NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
भारत
राजनीति
नदी की धारा मोड़ने से पहले आर्कियोलोजिस्ट की तो व्यवस्था कीजिये नीतीश जी
पर्यावरणविद तो इस फ़ैसले का विरोध कर ही रहे हैं यह भी विडंबना है कि जो राज्य पुरातात्विक उत्खनन के इतने बड़े अभियान की तैयारी कर रहा है, उसके पुरातत्व निदेशालय में न पूर्णकालिक निदेशक है, न ही कोई उत्खनन पदाधिकारी।
पुष्यमित्र
28 Dec 2020
बाँका में चांदन नदी के किनारे मिले पुरावशेषों का निरीक्षण करने पहुँचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
बाँका में चांदन नदी के किनारे मिले पुरावशेषों का निरीक्षण करने पहुँचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

बिहार में हाल के दिनों में पुरातत्व को लेकर बड़ी दिलचस्प घटनाएं हुई हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खुद बांका और भागलपुर जिले के कुछ पुरातात्विक महत्व के स्थलों का निरीक्षण कर घोषणा की है कि यहां 26सौ साल पुराने अवशेष मिले हैं। उन्होंने इन दोनों जगह पर खुदाई करने की घोषणा की है, साथ ही इन पुरातात्विक महत्व के स्थल की खुदाई के लिए राज्य की दो प्रमुख नदियों कोसी और चांदन नदी की धारा मोड़ने की भी बात कही है, जो नदियां इन स्थलों की खुदाई में बाधक बन रहे हैं। पहले से ही राज्य में नदियों के बहाव को नियंत्रित करने के काफी प्रयास होते रहे हैं, इसलिए राज्य के पर्यावरणविदों ने सरकार के इस फैसले का विरोध करना शुरू कर दिया है। मगर इस बीच सबसे विडंबनापूर्ण जानकारी यह निकलकर बाहर आ रही है कि जो राज्य पुरातात्विक उत्खनन के इतने बड़े अभियान की तैयारी कर रहा है, उसके पुरातत्व निदेशालय में न पूर्णकालिक निदेशक है, न ही कोई उत्खनन पदाधिकारी। इतना ही नहीं राज्य में जो 40 से अधिक पुरातात्विक साइटें पहले से हैं, उनकी सुरक्षा और देखरेख की भी बहुत बदहाल व्यवस्था है।

इन मामलों की शुरुआत तब हुई जब इसी दिसंबर महीने के दूसरे सप्ताह में मुख्यमंत्री बांका जिले के भदरिया और आसपास के गांवों की यात्रा पर गये थे। उस यात्रा में जो पुरातात्विक अवशेष मिले उन्हें कुछ जानकारों ने बुद्ध से संबंधित और 26सौ साल पुराना बताया था। हालांकि अब तक के तथ्य यही बताते हैं कि खुद बुद्ध के जन्म के अभी 26सौ साल पूरे नहीं हुए हैं। वहां जो प्रतिमा मिली उसे कई जानकार गुप्तकालीन बता रहे हैं। मगर मुख्यमंत्री ने वहां आनन-फानन में पुरातात्विक उत्खनन की घोषणा करते हुए यह भी कह दिया कि इसके लिए चांदन नदी की धारा को मोड़ा जायेगा।

अगले हफ्ते जब वे भागलपुर जिले के बिहपुर के पास स्थित गुवारीडीह की यात्रा पर गये, जहां कुछ और अवशेष मिले थे। वहां भी उन्होंने स्थानीय जानकारों के अनुमान के आधार पर उसे प्राचीन अंग नगरी का हिस्सा बताया और उत्खनन के लिए कोसी नदी की धारा को मोड़ने की घोषणा कर दी।

महज एक हफ्ते के अंतराल पर दो महत्वपूर्ण नदियों की धारा मोड़ने की घोषणा से राज्य के पर्यावरणविद सतर्क हो गये और उन्होंने इसका विरोध शुरू कर दिया है। पर्यावरणविद और आंदोलनकारी अनिल प्रकाश ने इस फैसले पर टिप्पणी करते हुए कहा है कि सुना है हमारे सीएम नदी की धारा को मोड़ना चाहते हैं। नदियों के गुस्से का अंदाज नहीं है शायद। इस फैसले से नदियों की सन्तानें भी नाराज हैं। एक राजा ने तो चमड़े का सिक्का ही चला दिया था, यह भी उन्हें याद ही होगा।

वे आगे कहते हैं, पाटलिपुत्र (पटना) का गौरवशाली इतिहास है। आर्कियोलॉजिकल एविडेन्स के लिए क्या राजधानी की भी खुदाई करवाएंगे नीतीश जी? या सिर्फ ग्रामीणों को उजाड़कर कोसी की धारा को मोड़ने की भूल करेंगे। वहीं एक अन्य पर्यावरणविद और कोसी के विशेषज्ञ रंजीव ने भी इस फैसले का विरोध करते हुए अनिल प्रकाश जी से सहमति जतायी है।

