NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
भारत
राजनीति
बंगाल चुनाव : भाजपा ने ज़मीनी हक़ीक़त से दूर पाले हैं बड़े अरमान
देश का पूर्वी हिस्सा आजकल सुर्खियों में है, क्योंकि यहाँ मोदी सरकार अपनी एजेंसियों का इस्तेमाल विपक्षियों को किनारे लगाने और ध्रुवीकरण करने के लिए कर रही है।
सूहीत के सेन 
02 Apr 2021
Translated by महेश कुमार
bjp
केवल प्रतिनिधि इस्तेमाल के लिए। छवि स्रोत: एनडीटीवी

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कुछ ऐसे विधानसभा चुनावों के चक्र का सामना कर रही है जहां उसे एक कोने में धकेल दिया गया है। हताशा इतनी है कि वह अब अपने डिफ़ॉल्ट/खराब विकल्पों का इस्तेमाल कर रही है: वे केंद्र सरकार की एजेंसियों का नाजायज इस्तेमाल कर उन विपक्षी पार्टियों को डराने और धमकाने के लिए कर रही है, जिनके खिलाफ यह चुनाव लड़ रही है; और, ज़ाहिर है, यह सब विपक्ष की आवाज़ को दबाने और सांप्रदायिक ध्रुवीकरण के लिए किया जा रहा है।

पश्चिम बंगाल की तुलना में किसी अन्य राज्य में यह बात इतनी अधिक स्पष्ट नहीं है, क्योंकि यहां पार्टी पहली बार सत्ता में आने के प्रति बड़ी महत्वाकांक्षा पाले बैठी है और जनता के सामने बड़ा अहंकारी दृष्टिकोण लेकर चल रही है, लेकिन परिणामों में इसकी झलक पाने के लिए यह सब कम है। यह कुछ हद तक असम के मामले में भी बात सही है, हालांकि, जाहिरा तौर पर चुनाव की जो स्थिति है, इसकी सत्ता में वापसी नहीं भी हो सकती है और शायद इसे वहाँ भी धूल फांकनी पड़े। 

इसलिए, इन दोनों राज्यों में, सत्तारूढ़ पार्टी की गंदी-चाल वाले विभाग काफी सक्रिय हैं, इसलिए इन्होने विभिन्न संस्थाओं को खोखला कर दिया है और लोकतांत्रिक और संवैधानिक कन्वेन्शनों को नष्ट करने के बाद भी इसके भीतर कोई डर नहीं है।

तमिलनाडु में, पहले से ही भाजपा की भूमिका बाहरी की है। यहां भाजपा वास्तव में ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम के कोकटेल पर टिकी है। चूंकि भाजपा यहां परिणामों को प्रभावित करने में कुछ खास नहीं कर सकती है, हालांकि इसकी गठबंधन की जीत में एक हिस्सेदारी है, इसलिए वह यहां कम हांक रही है।

केरल में, यह सफलता के क्षण को अभी तक सूँघ नहीं पाई है। विधान सभा में एक सीट जितना ही इसका अब तक का सबसे अच्छा प्रदर्शन है। इस प्रकार, फिर से, यहां भी वह एक छोटा प्रोफ़ाइल बनाए हुए है। पुडुचेरी में, उसने कांग्रेस सरकार को सत्ता से हटाने के लिए अपने बड़े खजाने के दरवाजे खोल दिए हैं। ये शायद इस छोटे से केंद्र शासित प्रदेश को जीत सकती है, लेकिन पुदुचेरी शायद ही देशव्यापी चुनावी के लिए कोई महत्व की बात है।

इसलिए पूरी की पूरी स्पॉटलाइट देश के पूर्वी हिस्से में है। असम और बंगाल दोनों में 27 मार्च को पहले चरण का मतदान हो चुका है। बंगाल में दूसरे चरण का मतदान बुधवार और असम में गुरुवार को होना है। असम में, भाजपा ने रविवार को एक विज्ञापन प्रकाशित करके, आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया, समाचार के रूप में छापे इस विज्ञापन के जरिए कई अखबारों में यह दावा किया गया कि ऊपरी असम की सभी 47 सीटों में भाजपा जीत दर्ज़ करेगी। 

