NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
आंदोलन
युवा
भारत
राजनीति
बिहार आरआरबी-एनटीपीसी छात्र आंदोलनः महागठबंधन माले नेता ने कहा- ये सरकार लोकतंत्र विरोधी है
"सरकार चाहती ही है कि देश में रोजगार समाप्त हो। पीएम मोदी और उनके मंत्री और पूर्ववर्ती रेल मंत्री पहले कहते रहे हैं कि देश में निजीकरण ज़रुरी है और रोज़गार तो पकौड़ा तलना है। बीजेपी की पकौड़ा तलने की जो राजनीति है उस पर ये भारी पड़ा है।"
एम.ओबैद
28 Jan 2022
RRB NTPC

आरआरबी-एनटीपीसी (नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी) के परिणाम से नाराज अभ्यर्थियों के आंदोलन का समर्थन करते हुए छात्र संगठनों तथा बिहार महागठबंधन के सभी दलों ने शुक्रवार को बिहार बंद का आयोजन किया। पूरे बिहार में इस बंद का असर देखा गया। महागठबंधन के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने ट्रेनें रोकी और सड़क जाम कर प्रदर्शन किया। इस दौरान कई नेताओं को गिरफ्तार भी किया गया। सीपीआइएमएल के विधायक दल के नेता महबूब आलम और विधायक संदीप सौरभ को गिरफ्तार किया गया है। पार्टी ने इनकी गिरफ्तारी की निंदा करते हुए रिहाई की मांग की है।

बिहार की राजधानी पटना में डाकबंगला चौराहे पर प्रदर्शन करते हुए राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं ने सरकार विरोधी नारे लगाए। 'युवाओं की आवाज को दमन करना बंद करो’, ‘ये सरकार निकम्मी है’, ‘ये सरकार बदलनी है’ जैसे नारे इन नेताओं और कार्यकर्ताओं ने यहां पर लगाए।

डाक बंगला पहुंचने से पहले आइसा के बिहार राज्य अध्यक्ष विकास यादव सहित अन्य छात्र नेताओं व छात्र संगठनों ने पटना विश्वविद्यालय कैंपस से बिहार बंद का जुलूस निकाला और अशोक राजपथ, मखनियां कुआं तथा पटना के विभिन्न इलाकों से गुजरते हुए डाकबंगला चौराहे तक पहुंचा। अन्य दूसरे छात्र संगठनों व पार्टियों का जुलूस भी डाकबंगला पहुंचा और चौराहे पर प्रदर्शन किया।

इस दौरान भाकपा-माले विधायक दल के नेता महबूब आलम, पालीगंज विधायक संदीप सौरभ और भाकपा-माले के पटना नगर सचिव अभ्युदय डाकबंगला पहुंचे। इन नेताओं ने प्रदर्शनकारियों को संबोधित किया। पुलिस के साथ विधायक महबूब आलम व संदीप सौरभ व अन्य बंद समर्थकों की धक्का मुक्की भी हुई। पुलिस ने बल प्रयोग करने की कोशिश की जिसका प्रदर्शनकारियों ने जमकर विरोध किया। डाकबंगला चौराहे से महबूब आलम, संदीप सौरभ व अन्य समर्थकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तारी से पहले महबूब आलम ने कहा कि यह सरकार अपना हक-अधिकार मांग रहे छात्र-युवाओं पर बर्बर दमन अभियान चला रही है और जब हम उनके समर्थन में आज सड़कों पर है तो हम पर भी जुल्म ढाया जा रहा है। हमारी गिरफ्तारी हो रही है। बिहार की जनता इसका जवाब देगी। आज देश के युवा केंद्र सरकार की असलियत जान चुके हैं। बिहार सरकार ने भी छात्र-युवाओं को लगातार धोखा दिया है।

