चुनावी बिगुल बज चुका है। इसी बीच नेताओं के ऐसे बयान आए हैं जो वायरल होकर तैर रहे हैं। उत्तराखंड के नए नवेले मुख्यमंत्री का कहना है कि फटी जींस पहनने वाली औरतें कुसंस्कारी होती हैं। बंगाल में भाजपा के नेता दिलीप घोष मौजूदा मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को बरमूडा पहनने की नसीहत दे रहे हैं। केरल में भाजपा कह रही है कि 90% से अधिक लोगों के शिक्षित होने की वजह से केरल में भाजपा अपना पैर नहीं पसार पा रही है। इन्हीं सब वायरल होने वाले टिप्पणियों से जुड़ा है संजय राजौरा का यह एपिसोड