इस फैसले और इन दोनों स्थलों में पुरातात्विक खुदाई के बारे में विशेष जानकारी के लिए जब हमने विभाग के कुछ लोगों से संपर्क किया तो चौंकाने वाली सूचनाएं सामने आयीं। जानकारी मिली कि भले ही सीएम ने दो-दो नदियों की धारा मोड़ने और दो साइटों पर नदियों के नीचे से खुदाई करने की घोषणा कर दी है, मगर राज्य के पुरातत्व विभाग के पास न अधिकारी है, न विशेषज्ञ और न ही कोई स्टॉफ। ऐसे में यह पूरी योजना हवा-हवाई ही लगती है।

राज्य के पुरातत्व निदेशालय में पूर्णकालिक निदेशक नहीं है, किसी अन्य विभाग के अधिकारी को इसका प्रभार मिला हुआ है। इसके अलावा आर्कियोलॉजिस्ट और कंजर्वेसनिस्ट के सभी पद खाली हैं। सहायकों के भी पद खाली हैं। एक तरह से देखा जाये तो निदेशालय में उत्खनन और संरक्षण से संबंधित एक भी पूर्णकालिक स्टाफ इस वक्त कार्यरत नहीं है। पूरा निदेशालय सिर्फ तीन एडहॉक कर्मियों के भरोसे चल रहा है। ऐसे में यह सहज ही समझा जा सकता है कि दो-दो नदियों को मोड़कर इतने बड़े उत्खनन कार्य को यह सरकार कैसे अंजाम देगी।

जानकारी यह भी मिली कि इन दिनों बिहार सरकार अपना पूरा उत्खन्न अभियान किसी विश्वविद्यालय के साथ साझेदारी करके चलाती है। जमुई जिले में चल रहा एक ऐसा ही उत्खनन अभियान विश्वभारती विश्वविद्यालय शांतिनिकेतन के सहयोग से चल रहा है। कुल मिलाकर सारा काम वही कर रहे हैं। क्योंकि राज्य सरकार के पास कोई स्टाफ ही नहीं है। इसके अलावा विभाग का काफी काम बिहार विरासत विकास समिति के जरिये भी करने की कोशिश की जा रही है।

स्टाफ की कमी का खामियाजा राज्य सरकार द्वारा संरक्षित पुरातात्विक अवशेषों पर भी पड़ रहा है। बिहार सरकार द्वारा संरक्षित 42 पुरातात्विक साइटों की देखरेख के लिए विभाग का कोई स्टाफ नहीं है। इनकी देख-रेख पूरी तरह होमगार्डों और निजी सुरक्षा एजेंसी के भरोसे चल रही है। इनमें भी ऐसी सूचना है कि निजी सुरक्षा प्रहरियों को चार साल से और होमगार्डों का मार्च, 2020 से वेतन नहीं मिला है।

राज्य के 24 संग्रहालयों की स्थिति थोड़ी बेहतर है, मगर इसे अपेक्षाकृत ही बेहतर कहा जा सकता है। क्योंकि इन 24 संग्रहालयों को सात अधिकारी मिल कर देखते हैं। एक-एक अधिकारी तीन-तीन, चार-चार संग्रहालयों के प्रभारी हैं। वे महीने में एक बार ही किसी संग्रहालय को देखने जा पाते हैं। इस विभाग में स्टाफ की स्थिति भी ऐसी ही है। एक-एक लिपिक के पास कई संग्रहालयों का जिम्मा है। स्टाफ की कमी की स्थिति ऐसी है कि सहरसा जिले का कारू खिरहर संग्रहालय स्टाफ के अभाव में दो साल से बंद है।

कुल मिलाकर जो जानकारी सामने आ रही है, उसके हिसाब से राज्य के पुरातत्व विभाग में 80 से 90 फीसदी पद खाली हैं। इससे जाहिर है कि राज्य सरकार पुरातात्विक धरोहरों के प्रति कितना गंभीर है। स्थिति यह है कि बिहार रिसर्च सोसाइटी में जहां राहुल सांकृत्यायन द्वारा खच्चरों पर ढोकर तिब्बत से लायी प्राचीन पांडुलिपियां संरक्षित है, वहां भी उसकी देखरेख के लिए पूर्णकालिक स्टाफ का घोर अभाव है।