कांग्रेस ने भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल और असम भाजपा प्रमुख रणजीत कुमार दास और ईसीआई के अधिकारियों जिन्होंने विज्ञापन को मंजूरी दी थी, के खिलाफ चुनाव आयोग से शिकायत की है। कांग्रेस ने जनप्रतिनिधित्व कानून की धारा 126 ए का उल्लंघन करने के लिए भाजपा के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज़ की है, जिसमें दो साल तक की जेल की सजा और जुर्माना है।

शिकायत का मुख्य तत्व यह है कि आदर्श आचार संहिता और कानून, चुनाव खत्म होने तक किसी भी तरह के चुनावी पूर्वानुमान पर रोक लगाते हैं। जीत के सामान्य दावे स्वीकार्य हैं, लेकिन किसी के द्वारा यह दावा नहीं किया जा सकता है कि एक खास प्रतियोगी पार्टी निश्चित संख्या में सीटें जीतने जा रही है। 

ईसीआई ने 26 मार्च को एक सर्कुलर जारी किया था, जिसमें कहा गया था, "आयोग का विचार है कि ज्योतिष, टैरो कार्ड रीडर, राजनीतिक विश्लेषकों या किसी भी व्यक्ति द्वारा निषिद्ध अवधि के दौरान किसी भी रूप या तरीके से चुनाव के परिणामों की भविष्यवाणी करना धारा १२६ ए की भावना का उल्लंघन है जिसका उद्देश्य विभिन्न राजनीतिक दलों की संभावनाओं के बारे में इस तरह की भविष्यवाणियों से मतदान को प्रभावित करने से रोकना है।"

2014 में मौजूदा शासन के सत्ता में आने के बाद से ईसीआई का ट्रैक रिकॉर्ड, वह भी दंडात्मक कार्रवाई के मामले में बहुत अधिक विश्वास पैदा नहीं करता है, हालांकि असम के मुख्य चुनाव अधिकारी नितिन खाडे ने कहा है कि मामले की जांच चल रही है।

लेकिन ईसीआई का सबसे अहंकारी उदाहरण जो भाजपा को चुनाव लड़ने में मदद करने का मिलता वह बंगाल है। जहां सत्तारूढ़ दल भाजपा को मदद करने के का पहला काम 27 मार्च से 29 अप्रैल तक आठ चरणों का मतदान कराने का निर्णय है, लगभग पांच सप्ताह चलेगा जो अपने आप में असाधारण निर्णय है। 

बंगाल में 294 विधानसभा सीट और 7 करोड़ 20 लाख मतदाता हैं। इस प्रकार, औसतन, करीब 37 सीटों पर हर चरण में चुनाव होंगे। तमिलनाडु में 234 निर्वाचन क्षेत्र और 6 करोड़ 10 लाख मतदाता हैं। यहाँ केवल एक चरण यानि 6 अप्रैल को मतदान होगा, ऐसे ही केरल में भी होगा जहां 140 निर्वाचन क्षेत्र और 2 करोड़ 60 लाख मतदाता हैं। इसके विपरीत, असम, जिसमें 126 निर्वाचन क्षेत्र हैं और 2 करोड़ 20 लाख  मतदाता हैं, वहाँ तीन चरणों में मतदान होगा। 

यह निष्कर्ष निकालना कोई मुश्किल काम नहीं है कि चुनाव कार्यक्रम भाजपा के भारी-भरकम प्रचारकों खासकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के प्रचार को  अपेक्षाकृत आसान बनाते हैं, इन्हे ऐसे राज्यों में कड़ी मेहनत की जरूरत है जहां भाजपा कमजोर  है, यानी बंगाल, और एक ऐसे राज्य में, जहां इसकी सत्ता को गंभीर चुनौती है, यानि, असम।

