NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
भारत
राजनीति
बैंक यूनियन ने किया निजीकरण का विरोध, 'राष्ट्र और उसके लोगों' को बताया पीएसबी का असली मालिक
राष्ट्रीय मीडिया हाल ही में विनिवेश पर सचिवों के कोर ग्रुप को नीति आयोग की तरफ़ से उन सार्वजनिक बैंकों के नामों का सुझाये जाने वाली ख़बरों से भरा पड़ा था जिनका निजीकरण किया जाना है। इसने बैंक इम्पलॉई फ़ेडरेशन ऑफ़ इंडिया (BEFI) को इस मामले पर अपनी स्थिति फिर से स्पष्ट करने के लिए मजबूर किया है।
रौनक छाबड़ा
12 Jun 2021
बैंक यूनियन ने किया निजीकरण का विरोध, 'राष्ट्र और उसके लोगों' को बताया पीएसबी का असली मालिक

गुरुवार को एक बैंक कर्मचारी महासंघ ने "राष्ट्र और इसके लोगों" को देश के सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों का मालिक और चुनी हुई सरकार को महज़ इनकी "रखवाली" करने वाला बताते हुए कहा कि इस महासंघ ने नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली केंद्र सरकार के आक्रामक तरीक़े से निजीकरण की तरफ़ बढ़ते क़दम की कड़ी आलोचना की।

बैंक इम्पलॉई फ़ेडरेशन ऑफ़ इंडिया (BEFI) ने गुरुवार को प्रेस को दिये एक बयान में कहा कि जैसा कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2021-22 के बजट को रखते हुए प्रस्तावित किया था कि दो सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के निजीकरण किया जायेगा, वह इस विचार का पूरी तरह से विरोध करता है।

सीतारमण ने इस साल 2021-22 के वित्तीय वर्ष में अपने बजट भाषण के दौरान दो पीएसबी (आईडीबीआई बैंक के अलावे एक और बैंक) और एक सामान्य बीमा कंपनी के निजीकरण का ऐलान किया था। उन्होंने चालू वित्त वर्ष के लिए 1.75 लाख करोड़ रुपये के विनिवेश लक्ष्य को हासिल करने के लिए जीवन बीमा निगम (LIC) की आंशिक प्रारंभिक सार्वजनिक पेशकश (IPO) शुरू करने की केंद्र की प्रतिबद्धता को भी दोहराया था।

15 मार्च को सरकार के इसी क़दम के ख़िलाफ़ सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों और पुराने निजी बैंकों के क़रीब 10 लाख कर्मचारी दो दिन की हड़ताल पर चले गये थे। बैंक कर्मचारियों के साथ जनरल इंश्योरेंस कॉरपोरेशन (GIC) और एलआईसी के कर्मचारी भी शामिल हो गये थे, उन्होंने एक दिन के लिए अपनी ड्यूटी भी छोड़ दी थी।

हाल ही में राष्ट्रीय मीडिया सरकार के विशेषज्ञ समूह वाले नीति आयोग की तरफ़ से विनिवेश पर सचिवों के कोर ग्रुप को उन सार्वजनिक बैंकों के नाम सुझाने की खबरों से भर गया था, जिनका निजीकरण किया जाना है। यही वजह थी कि बैंक इम्पलॉई फ़ेडरेशन ऑफ़ इंडिया (BEFI) ने इस मामले पर अपनी स्थिति स्पष्ट कर दी है।

बीईएफ़आई ने अपने प्रेस बयान में कहा है, "निजी बैंकों का इतिहास बैंकिंग नाकामियों से अटा-पड़ा है, एक के बाद एक बैंक बंद होते गए, जिससे उनके कर्मचारियों और जमाकर्ताओं को बहुत परेशानी हुई।" फ़ेडरेशन यह बात देश में बैंकों के राष्ट्रीयकरण के पहले वाले दौर की बात कर रहा है। 1969 में कम से कम उन 14 बड़े बैंकों का राष्ट्रीयकरण कर दिया गया था, जो उस समय देश में काम कर रहे थे।

बीईएफ़आई ने कहा कि तब से देश के "आर्थिक विकास" और इसकी "संप्रभुता" को लेकर सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों की तरफ़ से निभायी गयी "शानदार भूमिका" के साथ देश ने एक लंबा सफ़र तय किया है।

सार्वजनिक बैंकों की संख्या कम करने की सिफ़ारिशें 1991 से उस नयी राष्ट्रीय आर्थिक नीति के आगमन के बाद से गठित कई समितियों की तरफ़ से की जाती रही हैं, जिसने वैश्विक खिलाड़ियों के लिए भारतीय बाज़ार खोल दिये थे।

उन्हीं सिफ़ारिशों को अब मोदी सरकार आक्रामक तरीक़े से आगे बढ़ा रही है। इसका नतीजा यह हुआ है कि 2014 तक सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों की संख्या 27 थी, जो घटकर 12 रह गयी है। यह वही साल था, जब भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) ने केंद्र में सत्ता संभाली थी।

बीईएफ़आई ने गुरुवार को कहा, "पीएसबी के मालिक देश और उसके लोग हैं। हम मज़बूती के साथ यह मानते हैं कि एक निर्वाचित सरकार महज़ रखवाली करने के लिए होती है, जिसे इसकी संपत्ति बेचने का कोई हक़ नहीं है। पीएसबी का निजीकरण सरकार के उस बड़े एजेंडे का हिस्सा है, जिसने हमारे महान राष्ट्र के सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों का बड़ी संख्या में निजीकरण की घोषणा की है।”

