NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
उत्पीड़न
शिक्षा
भारत
राजनीति
बिहार: शिक्षा व्यवस्था का बुरा हाल, शिक्षक अभ्यार्थियों का धरना जारी!
अपनी नियुक्ति की मांग को लेकर शिक्षक अभ्यर्थी राजधानी पटना में 18 जनवरी से धरना दे रहे हैं। इन अभ्यर्थियों का आरोप है कि काउंसलिंग कर नियुक्ति पत्र देने में सरकार जानबूझ कर देरी कर रही है।
सोनिया यादव
25 Jan 2021
बिहार: शिक्षा व्यवस्था का बुरा हाल, शिक्षक अभ्यार्थियों का धरना जारी!

"बिहार की शिक्षा व्यवस्था युवा पीढ़ी को बर्बाद कर रही है और इसमें तभी सुधार आएगा जब सभी सरकारी अधिकारी अपने बच्चों को सरकारी स्कूलों में भेजना शुरू करेंगे।"

ये टिप्पणी बीते साल फरवरी में पटना हाईकोर्ट ने एक मामले की सुनवाई के दौरान बिहार की शिक्षा व्यवस्था पर चिंता जाहिर करते हुए की थी। हालांकि हाईकोर्ट की फटकार के बाद भी बिहार के सरकारी शिक्षा तंत्र की तस्वीर तस की तस बनी हुई है। आलम ये है शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया भी अब ‘19 लाख रोजगार’ का वादा करने वाली नीतिश सरकार के बस के बाहर की बात नज़र आ रही है।

आपको बता दें कि बिहार सरकार ने साल 2019 में 94,000 प्राथमिक शिक्षकों की नियुक्ति का फैसला लिया था। इन पदों को भरने की प्रक्रिया में पास कर चुके अभ्यर्थियों की मेरिट लिस्ट भी जारी हो चुकी है। लेकिन अब सरकार काउंसलिंग कर इन्हें नियुक्ति पत्र नहीं दे रही है। इस आंदोलन को विपक्ष का भी पूरा साथ मिल रहा है।

अपनी नियुक्ति की मांग को लेकर शिक्षक अभ्यर्थी राजधानी पटना में 18 जनवरी से धरना दे रहे हैं। इन अभ्यर्थियों का आरोप है कि काउंसलिंग कर नियुक्ति पत्र देने में सरकार विलम्ब कर रही है। इस धरने में भारी संख्या में महिलाएं भी शामिल हैं, जो इस कड़कड़ाती ठंड में पटना के रेलवे स्टेशन पर ठेरा डाले हुई हैं।

क्या कहना है अभ्यार्थियों का?

मुजफ्फरपुर से आए 27 साल के आशीष कहते है कि बिहार की शिक्षा व्यवस्था का हाल पूरे देश में किसी से छिपा नहीं है। बावजूद इसके प्राथमिक शिक्षकों के इतने ज्यादा पद रिक्त होने के बावजूद सरकार इन पदों पर कोई नियुक्ति नहीं कर रही है जबकि बिहार में प्रतिभाशाली युवाओँ की कोई कमी नहीं है।

आशीष के अनुसार विधानसभा चुनावों के मद्देनज़र साल 2019 में बहाली की प्रक्रिया शुरू हुई थी, लेकिन सरकार समय बढ़ाती रही। हम लोग आवेदन पर आवेदन करते रहे। करीब दो साल लग गए मेरिट लिस्ट निकालने में। लेकिन अब जब सरकार दोबारा सत्ता में आ गई और चुनाव बीत गए तो फिर से टालमटोल कर रही है।

शिक्षा विभाग नहीं दे रहा कोई जवाब!

मधुबनी से पटना आईं आशा सिंह बताती हैं कि वो बीते कई दिनों से पटना के रेलवे स्टेशन पर रात गुजार रही हैं, क्योंकि उनके पास यहां ठहरने का कोई स्थान नहीं है। धरना स्थल पर भी अनुमति केवल 10 बजे सुबह से शाम 4 बजे तक की है। इसलिए ज्यादातर महिलाएं स्टेशन पर ही रात गुजारती हैं।

आशा कहती हैं कि हमारी बस सरकार से इतनी मांग है कि जल्द से जल्द काउंसलिंग कर हमें नियुक्ति पत्र दे दें। हम पहले ही बहुत इंतजार कर चुके हैं, अब और सब्र बाकी नहीं है। हम लोग कई बार शिक्षा विभाग में जा चुके हैं, लेकिन शिक्षा विभाग नियुक्ति पत्र को लेकर कोई जवाब नहीं दे रहा है। इसलिए सरकार तक अपनी आवाज़ पहुंचाने का अब धरना ही एक रास्ता है।

शिक्षक अभ्यर्थियों पर पुलिस का लाठीचार्ज!

मालूम हो कि 19 जनवरी को शांतिपूर्ण धरने पर बैठे शिक्षक अभ्यर्थियों पर पुलिस द्वारा लाठी चार्ज की खबरें भी सामने आईं। खबरों के मुताबिक दोपहर के समय पुलिस ने अचानक धरनास्थल को घेर लिया और दोनों तरफ के गेट को बंद कर लाठी चलाना शुरू कर दिया। यहाँ तक कि महिलाओं और विकलांगों को भी नहीं छोड़ा गया। इस पूरे मामले में 9 शिक्षक अभ्यर्थियों को गिरफ्तार कर 500 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा कर दिया गया।

इसे भी पढ़ें: नितीश राज में नियोजन की मांग कर रहे अभ्यर्थी युवाओं को मिली पुलिस की लाठी !

मांगें मानी जाने तक आंदोलन जारी रहेगा!

