ये बदरपुर, दिल्ली का भट्ट कैम्प एरिया है,इस बस्ती में 3000 लोग रहते हैं .लॉकडाउन ने इनसे इनका काम छीन लिया है. सरकार भी इनके पास पहुंचना जरूरी नहीं समझती. खाने-पीने की बुनियादी सुविधा भी यहां के लोगों को नसीब नहीं. कारवां ए मोहब्बत ने यहां राशन पहुंचाते हुए, यहां की जो तकलीफ़देह तस्वीर देखी, आप भी देखिए.
ये बदरपुर, दिल्ली का भट्ट कैम्प एरिया है. बजबजाती नालियों और संकरी गलियों की इस बस्ती में 3000 लोग रहते हैं. ये सभी राजस्थान से आए हुए प्रवासी हैं. लॉकडाउन ने इनसे इनका काम छीन लिया है. सरकार भी इनके पास पहुंचना जरूरी नहीं समझती. खाने-पीने की बुनियादी सुविधा भी यहां के लोगों को नसीब नहीं. कारवां ए मोहब्बत ने यहां राशन पहुंचाते हुए, यहां की जो तकलीफ़देह तस्वीर देखी, आप भी देखिए.
VIDEO