बंगाल में, अभूतपूर्व आठ चरणों के चुनावों के अलावा, 23 मार्च को चुनावी निगरानी रखने वाले निकाय ने इस नियम को भी बदल दिया कि बूथ पर पोलिंग एजेंट उसी क्षेत्र से होने चाहिए। अब नए नियम के अनुसार विधानसभा क्षेत्र से किसी को भी बूथ एजेंट बनाया जा सकता है। भाजपा द्वारा सभी किस्म की बड़ाइयाँ हाँकने के बाद भी चुनावी एजेंटों को जुटाने में उसे कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है, वैसे ही जैसे कि उसे 294 सीटों पर उम्मीदवारों को लड़ाने की मशक्कत करनी पड़ रही है और इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं है। नया नियम भाजपा पर  दबाव को कम करने का काम करेगा। 

चुनाव आयोग का तर्क है कि बूथों की संख्या लगभग 79,000 से बढ़कर 1,00,000 से अधिक हो गई है। यदि यही कारण होता, तो इसमें बदलाव की घोषणा करने के लिए पहले चरण से ठीक चार दिन पहले तक का इंतजार नहीं किया जाता।

कुछ अन्य मुद्दे भी हैं। मतदान केंद्र के 100 मीटर के भीतर राज्य के पुलिस कर्मियों की तैनाती की अनुमति नहीं है और वरिष्ठ अधिकारियों में बार-बार फेरबदल करना, बंगाल के प्रशासनिक ढांचे पर बड़े पैमाने का अनुचित संदेह पैदा करना है। इसके अलावा, उत्तर प्रदेश जैसे भाजपा शासित राज्यों से सुरक्षाकर्मियों की तैनाती भाजपा के लिए खेल के मैदान को आसान बनाना है।

आखिर में, आइए मोदी की हरकतों पर आते हैं। 50 साल पहले मुक्ति हासिल करने वाले बांग्लादेश का दौरा करना निश्चित रूप से एक पड़ोसी मुल्क की ज़िम्मेदारी है। लेकिन विदेश में एक आधिकारिक यात्रा के दौरान भी देश में चल रहे चुनाव का प्रचार करना, जैसा कि उन्होंने बंगाल में मटुआ समुदाय के आध्यात्मिक निवास, ओरकांडी का दौरा किया, निश्चित रूप से एक ऐसा काम है जिसे नहीं किया जा चाहिए था। 

इसी तरह, चुनाव आयोग ने प्रधानमंत्री के 'मन की बात' के मोनोलॉग को प्रसारित करने से रोक नहीं लगाई क्योंकि ऐसे प्रसारण को अक्सर चुनाव प्रचार के लिए इस्तेमाल किया जाता हैं, जैसा कि 28 मार्च को कार्यक्रम के 75 वें संस्करण के माध्यम से हुआ, इसके पीछे मक़सद चुनाव था। 

इस चुनावी समर में एक बार फिर से यह बात साबित हो गई है कि भाजपा बेखौफ नियमों की धज्जियां उड़ा सकती है और उन संस्थानों को झुका सकती है, जिन्हें अपने उद्देश्यों को हासिल करने के मामले में स्वतंत्र होना चाहिए था। जब खुद प्रधानमंत्री और केंद्रीय गृह मंत्री इस तरह के हेरफेर में शामिल होते, तो आप कितनी भी छाती पीट लें उससे कोई मदद नहीं मिलती है। 

केवल एक ही चीज ऐसी है जो भाजपा में आत्मविश्वास पैदा कर सकती है वह है किसी दूसरे व्यक्ति के दुर्भाग्य से मिलने वाला सुख। हक़ीक़त यहा है कि राज्य में आठ चरणों में चुनाव कराने के निर्णय से भाजपा नेताओं को बंगाल में कारपेट बोम्बिंग करने में मदद करने के बजाय नुकसान पहुंचा रहा है क्योंकि इससे उसकी राज्य इकाई की दयनीय स्थिति जनता के सामने उजागर हो गई है। इन हरकतों से बार-बार दोहराया जाने वाला वह आरोप भी सच लगने लगा है कि भाजपा मूल रूप से "बाहरी लोगों" की पार्टी है और अगर यह जीत गई, तो राज्य की कमान दिल्ली से चलाई जाएगी, वह भी भाजपा के लाभ के लिए, न कि राज्य या उसकी जनता के लिए। 

