NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
भारत
राजनीति
बिहार चुनाव: आख़िर कितना लागू हुआ 2015 चुनाव का पीएम पैकेज!
पक्ष-विपक्ष के बीच चल रहे आरोप-प्रत्यारोप के दौरान यह सवाल बिहार के आम मतदाताओं को सोचने पर विवश कर रहा है कि 1.25 लाख करोड़ के पीएम पैकेज से वास्तव में कितना काम हुआ है। एक विश्लेषण-
पुष्यमित्र
21 Oct 2020
बिहार चुनाव
फाइल फोटो

मंगलवार, 20 अक्टूबर 2020 को कांग्रेस महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने मीडिया को संबोधित करते हुए 2015 के 1.25 लाख करोड़ के पैकेज को जुमला बता दिया। उन्होंने हिसाब देते हुए कहा कि इस पैकेज में अब तक सिर्फ 1559 करोड़ रुपये का ही काम हुआ है। जवाब में बिहार के डिप्टी सीएम ने कहा कि पीएम पैकेज से सभी क्षेत्रों में काम हो रहा है और एक-एक पैसे का हिसाब सार्वजनिक है। पिछले दिनों गया में चुनावी रैली में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी दावा किया था कि 2015 के पीएम पैकेज को पूरी तरह लागू करा दिया गया है।

पक्ष-विपक्ष के बीच चल रहे आरोप-प्रत्यारोप के दौरान यह सवाल बिहार के आम मतदाताओं को सोचने पर विवश कर रहा है कि 1.25 लाख करोड़ के पीएम पैकेज पर वास्तव में कितना काम हुआ है।

हालांकि मंगलवार को रणदीप सुरजेवाला और सुशील मोदी के बीच चले आरोप-प्रत्यारोप में मुख्य रूप से सड़क परियोजना पर ही बात हुई। पीएम पैकेज में इस मद के लिए सबसे अधिक 54713 करोड़ की राशि का प्रावधान रखा गया था। जो कुल पैकेज का 40 फीसदी से अधिक हिस्सा है। सुरजेवाला ने इस मद के तहत 26997 करोड़ की ऐसी परियोजनाओं का उल्लेख किया, जिसका या तो अभी तक डीपीआर तैयार नहीं हुआ है, या करार समाप्त हो चुका है। ऐसी 20 परियोजनाएं हैं। जबकि सुशील मोदी 13 अलग परियोजनाओं को पूर्ण हुआ बता रहे हैं। वे कहते हैं कि पांच परियोजनाओं पर काम का शुभारंभ हो चुका है।

हालांकि 1.25 लाख करोड़ के पीएम पैकेज में सिर्फ सड़क परियोजनाएं ही नहीं हैं। इसमें किसानों का कल्याण, स्वास्थ्य, शिक्षा, डिजिटल बिहार, बिजली, रेल, हवाई सेवा, पर्यटन आदि कई मद हैं। इन सभी परियोजनाओं के मद के बारे में पीएमओ की वेबसाइट पर ब्रेकअप उपलब्ध है। इन परियोजनाओं पर विस्तृत बातचीत की जरूरत है।

कृषि कल्याण की हक़ीक़त

पीएम पैकेज के पहले मद में 3094 करोड़ से कृषि कल्याण की बात की गयी है। इसके तहत समस्तीपुर के पूसा में संचालित हो रहे राजेंद्र कृषि विवि को केंद्रीय विवि का दर्जा देने, वहां रिसर्च सेंटर खोलने और मत्स्य, खेती जल प्रबंधन आदि का विकास और बड़ी संख्या में गोदाम खोलने की बात कही गयी है। राजेंद्र कृषि विवि को तो केंद्रीय विवि का दर्जा मिल गया है, मगर इसके तहत कोई नयी सुविधा विकसित नहीं हुई है। रिसर्च सेंटरों के नाम पर कुछ भवन जरूर बने हैं, मगर वहां रिसर्च शुरू नहीं हुआ है। नये गोदामों का निर्माण भी नहीं के बराबर हुआ है।