बीईएफ़आई के महासचिव, देबाशीष बसु चौधरी ने शुक्रवार को न्यूज़क्लिक को बताया, “बैंक कर्मचारी 1991 से ही बैंकों के निजीकरण के विचार का विरोध कर रहे हैं। यह जनता, यानी बैंकों के ग्राहकों को उतना ही नुक़सान पहुंचायेगा, जितना कि बैंक के कर्मचारियों का मनोबल गिरायेगा।”

उनका कहना है कि सभी पीएसबी हर साल परिचालन(Operation) से "भारी" मुनाफ़ा कमाते हैं। हालांकि, उनका कहना था कि मुख्य रूप से "डूबते क़र्ज़ और एनपीए (ग़ैर-निष्पादित संपत्ति) के लिए “प्रावधानिकरण (provisioning)" के चलते शुद्ध नुक़सान" उठाया है।”

यही नहीं, बल्कि बसु के मुताबिक़ तो निजी बैंकिंग क्षेत्र भी देश में बढ़ते एनपीए की समस्या से मुक्त नहीं रहे हैं। बसु ने कहा, 'निजी बैंकों के फंसे कर्ज़ भी बढ़ रहे हैं और ऐसे कई बड़े बैंकों को एनपीए की कम रिपोर्ट देने के लिए दंडित भी किया गया है। सबसे बड़े निजी बैंकों के कुछ शीर्ष अधिकारियों पर तो घोर अनियमितताओं के आरोप हैं।”

यह पूछे जाने पर कि क्या केंद्र ने बैंकों के निजीकरण से पहले बैंक कर्मचारियों को विश्वास में लेने की कभी कोशिश की है, बसु ने बताया कि केंद्र और बैंक कर्मचारी संघ के बीच नीतिगत फ़ैसलों पर अभी तक कोई बैठक ही नहीं हुई है।

बसु ने कहा कि यूनाइटेड फ़ोरम ऑफ़ बैंक यूनियंस, जिसके झंडे तले बीईएफआई भी है, जल्द ही एक बैठक बुलाने वाला है और आगे की कार्रवाई पर फ़ैसला करेगा।

अंग्रेज़ी में प्रकाशित मूल आलेख को पढ़ने के लिए नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करें

Bank Union Opposes Privatisation, Says ‘Nation and its People’ Are Owners of PSBs

Bank Privatisation
Bank Employees Federation of India
BEFI
Privatisation
Nirmala Sitharaman
Narendra modi

Related Stories

तिरछी नज़र: सरकार जी के आठ वर्ष

कटाक्ष: मोदी जी का राज और कश्मीरी पंडित

ग्राउंड रिपोर्टः पीएम मोदी का ‘क्योटो’, जहां कब्रिस्तान में सिसक रहीं कई फटेहाल ज़िंदगियां

भारत के निर्यात प्रतिबंध को लेकर चल रही राजनीति

गैर-लोकतांत्रिक शिक्षानीति का बढ़ता विरोध: कर्नाटक के बुद्धिजीवियों ने रास्ता दिखाया

बॉलीवुड को हथियार की तरह इस्तेमाल कर रही है बीजेपी !

क्या जानबूझकर महंगाई पर चर्चा से आम आदमी से जुड़े मुद्दे बाहर रखे जाते हैं?

PM की इतनी बेअदबी क्यों कर रहे हैं CM? आख़िर कौन है ज़िम्मेदार?

छात्र संसद: "नई शिक्षा नीति आधुनिक युग में एकलव्य बनाने वाला दस्तावेज़"

भाजपा के लिए सिर्फ़ वोट बैंक है मुसलमान?... संसद भेजने से करती है परहेज़


बाकी खबरें

  • blast
    न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    हापुड़ अग्निकांड: कम से कम 13 लोगों की मौत, किसान-मजदूर संघ ने किया प्रदर्शन
    05 Jun 2022
    हापुड़ में एक ब्लायलर फैक्ट्री में ब्लास्ट के कारण करीब 13 मज़दूरों की मौत हो गई, जिसके बाद से लगातार किसान और मज़दूर संघ ग़ैर कानूनी फैक्ट्रियों को बंद कराने के लिए सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रही…
  • Adhar
    अनिल जैन
    ख़बरों के आगे-पीछे: आधार पर अब खुली सरकार की नींद
    05 Jun 2022
    हर हफ़्ते की तरह इस सप्ताह की जरूरी ख़बरों को लेकर फिर हाज़िर हैं लेखक अनिल जैन
  • डॉ. द्रोण कुमार शर्मा
    तिरछी नज़र: सरकार जी के आठ वर्ष
    05 Jun 2022
    हमारे वर्तमान सरकार जी पिछले आठ वर्षों से हमारे सरकार जी हैं। ऐसा नहीं है कि सरकार जी भविष्य में सिर्फ अपने पहनावे और खान-पान को लेकर ही जाने जाएंगे। वे तो अपने कथनों (quotes) के लिए भी याद किए…
  • न्यूज़क्लिक डेस्क
    इतवार की कविता : एरिन हेंसन की कविता 'नॉट' का तर्जुमा
    05 Jun 2022
    इतवार की कविता में आज पढ़िये ऑस्ट्रेलियाई कवयित्री एरिन हेंसन की कविता 'नॉट' जिसका हिंदी तर्जुमा किया है योगेंद्र दत्त त्यागी ने।
  • राजेंद्र शर्मा
    कटाक्ष: मोदी जी का राज और कश्मीरी पंडित
    04 Jun 2022
    देशभक्तों ने कहां सोचा था कि कश्मीरी पंडित इतने स्वार्थी हो जाएंगे। मोदी जी के डाइरेक्ट राज में भी कश्मीर में असुरक्षा का शोर मचाएंगे।
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License