NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
भारत
राजनीति
बिहारः "सबसे पहले सरकारी आवासों में प्रीपेड मीटर लगाने का काम शुरू हो'
स्मार्ट प्रीपेड मीटर अनिवार्य किए जाने के विद्युत मंत्रालय के आदेश के बाद बिहार एक्टू के सचिव रणविजय ने कहा,'सरकार ने ग़रीब-विरोधी अपना चेहरा दिखाया है। जनता कह रही है कि सबसे पहले सचिवालय, मुख्यमंत्री आवास, प्रधानमंत्री आवास, राष्ट्रपति आवास में ये मीटर लगाया जाए।'
एम.ओबैद
11 Dec 2021
meter

बिहार अकेला राज्य है, जहां स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाए जाने का काम चल रहा है। नीतीश सरकार के फैसले के बाद मार्च 2025 तक बिजली कंपनी ने प्रदेश भर में उपभोक्ताओं को स्मार्ट मीटर लगाने का लक्ष्य रखा है। इसके तहत पटना में करीब एक लाख 70 हजार मीटर लगाए जा चुके हैं। प्रदेशभर में राजधानी पटना को मिलाकर अब तक करीब साढ़े तीन लाख मीटर लग चुके हैं।

बता दें कि बिहार में करीब 1 करोड़ 70 लाख उपभोक्ता हैं। स्मार्ट मीटर लगने के बाद से राज्य में कुछ जगहों से उपभोक्ताओं ने गड़बड़ी की शिकायत की थी जिसके बाद कहीं-कहीं इसको लेकर विरोध भी हुआ था। लेकिन अब भारत सरकार के विद्युत मंत्रालय की ओर से आदेश दिया गया है कि स्मार्ट मीटर न लगाने वाले उपभोक्ताओं की बिजली काट दी जाएगी।

बिजली विभाग ने कहा कि इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई बोर्ड के अनुसार उपभोक्ता द्वारा बिजली के काम में बाधा पहुंचाए जाने पर उनका बिजली कनेक्शन काटा जा सकता है। स्मार्ट मीटर लगाने के लिए बिजली कंपनी पूरी तरह स्वतंत्र है। नए मीटर लगाने के लिए बिजली कंपनी को उपभोक्ताओं से सहमति लेने की आवश्यकता नहीं होगी। ये कंपनी अपने अनुसार हर घर में स्मार्ट मीटर लगा सकती है। बिजली कंपनी पुराने मीटर हटा सकती है, इसके लिए उपभोक्ताओं से सहमति लेने की आवश्यकता नहीं है।

पहले सरकारी आवासों में प्रीपेड मीटर लगे

विद्युत मंत्रालय द्वारा प्रीपेड मीटर अनिवार्य किए जाने के आदेश पर ऐक्टू के बिहार के सचिव रणविजय कुमार ने कहा कि 'सरकार ने गरीब-विरोधी अपना चेहरा दिखाया है। जनता कह रही है कि सबसे पहले सरकारी आवासों में प्रीपेड मीटर लगाने का काम शुरू हो, सरकार सबसे पहले सचिवालय, मुख्यमंत्री आवास, प्रधानमंत्री आवास, राष्ट्रपति आवास में मीटर लगाए। कंपनियों की सेवा के लिए ये तानाशाहीपूर्ण निर्णय है।

कहीं से भी इस निर्णय का समर्थन नहीं किया जा सकता है। इस व्यवस्था में लचीलापन खत्म हो जाएगा। उन गरीबों का क्या होगा जिनकी मौत लॉकडाउन के समय घर लौटते हुए सड़कों पर हो गई थी। ऐसे परिवार के लिए अगर प्रीपेड मीटर लगाए जाने को अनिवार्य बनाया जाएगा तो उनके बच्चों का भरण-पोषण, पढ़ाई-लिखाई, इलाज वगैरह कैसे होगा ? इस परिवार का कमाने वाला व्यक्ति काम कर के आने के बाद जो पैसा लाएगा वह सबसे पहले प्रीपेड मीटर का रिचार्ज कराएगा उसके बाद बीवी-बच्चों के खाने-पीने का इंतेजाम करेगा। ऐसे में तो यह सरकार दलित, गरीब और मजदूर-विरोधी है।'