इस सम्बंध में जब हमने पुराविद परिषद के अध्यक्ष एवं केपी जायसवाल इंस्टीटयूट के पूर्व निदेशक सीपी सिन्हा कहते हैं कि किसी भी खुदाई के लिए कई तरह के टेक्नीकल स्टाफ की जरूरत होती है। खुदाई के बाद उसकी रिपोर्ट बनाने के लिए भी एक्सपर्ट की जरूरत होती है। इनके बिना किसी खुदाई की बात करना बेमानी है।

उन्होंने यह भी कहा राज्य में पुरातत्व से सम्बंधित एक प्रयोगशाला की भी जरूरत है। हमलोग इसकी लगातार मांग करते रहे हैं। मगर जब पुरातत्व निदेशालय में एक भी फुलटाइम स्टाफ नहीं है तो प्रयोगशाला की बात तो बहुत दूर है।

(पटना स्थित पुष्यमित्र स्वतंत्र पत्रकार हैं।)

Bihar
Nitish Kumar
Archeology
Chandan River
kosi river

Related Stories

बिहार: पांच लोगों की हत्या या आत्महत्या? क़र्ज़ में डूबा था परिवार

बिहार : जीएनएम छात्राएं हॉस्टल और पढ़ाई की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर

मंडल राजनीति का तीसरा अवतार जाति आधारित गणना, कमंडल की राजनीति पर लग सकती है लगाम 

बिहारः नदी के कटाव के डर से मानसून से पहले ही घर तोड़कर भागने लगे गांव के लोग

मिड डे मिल रसोईया सिर्फ़ 1650 रुपये महीने में काम करने को मजबूर! 

बिहार : दृष्टिबाधित ग़रीब विधवा महिला का भी राशन कार्ड रद्द किया गया

बिहार : नीतीश सरकार के ‘बुलडोज़र राज’ के खिलाफ गरीबों ने खोला मोर्चा!   

बिहार : जन संघर्षों से जुड़े कलाकार राकेश दिवाकर की आकस्मिक मौत से सांस्कृतिक धारा को बड़ा झटका

बिहार पीयूसीएल: ‘मस्जिद के ऊपर भगवा झंडा फहराने के लिए हिंदुत्व की ताकतें ज़िम्मेदार’

बिहार में ज़िला व अनुमंडलीय अस्पतालों में डॉक्टरों की भारी कमी


बाकी खबरें

  • श्रुति एमडी
    ‘तमिलनाडु सरकार मंदिर की ज़मीन पर रहने वाले लोगों पर हमले बंद करे’
    05 Apr 2022
    द्रमुक के दक्षिणपंथी हमले का प्रतिरोध करने और स्वयं को हिंदू की दोस्त पार्टी साबित करने की कोशिशों के बीच, मंदिरों की भूमि पर रहने वाले लोगों की आजीविका पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है। 
  • भाषा
    श्रीलंका में सत्ता पर राजपक्षे की पकड़ कमज़ोर हुई
    05 Apr 2022
    "सरकारी बजट पर मतदान के दौरान गठबंधन के पास 225 सांसदों में से 157 का समर्थन था, लेकिन अब 50 से 60 सदस्य इससे अलग होने वाले हैं। इसके परिणामस्वरूप सरकार न सिर्फ दो-तिहाई बहुमत खो देगी, बल्कि सामान्य…
  • विजय विनीत
    एमएलसी चुनाव: बनारस में बाहुबली बृजेश सिंह की पत्नी के आगे दीन-हीन क्यों बन गई है भाजपा?
    05 Apr 2022
    पीएम नरेंद्र मोदी का दुर्ग समझे जाने वाले बनारस में भाजपा के एमएलसी प्रत्याशी डॉ. सुदामा पटेल ऐलानिया तौर पर अपनी ही पार्टी के दिग्गज नेताओं, पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं पर आरोप जड़ रहे हैं कि वो…
  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    कोरोना अपडेट: आज दूसरे दिन भी एक हज़ार से कम नए मामले 
    05 Apr 2022
    देश में कोरोना से पीड़ित 98.76 फ़ीसदी यानी 4 करोड़ 24 लाख 96 हज़ार 369 मरीज़ों को ठीक किया जा चुका है। और एक्टिव मामलों की संख्या घटकर 0.03 फ़ीसदी यानी 12 हज़ार 54 रह गयी है।
  • मुकुल सरल
    नफ़रत की क्रोनोलॉजी: वो धीरे-धीरे हमारी सांसों को बैन कर देंगे
    05 Apr 2022
    नज़रिया: अगर किसी को लगता है कि ये (अ)धर्म संसद, ये अज़ान विवाद, ये हिजाब का मुद्दा ये सब यूं ही आक्समिक हैं, आने-जाने वाले मुद्दे हैं तो वह बहुत बड़ा नादान है। या फिर मूर्ख या फिर धूर्त। यह सब यूं…
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License