NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
भारत
राजनीति
बिहार: तीन विधायकों के बीजेपी में शामिल होने के बाद भी साहनी ने रखा संयम, बोले- निषाद कोटा के लिए करेंगे संघर्ष
अब वीआईपी में कोई भी विधायक शेष नहीं बचा है। मुकेश साहनी ने बीजेपी पर अपनी पार्टी में फूट करवाने का आरोप लगाया है। साहनी ने कहा कि चूंकि उन्होंने निषाद जाति के लिए एससी-एसटी कोटे में आरक्षण और जातीय जनगणना की मांग का समर्थन किया है, इसलिए ही बीजेपी ने यह विभाजन करवाया है। 
मोहम्मद इमरान खान
26 Mar 2022
mukesh sahni

पटना: बीजेपी पर गठबंधन में अपनी सहयोगी "विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी)" में विभाजन कराने के आरोप लगने के एक दिन बाद, वीआईपी प्रमुख और नीतीश सरकार में मंत्री मुकेश साहनी ने बीजेपी पर अपने सहयोगियों से धोखा करने का आरोप लगाया है। साहनी ने आगे गरीब़ों और अति पिछड़ों के लिए संघर्ष जारी रखने की बात कही है और कहा है कि वे अपनी जाति- निषाद को आरक्षण देने के लिए संघर्ष करते रहेंगे। साहनी ने यह साफ़ कहा कि जब उन्होंने अनुसूचित जाति या अनुसूचित जनजाती वर्ग में निषाद जाति के लिए आरक्षण की अपील की और जातिगत जनगणना को समर्थन दिया, तो बीजेपी इससे नाखुश और गुस्से में थी। 

साहनी ने कहा कि वे बीजेपी का दोहरा चरित्र लोगों, खासतौर पर गरीब़ों और अति पिछड़ा वर्ग के सामने बेनकाब करेंगे। साहनी ने गुरुवार को कहा, "मैं मल्लाह का बेटा हूं, मैं किसी के सामने नहीं झुकूंगा और अपने समुदाय के अधिकारों के लिए संघर्ष करता रहूंगा। मैंने निषादों के लिए आरक्षण की मांग रखकर कोई गलती या गलत बात नहीं कही है।"

बीजेपी द्वारा "प्रबंधित" एक राजनीतिक ड्रामा में वीआईपी के सभी तीनों विधायक बुधवार की रात बीजेपी में शामिल हो गए और उन्होंने अपना समर्थन पत्र बिहार विधानसभा के स्पीकर विजय कुमार सिन्हा को भी सौंप दिया है। इसे वीआईपी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है, जिसके पास अब एक भी विधायक नहीं है। विधान परिषद के सदस्य के तौर पर साहनी का खुद का कार्यकाल इस साल जुलाई में खत्म हो रहा है। 

अब जब संघर्ष के अलावा साहनी के पास कोई विकल्प नहीं बचा है, तो साहनी ने कहा कि उनकी भविष्य की राजनीति अपनी जाति में आधार बढ़ाने के लिए, निषाद और साहनी जाति को आरक्षण दिए जाने का मुद्दा उठाएगी। बता दें इस जाति की बिहार, खासतौर पर बाढ़ प्रभावित मिथिलांचल, कोशी और सीमांचल के इलाकों में बड़ी आबादी है। 

साहनी ने कहा, "मैं अपनी आखिरी सांस तक उनके लिए लड़ूंगा। मैं दूसरों की तरह रीढ़विहीन नहीं हूं, जो दूसरों के आदेशों का पालन करता रहूं। जब मैंने निषाद आरक्षण का मुद्दा उठाया था, तब से मुझे इस नतीज़े के बारे में जानकारी थी, मुझे पता था कि यह लोग मुझे निशाना बनाएंगे और कमज़ोर करेंगे, लेकिन वे लोग यह भूल चुके हैं कि मैं किसी से नहीं डरता।"

साहनी ने कहा कि अगर उन्होंने आरक्षण और जातिगत गणना की बात ना उठाए जाने की बीजेपी की बात मान ली होती, तो बुधवार को उनकी पार्टी में विभाजन नहीं हुआ होता। 2020 में बिहार विधानसभा चुनावों के लिए बीजेपी के साथ आने के मुद्दे पर साहनी ने कहा कि अगर वे उस समय गृहमंत्री अमित शाह की मौजूदगी में हुए समझौते की बातों का खुलासा कर देते हैं, तो यह "बड़ा झटका देने वाला होगा और देश के लिए अच्छा नहीं रहेगा।"

मुखर साहनी ने कहा कि उनकी पार्टी, बीजेपी के खिलाफ़ संघर्ष करने वाली और अपने जैसा सोचने वाली पार्टियों के साथ हाथ मिलाने से नहीं हिचकेगी, जैसा हाल में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में साहनी की पार्टी ने किया भी।