रणविजय ने कहा कि 'बिहार में करीब 70 से 80 फीसदी गरीब उपभोक्ता है जिनके जीवन मे प्रीपेड बिजली मीटर एक नए संकट और आफत का जिंदगी भर के लिए सबब बन जाएगा। उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में जनता की शिकायत आई थी कि पुराने पोस्ट पेड मीटर की तुलना में नया प्रीपेड बिजली मीटर ज्यादा यूनिट रीडिंग करता है, जिससे लोगों का बिल ज्यादा हो रहा है। रोज कमाने–खाने वाले लोग अपने परिवार का भोजन, बच्चों की पढ़ाई-लिखाई, इलाज जैसे जरूरी काम निपटाने के बाद बकाया बिजली बिल का भुगतान किसी तरह एक-दो माह बाद 2 प्रतिशत प्रति माह ब्याज की दर से चुका दिया करते थे, जिससे उनको सहूलत होती थी, लेकिन अब इस तरह के लोग नई प्रीपेड बिजली मीटर लगने से ऐसा नहीं कर पाएंगे।'

उन्होंने कहा कि 'जिस तरह प्रीपेड मोबाइल में बात करने के दौरान बैलेंस समाप्त होते ही बात करना किसी समय अचानक बंद हो जाता है ठीक उसी तरह प्रीपेड बिजली मीटर में गर्मी के समय, आधी रात को कभी भी पैसा समाप्त होते ही बिजली कट जाएगी। फिर गर्मी के मौसम में लोगों के सामने समस्या पैदा हो जाएगी। इस तरह गरीब को बिजली बिल के लिए किसी से कर्ज लेकर मीटर रिचार्ज कराना होगा। यह परिवार के लिए खाना-पीना, बच्चों के स्कूल की फीस जमा करने और इलाज वगैरह कराने से ज्यादा जरूरी और पहली जरूरत बन जाएगा और इस तरह जीवन भर गरीबों के सामने एक नया संकट खड़ा हो जाएगा।'

प्रीपेड लगाने जाने के विरोध में वाम पार्टियां लगातार प्रदर्शन करती रही हैं। अक्टूबर में भाकपा-माले ने इसके विरोध में बिहार की राजधानी पटना में विद्युत भवन के सामने प्रदर्शन कर इस निर्णय को रद्द करने की मांग की थी। माले का कहना था कि नीतीश-मोदी सरकार कोरोना काल को बिजली कंपनियों के मुनाफा के अवसर में बदल रही और कम्पनियों के मुनाफा की गारंटी के लिए प्रीपेड बिजली मीटर का निर्णय लिया गया।

तीन दिनों में खाते से निकल गए 3300 रुपए

हिंदुस्तान की रिपोर्ट के मुताबिक राजधानी पटना के इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान के डॉक्टर रत्नेश चौधरी ने प्रीपेड मीटर खाते से बैलेंस अधिक कटौती की बाबत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से कार्रवाई की मांग की थी। उनका कहना थी कि 15 अक्टूबर काे उनके स्मार्ट मीटर खाते में 5142 रुपया बैलेंस था और 18 अक्टूबर को यह बैलेंस घटकर 1841 रुपया हो गया। डॉक्टर का कहना था कि तीन दिनों में करीब 3300 रुपए कैसे कटे? इसकी जानकारी देने वाला कोई नहीं है। डॉक्टर का कहना है कि इतना ही नहीं एप में मंथली कंजम्पशन भी ग़लत दिखाया जा रहा है।

डॉ रत्नेश का कहना है कि जो पुराना स्मार्ट मीटर लगा था, उसे भी यही कहकर करीब 5 साल पहले लगाया गया था कि ये सही रीडिंग देगा। तब महीने में 200 से 300 यूनिट ही बिल उठता था। लेकिन अब 461 यूनिट कैसे आ रहा है। यह बड़ा सवाल है। डॉक्टर का कहना है कि जब एक में मंथली एवरेज 317.30 यूनिट है तो 3 दिनों बाद 322.32 यूनिट कैसे हो सकता है।