बिहार के हाजीपुर में सीपीआइ के अमृत गिरी, सीपीआइएमएल के दीनबंधु प्रसाद, सीपीआइएम के राजनारायण सिंह समेत अन्य नेता और कार्यकर्ता प्रदर्शन करते हुए पूरे शहर में मार्च निकाला और गांधी चौक के पास पहुंच कर पीएम नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया और सरकार विरोधी नारे लगाए। वहीं मुजफ्फरपुर शहर में महागठबंधन के नेताओं ने प्रदर्शन किया और छात्रों पर दमनात्मक कार्रवाई रोकने की मांग की।

महागठबंधन के माले नेता रणविजय कुमार ने छात्रों के आंदोलन और आज के बंद पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "सरकार चाहती ही है कि देश में रोजगार समाप्त हो। पीएम मोदी और उनके मंत्री और पूर्ववर्ती रेल मंत्री पहले कहते रहे हैं कि देश में निजीकरण जरुरी है और रोजगार तो पकौड़ा तलना है। बीजेपी की पकौड़ा तलने की जो राजनीति है उस पर ये भारी पड़ा है। आज तो लोग पूछ ही रहे हैं कि आप वैकेंसी क्यों नहीं भर रहे हैं? पंचवर्षीय योजना में इसको क्यों लटकाए हुए हैं? आज सरकार के पास छात्रों के सवाल का कोई जवाब नहीं है। ये इधर उधर की बात करते हैं लेकिन मूल प्रश्न जो रोजगार देने का है उस पर ये कुछ नहीं बोल रहे हैं। अभी भी ये सरकार जिद्द पर है। छात्रों की जो मांगें हैं उस पर ये जवाब नहीं दे रहे हैं लेकिन उसको लंबा कैसे ले चला जाए, कैसे उसको छह महीना, साल भर और टरकाया जाए, यही सब चल रहा है। कुल मिलाकर इधर उधर की बात कर लोगों को रोजगार से बाहर किया जाए। यही मकसद है बीजेपी सरकार की। हम इसका खुले तौर पर विरोध करते हैं।"

उन्होंने कहा, "बिहार-यूपी से आंदोलन शुरू हुआ। यहां तो डबल इंजन की सरकार है। ये अब उलटे एफआइआर कर रहे हैं। ये धमकाने और फंसाने की बात कर रहे हैं। ये सरकार लोकतंत्र विरोधी सरकार है जिसके बारे में हमलोग शुरू से कहते आ रहे हैं। ये लोकतंत्र और संविधान को मानने वाले लोग नहीं हैं। ये लोग आमजन की पीड़ा को समझने वाले लोग नहीं हैं। ये टाटा-बिड़ला-अंबानी के परिवार की सरकार है। इनके हित का जो कानून होगा उसके बारे में किसी को खबर नहीं होगी और वह पास हो जाएगा लेकिन पहले से विधिवत सिस्टम में जो चीजें हो उसको वो खत्म कर रहे हैं जो देश के अंदर सबसे बड़ी विडंबना है। जो डेमोक्रेटिक इंस्टिट्यूशन है उसे समाप्त करके वे कंपनी राज स्थापित कर रहे हैं। आज पूरे देश के नौजवान और छात्र इस बात को समझ गए हैं। इंटरव्यू में युवा बोल रहे हैं आज आप हमको सड़क पर लाए हैं अब आप सड़क पर आ जाइएगा। ये मोदी सरकार को चेतावनी है कि अब आपके सड़क पर आने के दिन आ गए हैं।"

बता दें कि एक दिन पहले महागठबंधन के सभी दलों आरजेडी, सीपीआइएम, सीपीआइएमएल, सीपीआइ और कांग्रेस ने छात्रों के आंदोलन का समर्थन करते हुए बिहार बंद को सफल बनाने का आह्वान किया था।

