दो बच्चियों को बड़ा किया, उनकी जरूरतों को देखा और हमारे घर को प्रबंधित किया। यह आनंद को सहारा देने का मेरा तरीका था, जो घर-परिवार की जिम्मेदारियों से मुक्त होकर अपने पेशेवर जिंदगी और उन सामाजिक मुद्दों पर ध्यान केंद्रित कर सकते थे, जिनके लिए वे प्रतिबद्ध थे। जब वे एक पेशेवर जिंदगी और सामाजिक कार्यकर्ता की भूमिका के बीच जद्दोजहद कर रहे होते थे, तब भी मेरी बेटियों के लिए शानदार पिता रहे। उन्हें जिन भी चीजों की जरूरत पड़ी, वे हर समय उन्हें उपलब्ध करवाने के लिए मौजूद रहे।

अगर मैं कुछ साल पहले की बात करूं, तो मेरे दिन बेसिर-पैर की चिंताओं, टेनिस खेलने वाली अपनी छोटी बेटी के साथ घूमते हुए, उसकी जीत का जश्न मनाते और उसकी हार में उसे सांत्वना देते हुए, अपनी दूसरी बेटी का परीक्षा की रातों में देर रात तक जागने में साथ देते हुए, उसकी पसंद का खाना बनाते हुए, उसे दिशा देते हुए और उनके युवा होने तक उनके साथ रहते हुए बीत रहे थे।

आज 66 साल की उम्र में जब ज़्यादातर महिलाएं या तो सेवानिवृत्ति का आनंद लेती हैं या फिर अपने सेवानिवृत्त साथी के साथ शांतिप्रिय जीवन बिताती हैं, तब मेरी ज़िंदगी में पूरा बदलाव आ गया है। इसने मुझे अपने जीवन के एक और पहलू से परिचित करवाया है, जिसकी मौजूदगी के बारे में मुझे पता तक नहीं था।

शुरुआत

हमारी जिंदगी ने तब करवट ली, जब गोवा में हमारे घर पर, हमारी गैरमौजूदगी में पुलिस ने छापा मारा। हालांकि मैंने बाहर से शांत रहने की कोशिश की, ताकि मैं अपने परिवार को सहारा दे सकूं, लेकिन मुझे उस वक़्त बहुत असहज महसूस हुआ। जब टीवी स्क्रीन पर मेरे पति और हमारे घर की तस्वीरें चलीं, तो मैंने अपने पति और बेटियों को पीछे छोड़ते हुए, मुंबई से गोवा की फ्लाइट ली। मैं देखना चाहती थी कि बिना नोटिस कुछ अजनबियों के समूह द्वारा हमारे निजी निवास में घुसने के बाद पीछे क्या बचा है। इसके बाद हमारे वकील के साथ मैं पास के पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराने गई।

मैं रास्ते में अपनी कार के भीतर शांत रही, मैं खुद से कहती रही कि मेरे पति और मुझे किसी चीज से डरने की जरूरत नहीं है। हम कानून का पालन करने वाले नागरिक हैं, हमने एक ईमानदार ज़िंदगी जी है, तो ऐसी कोई वज़ह नहीं है, जिससे वंचित तबके की बेहतरी के लिए अथक काम करने वाले मेरे पति को कोई नुकसान पहुंचेगा। मुझे अंदाजा ही नहीं था कि पुलिस थाने जाने की यह पहली यात्रा, एक लंबे और कठोर कानूनी संघर्ष की शुरुआत भर है, जिसका कोई अंत आज भी दिखाई नहीं दे रहा है।

हम कानून का पालन करने वाले नागरिक हैं, हमने एक ईमानदार ज़िंदगी जी है, तो ऐसी कोई वज़ह नहीं है, जिससे वंचित तबके की बेहतरी के लिए अथक काम करने वाले मेरे पति को कोई नुकसान पहुंचेगा।

उस प्रसंग के बाद, हमारी जिंदगी में अकल्पनीय बदलाव आए। लेकिन आनंद अपनी ज़िंदगी में कभी एक पल के लिए भी खाली नहीं बैठे और वे अपने परिवार से भी इसकी अपेक्षा रखते थे। उन्होंने अपना शिक्षण जारी रखा और छात्रों की जो भी मदद हो सकती थी, हमेशा की तरह वो जारी रखी। मैं इसकी प्रशंसा करती हूं कि कुछ दिन पहले जो हुआ था, जिसका मक़सद उन्हें डराना था, इसके बावजूद भी वे उससे प्रभावित नज़र नहीं आते थे। उन्होंने अपने आत्मसमर्पण से पहले, आखिरी रात तक काम करना जारी रखा, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि उनके साथी शिक्षक और छात्र उनकी अनुपस्थिति से प्रभावित ना हों, वह अनुपस्थिति जिसकी मियाद के बारे में कुछ अता-पता ही नहीं है।

