NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
भारत
राजनीति
बिहार चुनाव: पहले चरण के लिए आज से नामांकन, माले ने जारी की सीटों की पहली सूची
बिहार में नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है लेकिन अभी तक किसी भी बड़े राजनीतिक दल के उम्मीदवारों का अता-पता नहीं है। इस बीच वामपंथी दल भाकपा-माले ने बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के लिए राज्य के कुल 30 विधानसभा क्षेत्रों के नाम समेत अपने सीटों की पहली सूची जारी कर दी है।
न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
01 Oct 2020
बिहार चुनाव: पहले चरण के लिए आज से नामांकन, माले ने जारी की सीटों की पहली सूची
image courtesy:Kashish News

आज गुरुवार 1 अक्टूबर से बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। परन्तु अभी तक चुनाव को लेकर वो सरगर्मी नहीं दिख रही है जो आमतौर पर रहती है। नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है लेकिन किसी भी बड़े राजनीतिक दल के उम्मीदवारों का अता-पता नहीं हैं। उम्मीदवार तो दूर की बात जो दोनो बड़े गठबंधन चाहे वो सत्ताधारी या विपक्षी अभी तक वो अपने घटक दलों के लिए सीटों की संख्या निश्चित नहीं कर पाए हैं।  

अभी गठबंधन के घटक दलों को लेकर भी संशय बना हुआ है कि कौन सा दल किस गठबंधन का हिस्सा होगा। ऐसे में वामपंथी दल भाकपा-माले ने बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के लिए राज्य के कुल 30 विधानसभा क्षेत्रों के नाम समेत अपने सीटों की पहली सूची जारी कर दी है। हालंकि वो अभी भी राजद के नेतृत्व में शामिल हैं और महागठबंधन को लेकर रास्ते खोले हुए हैं।

सत्ताधारी गठबंधन एनडीए के लिए भी यह चुनाव आसान नहीं है उसकी प्रमुख सहयोगी एलजेपी भी लगातार नीतीश के नेतृत्व और अपने लिए सीटों की संख्या को लेकर आँखे दिखा रही है। मीडिया रिपोर्ट और जानकारों का कहना है इसबार बिहार चुनाव में जदयू एनडीए में बड़े भाई की भूमिका में नजर आना चाहती है। इसलिए वह भाजपा से ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ने की दावेदारी ठोक रही है।

उसका मानना है जिस तरह मोदी देश में एनडीए का चेहरा है वैसे ही नीतीश बिहार में है। आसान भाषा में कहे तो नीतीश बिहार चुनाव में नरेंद्र मोदी वाली भूमिका चाहते है लेकिन भाजपा को छोटे भाई की भूमिका रास नहीं आ रही।

वहीं, विपक्षी महगठबंधन के साथी आरएलएसपी ने भी सीट बंटबारे में हो रही देरी की वजह से महागठबंधन से खुद को अलग कर लिया है। माले ने भी महगठबंधन को हो रही देरी को देखते हुए अपने चुनावी अभियान को शुरू कर दिया है। उसने इशारों में देरी के लिए राजद को ज़िम्मेदार बताया और कहा जितनी देरी होगी उससे नुकसान होने की अधिक आशंका है। हालंकि बाकि दोनों वामपंथी दलों ने अभी महगठबंधन को लेकर चर्चा जारी है।

अब भी अगर संपूर्ण तालमेल की कोई संभावना बनती है तो हम उस पर विचार करेंगे :माले

भाकपा-माले राज्य सचिव कुणाल ने कहा है कि विधानसभा चुनाव में सीटों के तालमेल को लेकर भाकपा-माले व राष्ट्रीय जनता दल के बीच राज्य स्तर पर कई राउंड की बातचीत चली। हमने अपनी सीटों की संख्या घटाकर 30 कर ली थी। संपूर्ण तालमेल की स्थिति में इन प्रमुख 30 सीटों में से भी 10 सीटें और भी कम करते हुए हमने 20 प्रमुख सीटों पर हमारी दावेदारी स्वीकार कर लेने का प्रस्ताव रखा था।

आगे उन्होंने कहा लेकिन राजद की ओर से हमारे लिए जो सीटें प्रस्तावित की गईं हैं उनमें हमारे सघन कामकाज, आंदोलन व पहचान के पटना, औरंगाबाद, जहानाबाद, गया, बक्सर, नालंदा आदि जिलों की एक भी सीट शामिल नहीं है। ऐसे में जब पहले चरण के नामांकन का दौर शुरू ही होने वाला है, हम अपने सीटों की यह पहली सूची जारी कर रहे हैं।

