NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
अपराध
आंदोलन
भारत
राजनीति
बिहार: ‘जंगलराज’ का डर दिखाकर सत्तासीन होने वाले ‘सुशासन’ की असलियत दिखाई गुलनाज़ हत्याकांड ने
इस हत्याकांड के ख़िलाफ़ बुधवार, 18 नवंबर को भाकपा माले– ऐपवा– आइसा और इनौस के राज्यव्यापी प्रतिवाद की घोषणा के तहत पूरे राज्य में कई स्थानों पर व्यापक विरोध कार्यक्रम संगठित किए गए।
अनिल अंशुमन
18 Nov 2020
bihar
सुपुर्दे-ख़ाक से पहले पटना के कारगिल चौक पर गुलनाज़ के शव के साथ प्रदर्शन करते पीड़ित परिजन। फोटो सोशल मीडिया से

...शायद ये हमारे समय का सबसे त्रासद दौर ही कहा जाएगा जब एक ओर , लोकतन्त्र निर्वहन की शपथ लेनेवाले देश के प्रधानमंत्री से लेकर उनके सभी मंत्री – नेता एक स्वर से चीख चीख कर बिहार की जनता को विपक्ष के ‘जंगल राज’ की वापसी का डर दिखाकर लोगों से वोट मांगते हैं। वहीं दूसरी ओर, ऐन चुनाव के दौरान 30 अक्टूबर को वैशाली की मासूम गुलनाज़ खातून को सरेआम ज़िंदा जला दिया जाता है और इस अमानवीय कृत्य को दबाकर सुशासन के लिए वोट मांगा जाता है। गोदी मीडिया भी अपनी पसंद की सरकार का वोट खराब न हो इसलिए इस हत्याकांड की खबर को सिरे से गायब कर देती है।

दुर्भाग्य है कि पूरा मामला सोशल मीडिया के जरिये तभी सामने आया जब 17 दिनों से 70% से भी अधिक जली अवस्था में पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती होकर मौत से जूझती मासूम गुलनाज 15 नवंबर की देर रात ज़िंदगी की जंग हार जाती है। 16 नवंबर को गम और आक्रोश से भरे उसके माता – पिता अपनी बेटी की लाश को लेकर राजधानी के व्यस्ततम चौराहे कारगिल चौक की सड़क पर बैठ जाते हैं। हर आने जानेवाले से अपनी मासूम बेटी के लिए इंसाफ की गुहार लगाते हुए सुशासनी सरकार से मांग करते रहे कि – गुलनाज के हत्यारों को पुलिस संरक्षण देना बंद करो - छुट्टा घूम रहे अपराधियों को गिरफ्तार करो, बिहार को यूपी मत बनाओ ! लेकिन घंटों सड़क बैठे रहने के बावजूद न तो किसी ने फरियाद सुनी और न ही मीडिया ने कोई महत्व दिया। वहाँ मौजूद पुलिस ने उल्टा – सीधा समझाकर बेटी की लाश के साथ गाँव पहुंचाकर आनन फानन में गुलनाज़ को दफ्न करवा दिया।

यह भी विडम्बना ही कही जाएगी कि एक दिन बाद ही 17 नवंबर को जब राजधानी में देश के गृहमंत्री के सामने ‘सुशासनी सरकार ’ की ताजपोशी होती है तो उधर, इंसाफ की आस लिए मासूम गुलनाज़ खातून दफ्न कर दी जाती है। देश के प्रधानमंत्री तक विपक्ष के ‘जंगलराज’ को सत्तासीन होने से रोकने में सफल होने पर चैन की सांस लेते हुए ढेरों बधाई देते हैं।

गुलनाज़ खातून की जलाकर हत्या की खबर पाकर वैशाली ज़िला ऐपवा और भाकपा माले की संयुक्त जांच टीम देसरी के चांदपूरा ओपी स्थित रसूलपुर हबीब गाँव पहुंची। संयुक्त जांच टीम के सदस्यों ने गुलनाज़ की माँ शैमूना खातून से ऐपवा राष्ट्रीय महासचिव मीना तिवारी से मोबाइल पर बात कारायी। जिसमें उन्होंने बताया कि उनकी 20 वर्षीय गुलनाज़ खातून जिसका दो माह बाद ही निकाह तय था, गाँव के ही दबंग मनचले अक्सर छेड़खानी कर जबरन शादी के लिए दबाव डाला करते थे तो गुलनाज़ उसका डटकर विरोध करती थी। इसकी शिकायत उन मनचलों के परिजनों से की गयी तो 30 अक्टूबर को जब गुलनाज़ अपने घर से बाहर कूड़ा फेंकने आई तो उन्होंने उसपर किरोसन डालकर आग लगा दी। देर शाम गंभीर रूप से जली हुई अवस्था में गुलनाज़ को परिजनों ने पड़ोसियों की मदद से हाजिपुर स्थित संप्रभु निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां अस्पताल संचालक की सूचना पर सदर थाना की पुलिस ने पीड़िता गुलनाज़ का फ़र्द बयान दर्ज़ किया। अपने लड़खड़ाते शब्दों में उसने पूरी घटना का ब्योरा देकर उसे जलानेवाले युवकों का पहचान नाम भी बताया। देर रात उसकी हालत बिगड़ जाने के कारण पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस जघन्य कांड की तत्काल जानकारी होने पर भी ज़िला पुलिस ने कोई सक्रियता नहीं दिखलाई। तीन दिन बाद 2 नवंबर को देसरी पुलिस ने आकर बयान दर्ज़ करने की फ़क़त औपचारिकता निभाकर चली गयी और अभियुक्तों पर कोई कार्रवाई न करके उन्हें छुट्टा छोड़ रखा। बाद में आरोपियों से एक की गिरफ़्तारी की ख़बर आई।