रिचार्ज न कराने पर 2263 घरों की कटी बिजली

पटना के गर्दनीबाग विद्युत आपूर्ति डिवीजन में 18सितंबर को 2263 घरों की बिजली एक साथ काट दी गई थी जिससे सभी उपभोक्ता परेशान हो गए थें। ये सभी स्मार्ट मीटर वाले उपभोक्ता थें। इन्होंने समय पर अपना मीटर रिचार्ज नहीं कराया था इसलिए कनेक्शन काट दिया गया था। इनमें वैसे उपभोक्ता भी शामिल थे जिन्हें मीटर रिचार्ज करना ही नहीं आता था। बिजली गुल होने पर वे बिजली ऑफिस गए और बिजलीकर्मियों ने उन्हें रिचार्ज करने के तरीका बताया।

प्रीपेड मीटर में पैसा होने पर भी बिजली गायब

प्रीपेड बिजली मीटर में नेटवर्क की समस्या सामने आने लगी है। दूरदराज इलाकों या अपार्टमेंट के बेसमेंट में मीटर लगने पर नेटवर्क काम नहीं कर रहा है। इस कारण मीटर में पैसा होने पर भी बिजली कट जा रही है। बिजली कंपनी की हालिया समीक्षा बैठक में इस तरह की शिकायतें सामने आई हैं। स्मार्ट मीटर में एक सिम होता है जो प्रीपेड मोबाइल की तरह बिजली की खपत का गणना करता है लेकिन इसके लिए मोबाइल नेटवर्क का होना जरूरी है। कंपनी के स्थानीय कार्यालयों में आए दिन इस तरह की शिकायतें सामने आ रही हैं कि स्मार्ट प्रीपेड बिजली मीटर में पैसा होने के बावजूद बिजली गायब हो जा रही है। जब कंपनी के कर्मचारी इसकी जांच करते हैं तो पता चलता है कि मीटर का नेटवर्क काम नहीं कर रहा।

अगले साल जुलाई तक 23.5 लाख मीटर लगाने का लक्ष्य

साल 2025 तक सभी उपभोक्ताओं के नि:शुल्क स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने की योजना पर राज्य सरकार काम कर रही है। इस मद में सरकार द्वारा 11,100 करोड़ रुपए खर्च करने का लक्ष्य है। बिहार में साल 2019 से ही बिजली उपभोक्ताओं के यहां स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाए जा रहे हैं। अक्टूबर की 12 तारीख तक2.80 लाख मीटर लग चुके थे। अगले साल जुलाई तक 23.5 लाख मीटर लगाने का लक्ष्य तय है। राज्य सरकार की इस योजना के तहत स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने वाली कंपनी को लागत की लगभग 45 प्रतिशत राशि दे दी जाएगी। शेष 55 प्रतिशत राशि योजना अवधि में मासिक किस्तों के रूप में अदा की जाएगी।

फ्रांस की कंपनी ईडीएफ लगा रही प्रीपेड मीटर

बिहार विधानसभा में ऊर्जा मंत्री बिजेन्द्र प्रसाद यादव ने कहा था कि 'केंद्रीय एजेंसी इनर्जी इफिशिएंसी सर्विसेज लिमिटेड (ईईएसएल) फ्रांस की कंपनी ईडीएफ से मीटर लगवा रही है। इस मीटर को सुविधा मोबाइल एप या बिजली कंपनी के काउंटर से रिचार्ज कराया जा सकता है। तीन एसएमएस भेजकर उपभोक्ताओं को पैसा खत्म होने की जानकारी दी जाएगी। मीटर में पैसा खत्म होने पर भी एक दिन का समय मिलेगा। इसके बाद खुद-ब-खुद सुबह 10 से दोपहर एक बजे के बीच बिजली कट जाएगी।' इस मीटर को लगा रही एजेंसी छह साल तक इसका देखभाल भी करेगी।