हालांकि हमने पहले की तरह ही रहने की कोशिश की, लेकिन साफ़ था कि हमें अपनी ज़िंदगी के कलेंडर में नई चीजों को जोड़ने की जरूरत थी। अब हमें कोर्ट की तारीख़ों का ध्यान रखना पड़ता था। आनंद ने अपने खिलाफ़ लगाए गए भद्दे और गलत आरोपों को रद्द करवाने के लिए कोर्ट का रुख किया। यह देखना बेहद अपमानजनक था कि आनंद पर यूएपीए के तहत आरोप लगाए गए थे, जो सबसे क्रूर और अलोकतांत्रिक कानून है। 70 साल के आनंद, जो एक पति, पिता, बेटे, पेशेवर, प्रोफ़ेसर, सामाजिक कार्यकर्ता और लेखक हैं, उन्हें इस कानून के तहत गिरफ़्तार किया गया, जो सबसे क्रूर आतंकियों के लिए बनाया गया था।

14 अप्रैल, 2020

मेरे पास वो शब्द ही नहीं है कि 14 अप्रैल 2020 के बारे में मुझे क्या महसूस होता है, उसे बता सकूं। एकबारगी तो वह दिन निकल गया, लेकिन तबसे हर दिन उस दिन की यादें सामने खड़ी रहती हैं। 2020 से पहले 14 अप्रैल हमेशा मेरे लिए एक खुशी का दिन रहा है, क्योंकि उस दिन हमारे दादा डॉ बी.आर.आंबेडकर की सालगिरह होती है। जितने सालों तक मैं मुंबई में रहीं, मैं कभी चैत्यभूमि जाना और भारत व दुनिया में लाखों लोगों की ज़िंदगी को छूने वाले महान व्यक्ति की मूर्ति के सामने मोमबत्ती लगाना नहीं भूली।

आनंद ने अपने खिलाफ़ लगाए गए भद्दे और गलत आरोपों को रद्द करवाने के लिए कोर्ट का रुख किया। यह देखना बेहद अपमानजनक था कि आनंद पर यूएपीए के तहत आरोप लगाए गए थे, जो सबसे क्रूर और अलोकतांत्रिक कानून है। 

जैसे ही उस दिन रात के 12 बजे, आनंद अपने सफ़ेद कुर्ता-पजामा में तैयार थे और राजगृह में एक स्मृति केंद्र जाने के लिए मेरा इंतज़ार कर रहे थे। जब वे मोमबत्ती जला रहे थे, जब बाबा साहब की अस्थियों के कलश के सामने झुक रहे थे, तब उनके चेहरे पर उनकी चिर-परिचित मुस्कान थी। मैंने भी उस परंपरा का निर्वाहन किया, लेकिन कुछ घंटों बाद जो हुआ, मेरा दिमाग तबसे उन्हीं यादों पर केंद्रित है।

14 अप्रैल 2020 की घटनाएं, पिछले सालों में इस दिन की सभी अच्छी यादें मिटा गई। तबसे 14 अप्रैल का दिन उस तीव्र दर्द के शुरुआत की याद दिलाता है, जो हम हर पल महसूस करते हैं। मैं उनके साथ एनआईए कार्यालय गई, जहां उन्होंने कोर्ट के आदेशानुसार आत्मसमर्पण किया।

जब वे कोर्ट में जा रहे थे, तब भी वे पूरी तरह शांत थे। वे अपने बारे में चिंतित नहीं थे, उन्हें अपनी मां की चिंता थी, जब तक वे अपने फोन का इस्तेमाल कर सकते थे, वे अपनी बेटियों से बात करते रहे। उन्होंने अपनी बेटियों से साहसी बनने, एक अच्छा और ईमानदार जीवन जीने को कहा, आनंद ने उन्हें भरोसा दिलाया कि सबकुछ ठीक हो जाएगा और बिलखती बेटियों को दिलासा दिया।

