NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
भारत
राजनीति
बंगाल चुनाव: महिला विरोधी, अभद्र भाषा पर टिका भाजपा का प्रचार
बात बोलेगी: राजनीतिक मर्यादा की तमाम सीमाओं को तोड़ते हुए, जिस तरह से भाजपा ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हमला बोला, उन्हें साड़ी छोड़ बरमूडा पहनने की ओछी सलाह दी, इससे उसका स्त्री विरोधी चेहरा एक बार फिर उजागर हुआ।
भाषा सिंह
25 Mar 2021

पश्चिम बंगाल में पहले चरण के लिए चुनाव प्रचार आज, गुरुवार की शाम थम जाएगा। लेकिन जिस तरह की गंदगी और अभद्र भाषा का इस्तेमाल हुआ है—उसकी धूल लंबे समय तक राजनीतिक माहौल को दूषित करती रहेगी। भारतीय जनता पार्टी के सांसद, पश्चिम बंगाल के अध्यक्ष दिलीप घोष ने जिस तरह से ममता बनर्जी पर अश्लील-अभद्र-सेक्सिट टिप्पणी की है, उससे एक बार फिर भाजपा का स्त्री विरोधी चेहरा हमारे सामने आया है। इसे लेकर तमाम हिस्सों में आक्रोश तो है ही, साथ ही बंगाल की शालीन संस्कृति पर चोट की तरह भी इसे लोग देख रहे हैं। औऱ, यह सब बिल्कुल सोची-समझी रणनीति के तहत किया जा रहा है—ताकि ममता बनर्जी को एक मजाक का विषय, एक कमजोर स्त्री के रूप में बंगाली मतदाताओं के दिमाग में बैठाया जा सके।

बहुत सीधी सी बात ममता बनर्जी की राजनीति, उनके क्रियाकलापों से 100 फीसदी नाराजगी, असहमति और विरोध होने के बावजूद, इस तरह के बयान -भाषणों का ना तो समर्थन किया जा सकता है और ना ही उन्हें जगह दी जा सकती है। भाजपा के बहुत से नेता और उनके समर्थक इस बयान को चुनावी बयान, भाषणों में सब कुछ चलता है—कहकर जायज ठहरा रहे है। इसी से पता चलता है कि वे महिला की गरिमा को किस तरह से मटियामेट करने में विश्वास रखते हैं।

झूमा घोष

इस बारे में जब हमने मेदिनिपुर में एक ढाबा चलाने वाली महिला—झूमा घोष से बात की तो उन्होंने कहा यह कथन सभी औरतों पर गंदी सोच को दर्शाता है। कोई नेता कैसे किसी भी महिला को यह कह सकता है कि तुम्हें अपनी टांग दिखानी है तो तुम छोटी पैंट पहनो, साड़ी नहीं। ये गंदी बात है। मैं भी साड़ी पहनती हूं, बंगाल में हम औरतें अभी भी ज्यादा साड़ी पहनती हैं, ऐसा बोलकर दिलीप घोष हम सब औरतों को बदनाम कर रहे हैं। वे जब मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बारे में ऐसा बोल सकते हैं, जो इतनी ताकतवर हैं, उनका मंच से मज़ाक उड़ा सकते हैं, तो आप सोचो वे हम जैसे मेहनत करने वाली औरत को कितनी गंदी नज़र से देखते होंगे।

ऐसा पहली बार नहीं है जब दिलीप घोष ने आपत्तिजनक टिप्पणी की है। भाजपा में उनका राजनीतिक कद इस तरह के बयानबाजी, भाषणों के साथ लगातार बढ़ता गया है। दरअसल, भाजपा एक दूसरे ढंग का आक्रामक, पुरुषवादी राजनीतिक विमर्श को आधार बनाकर अपना वोट बैंक बढ़ाती रही है। इसी क्रम में सिने अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती का कोबरा वाला डायलॉग या श्मशान घाट पहुंचाने वाला भाषण याद किया जा सकता है। इसमें भी निशाने पर ममता ही थी।

हल्दिया में एक स्कूल में टीचर आइशी मुखोपाध्याय ने इसी से जुड़ा दूसरा सवाल उठाया, मुझे पहले विश्वास नहीं हुआ कि जो पार्टी बंगाल में सरकार बनाने का दावा कर रही है, वह इतनी अश्लील टिप्पणी करेगी। फिर मैंने खुद दिलीप घोष के भाषण को सुना। उनके भाषण पर जिस तरह से लोग हंस रहे थे, तालियां बजा रहे थे, वह मेरे लिए ज्यादा खौफनाक था। मैंने सोचा कि अगर इन लोगों के सामने अभी ममता बनर्जी होतीं तो ये लोग उनके साथ क्या सलूक करते। ऐसे ही लोग, ऐसे ही विचार औरतों पर हिंसक सोच को बढ़ावा देते हैं। बंगाल में सार्वजनिक तौर पर औरतों का अपमान करना बुरा माना जाता रहा है। ऐसा नहीं कि यहां के मर्द औरत पर जुल्म नहीं करते, लेकिन पब्लिक लाइफ में यह शर्म की बात रही है। स्त्री शक्ति का सम्मान करना, बंगला की संस्कृति का अभिन्न हिस्सा है। मैं ममता बनर्जी की समर्थक नहीं हूं, तृणमूल को वोट भी नहीं देती हूं, लेकिन इस अपमान की घोर निंदा करती हूं।