Bihar
Smart prepaid electricity meters
electricity
Nitish Kumar
Nitish Kumar Government

Related Stories

बिहार: पांच लोगों की हत्या या आत्महत्या? क़र्ज़ में डूबा था परिवार

बिहार : जीएनएम छात्राएं हॉस्टल और पढ़ाई की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर

मंडल राजनीति का तीसरा अवतार जाति आधारित गणना, कमंडल की राजनीति पर लग सकती है लगाम 

बिहारः नदी के कटाव के डर से मानसून से पहले ही घर तोड़कर भागने लगे गांव के लोग

मिड डे मिल रसोईया सिर्फ़ 1650 रुपये महीने में काम करने को मजबूर! 

बिहार : दृष्टिबाधित ग़रीब विधवा महिला का भी राशन कार्ड रद्द किया गया

बिहार : नीतीश सरकार के ‘बुलडोज़र राज’ के खिलाफ गरीबों ने खोला मोर्चा!   

बिहार : जन संघर्षों से जुड़े कलाकार राकेश दिवाकर की आकस्मिक मौत से सांस्कृतिक धारा को बड़ा झटका

कोयले की कमी? भारत के पास मौजूद हैं 300 अरब टन के अनुमानित भंडार

बिहार पीयूसीएल: ‘मस्जिद के ऊपर भगवा झंडा फहराने के लिए हिंदुत्व की ताकतें ज़िम्मेदार’


बाकी खबरें

  • sedition
    भाषा
    सुप्रीम कोर्ट ने राजद्रोह मामलों की कार्यवाही पर लगाई रोक, नई FIR दर्ज नहीं करने का आदेश
    11 May 2022
    पीठ ने कहा कि राजद्रोह के आरोप से संबंधित सभी लंबित मामले, अपील और कार्यवाही को स्थगित रखा जाना चाहिए। अदालतों द्वारा आरोपियों को दी गई राहत जारी रहेगी। उसने आगे कहा कि प्रावधान की वैधता को चुनौती…
  • बिहार मिड-डे-मीलः सरकार का सुधार केवल काग़ज़ों पर, हक़ से महरूम ग़रीब बच्चे
    एम.ओबैद
    बिहार मिड-डे-मीलः सरकार का सुधार केवल काग़ज़ों पर, हक़ से महरूम ग़रीब बच्चे
    11 May 2022
    "ख़ासकर बिहार में बड़ी संख्या में वैसे बच्चे जाते हैं जिनके घरों में खाना उपलब्ध नहीं होता है। उनके लिए कम से कम एक वक्त के खाने का स्कूल ही आसरा है। लेकिन उन्हें ये भी न मिलना बिहार सरकार की विफलता…
  • मार्को फ़र्नांडीज़
    लैटिन अमेरिका को क्यों एक नई विश्व व्यवस्था की ज़रूरत है?
    11 May 2022
    दुनिया यूक्रेन में युद्ध का अंत देखना चाहती है। हालाँकि, नाटो देश यूक्रेन को हथियारों की खेप बढ़ाकर युद्ध को लम्बा खींचना चाहते हैं और इस घोषणा के साथ कि वे "रूस को कमजोर" बनाना चाहते हैं। यूक्रेन
  • assad
    एम. के. भद्रकुमार
    असद ने फिर सीरिया के ईरान से रिश्तों की नई शुरुआत की
    11 May 2022
    राष्ट्रपति बशर अल-असद का यह तेहरान दौरा इस बात का संकेत है कि ईरान, सीरिया की भविष्य की रणनीति का मुख्य आधार बना हुआ है।
  • रवि शंकर दुबे
    इप्टा की सांस्कृतिक यात्रा यूपी में: कबीर और भारतेंदु से लेकर बिस्मिल्लाह तक के आंगन से इकट्ठा की मिट्टी
    11 May 2022
    इप्टा की ढाई आखर प्रेम की सांस्कृतिक यात्रा उत्तर प्रदेश पहुंच चुकी है। प्रदेश के अलग-अलग शहरों में गीतों, नाटकों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का मंचन किया जा रहा है।
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License