NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
भारत
राजनीति
दुनियाभर की: संसदीय चुनावों में वामपंथी धड़े की जीत की संभावना से जर्मनी के धनकुबेर परेशान
जर्मनी के ये चुनाव महत्वपूर्ण हैं क्योंकि 16 साल बाद चांसलर एंजेला मर्केल अपने पद से हट रही हैं।
उपेंद्र स्वामी
25 Sep 2021
germany election polls
जर्मनी में रविवार को होने वाले संसदीय चुनावों के लिए विभिन्न पार्टियों के चांसलर पद के चेहरों के पोस्टर हैम्बर्ग शहर की सड़क पर लगे दिखाई दे रहे हैं। फोटोः साभार रायटर्स

जर्मनी में रविवार को संसद के लिए चुनाव हैं। एक दिन पहले तक की रायशुमारियों और बाकी पूर्वानुमानों के हिसाब से देखा जाए तो वामपंथी रुझान वाली मध्यमार्गी पार्टी सोशल डेमोक्रेट्स (एसडीपी) अभी तक सबसे आगे है। उन्हें अभी सत्ता पर काबिज दक्षिणपंथी रुझान वाली मध्यमार्गी पार्टी क्रिश्चियन डेमोक्रेटिक यूनियन (सीडीयू) पर थोड़ी बढ़त हासिल है। देखना यह है कि क्या यह बढ़त रविवार तक बनी रहती है और नतीजों में झलकती भी है। वहां रायशुमारियां तकरीबन रोज हो रही हैं और एकाध फीसद की घटत-बढ़त रोज हो रही है।

जर्मनी के ये चुनाव महत्वपूर्ण हैं क्योंकि 16 साल बाद चांसलर एंजेला मर्केल अपने पद से हट रही हैं। 2005 में वह चांसलर बनी थीं और उसके बाद से वह न केवल यूरोपीय संघ के सबसे कद्दावर नेता के रूप में उभरीं, बल्कि दुनिया की सबसे ताकतवर महिलाओं में भी शुमार की जाने लगीं। अब वे चांसलर नहीं रहेंगी तो जाहिर है जर्मनी के लोग नए विकल्प तलाश रहे हैं। समाजवादी एसडीपी 1998 से 2005 तक भी गेरार्ड श्रोएडर के नेतृत्व में सत्ता में थी।

श्रोएडर ने अपने कार्यकाल में 2002 में इराक में अमेरिका द्वारा युद्ध छेड़े जाने का कड़ा विरोध किया था। लेकिन 2005 में मध्यावधि चुनावों में उनकी पार्टी बेहद मामूली अंतर से मर्केल के नेतृत्व में लड़ी सीडीयू से चुनाव हार गई थी। दरअसल दोनों के बीच अंतर इतना कम था कि चुनाव की शाम दोनों ही गठबंधन अपनी-अपनी जीत का ऐलान कर रहे थे। खैर, यह इतिहास की बात है कि कैसे मर्केल के नेतृत्व में सीडीयू व एसडीपी में एक महागठबंधन बनाने पर सहमति बनी। जर्मनी के लिए यह मर्केल दौर की शुरुआत थी। मजेदार बात यह भी रही कि मर्केल का महागठबंधन अभी तक कायम रहा है। चुनाव के बाद इस तरह के महागठबंधन की संभावना फिलहाल कम नजर आती है।

अब स्थितियां बदल चुकी हैं। एसडीपी यदि चुनावों में सबसे आगे रहती है तो ग्रीन पार्टी उसके गठबंधन में शामिल हो सकती है। ग्रीन पार्टी जर्मनी की राजनीति में तीसरे स्थान पर आती है। धुर वामपंथी लिंक पार्टी भी साथ आ गई तो तीनों मिलकर सरकार बनाने की स्थिति में आ सकते हैं।

सोलह साल बाद जर्मनी की सत्ता के फिर से वाम रुझान हासिल करने की संभावना पर थोड़ी हलचल तो है। मजेदार बात यह है कि खलबली वहां के धनकुबेरों में भी है। जर्मनी के बैंकर्स व कर वकीलों के हवाले से आ रही खबरों को सही माना जाए तो वहां के अरबपतियों में अपनी संपत्ति स्विस बैंकों में पहुंचाने की हड़बड़ी सी मची हुई है। कहा यह जा रहा है कि अगर एसडीपी, ग्रीन व लिंक का गठबंधन सत्ता में आता है तो वहां सपत्ति कर फिर से लगाया जा सकता है और विरासत कर भी राजनीतिक एजेंडे में शामिल किया जा सकता है। बैंकिंग व कर व्यवस्था से जुड़े कई लोगों का कहना है कि जर्मनी के उद्यमी परिवार काफी आशंकित हैं।

