NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
राजनीति
अंतरराष्ट्रीय
दुनिया भर की: दक्षिण अमेरिका में वाम के भविष्य की दिशा भी तय करेंगे बोरिक
बोरिक का सत्ता संभालना सितंबर 1973 की सैन्य बगावत के बाद से—यानी पिछले तकरीबन 48-49 सालों में—चिली की राजनीतिक धारा में आया सबसे बड़ा बदलाव है।
उपेंद्र स्वामी
14 Mar 2022
Gabriel Boric
फ़ोटो साभार:  रायटर्स

गेब्रियल बोरिक ने आखिरकार चिली के सबसे युवा राष्ट्रपति के बतौर कार्यभार संभाल लिया है। लेकिन यहां पर उनका संघर्ष खत्म नहीं होता है, बल्कि यहां से उनकी असली चुनौती खड़ी होती है। केवल चिली ही नहीं बल्कि समूचे लैटिन अमेरिकी की निगाहें उन पर होंगी क्योंकि गाहे-बगाहे उनके कंधों पर दक्षिणी अमेरिकी महाद्वीप में वाम राजनीति को एक लोकप्रिय स्वरूप देने की भी जिम्मेदारी होगी।

आधुनिक दौर के एक युवा होने के नाते अगर वह प्रगतिशील वामपंथ में अपनी हमपीढ़ी की रुचि को ठोस स्वरूप दे पाने में कामयाब रहते हैं तो उसका असर यकीनन दूर तक जाएगा- चिली, और शायद दक्षिण अमेरिका की सीमाओं के भी पार।

बोरिक का सत्ता संभालना सितंबर 1973 की सैन्य बगावत के बाद से—यानी पिछले तकरीबन 48-49 सालों में—चिली की राजनीतिक धारा में आया सबसे बड़ा बदलाव है। उस सैन्य बगावत के बाद जनरल अगस्तो पिनोचे का तानाशाही शासन 17 साल तक चला और फिर जब लोकतंत्र बहाल हुआ तो तब से लेकर अब तक वहां दक्षिणपंथी सरकारें ही सत्ता में काबिज रहीं।

जो लोग इन दिनों यूक्रेन पर रूसी हमले से परेशान हैं, उन्हें यहां यह याद दिलाना ज़रूरी है कि 1973 के उस सितंबर माह में अमेरिकी सीआईए की शह व पूरी मदद के साथ जनरल पिनोचे के नेतृत्व में सैन्य बागियों ने सैंटियागो में राष्ट्रपति भवन पर रॉकेट, बमों और टैंकों से हमला बोला था। बागियों के धावा बोलते ही चिली के पहले समाजवादी-मार्क्सवादी राष्ट्रपति सल्वाडोर अयांदे ने खुद को गोली मार ली थी।

राष्ट्रपति भवन पर एक-दो नहीं बल्कि 17 बम गिराये गये थे और इस पूरे सैन्य तख़्तापलट में हजारों लोगों की जान गई थी। कहा यह भी जाता है कि पिनोचे की तानाशाही के दौर में कम से कम तीन हजार राजनीतिक विरोधी सेना ने या तो मार डाले या फिर ‘गायब’ कर डाले।

ऐसे में यह अनायास ही नहीं था कि बोरिक ने राष्ट्रपति का पदभार संभालने के वक़्त दिये गए भाषण में अयांदे की विरासत का जिक्र किया। वह पिछले कई सालों में सल्वाडोर अयांदे का जिक्र करते रहे हैं। राष्ट्रपति के तौर पर बोरिक के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे कई पुराने लोगों ने कहा कि उन्हें गेब्रियल को देखकर सल्वाडोर अयांदे की याद हो आती है, उनकी उम्मीद बस इतनी थी कि उनका भविष्य सुखद रहे।

बोरिक ने इस मौके पर स्वीकार किया कि आगे की चुनौतियां गंभीर हैं। लेकिन उन्होंने यह भी वादा किया कि वह सबकी सुनेंगे। 36 साल के बोरिक ने बंदरगाह शहर वालपेराइसो में स्थित कांग्रेस की इमारत में निवर्तमान धनकुबेर राष्ट्रपति सैबेस्टियन पिनेरा से पदभार अपने हाथों में लिया।