वीआईपी चीफ ने यह भी साफ़ किया कि वे मंत्री पद से इस्तीफा नहीं देंगें और उन्हें हटाने का फ़ैसला मुख्यमंत्री अपने विवेक से करेंगे। "मैं इस्तीफा नहीं दूंगा और गरीबों व वंचित तबके के लोगों के कल्याण और सशक्तिकरण के लिए काम करता रहूंगा। यह मुख्यमंत्री पर निर्भर करता है और मैं उनके आदेश का पालन करूंगा।"

साहनी ने उनका इस्तीफ़ा मागंने को लेकर बीजेपी नेताओं पर निशाना भी साधा। उन्होंने कहा, "वे किस नैतिक आधार की बात कर रहे हैं? दूसरी पार्टी के विधायकों को हथियाकर बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बन चुकी है। उनके पास मेरा इस्तीफ़ा मांगने का कोई अधिकार नहीं है।" 

बता दें एनडीए का हिस्सा रहते हुए, 2020 में पहली बार साहनी की पार्टी वीआईपी ने चार सीटें जीती थीं। इन्हें बोचाहा भी शामिल थी। दिलचस्प यह रहा था कि मुकेश साहनी खुद चुनाव हार गए थे, लेकिन उन्हें मंत्री बनाया गया और बाद में वे विधान परिषद के सदस्य बने। पिछले साल वीआईपी विधायक मुसाफ़िर पासवान की मृत्यु के बाद बोचाहा सीट खाली हो गई थी। 12 अप्रैल को इस पर उपचुनाव होने थे। यहां बीजेपी ने अपना प्रत्याशी उतार दिया, जिसका साहनी ने विरोध किया था, उन्होंने भी वीआईपी से प्रत्याशी उतारा है।

एक राजनीतिक विशेषज्ञ ने बताया कि साहनी के संबंध पिछले साल तबसे ही बीजेपी से खराब होने शुरू हो गए थे, जबसे साहनी ने बीजेपी को कई मौकों पर निशाने पर लेना शुरू कर दिया था। बीजेपी साहनी को सबक सिखाने के लिए सही वक़्त का इंतज़ार कर रही थी और अब बीजेपी ने वीआईपी पर हमला किया और उसे दो हिस्सों में बांट दिया। 

एक राजनीतिक विशेषज्ञ कहते हैं, "बीजेपी ने साहनी से उत्तर प्रदेश चुनाव ना लड़ने की अपील की थी, लेकिन साहनी ने यह अपील नहीं मानी। अब बीजेपी ने इसका बदला लिया है। साहनी ने बीजेपी के खिलाफ़ 55 सीटों पर प्रत्याशी उतारे थे, जिससे बीजेपी नेता नाराज़ थे। बीजेपी इससे भी ज़्यादा नाराज़ हुई कि साहनी ने स्थानीय अख़बार में अपने विज्ञापनों में लोगों से बीजेपी को वोट ना देने की अपील की थी।"

एक और दूसरे राजनीतिक विश्लेषक ने बताया कि पिछले साल से ही बीजेपी साहनी को पसंद नहीं कर रही थी। जब वे पूर्व लोकसभा सांसद, दिवंगत फूलन देवी की मूर्ति का उद्घाटन करने जा रहे थे, तब वाराणसी हवाई अड्डे पर उन्हें उत्तर प्रदेश पुलिस ने रोक दिया था। इससे साहनी नाराज़ हुए थे। साहनी का कदम, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा उनके "अपमान" का बदला था। साहनी ने योगी पर फूलन देवी की मूर्ति लगाए जाने का विरोधी होने का आरोप लगाया था, फूलन देवी को निषाद समुदाय में "प्रतीक" माना जाता है।

लेकिन वीआईपी में हुए बंटवारे और उसके तीनों विधायकों के बीजेपी में शामिल होने से बीजेपी का बिहार विधानसभा में सबसे बड़ी पार्टी होने का सपना पूरा हो गया। 23 मार्च तक बीजेपी सत्ताधारी गठबंधन में सबसे बड़ी पार्टी थी, उसके 74 विधायक थे। तीन वीआईपी विधायकों के बीजेपी में शामिल होने के बाद, 243 विधानसभा सीटों वाली बिहार विधानसभा में 77 विधायकों के साथ बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बन गई है। बीजेपी की मुख्य सहयोगी पार्टी जनता दल (यूनाईटेड) के सिर्फ़ 45 विधायक हैं और वे विधानसभी में तीसरी बड़ी पार्टी हैं। पिछले विधानसभा चुनाव से पहले तक जेडीयू के बिहार विधानसभा में बीजेपी से ज़्यादा विधायक हुआ करते थे।  