उस दिन जो हुआ, वह मेरे पति के साथ क्रूर नाइंसाफ़ी के दौर, मेरे और मेरी बेटियों के लिए बेइंतहा दर्द के दौर की शुरुआत थी, जो हर गुजरते दिन के साथ असहनीय होता जाता है।

कोविड महामारी

वैश्विक स्तर पर कोविड महामारी के दौर ने एक अभूतपूर्व मानवीय संकट को जन्म दिया। मेरे लिए, यह कई स्तरों पर अकल्पनीय संघर्ष लेकर आय़ा। मैं पूरी तरह अकेली थी, मेरे पति जेल में थे और मेरी बेटियां मुझसे दूर थीं, जो यात्राओं पर लगे प्रतिबंधों के चलते मेरे पास नहीं आ सकती थीं। आनंद के सरेंडर के बाद से मैं पूरी तरह अपने भरोसे ही रह रही हूं, मैं वह सबकुछ करने की कोशिश कर रही हूं, जिससे उनका दर्द जल्द से जल्द खत्म हो जाए, कई बार मेरे दिमाग में बेहद डराने वाले ख़्याल आते हैं।

72 साल की उम्र में जब लोगों को देखभाल के लिए उनके बच्चों की जरूरत होती है, जब वे अपने परिवार से घिरे होते हैं, तब मेरा और आनंद का संघर्ष पूरी तरह अलग है। और इसका आधार सिर्फ़ एनआईए द्वारा कोर्ट को सुनाई गई एक कहानी भर है, जिसके तथ्यों की पुष्टि होना बाकी है।

जब नया वेरिएंट देश में सामाजिक दूरी और लॉकडाउन के बावजूद कहर बरपा रहा था, तब टीवी पर खबरें देखना मुश्किल हो गया। इस सबके बीच जब आनंद जेल में थे, एक ऐसी जगह जो अपनी क्षमता से तीन गुना ज़्यादा भरी है, तब लोग दुनियाभर में एकांत और इसके दौरान मानसिक स्वास्थ्य की चर्चा कर रहे थे, तब मैं अकेली बैठी आनंद के स्वास्थ्य की चिंता करते हुए सोच रही थी कि हमारे साथ ये क्या हो गया! आनंद अस्थमा के चलते श्वसन समस्याओं से जूझ रहे हैं, जैसे ही मुझे कोविड का ख़्याल आता, मैं सहम जाती।

कहने की जरूरत नहीं है कि जेल के भीतर रहने वालों के मानसिक स्वास्थ्य पर कोई चर्चा नहीं करता, वे लोग अपने करीबियों से कोविड महामारी जैसे हालातों में भी दूर रहे। कोविड लॉकडाउन ने हम परिवारों से वह छोटी सी सहूलियत भी छीन ली, जिसके दौरान हम जेल में बंद अपने करीबियों से "मुलाकात" के दौरान थोड़ी सी देर के लिए मिल सकते थे। इसके बदले में हर हफ़्ते दस मिनट की वॉट्सऐप कॉल का प्रबंध किया गया। मैं यह सुनिश्चित करती कि मेरा फोन सबसे तेज आवाज में बज सके, अक्सर मैं चेक करती कि हमारे वाईफाई मॉडम का कनेक्शन तो सही है ना। मैं आनंद से बात करने का मौका छोड़ना नहीं चाहती थी।

अक्सर मेरे दिन इन अनियमित साप्ताहिक फोन कॉल के आसपास घूमते थे। इसके बाद मैं अपनी बेटियों को फोन कर आनंद के बारे में बताती, क्योंकि उन्हें फोन नहीं लगाया जा सकता था।

एक साधारण वीडियो कॉल की विलासिता भी सिर्फ मुझे ही उपलब्ध थी, जबकि बाकी परिवार को उनसे पत्रों के जरिए संपर्क करना पड़ता था। कई बार इन पत्रों को कई दिनों तक रोक लिया जाता था, क्योंकि प्रशासनिक अधिकारी इन निजी पत्रों को पढ़ना चाहते थे। हमारी स्थिति इतनी बदतर थी कि हमें इस छोटी सी दया पर भी संतोष था।

आनंद अपने पेशेवर काम के सिलसिले में बहुत यात्राओं पर रहे हैं, लेकिन कहीं भी वे हमें दिन में एक बार कॉल करना नहीं भूलते। खासकर उन दिनों में जब उनकी बेटी की परीक्षाएं होतीं। वो कभी उन्हें शुभकामनाएं देना नहीं भूलते। लेकिन अब दो साल हो चुके हैं और वे अपनी बेटियों से बात तक नहीं कर पाए हैं।

