NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
SC ST OBC
भारत
राजनीति
बिहार: "मुख्यमंत्री के गृह जिले में दलित-अतिपिछड़ों पर पुलिस-सामंती अपराधियों का बर्बर हमला शर्मनाक"
भाकपा-माले राज्य सचिव कुणाल ने कहा है कि मुख्यमंत्री के गृह जिले नालंदा के हिलसा में अतिपिछड़ी जाति से आने वाले विरेश चंद्रवंशी की बर्बर किस्म से की गई हत्या, उसके बाद अतिपिछड़े व दलित समुदाय पर ही पुलिस व सामंती अपराधियों द्वारा ढाया गया बर्बर जुल्म तथा पश्चिम चंपारण में पुलिस द्वारा कायम किया जा रहा आतंकराज अत्यंत निंदनीय है। तथाकथित सुशासन की सरकार आज पूरी तरह से सामंती-अपराधियों के पक्ष में खड़ी है और बिहार को 1990 के पहले वाले दौर में धकेल देने को बेचैन है।
न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
24 Mar 2022
nitish kumar

बिहार में तेज़ी से बढ़ते अपराध के बीच नीतीश सरकार के सुशासन की पोल खुलती नजर आ रही है। बिहार में बढ़ते अपहरण, लूटपाट, छेड़खानी , मार-काट, महिलाओं के साथ दुष्कर्म की घटनाओं में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। बिहार में जंगलराज का डर लोगों को एक बार फिर से  सताने लगा है। पिछले कुछ दिन से इस तरह की घटनाओं में बढ़ोतरी हो रही है, जिसके बाद कानून-व्यवस्था पर  सवाल उठने  लगा है। अपराध के मामले में पूरे बिहार में कोई  कमीं नही आई, बल्कि ये लगातार बढ़ ही रहा है।

हालिया मामला मुख्यंमत्री के गृह जिले नालंदा की है, जहाँ विगत 18 मार्च को घटित इस घटना की जांच-पड़ताल करने माले विधायक रामबली सिंह यादव के नेतृत्व में एक टीम बुधवार 23 मार्च 2022 को  हिलसा पहुँची। टीम में राज्य कमिटी सदस्य उमेश सिंह, जिला सचिव सुरेन्द्र राम, अरूण यादव व प्रमोद यादव शामिल थे।

भाकपा-माले राज्य सचिव कुणाल ने कहा है कि मुख्यमंत्री के गृह जिले नालंदा के हिलसा में अतिपिछड़ी जाति से आने वाले विरेश चंद्रवंशी की बर्बर किस्म से की गई हत्या, उसके बाद अतिपिछड़े व दलित समुदाय पर ही पुलिस व सामंती अपराधियों द्वारा ढाया गया बर्बर जुल्म तथा पश्चिम चंपारण में पुलिस द्वारा कायम किया जा रहा आतंकराज अत्यंत निंदनीय है। तथाकथित सुशासन की सरकार आज पूरी तरह से सामंती-अपराधियों के पक्ष में खड़ी है और बिहार को 1990 के पहले वाले दौर में धकेल देने को बेचैन है।

जांच टीम के हवाले से माले विधायक रामबली सिंह यादव ने कहा कि पूरा घटनाक्रम सामंती-अपराधियों के समक्ष नीतीश सरकार के पूरी तरह से आत्मसर्मपण का सबसे ताजा उदाहरण है। हिलसा के नदहां-नदहर गांव के रहने वाले विरेश चंद्रवंशी, जिनकी उम्र 30 वर्ष थी, पटना में जुगाड़ गाड़ी का काम करते थे। होली में वे गांव गए हुए थे, जहां 18 मार्च की सुबह गांव के ही भूमिहार जाति से आने वाले दीपक शर्मा उनको घुमाने गांव ले गया। दीपक 3 बजे लौट आया, लेकिन विनेश चंद्रवंशी नहीं लौटे। जब विनेश चंद्रवंशी की मां व भतीजा राजेश ने इसका कारण पूछा तो उन्होंने कहा कि खेत में वह गिर पड़ा है और लोग उसे खोजने गए। खेत में उनकी जली अवस्था में लाश मिली।

इस जाँच टीम ने ये भी बताया कि  इससे आक्रोशित ग्रामीण दीपक शर्मा के घर पर पहुंच गए और वहां अजीत शर्मा नाम के युवक को पकड़ लिया। वे भी दीपक शर्मा व विनेश चंद्रंवशी के साथ खेत पर गया था। जब ग्रामीणों ने दबाव बनाया तो अजीत शर्मा ने स्वीकार किया कि पांच लोगों ने मिलकर विरेश चंद्रंवशी की गला दबाकर हत्या कर दी और फिर तेजाब से नहला दिया। इसी बीच सामंती-अपराधियों के ही पक्ष में पुलिस आ गई और 5 राउंड फायरिंग कर दी। पुलिस लाश और अजीत शर्मा को अपने साथ ले गई।

इस बीच दीपक शर्मा की पत्नी ने घर में तोड़-फोड़, लूट आदि का आरोप लगाते हुए दलित-अतिपिछड़े समुदाय के 47 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाते हुए मुकदमा दायर कर दिया। पुलिस ने भी उन्हीं लोगों में से 44 लोगों को नामजद व कई अज्ञात के खिलाफ एफआइआर कर दी। हास्यास्पद बात यह है कि इसमें 10 वर्ष का राजेश, राजा कुमार और भोला कुमार, जिनकी उम्र 3 वर्ष बताई जा रही है, नीरज कुमार, जिनकी उम्र 10 वर्ष जैसे कई नन्हें उम्र के बच्चों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है।