जबसे बीजेपी गठबंधन में बड़ी सहयोगी बनी है, तबसे बीजेपी नेता अलग व्यवहार कर रहे हैं और नीतीश कुमार को गठबंधन में दूसरे स्थान के सहयोगी बनने के लिए मजबूर कर रहे हैं। 2020 के विधानसभा चुनावों में राष्ट्रीय जनता दल के 75 विधायक चुने गए थे और आरजेडी विधानसभा में सबसे बड़ी पार्टी थी। लेकिन अब बीजेपी ने पहला पायदान हथिया लिया है। इससे आरजेडी नेता और लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव की वीआईपी और एक और छोटी सहयोगी पार्टी, पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की हिंदुस्तान आवाम मोर्चा की मदद से एनडीए सरकार को गिराने के सपनों पर भी पानी फिर गया है।

इस लेख को मूल अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें। 

Bihar: Mukesh Sahni ‘Unruffled’ After 3 MLAs Join BJP, Vows to Fight for Nishad Quota

Bihar Defections
Bihar Assembly
VIP
Mukesh Sahni
BJP
RJD
Nitish Kumar
Nishad Reservation

Related Stories

बिहार: पांच लोगों की हत्या या आत्महत्या? क़र्ज़ में डूबा था परिवार

भाजपा के इस्लामोफ़ोबिया ने भारत को कहां पहुंचा दिया?

कश्मीर में हिंसा का दौर: कुछ ज़रूरी सवाल

सम्राट पृथ्वीराज: संघ द्वारा इतिहास के साथ खिलवाड़ की एक और कोशिश

हैदराबाद : मर्सिडीज़ गैंगरेप को क्या राजनीतिक कारणों से दबाया जा रहा है?

ग्राउंड रिपोर्टः पीएम मोदी का ‘क्योटो’, जहां कब्रिस्तान में सिसक रहीं कई फटेहाल ज़िंदगियां

धारा 370 को हटाना : केंद्र की रणनीति हर बार उल्टी पड़ती रहती है

मोहन भागवत का बयान, कश्मीर में जारी हमले और आर्यन खान को क्लीनचिट

मंडल राजनीति का तीसरा अवतार जाति आधारित गणना, कमंडल की राजनीति पर लग सकती है लगाम 

बॉलीवुड को हथियार की तरह इस्तेमाल कर रही है बीजेपी !


बाकी खबरें

  • srilanka
    न्यूज़क्लिक टीम
    श्रीलंका: निर्णायक मोड़ पर पहुंचा बर्बादी और तानाशाही से निजात पाने का संघर्ष
    10 May 2022
    पड़ताल दुनिया भर की में वरिष्ठ पत्रकार भाषा सिंह ने श्रीलंका में तानाशाह राजपक्षे सरकार के ख़िलाफ़ चल रहे आंदोलन पर बात की श्रीलंका के मानवाधिकार कार्यकर्ता डॉ. शिवाप्रगासम और न्यूज़क्लिक के प्रधान…
  • सत्यम् तिवारी
    रुड़की : दंगा पीड़ित मुस्लिम परिवार ने घर के बाहर लिखा 'यह मकान बिकाऊ है', पुलिस-प्रशासन ने मिटाया
    10 May 2022
    गाँव के बाहरी हिस्से में रहने वाले इसी मुस्लिम परिवार के घर हनुमान जयंती पर भड़की हिंसा में आगज़नी हुई थी। परिवार का कहना है कि हिन्दू पक्ष के लोग घर से सामने से निकलते हुए 'जय श्री राम' के नारे लगाते…
  • असद रिज़वी
    लखनऊ विश्वविद्यालय में एबीवीपी का हंगामा: प्रोफ़ेसर और दलित चिंतक रविकांत चंदन का घेराव, धमकी
    10 May 2022
    एक निजी वेब पोर्टल पर काशी विश्वनाथ मंदिर को लेकर की गई एक टिप्पणी के विरोध में एबीवीपी ने मंगलवार को प्रोफ़ेसर रविकांत के ख़िलाफ़ मोर्चा खोल दिया। उन्हें विश्वविद्यालय परिसर में घेर लिया और…
  • अजय कुमार
    मज़बूत नेता के राज में डॉलर के मुक़ाबले रुपया अब तक के इतिहास में सबसे कमज़ोर
    10 May 2022
    साल 2013 में डॉलर के मुक़ाबले रूपये गिरकर 68 रूपये प्रति डॉलर हो गया था। भाजपा की तरफ से बयान आया कि डॉलर के मुक़ाबले रुपया तभी मज़बूत होगा जब देश में मज़बूत नेता आएगा।
  • अनीस ज़रगर
    श्रीनगर के बाहरी इलाक़ों में शराब की दुकान खुलने का व्यापक विरोध
    10 May 2022
    राजनीतिक पार्टियों ने इस क़दम को “पर्यटन की आड़ में" और "नुकसान पहुँचाने वाला" क़दम बताया है। इसे बंद करने की मांग की जा रही है क्योंकि दुकान ऐसे इलाक़े में जहाँ पर्यटन की कोई जगह नहीं है बल्कि एक स्कूल…
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License