ला मोनेदा सरकारी पैलेस की बालकनी से राष्ट्रपति के रूप में अपने पहले भाषण में बोरिक ने कहा कि आगे का रास्ता लंबा व मुश्किल होगा। उन्होंने आर्थिक दृष्टिकोण से सबको शामिल करने, प्रवासियों और जलवायु परिवर्तन के मुद्दों का जिक्र किया। लेकिन उन्होंने साफ कहा कि वह सारे नागरिकों का प्रतिनिधित्व करेंगे और अपने वामपंथी आधार से भी आगे जाकर लोगों तक पहुंच बनाएंगे। उन्होंने कहा कि वह हमेशा उन लोगों की बात को भी ध्यान से सुनेंगे जो उनसे अलहदा तरीके से सोचते हैं।

बोरिक के शासनकाल का महत्व इसलिए भी ज्यादा रहेगा क्योंकि वह क्यूबा या वेनेजुएला की तरह वाम क्रांति के बाद सत्ता में नहीं आए हैं बल्कि कई दशकों तक मुक्त बाजारों को प्रश्रय देने वाली राजनीतिक व्यवस्था को चुनावों में परास्त करने के बाद राष्ट्रपति बने हैं। इसी से प्रगतिशील खेमे में काफी उम्मीदों का माहौल है।

बदलाव का यह दौर इसलिए भी अहमियत रखता है क्योंकि इसी दौरान पिनोचे के शासनकाल से चल रहे संविधान को बदलने की कवायद भी चल रही है। उसी संविधान में निहित बाजार-आधारित आर्थिक व्यवस्था की पैदा की गई असमानता के विरोध में 2019 में फैले राष्ट्रव्यापी हिंसक विरोध प्रदर्शनों ने बोरिक को वामपंथी धड़े की नेतृत्वकारी भूमिका में पहुंचाया था।

बोरिक ने कहा कि चिली को ऐसा संविधान चाहिए जो लोगों को जोड़े जो तानाशाही द्वारा थोपे गए संविधान से अलग हो। जाहिर है कि नए संविधान की रचना के साथ-साथ बोरिक के सामने प्रगतिशील वामपंथ की आर्थिक नीतियों को भी स्थापित करने की चुनौती होगी। आर्थिक सुस्ती, महंगाई और दक्षिणपंथी विपक्ष उनके लिए मुश्किलें ही खड़ी करेंगे। स्वास्थ्य देखरेख, पेंशन और सख्त पर्यावरण नियमों के वाम के पसंदीदा मुद्दे तो उनके सामने होंगे ही।

इस हकीकत को भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता कि बोरिक के नेतृत्व में प्रगतिशील वाम के उदय के साथ-साथ ही धुर-कट्टरपंथी गुटों का भी जोर बढ़ा है। उन्होंने भी चुनावों में उल्लेखनीय प्रदर्शन किया। वे बोरिक को चैन नहीं लेने देंगे।

लेकिन युवा वामपंथी नेता की दिशा स्पष्ट है, और यह पहले दिन से ही साफ हो गया है। उनकी कैबिनेट में महिलाओं का बहुमत है। कार्यभार संभालने के कार्यक्रम में चिली के तमाम मूल समुदायों के प्रतिनिधि अपनी पारंपरिक वेशभूषाओं में मौजूद थे। लोगों का कहना था कि ऐसा पहली बार था कि हर मूल समुदाय का प्रतिनिधित्व राष्ट्रपति के पदभार संभालने के कार्यक्रम में रहा। साफ था कि इन सभी समुदायों को नई सरकार से खासी उम्मीद है। इसी से बोरिक को आगे के उन सभी सामाजिक बदलावों के लिए भी ताकत मिलने वाली है, जिनका पूरे देश को इंतजार है। देखना यही है कि दक्षिणपंथी विपक्ष की चुनौतियों के बीच बोरिक कैसे यह संतुलन कायम करते हैं।

बोरिक के राष्ट्रपति बनने के कार्यक्रम में शिरकत करने चिली की सबसे प्रतिष्ठित साहित्यकार इसाबेल अयांदे भी पहुंची। इसाबेल के पिता राष्ट्रपति सल्वाडोर अयांदे के चचेरे भाई थे। इसाबेल को अक्सर दुनिया में स्पेनिश भाषा की सबसे पढ़ी जाने वाली साहित्यकार माना जाता है। साल 2004 में उन्हें अमेरिकन एकेडमी ऑफ आर्ट्स ऐंड लेटर्स में शामिल किया गया था। 2010 में वह चिली के राष्ट्रीय साहित्य पुरस्कार से सम्मानित की गई थीं। और फिर, 2014 में ओबामा ने उन्हें प्रेसिडेंशियल मेडल ऑफ फ्रीडम प्रदान किया था। उनके बोरिक के साथ खड़े होने की काफी अहमियत थी। अमेरिका, स्पेन, अर्जेंटीना, पेरु व न् तमाम देशों के प्रतिनिधि भी एक इतिहास का साक्षी होने के लिए वहां मौजूद थे।