21 मार्च की रात में फिर पुलिस आ धमकी और गरीब टोलों में कोहराम मचा दिया। लोगों के किवाड़ी तोड़े गए, पिटाई की गई और पैसों की लूटपाट की गई। पुलिस 27 लोगों को थाना ले गई और रात भर पिटाई की। अगले दिन भी पिटाई जारी रही और फिर 6 लोगों को जेल भी भेज दिया। टीम ने पाया कि पुलिस ने 62 वर्षीय उर्मिला देवी को उनकी पोती के सामने मुर्गा बनने पर विवश भी किया।

जिले के एसपी का बयान है कि विनेश चंद्रवंशी की मौत बिजली के करंट से हुई है, जबकि जांच दल ने पाया कि वहां पर कोई भी बिजली का खंभा ही नहीं है। एसपी खुद पुलिस अत्याचार को दबाने में लगे हैं।

टीम ने बताया कि उसी तरह होली के दिन पश्चिम चंपारण के सिकटा प्रखंड के हाजत में अनिरूद्ध यादव की मौत के बाद उपजे जनता के आक्रोश के बाद पुलिस ने इलाके में आतंक का राज कायम कर दिया है। 700 से अधिक लोगों पर मुकदमा दायर किया गया है। माले विधायक वीरेन्द्र प्रसाद गुप्ता ने कहा है कि हाजत में मौत के बाद जनता का आक्रोश स्वभाविक था, लेकिन बजरंग दल के लोगों ने उसे हिंसक स्वरूप प्रदान कर दिया। इसकी जांच होनी चाहिए और पुलिस को भी दमनात्मक कार्रवाई से बाज आना चाहिए। 

Bihar
Nitish Kumar
dalit
OBCs
OBCs and Dalits
bihar police
CPI-ML

Related Stories

राजस्थान : दलितों पर बढ़ते अत्याचार के ख़िलाफ़ DSMM का राज्यव्यापी विरोध-प्रदर्शन

बिहारः भूमिहीनों को ज़मीन देने का मुद्दा सदन में उठा 

चुनाव 2022: उत्तराखंड में दलितों के मुद्दे हाशिये पर क्यों रहते हैं?

क़ानून और सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद बिना सुरक्षा उपकरण के सीवर में उतारे जा रहे सफाईकर्मी

शर्मनाक: वोट नहीं देने पर दलितों के साथ बर्बरता!

राजस्थान: घोड़ी पर चढ़ने के कारण दलित दूल्हे पर पुलिस की मौजूदगी में हमला

एमपीः रीवा में मज़दूरी मांगने गए दलित मज़दूर का मालिक ने काटा हाथ, आईसीयू में भर्ती

नीतीश सरकार ने एससी-एसटी छात्रवृत्ति फंड का दुरूपयोग कियाः अरूण मिश्रा

यूपीः मिड-डे मील भोजन के दौरान दलित बच्चों से भेदभाव का आरोप

मासूम दलित के मंदिर में प्रवेश पर परिवार पर 25 हज़ार रूपये का जुर्माना!


बाकी खबरें

  • hisab kitab
    न्यूज़क्लिक टीम
    महामारी के दौर में बंपर कमाई करती रहीं फार्मा, ऑयल और टेक्नोलोजी की कंपनियां
    26 May 2022
    वर्ल्ड इकॉनोमिक फोरम की वार्षिक बैठक में ऑक्सफैम इंटरनेशनल ने " प्रोफिटिंग फ्रॉम पेन" नाम से रिपोर्ट पेश की। इस रिपोर्ट में उन ब्यौरे का जिक्र है जो यह बताता है कि कोरोना महामारी के दौरान जब लोग दर्द…
  • bhasha singh
    न्यूज़क्लिक टीम
    हैदराबाद फर्जी एनकाउंटर, यौन हिंसा की आड़ में पुलिसिया बर्बरता पर रोक लगे
    26 May 2022
    ख़ास बातचीत में वरिष्ठ पत्रकार भाषा सिंह ने बातचीत की वरिष्ठ अधिवक्ता वृंदा ग्रोवर से, जिन्होंने 2019 में हैदराबाद में बलात्कार-हत्या के केस में किये फ़र्ज़ी एनकाउंटर पर अदालतों का दरवाज़ा खटखटाया।…
  • अनिल अंशुमन
    बिहार : नीतीश सरकार के ‘बुलडोज़र राज’ के खिलाफ गरीबों ने खोला मोर्चा!   
    26 May 2022
    बुलडोज़र राज के खिलाफ भाकपा माले द्वारा शुरू किये गए गरीबों के जन अभियान के तहत सभी मुहल्लों के गरीबों को एकजुट करने के लिए ‘घर बचाओ शहरी गरीब सम्मलेन’ संगठित किया जा रहा है।
  • नीलांजन मुखोपाध्याय
    भाजपा के क्षेत्रीय भाषाओं का सम्मान करने का मोदी का दावा फेस वैल्यू पर नहीं लिया जा सकता
    26 May 2022
    भगवा कुनबा गैर-हिंदी भाषी राज्यों पर हिंदी थोपने का हमेशा से पक्षधर रहा है।
  • सरोजिनी बिष्ट
    UPSI भर्ती: 15-15 लाख में दरोगा बनने की स्कीम का ऐसे हो गया पर्दाफ़ाश
    26 May 2022
    21 अप्रैल से विभिन्न जिलों से आये कई छात्र छात्रायें इको गार्डन में धरने पर बैठे हैं। ये वे छात्र हैं जिन्होंने 21 नवंबर 2021 से 2 दिसंबर 2021 के बीच हुई दरोगा भर्ती परीक्षा में हिस्सा लिया था
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License