धरने पर बैठे शिक्षक अभ्यर्थियों का कहना है कि अब आंदोलन तब तक जारी रखेंगे जब तक कि उनकी मांग नहीं मान ली जाती है। सरकार उनके नियोजन के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा लेती, तब तक वे डटे रहेंगे।

बिहार टीईटी सीटीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी संघ के सौरभ कुमार के मुताबिक शिक्षा विभाग से उन्हें 27 जनवरी  के बाद नियोजन होने का आश्वासन दिया गया है। हालांकि सौरभ का कहना है कि अब आश्वासन से हमारा आंदोलन नहीं रुकेगा।

बिहार में प्राथमिक शिक्षकों की भारी कमी

गौरतलब है कि बिहार की शिक्षा व्यवस्था सड़क से लेकर सदन तक अक्सर चर्चा में रहती है। कभी स्कूल का खस्ता हाल, तो कभी शिक्षकों का आंदोलन। कभी कई सालों तक डिग्रियों का इंतजार, तो कभी नियुक्ति की मांग। हालांकि बावजूद इसके सरकार के कानों में जूं तक नहीं रेंगती। सरकार की ओर से स्थिति सुधारने की कोई सकारात्मक पहल नज़र नहीं आती।

खुद सरकारी आंकड़ों के मुताबिक देशभर में सबसे ज्यादा करीब 3 लाख शिक्षकों के पद बिहार में पद ख़ाली हैं। प्राथमिक शिक्षकों की आखिरी नियुक्ति साल 2015 में की गई थी। इसके करीब चार  साल बाद दोबारा नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू हुई, लेकिन ये प्रक्रिया एक बार फिर अधर में लटकती हुई दिख रही है।

Bihar
Patna High Court
Bihar education system
Nitish Kumar
teachers protest
Student Protests
Police lathicharge
Education crises
Ashok Choudhary
jdu
BJP

Related Stories

हैदराबाद : मर्सिडीज़ गैंगरेप को क्या राजनीतिक कारणों से दबाया जा रहा है?

दिल्ली: रामजस कॉलेज में हुई हिंसा, SFI ने ABVP पर लगाया मारपीट का आरोप, पुलिसिया कार्रवाई पर भी उठ रहे सवाल

पिता के यौन शोषण का शिकार हुई बिटिया, शुरुआत में पुलिस ने नहीं की कोई मदद, ख़ुद बनाना पड़ा वीडियो

जहांगीरपुरी— बुलडोज़र ने तो ज़िंदगी की पटरी ही ध्वस्त कर दी

पश्चिम बंगाल: विहिप की रामनवमी रैलियों के उकसावे के बाद हावड़ा और बांकुरा में तनाव

बिहार: आख़िर कब बंद होगा औरतों की अस्मिता की क़ीमत लगाने का सिलसिला?

राजस्थान: महिला डॉक्टर की आत्महत्या के पीछे पुलिस-प्रशासन और बीजेपी नेताओं की मिलीभगत!

यूपी से लेकर बिहार तक महिलाओं के शोषण-उत्पीड़न की एक सी कहानी

बिहार: 8 साल की मासूम के साथ बलात्कार और हत्या, फिर उठे ‘सुशासन’ पर सवाल

जनादेश-2022: रोटी बनाम स्वाधीनता या रोटी और स्वाधीनता


बाकी खबरें

  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    डिजीपब पत्रकार और फ़ैक्ट चेकर ज़ुबैर के साथ आया, यूपी पुलिस की FIR की निंदा
    04 Jun 2022
    ऑल्ट न्यूज के सह-संस्थापक मोहम्मद ज़ुबैर पर एक ट्वीट के लिए मामला दर्ज किया गया है जिसमें उन्होंने तीन हिंदुत्व नेताओं को नफ़रत फैलाने वाले के रूप में बताया था।
  • india ki baat
    न्यूज़क्लिक टीम
    मोहन भागवत का बयान, कश्मीर में जारी हमले और आर्यन खान को क्लीनचिट
    03 Jun 2022
    India की बात के इस एपिसोड में वरिष्ठ पत्रकार उर्मिलेश, अभिसार शर्मा और भाषा सिंह बात कर रहे हैं मोहन भागवत के बयान, कश्मीर में जारी हमले और आर्यन खान को मिली क्लीनचिट के बारे में।
  • GDP
    न्यूज़क्लिक टीम
    GDP से आम आदमी के जीवन में क्या नफ़ा-नुक़सान?
    03 Jun 2022
    हर साल GDP के आंकड़े आते हैं लेकिन GDP से आम आदमी के जीवन में क्या नफा-नुकसान हुआ, इसका पता नहीं चलता.
  • Aadhaar Fraud
    न्यूज़क्लिक टीम
    आधार की धोखाधड़ी से नागरिकों को कैसे बचाया जाए?
    03 Jun 2022
    भुगतान धोखाधड़ी में वृद्धि और हाल के सरकारी के पल पल बदलते बयान भारत में आधार प्रणाली के काम करने या न करने की खामियों को उजागर कर रहे हैं। न्यूज़क्लिक केके इस विशेष कार्यक्रम के दूसरे भाग में,…
  • कैथरिन डेविसन
    गर्म लहर से भारत में जच्चा-बच्चा की सेहत पर खतरा
    03 Jun 2022
    बढ़ते तापमान के चलते समय से पहले किसी बेबी का जन्म हो सकता है या वह मरा हुआ पैदा हो सकता है। विशेषज्ञों का कहना है कि गर्भावस्था के दौरान कड़ी गर्मी से होने वाले जोखिम के बारे में लोगों की जागरूकता…
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License