खोज ख़बर में वरिष्ठ पत्रकार भाषा सिंह ने दिल्ली नांगल केस में दलित बच्ची के साथ हुई बर्बरता पर प्रधानमंत्री-गृहमंत्री, इलाके की सांसद मीनाक्षी लेखी की चुप्पी पर उठाये सवाल। 5 अगस्त को जहां 41 साल बाद हॉकी में देश की पुरुष टीम को मिला मेडल, वहीं महिला स्टार खिलाड़ी के घर पर दंबग जाति के लोगों द्वारा हंगामा करने और अपशब्द कहने पर भी सवाल उठाये। दो साल पहले 5 अगस्त 2019 को जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने को भी लोकतंत्र के लिए ख़तरा बताया।