ज्ञात हो कि आरआरबी एनटीपीसी की परिणाम की घोषणा के बाद इस परीक्षा के अभ्यर्थियों ने परिणाम में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए सोशल मीडिया पर आंदोलन शुरू किया था। अभ्यर्थियों का कहना है कि उनके द्वारा सोशल मीडिया पर लाखों लाख ट्वीट और रिट्वीट किया गया लेकिन सरकार ने इसे अनसुना कर दिया जिसके बाद हमलोगों ने सड़कों पर उतरने का फैसला किया। बता दें कि इस महीने की 14 तारीख को परिणाम की घोषणा की गई थी जिसके बाद अभ्यर्थियों ने सोशल मीडिया पर कैंपेन शुरू कर दिया था।

अभ्यर्थियों का कहना है कि सरकार द्वारा उदासीनता के बाद हमें रेलवे ट्रैक पर प्रदर्शन के लिए मजबूर होना पड़ा। उनका कहना है कि रेलवे ने घोषणा के अनुसार परिणाम जारी नहीं किया है। अभ्यर्थियों का कहना है कि बोर्ड ने विज्ञापन के अनुसार परिणाम नहीं जारी किया साथ ही एक ही छात्र का कई क्षेत्रीय बोर्ड में चयन किया गया। इसके साथ साथ स्कोरकार्ड और कट-ऑफ तैयार करने में भी गड़बड़ी की गई है। ज्ञात हो कि 35000 से अधिक पदों पर भर्ती के लिए रेलवे ने वर्ष 2019 में नोटिफिकेशन जारी किया था। वर्ष 2019 में जारी किए गए विज्ञप्ति के अनुसार परीक्षा दिसंबर 2020 से जुलाई 2021 तक कुल सात चरणों में आयोजित की गई थी।

ज्ञात हो कि आरआरबी एनटीपीसी के तहत 35000 से अधिक पदों पर भर्ती के लिए अब तक केवल सीबीटी-1 परीक्षा का आयोजन किया गया है। इसमें सफल हुए उम्मीदवार 14 फरवरी, 2022 से 18 फरवरी, 2022 तक होने वाली एनटीपीसी सीबीटी-2 की परीक्षा में भाग लेने की घोषणा की गई थी।

बता दें कि अभ्यर्थियों ने भारी संख्या में बिहार की राजधानी पटना और आरा में रेलवे ट्रैक पर गत सोमवार यानी 24 जनवरी को प्रदर्शन किया था। दूसरे दिन यानी मंगलवार को नालंदा, बक्सर, नवादा समेत अन्य स्टेशनों पर उन्होंने रेलवे ट्रैक पर प्रदर्शन किया। धीरे धीरे बिहार के अन्य जगहों पर उनका प्रदर्शन शुरु हो गया। अभ्यर्थियों की मांग को देखते हुए बिहार महागठबंधन के सभी दलों ने अभ्यर्थियों के आंदोलन का समर्थन कर दिया। अभ्यर्थियों ने सोमवार को राजेंद्र नगर टर्मिनल समेत अन्य स्टेशनों पर घंटों प्रदर्शन किया था।

प्रदर्शनकारी अभ्यर्थियों का कहना है कि रेलवे ने तीन साल बाद परिणाम घोषित किया उसके बाद भी इसमें गड़बड़ी की गई। अभ्यर्थियों ने रेलवे द्वारा परिणाम में सुधार न किए जाने पर आंदोलन जारी रखने की बात कही थी। साथ ही इन अभ्यर्थियों का कहना है कि रेलवे ने पहले विज्ञापन में ग्रुप-डी में दो परीक्षा लेने की बात नहीं कही थी लेकिन अब विज्ञापन में दी गई सूचनाओं से मुकर रहा है। उनका कहना है कि रेलवे अब ग्रुप-डी में दो परीक्षाओं के आयोजन की बात कह रहा है जो कि गलत है।

Bihar
RRB
NTPC
RRB Group D
Railway Recruitment Board
RRB-NTPC student movement

Related Stories

बिहार : जीएनएम छात्राएं हॉस्टल और पढ़ाई की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर

बिहार : नीतीश सरकार के ‘बुलडोज़र राज’ के खिलाफ गरीबों ने खोला मोर्चा!   

