भारत एक मौज के सीज़न 5 के पहले एपिसोड में संजय राजौरा दिल्ली दंगों और कपिल मिश्रा, अनुराग ठाकुर की भड़काऊ बयानबाज़ी पर बात कर रहे हैं। इसके अलावा वो ट्रंप के भारत दौरे, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सोशल मीडिया 'छोड़ने' के ऐलान और अन्य कई चीज़ों पर बात कर रहे हैं।