शिक्षा की स्थिति

दूसरा मद शिक्षा का है, जिसके तहत 1000 करोड़ की राशि से दो उच्च शिक्षा संस्थान खोले जाने की बात थी। भागलपुर में विक्रमशिला केंद्रीय विवि और गया में आईआईएम। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक भागलपुर में अभी भी केंद्रीय विवि के लिए जमीन की तलाश हो रही है। जहां तक बोधगया के आईआईएम की बात है, उसकी शुरुआत इस घोषणा से पहले ही हो चुकी थी। इसके अलावा 1550 करोड़ से एक स्किल विवि को शुरू करने और एक लाख युवाओं को कौशल विकास की ट्रेनिंग देने की बात थी। न इस विवि की शुरुआत हुई, इसके जरिये न ट्रेनिंग दी गयी।

स्वास्थ्य व्यवस्था का हाल

इसके बाद स्वास्थ्य का मद आता है, जिसमें पटना, भागलपुर और गया के तीन मेडिकल कालेजों को अपग्रेड करने की बात थी। इसके लिए 600 करोड़ का बजट था। मगर ये बातें अभी भी घोषणाओं में ही हैं। पटना के पीएमसीएच को अपग्रेड करने की बात कई वर्षों से की जा रही है। मगर काम कुछ नहीं हुआ है।

क्या है विद्युतीकरण की स्थिति

अगला मद विद्युतीकरण का है, जिसके लिए 16,130 करोड़ का फंड है। इसमें एक बड़ा हिस्सा 10 हजार करोड़ से भी अधिक राशि का बक्सर में 1320 मेगावाट का कोल पावर प्लांट बनना है। सुशील मोदी जी के मुताबिक उसका उद्घाटन हो चुका है। जबकि इसे स्वीकृति 2019 में मिली। फिर इसका निर्माण शुरू हुआ औऱ पूरा होने का लक्ष्य 2024 तक रखा गया है। इस प्लांट से 60 फीसदी बिजली यूपी को मिलने वाली है। शेष राशि ग्रामीण औऱ शहरी विद्युतीकरण में खर्च होने वाली थी, वह नियमित खर्च है।

ग्रामीण सड़क निर्माण

हाइवे निर्माण पर 54,713 करोड़ और ग्रामीण सड़कों पर 13,820 करोड़ खर्च करने की बात कही गयी। हाइवे से जुड़े तथ्य पहले आ चुके हैं। ग्रामीण सड़कों के निर्माण पर बिहार सरकार का काम पहले से अच्छा रहा है और इसमें काफी हद तक काम हुआ है। मगर यह रूटीन बजट का हिस्सा है। इसे पैकेज में शामिल करना सिर्फ बजटीय चतुराई थी।

रेलवे सुविधा  

8,870 करोड़ की राशि से रेलवे के 676 किमी मार्ग के दोहरीकरण और तिहरीकरण और 574 किमी के विद्युतीकरण का वादा किया गया था। इससे संबंधित बिहार सरकार के आंकड़े कहते हैं कि 2014 से 2019 के बीच सिर्फ 135 किमी रेललाइन का दुहरीकरण किया गया है, हां 1226 किमी रेललाइन का विद्यतीकरण किया गया है।

एयरपोर्ट  

2700 करोड़ की राशि से पटना में नया एयरपोर्ट और गया, रक्सौल और पूर्णिया में एयरपोर्ट बनने की योजना थी। पटना के बिहटा में तो एयरपोर्ट बन रहा है। गया, रक्सौल या पूर्णिया में किसी एयरपोर्ट के बनने की अभी तक सूचना नहीं है।

रिफाइनरी, गैस पाइप लाइन इत्यादि

21,476 करोड़ की राशि से बरोनी की रिफाइनरी का विस्तार, गैस पाइप लाइन, एलपीजी प्लांट और रक्सौल से नेपाल तक पाइपलाइन बिछाने की योजना का जिक्र है। पहली बात इन योजनाओं से आम लोगों का कोई हित जुड़ा नहीं है। दूसरी बात इन परियोजना में कहीं भी कोई ऐसा काम नहीं हुआ है, जिसे पूर्णता की स्थिति में माना जा सके। हालांकि सुशील मोदी 709 करोड़ की दो योजनाओं के उद्घाटन की बात जरूर करते हैं।

टूरिस्ट सर्किट

आख़िरी योजना 600 करोड़ की राशि से टूरिस्ट सर्किट तैयार करने की है। इस बारे में सुरजेवाला का आरोप है कि पीएम मोदी ने खुद इससे जुड़ी रामायण सर्किट परियोजना और सीतामढ़ी में सीता प्रकट्य स्थान पर म्यूजयिम के प्रस्ताव को खारिज कर दिया है।