माले ने कहा लाॅकडाउन के दौरान प्रवासी मजदूरों की तबाही, सबको शिक्षा व सम्मानजनक रोजगार देने में सरकार की नाकामी और मोदी सरकार के किसान विरोधी कृषि कानूनों आदि से बिहार की जनता में व्यापक विक्षोभ है। बिहार की जनता जदयू-भाजपा की डबल इंजन सरकार से छुटकारा पाना चाहती है। इस जनभावना का सम्मान करते हुए विपक्ष की पार्टियों के बीच कारगर गठबंधन व समझौता और एनडीए विरोधी मतों को समेटने की पुरजोर कोशिश करना समय की मांग है। लेकिन, अबतक ऐसा संभव नहीं हो पाना बेहद दुःखद है।

अंत में माले नेताओ ने साफ किया कि अब भी अगर संपूर्ण तालमेल की कोई संभावना बनती है तो हम उस पर विचार करेंगे।

माले द्वारा जारी सीटों की पहली सूची


1. तरारी 2. अगिआंव 3. जगदीशपुर 4. संदेश 5. आरा 6. दरौली 7. जिरादेई 8. रघुनाथपुर 9. बलरामपुर 10. पालीगंज 11. मसौढ़ी 12. फुलवारीशरीफ 13. काराकाट 14. ओबरा 15. अरवल 16. घोषी 17. सिकटा 18. भोरे 19. कुर्था 20. जहानाबाद 21. हिलसा 22. इसलामुपर 23. हायाघाट 24. वारिसनगर 25. औराई 26. गायघाट 27. बेनीपट्टी 28. शेरघाटी 29. डुमरांव 30. चैनपुर

इसमें से तीन सीटों तरारी ,दरौली और बलरामपुर में माले ने पिछले चुनावो में जीत दर्ज की थी और वर्तमान में उसके विधायक है।

हालंकि कई जानकार इसे माले द्वारा महगठंबधन की बड़ी पार्टी राजद पर दबाव बनाने की कोशिश बता रहे हैं लेकिन माले नेताओं का कहना है कि यह कोई दबाव नहीं बल्कि समय की जरूरत है। पहले ही बहुत देरी हो चुकी अब नामांकन भी शुरू हो गया ऐसे में और देरी हमारे चुनाव अभियान को नुकसान देगी।

आपको बता दें पहले चरण के 16 जिलों की 71 विधानसभा सीटों के लिए एक अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक उम्मीदवार अपना नामांकन दाखिल कर सकेंगे जबकि 12 अक्टूबर को नाम वापस लेने की तिथि है। इस चरण के लिए 28 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे। पहले चरण में जिन इलाकों में चुनाव है उसे महागठबंधन के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है। जबकि नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार के सात मंत्रियों की किस्मत का भी फैसला यही से होना है।

पहले चरण कौन-कौन से जिले हैं शामिल

बिहार विधानसभा चुनाव में पहले चरण में 16 जिलों की विधानसभा सीटों पर वोटिंग होगी। इनमें भागलपुर, बांका, मुंगेर, लखीसराय, शेखपुरा, पटना, भोजपुर, बक्सर, सासाराम, कैमूर, अरवल, जहानाबाद, औरंगाबाद, गया, नवादा और जमुई जिले की 71 विधानसभा सीटें हैं।

इसबार क्या है नया?

* नामांकन को लेकर सभी अनुमंडल कार्यालय, कलेक्ट्रेट पर धारा 144 लागू रहेगी।

*कोरोना को देखते हुए प्रत्याशी ऑनलाइन नामांकन पत्र जमा करा सकते हैं। इसके लिए शपथ पत्र से लेकर शुल्क भी ऑनलाइन जमा कर सकते हैं। यह एक विकल्प के रूप में है। प्रत्याशी यदि हार्ड *कॉपी के साथ नामांकन पत्र दाखिल करना चाहते हैं तो वह भी कर सकते हैं।

*नामांकन प्रारूप जिला निर्वाचन पदाधिकारी की वेबसाइट पर उपलब्ध है। ऐसे अभ्यर्थी जो ऑनलाइन पद्धति से नामांकन करना चाहते हैं, वह वेबसाइट में नामांकन पत्र की प्रविष्टि कर सकते हैं। उसका प्रिंट निकाल कर प्रारूप एक में निर्वाची पदाधिकारी द्वारा निर्गत सूचना में अंकित स्थान पर नामांकन दाखिल कर सकते हैं।

*ऑनलाइन पद्धति से जमानत राशि को निर्धारित पोर्टल पर जमा कर सकते हैं। अभ्यर्थी चाहें तो नगद रूप से जमानत राशि जमा करने के लिए ट्रेजरी चालान के माध्यम से भी जमानत राशि जमा कर सकते हैं।