इसे भी पढ़ें : दुनिया भर की: नॉर्वे में लेबर की अगुआई में मध्य-वाम गठजोड़ सत्ता में

कई विश्लेषक मानते हैं कि जर्मनी के चुनावी नतीजे जो भी रहें, वहां की राजनीति में वाम रुझान आना एक तय सी बात है। एक स्विस बैंकर का कहना था कि उसे ऐसे कई जर्मन उद्यमियों के बारे में जानकारी है जो चाहते हैं कि अगर जर्मनी में लाल रुझान बढ़े तो उनका एक पांव देश के बाहर सुरक्षित रहे। हाल यह है कि कई जर्मन धनकुबरों ने स्विट्जरलैंड में ज्यूरिख लेक के आसपास कोठियां खोजनी शुरू कर दी हैं। अगर हम मानते हैं कि किसी भी देश का संपत्तिशाली वर्ग सत्ता में बदलाव की हवा को पहले भांप लेता है तो यकीनन जर्मनी का संपत्तिशाली वर्ग भी राजनीतिक बदलाव का संकेत दे ही रहा है।

रायटर्स ने कई स्विस बैंकों व वित्त विशेषज्ञों के हवाले से यह खबर दी है कि पिछले कुछ महीनों से स्विस बैंकों में जर्मनी से धन की आवक सामान्य से काफी तेज हुई है। अब यह दीगर बात है कि स्विट्जरलैंड ‘कर चोरों की तिजोरी’ वाली अपनी छवि को कितना ही बदलने की कोशिश करे, ऐसा फिलहाल तो हो नहीं पा रहा है।

बहरहाल, जर्मनी की बदलती राजनीतिक धारा की बात करें तो ग्रीन पार्टी तो संपत्ति पर कर लगाने के मामले में एसडीपी से भी ज्यादा सख़्त है। हालांकि इस बात पर तो दोनों ही एकमत हैं कि ज्यादा कमाने वालों पर आयकर की दर भी ज्यादा होनी चाहिए।

एक स्थिर सरकार बनाने के लिए एससडीपी को सब तरफ से समर्थन की जरूरत तो होगी ही। चांसलर पद के लिए उसके उम्मीदवार ओलफ शुल्ज़ ने जर्मनी के ताकतवर स्टील उद्योग से वादा किया है कि वह सरकार में आए तो उसे पर्यावरण-अनुकूल उत्पादन प्रक्रिया में ढलने में पूरी मदद देंगे। शुल्ज़ इस समय जर्मनी के वाइस चांसलर हैं और मर्केल की सरकार में वित्त मंत्री। मर्केल के उत्तराधिकारी के तौर पर वह जर्मनी के लोगों की पहली पसंद हैं। मर्केल की पार्टी सीडीयू के नेतृत्व वाले गठबंधन की ओर से चांसलर पद के दावेदार आर्मिन लेशेट लोकप्रियता में शुल्ज़ से पीछे हैं।

एसडीपी के साथ हाथ मिलाने को तैयार ग्रीन पार्टी के एजेंडे में पर्यावरण के मुद्दे साफ तौर पर हावी रहते हैं। जर्मनी को यूरोप की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था माना जाता है और वहां जलवायु परिवर्तन चुनाव प्रचार के केंद्रीय मुद्दों में रहा है। शुल्ज़ ट्रेड यूनियनों के मजबूत इलाकों में जाकर भी यह वादा करते रहे हैं कि वे बिजली उत्पादन की क्षमता को तेजी से बढ़ाने के पक्षधर हैं ताकि उद्योगों को कार्बन का उत्सर्जन कम करने में मदद दे सकें। उनका जोर पनबिजली व सौर ऊर्जा के साथ-साथ बिजली ग्रिड विकसित करने पर है। वह सरकारी मंजूरी की प्रक्रियाओं को भी कम जटिल बनाने के पक्षधर हैं।