(लेखक वरिष्ठ पत्रकार हैं। विचार व्यक्तिगत हैं।)

South America
Chile
Gabriel Boric
Left party
Left politics

Related Stories

क्यूबाई गुटनिरपेक्षता: शांति और समाजवाद की विदेश नीति

झारखंड-बिहार : महंगाई के ख़िलाफ़ सभी वाम दलों ने शुरू किया अभियान

दुनिया भर की: कोलंबिया में पहली बार वामपंथी राष्ट्रपति बनने की संभावना

क्या चिली की प्रगतिशील सरकार बोलीविया की समुद्री पहुंच के रास्ते खोलेगी?

पुतिन को ‘दुष्ट' ठहराने के पश्चिमी दुराग्रह से किसी का भला नहीं होगा

यूक्रेन पर रूसी हमला जारी, क्या निकलेगी शांति की राह, चिली-कोलंबिया ने ली लाल करवट

उत्तराखंड चुनाव: मज़बूत विपक्ष के उद्देश्य से चुनावी रण में डटे हैं वामदल

2.2 करोड़ अफ़ग़ानियों को भीषण भुखमरी में धकेला अमेरिका ने, चिले में वाम की ऐतिहासिक जीत

नज़रिया : ग्रेबिएल बोरिक की जीत चिली के वामपंथ के लिए बड़ा मौक़ा

लैटिन अमेरिका दर्शा रहा है कि दक्षिणपंथी उभार स्थायी नहीं है


बाकी खबरें

  • विजय विनीत
    ग्राउंड रिपोर्टः पीएम मोदी का ‘क्योटो’, जहां कब्रिस्तान में सिसक रहीं कई फटेहाल ज़िंदगियां
    04 Jun 2022
    बनारस के फुलवरिया स्थित कब्रिस्तान में बिंदर के कुनबे का स्थायी ठिकाना है। यहीं से गुजरता है एक विशाल नाला, जो बारिश के दिनों में फुंफकार मारने लगता है। कब्र और नाले में जहरीले सांप भी पलते हैं और…
  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    कोरोना अपडेट: देश में 24 घंटों में 3,962 नए मामले, 26 लोगों की मौत
    04 Jun 2022
    केरल में कोरोना के मामलों में कमी आयी है, जबकि दूसरे राज्यों में कोरोना के मामले में बढ़ोतरी हुई है | केंद्र सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए पांच राज्यों को पत्र लिखकर सावधानी बरतने को कहा…
  • kanpur
    रवि शंकर दुबे
    कानपुर हिंसा: दोषियों पर गैंगस्टर के तहत मुकदमे का आदेश... नूपुर शर्मा पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं!
    04 Jun 2022
    उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था का सच तब सामने आ गया जब राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के दौरे के बावजूद पड़ोस में कानपुर शहर में बवाल हो गया।
  • अशोक कुमार पाण्डेय
    धारा 370 को हटाना : केंद्र की रणनीति हर बार उल्टी पड़ती रहती है
    04 Jun 2022
    केंद्र ने कश्मीरी पंडितों की वापसी को अपनी कश्मीर नीति का केंद्र बिंदु बना लिया था और इसलिए धारा 370 को समाप्त कर दिया गया था। अब इसके नतीजे सब भुगत रहे हैं।
  • अनिल अंशुमन
    बिहार : जीएनएम छात्राएं हॉस्टल और पढ़ाई की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर
    04 Jun 2022
    जीएनएम प्रशिक्षण संस्थान को अनिश्चितकाल के लिए बंद करने की घोषणा करते हुए सभी नर्सिंग छात्राओं को 24 घंटे के अंदर हॉस्टल ख़ाली कर वैशाली ज़िला स्थित राजापकड़ जाने का फ़रमान जारी किया गया, जिसके ख़िलाफ़…
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License