*प्रत्याशी बनने के इच्छुक स्वयं अपना या किसी निर्वाचक के प्रमाणीकरण के लिए भी ऑनलाइन नामांकन पद्धति का उपयोग कर सकते हैं।

*नामांकन दाखिल करते समय अभ्यर्थी सहित प्रत्याशी के अलावा दो व्यक्ति ही उपस्थित हो सकते हैं।

*नामांकन के अवसर पर ज्यादा से ज्यादा दो वाहनों की ही अनुमति होगी।

*नामांकन संवीक्षा एवं प्रतीक आवंटन के अवसर पर सोशल डिस्टेंसिंग के पालन के लिए निर्वाची पदाधिकारी के कक्ष में पर्याप्त स्थान उपलब्ध हो।  


 

Bihar
Bihar Elections 2020
Nitish Kumar
jdu
BJP
CPI(ML)
RJD
RLSP
LJP

Related Stories

बिहार: पांच लोगों की हत्या या आत्महत्या? क़र्ज़ में डूबा था परिवार

भाजपा के इस्लामोफ़ोबिया ने भारत को कहां पहुंचा दिया?

कश्मीर में हिंसा का दौर: कुछ ज़रूरी सवाल

सम्राट पृथ्वीराज: संघ द्वारा इतिहास के साथ खिलवाड़ की एक और कोशिश

हैदराबाद : मर्सिडीज़ गैंगरेप को क्या राजनीतिक कारणों से दबाया जा रहा है?

ग्राउंड रिपोर्टः पीएम मोदी का ‘क्योटो’, जहां कब्रिस्तान में सिसक रहीं कई फटेहाल ज़िंदगियां

धारा 370 को हटाना : केंद्र की रणनीति हर बार उल्टी पड़ती रहती है

बिहार : जीएनएम छात्राएं हॉस्टल और पढ़ाई की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर

मोहन भागवत का बयान, कश्मीर में जारी हमले और आर्यन खान को क्लीनचिट

मंडल राजनीति का तीसरा अवतार जाति आधारित गणना, कमंडल की राजनीति पर लग सकती है लगाम 


बाकी खबरें

  • भाषा
    ईडी ने फ़ारूक़ अब्दुल्ला को धनशोधन मामले में पूछताछ के लिए तलब किया
    27 May 2022
    माना जाता है कि फ़ारूक़ अब्दुल्ला से यह पूछताछ जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन (जेकेसीए) में कथित वित्तीय अनिमियतता के मामले में की जाएगी। संघीय एजेंसी इस मामले की जांच कर रही है।
  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    एनसीबी ने क्रूज़ ड्रग्स मामले में आर्यन ख़ान को दी क्लीनचिट
    27 May 2022
    मेनस्ट्रीम मीडिया ने आर्यन और शाहरुख़ ख़ान को 'विलेन' बनाते हुए मीडिया ट्रायल किए थे। आर्यन को पूर्णतः दोषी दिखाने में मीडिया ने कोई क़सर नहीं छोड़ी थी।
  • जितेन्द्र कुमार
    कांग्रेस के चिंतन शिविर का क्या असर रहा? 3 मुख्य नेताओं ने छोड़ा पार्टी का साथ
    27 May 2022
    कांग्रेस नेतृत्व ख़ासकर राहुल गांधी और उनके सिपहसलारों को यह क़तई नहीं भूलना चाहिए कि सामाजिक न्याय और धर्मनिरपेक्षता की लड़ाई कई मजबूरियों के बावजूद सबसे मज़बूती से वामपंथी दलों के बाद क्षेत्रीय दलों…
  • भाषा
    वर्ष 1991 फ़र्ज़ी मुठभेड़ : उच्च न्यायालय का पीएसी के 34 पूर्व सिपाहियों को ज़मानत देने से इंकार
    27 May 2022
    यह आदेश न्यायमूर्ति रमेश सिन्हा और न्यायमूर्ति बृजराज सिंह की पीठ ने देवेंद्र पांडेय व अन्य की ओर से दाखिल अपील के साथ अलग से दी गई जमानत अर्जी खारिज करते हुए पारित किया।
  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    “रेत समाधि/ Tomb of sand एक शोकगीत है, उस दुनिया का जिसमें हम रहते हैं”
    27 May 2022
    ‘रेत समाधि’ अंतरराष्ट्रीय बुकर पुरस्कार जीतने वाला पहला हिंदी उपन्यास है। इस पर गीतांजलि श्री ने कहा कि हिंदी भाषा के किसी उपन्यास को पहला अंतरराष्ट्रीय बुकर पुरस्कार दिलाने का जरिया बनकर उन्हें बहुत…
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License