उनके मुक़दमे की सुनवाई चल रही है, उन्हें बेहद क्रूर यूएपीए में गलत सबूतों के ज़रिए फंसाया गया है। 72 साल की उम्र में जब लोगों को देखभाल के लिए उनके बच्चों की जरूरत होती है, जब वे अपने परिवार से घिरे होते हैं, तब मेरा और आनंद का संघर्ष पूरी तरह अलग है। और इसका आधार सिर्फ़ एनआईए द्वारा कोर्ट को सुनाई गई एक कहानी भर है, जिसके तथ्यों की पुष्टि होना बाकी है।

साप्ताहिक मुलाकात

जब महामारी की स्थिति थोड़ी ठीक हुई, तो साप्ताहिक मुलाकात वापस चालू हुईं। हफ़्ते में एक बार यह मुलाकात होती हैं, जो दस मिनट तक चलती हैं। मैं अपने घर से एक घंटे की यात्रा कर, पंजीकरण के लिए पंक्ति में लगती हूं, इसके बाद मुलाकात के लिए अपनी बारी आने का इंतज़ार करती हूं। मेरे इंतज़ार के घंटे एक से लेकर चार घंटे तक हो सकते हैं। मैं इतना सब सिर्फ़ आनंद की एक झलक पाने के लिए करती हूं, जो एक धुंधली पाइरेक्स स्क्रीन के परे दिखाई देती है। वहां से उनकी आवाज़ इंटरकॉम के ज़रिए मुझ तक आती है। हमारी उम्र में अपनी कमज़ोर आवाज में हम ज़्यादा से ज़्यादा बातचीत समझने की कोशिश करते हैं, क्योंकि बाकी के कैदी भी अपने करीबियों से तेज आवाज में बात कर रहे होते हैं। वह भी उस दिन का लंबा इंतज़ार करते हैं, जब मैं उनसे मिलने जाती हूं। मैं ही उन्हें बाहरी दुनिया की खबर देती हूं, जिससे वे पिछले दो साल से कटे हुए हैं।

हर गुजरते दिन और कोर्ट सुनवाई के साथ (जो अगली सुनवाई तक पहुंचती है), हमें ऐसा लगता है कि कोई भी हमारे साथ हो रहे अन्याय को नहीं समझता, जिसने आज हमें इस स्थिति में पहुंचा दिया है।

ज़्यादातर लोगों की तरह जेल में मुलाकात की मेरी कल्पना फिल्मों की तरह ही थी। मैं यह निश्चित तौर पर कह सकती हूं कि फिल्मों में आसानी से दोनों पक्षों द्वारा सहे जाने वाले अपमान को हटा दिया जाता है।

उन मुलाकातों के दौरान हम हाथ नहीं पकड़ सकते, या एक दूसरे को गले तक नहीं लगा सकते। लेकिन हम एक-दूसरे के सामने अपने दर्द को छुपाने में अच्छे बन चुके हैं। कम से कम उन दस मिनटों तक तो ऐसा होता है।

आनंद और मैं, मार्च 2020 तक एक आरामदेह और सम्मानित जीवन जी रहे थे, हमने कभी अपनी कल्पनाओं में भी नहीं सोचा था कि हम नियमित ढंग से एक दूसरे से इस तरीके से मिलने को मजबूर होंगे।

जहां तक मेरी बेटियों की बात है, वे हर हफ़्ते उन्हें खत लिखती हैं और आनंद तेजी से उन्हें जवाब देते हैं। अपने हर खत में आनंद बेटियों को मजबूती और साहस देने की कोशिश करते हैं, बिल्कुल उसी तरह जैसे 14 अप्रैल, 2020 को आनंद ने किया था।

ऐसा लगता है कि आनंद और मैं, हमारी जिंदगी थम सी गई है। कई मौकों पर मुझे लगता है कि मैं इस बुरे सपने से जाग जाऊंगी और मैं बॉलकनी में खड़े होकर, अख़बार के साथ सुबह की चाय के लिए आनंद का इंतज़ार कर रही होऊंगी। लेकिन हर गुजरते दिन और कोर्ट सुनवाई के साथ (जो अगली सुनवाई तक पहुंचती है), हमें ऐसा लगता है कि कोई भी हमारे साथ हो रहे अन्याय को नहीं समझता, जिसने आज हमें इस स्थिति में पहुंचा दिया है। शायद उन्हें समझ में नहीं आता कि ऐसा किसी के साथ भी हो सकता है।