बहुदलीय लोकतंत्र होने के बावजूद जर्मनी की चुनावी प्रक्रिया हमारे यहां से काफी अलग है। पार्टियों को संसद में प्रतिनिधित्व पाने के लिए कम से कम 5 फीसदी मत या फिर तीन निर्वाचन क्षेत्रों में जीत हासिल करनी होती है। जर्मनी के बावरिया इलाके में लोकप्रिय क्रिश्चियन सोशल यूनियन भी मर्केल की पार्टी की साझीदार है। इसके अलावा दो और पार्टियां वहां मजबूत हैं- फ्री डेमोक्रेट्स जिसे आम तौर पर उद्योगपतियों की समर्थक पार्टी माना जाता है और एएफडी यानी ऑल्टरनेटिव फॉर जर्मनी जो धुर दक्षिणपंथी और शरणार्थी-विरोधी पार्टी है। अगले चार साल के लिए सबका भविष्य रविवार को मतपेटियों में बंद हो जाएगा।

(लेखक वरिष्ठ पत्रकार हैं। विचार व्यक्तिगत हैं।)

...........................

इसे भी पढ़ें: दुनिया भर की: अमेरिकी महाद्वीप में समाजवादी व्यवस्थाओं का इम्तिहान

germany
Germany Elections
Germany election polls
Party Social Democrats
SDP
Christian Democratic Union
CDU

Related Stories

यूक्रेन की स्थिति पर भारत, जर्मनी ने बनाया तालमेल

आने वाले जर्मन चुनाव का भारत पर क्या होगा असर?

जर्मनी को हराकर भारत ने कांस्य पदक जीता, 41 साल बाद ओलंपिक पदक; देशभर से आ रही हैं बधाईयां

विश्वव्यापी महामारी और समाजवाद का विकल्प 

जर्मनी : वामपंथियों ने कोरोना से लड़ने के लिए प्रतिबंध हटाने की मांग की

जर्मनी आज भी नाज़ी बर्बरता के पीड़ितों को याद करता है, क्या भारत दादरी के अख़लाक़ को याद करेगा?


बाकी खबरें

  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    डिजीपब पत्रकार और फ़ैक्ट चेकर ज़ुबैर के साथ आया, यूपी पुलिस की FIR की निंदा
    04 Jun 2022
    ऑल्ट न्यूज के सह-संस्थापक मोहम्मद ज़ुबैर पर एक ट्वीट के लिए मामला दर्ज किया गया है जिसमें उन्होंने तीन हिंदुत्व नेताओं को नफ़रत फैलाने वाले के रूप में बताया था।
  • india ki baat
    न्यूज़क्लिक टीम
    मोहन भागवत का बयान, कश्मीर में जारी हमले और आर्यन खान को क्लीनचिट
    03 Jun 2022
    India की बात के इस एपिसोड में वरिष्ठ पत्रकार उर्मिलेश, अभिसार शर्मा और भाषा सिंह बात कर रहे हैं मोहन भागवत के बयान, कश्मीर में जारी हमले और आर्यन खान को मिली क्लीनचिट के बारे में।
  • GDP
    न्यूज़क्लिक टीम
    GDP से आम आदमी के जीवन में क्या नफ़ा-नुक़सान?
    03 Jun 2022
    हर साल GDP के आंकड़े आते हैं लेकिन GDP से आम आदमी के जीवन में क्या नफा-नुकसान हुआ, इसका पता नहीं चलता.
  • Aadhaar Fraud
    न्यूज़क्लिक टीम
    आधार की धोखाधड़ी से नागरिकों को कैसे बचाया जाए?
    03 Jun 2022
    भुगतान धोखाधड़ी में वृद्धि और हाल के सरकारी के पल पल बदलते बयान भारत में आधार प्रणाली के काम करने या न करने की खामियों को उजागर कर रहे हैं। न्यूज़क्लिक केके इस विशेष कार्यक्रम के दूसरे भाग में,…
  • कैथरिन डेविसन
    गर्म लहर से भारत में जच्चा-बच्चा की सेहत पर खतरा
    03 Jun 2022
    बढ़ते तापमान के चलते समय से पहले किसी बेबी का जन्म हो सकता है या वह मरा हुआ पैदा हो सकता है। विशेषज्ञों का कहना है कि गर्भावस्था के दौरान कड़ी गर्मी से होने वाले जोखिम के बारे में लोगों की जागरूकता…
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License