चुनावी समर में इस तरह से औरत की निजता और उसके पहनावे, उसकी उम्र, उसको मायके भेज दिये जाने, उसकी चोट का माखौल उड़ाने, प्लास्टर कटने, बैंडेज लगने जैसे बयान देकर भाजपा ने निश्चित तौर पर रविंद्रनाथ टैगोर, शरतचंद्र, राजा राममोहन राय सहित अनगिनत स्त्री मुक्ति कामी स्वरों का निषेध किया है। 

(भाषा सिंह वरिष्ठ पत्रकार हैं और विधानसभा चुनाव कवर करने के लिए न्यूज़क्लिक की टीम के साथ बंगाल के दौरे पर हैं।) 

West Bengal Elections 2021
mamta banerjee
TMC
BJP
Narendra modi
dilip ghosh
West Bengal Politics

Related Stories

राज्यपाल की जगह ममता होंगी राज्य संचालित विश्वविद्यालयों की कुलाधिपति, पश्चिम बंगाल कैबिनेट ने पारित किया प्रस्ताव

भाजपा के इस्लामोफ़ोबिया ने भारत को कहां पहुंचा दिया?

कश्मीर में हिंसा का दौर: कुछ ज़रूरी सवाल

सम्राट पृथ्वीराज: संघ द्वारा इतिहास के साथ खिलवाड़ की एक और कोशिश

तिरछी नज़र: सरकार जी के आठ वर्ष

कटाक्ष: मोदी जी का राज और कश्मीरी पंडित

हैदराबाद : मर्सिडीज़ गैंगरेप को क्या राजनीतिक कारणों से दबाया जा रहा है?

ग्राउंड रिपोर्टः पीएम मोदी का ‘क्योटो’, जहां कब्रिस्तान में सिसक रहीं कई फटेहाल ज़िंदगियां

धारा 370 को हटाना : केंद्र की रणनीति हर बार उल्टी पड़ती रहती है

मोहन भागवत का बयान, कश्मीर में जारी हमले और आर्यन खान को क्लीनचिट


बाकी खबरें

  • blast
    न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    हापुड़ अग्निकांड: कम से कम 13 लोगों की मौत, किसान-मजदूर संघ ने किया प्रदर्शन
    05 Jun 2022
    हापुड़ में एक ब्लायलर फैक्ट्री में ब्लास्ट के कारण करीब 13 मज़दूरों की मौत हो गई, जिसके बाद से लगातार किसान और मज़दूर संघ ग़ैर कानूनी फैक्ट्रियों को बंद कराने के लिए सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रही…
  • Adhar
    अनिल जैन
    ख़बरों के आगे-पीछे: आधार पर अब खुली सरकार की नींद
    05 Jun 2022
    हर हफ़्ते की तरह इस सप्ताह की जरूरी ख़बरों को लेकर फिर हाज़िर हैं लेखक अनिल जैन
  • डॉ. द्रोण कुमार शर्मा
    तिरछी नज़र: सरकार जी के आठ वर्ष
    05 Jun 2022
    हमारे वर्तमान सरकार जी पिछले आठ वर्षों से हमारे सरकार जी हैं। ऐसा नहीं है कि सरकार जी भविष्य में सिर्फ अपने पहनावे और खान-पान को लेकर ही जाने जाएंगे। वे तो अपने कथनों (quotes) के लिए भी याद किए…
  • न्यूज़क्लिक डेस्क
    इतवार की कविता : एरिन हेंसन की कविता 'नॉट' का तर्जुमा
    05 Jun 2022
    इतवार की कविता में आज पढ़िये ऑस्ट्रेलियाई कवयित्री एरिन हेंसन की कविता 'नॉट' जिसका हिंदी तर्जुमा किया है योगेंद्र दत्त त्यागी ने।
  • राजेंद्र शर्मा
    कटाक्ष: मोदी जी का राज और कश्मीरी पंडित
    04 Jun 2022
    देशभक्तों ने कहां सोचा था कि कश्मीरी पंडित इतने स्वार्थी हो जाएंगे। मोदी जी के डाइरेक्ट राज में भी कश्मीर में असुरक्षा का शोर मचाएंगे।
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License