(रमा तेलतुंबड़े आंबेडकर, डॉ आनंद तेलतुंबड़े की पत्नी और डॉ. बी.आर. आंबडेकर की पोती हैं।)

साभार: द लीफलेट

अंग्रेज़ी में प्रकाशित इस मूल आलेख को पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें:

Reflecting on the Most Poignant Moments of Last Two Years During Anand’s Incarceration

Anand Teltumbde
Rama Teltumbde Ambedkar
Ambedkar Jayanti 2022
Dr. B.R. Ambedkar
National Investigation Agency
COVID Pandemic
Unlawful Activities Prevention Act

Related Stories

ग़ैरक़ानूनी गतिविधियां (रोकथाम) क़ानून और न्याय की एक लंबी लड़ाई

मंडल राजनीति को मृत घोषित करने से पहले, सीएए विरोध प्रदर्शनों के दौरान अंबेडकर की तस्वीरों को याद करें 

सीएए विरोधी भाषण: भीड़ उकसाने के ख़िलाफ़ ‘अपर्याप्त और आधे-अधूरे सुबूत’, फिर भी शरजील इमाम को ज़मानत से इनकार

फादर स्टेन की मौत के मामले में कोर्ट की भूमिका का स्वतंत्र परीक्षण जरूरी

कोविड-19: बिहार में जिन छात्रों के पास स्मार्ट फोन और इंटरनेट नहीं, वे ऑनलाइन कक्षाओं से वंचित

एल्गार मामला : परिजनों ने मुख्यमंत्री से की कार्यकर्ताओं को रिहा करने की मांग

कोविड-19: क्या नौजवान मोदी सरकार से मुंह मोड़ रहे हैं ?

कोरोना की दूसरी लहर के बीच देश में शुरू होना चाहिये न्यूनतम बुनियादी आय कार्यक्रम

एल्गार मामला: सामाजिक कार्यकर्ता आनंद तेलतुम्बडे ने नए सिरे से जमानत याचिका दायर की

दुनिया: राज्य द्वारा किया जाने वाला दमन महामारी की आड़ में हुआ तेज़


बाकी खबरें

  • blast
    न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    हापुड़ अग्निकांड: कम से कम 13 लोगों की मौत, किसान-मजदूर संघ ने किया प्रदर्शन
    05 Jun 2022
    हापुड़ में एक ब्लायलर फैक्ट्री में ब्लास्ट के कारण करीब 13 मज़दूरों की मौत हो गई, जिसके बाद से लगातार किसान और मज़दूर संघ ग़ैर कानूनी फैक्ट्रियों को बंद कराने के लिए सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रही…
  • Adhar
    अनिल जैन
    ख़बरों के आगे-पीछे: आधार पर अब खुली सरकार की नींद
    05 Jun 2022
    हर हफ़्ते की तरह इस सप्ताह की जरूरी ख़बरों को लेकर फिर हाज़िर हैं लेखक अनिल जैन
  • डॉ. द्रोण कुमार शर्मा
    तिरछी नज़र: सरकार जी के आठ वर्ष
    05 Jun 2022
    हमारे वर्तमान सरकार जी पिछले आठ वर्षों से हमारे सरकार जी हैं। ऐसा नहीं है कि सरकार जी भविष्य में सिर्फ अपने पहनावे और खान-पान को लेकर ही जाने जाएंगे। वे तो अपने कथनों (quotes) के लिए भी याद किए…
  • न्यूज़क्लिक डेस्क
    इतवार की कविता : एरिन हेंसन की कविता 'नॉट' का तर्जुमा
    05 Jun 2022
    इतवार की कविता में आज पढ़िये ऑस्ट्रेलियाई कवयित्री एरिन हेंसन की कविता 'नॉट' जिसका हिंदी तर्जुमा किया है योगेंद्र दत्त त्यागी ने।
  • राजेंद्र शर्मा
    कटाक्ष: मोदी जी का राज और कश्मीरी पंडित
    04 Jun 2022
    देशभक्तों ने कहां सोचा था कि कश्मीरी पंडित इतने स्वार्थी हो जाएंगे। मोदी जी के डाइरेक्ट राज में भी कश्मीर में असुरक्षा का शोर मचाएंगे।
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License