पटना : जीएनएम विरोध को लेकर दो नर्सों का तबादला, हॉस्टल ख़ाली करने के आदेश

बिजली संकट को लेकर आंदोलनों का दौर शुरू

बिहार: 6 दलित बच्चियों के ज़हर खाने का मुद्दा ऐपवा ने उठाया, अंबेडकर जयंती पर राज्यव्यापी विरोध दिवस मनाया

बिहार: विधानसभा स्पीकर और नीतीश सरकार की मनमानी के ख़िलाफ़ भाकपा माले का राज्यव्यापी विरोध

बिहार में आम हड़ताल का दिखा असर, किसान-मज़दूर-कर्मचारियों ने दिखाई एकजुटता

पटना: विभिन्न सरकारी विभागों में रिक्त सीटों को भरने के लिए 'रोज़गार अधिकार महासम्मेलन'

बिहार बजट सत्र: विधानसभा में उठा शिक्षकों और अन्य सरकारी पदों पर भर्ती का मामला 

बिहार : सीटेट-बीटेट पास अभ्यर्थी सातवें चरण की बहाली को लेकर करेंगे आंदोलन


बाकी खबरें

  • sever
    रवि शंकर दुबे
    यूपी: सफ़ाईकर्मियों की मौत का ज़िम्मेदार कौन? पिछले तीन साल में 54 मौतें
    06 Apr 2022
    आधुनिकता के इस दौर में, सख़्त क़ानून के बावजूद आज भी सीवर सफ़ाई के लिए एक मज़दूर ही सीवर में उतरता है। कई बार इसका ख़ामियाज़ा उसे अपनी मौत से चुकाना पड़ता है।
  • सोनिया यादव
    इतनी औरतों की जान लेने वाला दहेज, नर्सिंग की किताब में फायदेमंद कैसे हो सकता है?
    06 Apr 2022
    हमारे देश में दहेज लेना या देना कानूनन अपराध है, बावजूद इसके दहेज के लिए हिंसा के मामले हमारे देश में कम नहीं हैं। लालच में अंधे लोग कई बार शोषण-उत्पीड़न से आगे बढ़कर लड़की की जान तक ले लेते हैं।
  • पटनाः डीजल-पेट्रोल से चलने वाले ऑटो पर प्रतिबंध के ख़िलाफ़ ऑटो चालकों की हड़ताल
    न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    पटनाः डीजल-पेट्रोल से चलने वाले ऑटो पर प्रतिबंध के ख़िलाफ़ ऑटो चालकों की हड़ताल
    06 Apr 2022
    डीजल और पेट्रोल से चलने वाले ऑटो पर प्रतिबंध के बाद ऑटो चालकों ने दो दिनों की हड़ताल शुरु कर दी है। वे बिहार सरकार से फिलहाल प्रतिबंध हटाने की मांग कर रहे हैं।
  • medicine
    ऋचा चिंतन
    दवा के दामों में वृद्धि लोगों को बुरी तरह आहत करेगी – दवा मूल्य निर्धारण एवं उत्पादन नीति को पुनर्निर्देशित करने की आवश्यता है
    06 Apr 2022
    आवश्यक दवाओं के अधिकतम मूल्य में 10.8% की वृद्धि आम लोगों पर प्रतिकूल असर डालेगी। कार्यकर्ताओं ने इन बढ़ी हुई कीमतों को वापस लेने और सार्वजनिक क्षेत्र के दवा उद्योग को सुदृढ़ बनाने और एक तर्कसंगत मूल्य…
  • wildfire
    स्टुअर्ट ब्राउन
    आईपीसीसी: 2030 तक दुनिया को उत्सर्जन को कम करना होगा
    06 Apr 2022
    संयुक्त राष्ट्र की नवीनतम जलवायु रिपोर्ट कहती है कि यदि​ ​हम​​ विनाशकारी ग्लोबल वार्मिंग को टालना चाहते हैं, तो हमें स्थायी रूप से कम कार्बन का उत्सर्जन करने वाले ऊर्जा-विकल्पों की तरफ तेजी से बढ़ना…
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License