लेखक स्वतंत्र पत्रकार और शोधकर्ता हैं। व्यक्त विचार व्यक्तिगत हैं।

इस लेख को मूल अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें।

Bengal Polls: BJP Big on Ambition, Short of What it Takes to Come to Power

West Bengal Elections
Outsiders
Narendra modi
Amit Shah
election commission
Institutions

Related Stories

तिरछी नज़र: सरकार जी के आठ वर्ष

कटाक्ष: मोदी जी का राज और कश्मीरी पंडित

ग्राउंड रिपोर्टः पीएम मोदी का ‘क्योटो’, जहां कब्रिस्तान में सिसक रहीं कई फटेहाल ज़िंदगियां

भारत के निर्यात प्रतिबंध को लेकर चल रही राजनीति

गैर-लोकतांत्रिक शिक्षानीति का बढ़ता विरोध: कर्नाटक के बुद्धिजीवियों ने रास्ता दिखाया

बॉलीवुड को हथियार की तरह इस्तेमाल कर रही है बीजेपी !

PM की इतनी बेअदबी क्यों कर रहे हैं CM? आख़िर कौन है ज़िम्मेदार?

छात्र संसद: "नई शिक्षा नीति आधुनिक युग में एकलव्य बनाने वाला दस्तावेज़"

भाजपा के लिए सिर्फ़ वोट बैंक है मुसलमान?... संसद भेजने से करती है परहेज़

हिमाचल में हाती समूह को आदिवासी समूह घोषित करने की तैयारी, क्या हैं इसके नुक़सान? 


बाकी खबरें

  • sedition
    भाषा
    सुप्रीम कोर्ट ने राजद्रोह मामलों की कार्यवाही पर लगाई रोक, नई FIR दर्ज नहीं करने का आदेश
    11 May 2022
    पीठ ने कहा कि राजद्रोह के आरोप से संबंधित सभी लंबित मामले, अपील और कार्यवाही को स्थगित रखा जाना चाहिए। अदालतों द्वारा आरोपियों को दी गई राहत जारी रहेगी। उसने आगे कहा कि प्रावधान की वैधता को चुनौती…
  • बिहार मिड-डे-मीलः सरकार का सुधार केवल काग़ज़ों पर, हक़ से महरूम ग़रीब बच्चे
    एम.ओबैद
    बिहार मिड-डे-मीलः सरकार का सुधार केवल काग़ज़ों पर, हक़ से महरूम ग़रीब बच्चे
    11 May 2022
    "ख़ासकर बिहार में बड़ी संख्या में वैसे बच्चे जाते हैं जिनके घरों में खाना उपलब्ध नहीं होता है। उनके लिए कम से कम एक वक्त के खाने का स्कूल ही आसरा है। लेकिन उन्हें ये भी न मिलना बिहार सरकार की विफलता…
  • मार्को फ़र्नांडीज़
    लैटिन अमेरिका को क्यों एक नई विश्व व्यवस्था की ज़रूरत है?
    11 May 2022
    दुनिया यूक्रेन में युद्ध का अंत देखना चाहती है। हालाँकि, नाटो देश यूक्रेन को हथियारों की खेप बढ़ाकर युद्ध को लम्बा खींचना चाहते हैं और इस घोषणा के साथ कि वे "रूस को कमजोर" बनाना चाहते हैं। यूक्रेन
  • assad
    एम. के. भद्रकुमार
    असद ने फिर सीरिया के ईरान से रिश्तों की नई शुरुआत की
    11 May 2022
    राष्ट्रपति बशर अल-असद का यह तेहरान दौरा इस बात का संकेत है कि ईरान, सीरिया की भविष्य की रणनीति का मुख्य आधार बना हुआ है।
  • रवि शंकर दुबे
    इप्टा की सांस्कृतिक यात्रा यूपी में: कबीर और भारतेंदु से लेकर बिस्मिल्लाह तक के आंगन से इकट्ठा की मिट्टी
    11 May 2022
    इप्टा की ढाई आखर प्रेम की सांस्कृतिक यात्रा उत्तर प्रदेश पहुंच चुकी है। प्रदेश के अलग-अलग शहरों में गीतों, नाटकों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का मंचन किया जा रहा है।
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License