इस तरह देखें तो कई योजनाओं में काम शुरू नहीं हुआ है, ज्यादातर काम काफी देर से शुरू हुए और शुरुआती दौर में हैं। बहुत कम काम ऐसे हैं जो पिछले पांच साल में पूरे हो पाये हैं और लोगों को दिखाने की स्थिति में हैं। मुमकिन है कि सुरजेवाला का दावा अतिरंजित हो, मगर जेपी नड्डा और सुशील मोदी के दे भी वास्तविकता से काफी परे हैं।

(बिहार निवासी पुष्यमित्र स्वतंत्र पत्रकार हैं।) 

Bihar election 2020
Bihar Election Update
Randeep Singh Surjewala
Nitish Kumar
Narendra modi
jdu-bjp
Education Sector
Health Sector
agricultural crises
PM 2015 package

Related Stories

बिहार: पांच लोगों की हत्या या आत्महत्या? क़र्ज़ में डूबा था परिवार

तिरछी नज़र: सरकार जी के आठ वर्ष

कटाक्ष: मोदी जी का राज और कश्मीरी पंडित

ग्राउंड रिपोर्टः पीएम मोदी का ‘क्योटो’, जहां कब्रिस्तान में सिसक रहीं कई फटेहाल ज़िंदगियां

भारत के निर्यात प्रतिबंध को लेकर चल रही राजनीति

मंडल राजनीति का तीसरा अवतार जाति आधारित गणना, कमंडल की राजनीति पर लग सकती है लगाम 

गैर-लोकतांत्रिक शिक्षानीति का बढ़ता विरोध: कर्नाटक के बुद्धिजीवियों ने रास्ता दिखाया

बॉलीवुड को हथियार की तरह इस्तेमाल कर रही है बीजेपी !

PM की इतनी बेअदबी क्यों कर रहे हैं CM? आख़िर कौन है ज़िम्मेदार?

छात्र संसद: "नई शिक्षा नीति आधुनिक युग में एकलव्य बनाने वाला दस्तावेज़"


बाकी खबरें

  • blast
    न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    हापुड़ अग्निकांड: कम से कम 13 लोगों की मौत, किसान-मजदूर संघ ने किया प्रदर्शन
    05 Jun 2022
    हापुड़ में एक ब्लायलर फैक्ट्री में ब्लास्ट के कारण करीब 13 मज़दूरों की मौत हो गई, जिसके बाद से लगातार किसान और मज़दूर संघ ग़ैर कानूनी फैक्ट्रियों को बंद कराने के लिए सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रही…
  • Adhar
    अनिल जैन
    ख़बरों के आगे-पीछे: आधार पर अब खुली सरकार की नींद
    05 Jun 2022
    हर हफ़्ते की तरह इस सप्ताह की जरूरी ख़बरों को लेकर फिर हाज़िर हैं लेखक अनिल जैन
  • डॉ. द्रोण कुमार शर्मा
    तिरछी नज़र: सरकार जी के आठ वर्ष
    05 Jun 2022
    हमारे वर्तमान सरकार जी पिछले आठ वर्षों से हमारे सरकार जी हैं। ऐसा नहीं है कि सरकार जी भविष्य में सिर्फ अपने पहनावे और खान-पान को लेकर ही जाने जाएंगे। वे तो अपने कथनों (quotes) के लिए भी याद किए…
  • न्यूज़क्लिक डेस्क
    इतवार की कविता : एरिन हेंसन की कविता 'नॉट' का तर्जुमा
    05 Jun 2022
    इतवार की कविता में आज पढ़िये ऑस्ट्रेलियाई कवयित्री एरिन हेंसन की कविता 'नॉट' जिसका हिंदी तर्जुमा किया है योगेंद्र दत्त त्यागी ने।
  • राजेंद्र शर्मा
    कटाक्ष: मोदी जी का राज और कश्मीरी पंडित
    04 Jun 2022
    देशभक्तों ने कहां सोचा था कि कश्मीरी पंडित इतने स्वार्थी हो जाएंगे। मोदी जी के डाइरेक्ट राज में भी कश्मीर में असुरक्षा का शोर मचाएंगे।
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License