 

विपक्ष के अनुसार सरकार ने अपने चुनावी फायदे के लिए ही विधानसभा चुनाव का दूसरे और अंतिम दौर का मतदान सम्पन्न होने के बाद भी पूरे मामले को दबाये रखा। शायद यह मामला रफा दफ़ा कर दिया जाता। लेकिन इस बीच गुलनाज़ की मौत हो जाती है और इसी दौरान सोशल मीडिया में यह खबर और गुलनाज़ के बयान का वीडियो वायरल हो जाता है। विडम्बना ही कही जाएगी कि अगले ही दिन 17 नवंबर को इसी राजधानी में सुशासन के नाम पर सरकार ने फिर से सत्तासीन होने के शपथग्रहण समारोह का जश्न मनाया। जिसमें प्रदेश के लोगों की जान-माल की हिफाज़त का कागजी संकल्प लिया गया। इधर सुशासन कुमार कहे जाने वाले माननीय नेता जी ने देश के गृहमंत्री की उपस्थिति में मुख्यमंत्री की ताजपोशी करायी, उधर इंसाफ की आस लिए गुलनाज़ भी हमेशा के लिए दफ्न कर दी गयी। दुर्भाग्य है कि दूसरे दिन कि खबरों में भी मीडिया ने मासूम गुलनाज़ हत्याकांड की खबर दबाकर अपनी पसंद की सुशासनीराज के फिर से सत्तासीन होने की खबर को पूरे हर्षोल्लास के साथ प्रकाशित किया।

इस जघन्य हत्याकांड के खिलाफ स्थानीय ग्राम वासियों के साथ साथ वायरल हुई खबर को देखने – जाननेवालों ने काफी तीखी प्रतिक्रिया देते हुए सवाल उठाए कि –बेटी बचाओ का नारा देनेवाली सुशासनी सरकार एक मासूम को ज़िंदा जलानेवाले हत्यारों को क्यों बचा रही है! ऐपवा और भाकपा माले की संयुक्त जांच टीम द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि – जांच टीम के सदस्यों ने मृतका गुलनाज के परिजनों और स्थानीय ग्रामीणोंसे भी मिलकर वस्तुस्थित की पूरी जानकारी लेने के पश्चात इस निष्कर्ष पर पहुंची है कि इस मामले में आरोपी अपराधियों के साथ पुलिस की मिलीभगत साफ दिखती है। जिसने दिखावे के लिए सिर्फ केस दर्ज़ करने की खानापूर्ती कर सत्ताधारी दल को चुनावी फायदे के लिए मामले को पूरी तरह से दबये रखा। वहीं पीड़िता का वीडियो वायरल होने के बावजूद पुलिस ने चार दिनों बाद दर्ज़ FIR के बावजूद दोषियों के खिलाफ कोई कारवाई नहीं की। इस लिए जांच टीम ने मांग करती है कि – 1. गुलनाज़ के हत्यारों को संरक्षण देनेवले चांदपुरा ओपी प्रभारी और देसरी थाना प्रभारी को तत्काल बर्खास्त किया जाय। 2. सभी आरोपी अभियुक्तों को फौरन गिरफ्तार किया जाय और स्पीडी ट्रायल कर कड़ी से कड़ी सज़ा दी जाय। 3. मृतका गुलनाज़ के गरीब परिवार को समुचित मुआवजा और माँ को सरकारी नौकरी दी जाये।

 

ऐपवा महासचिव ने यह भी कहा है कि जिस तरीके से विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री - मुख्यमंत्री और सत्ताधारी एनडीए सरकार के नेता – मंत्रियों ने मतदाताओं को जंगलराज की वापसी का झूठा डर दिखाकर जनादेश हड़प लिया है, मासूम गुलनाज़ हत्याकांड ने उनके कुशासन का असली चेहरा एक बार फिर से उजागर कर दिया है। गुलनाज़ हत्याकांड की खबर पर त्वरित संज्ञान लेते हुए कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट के माध्यम से गहरा रोष जाहिर करते हुए कहा है कि बिहार के मुख्यमंत्री बनाए गए नीतीश कुमार को सुशासन बाबू का दर्जा दिया गया है। लेकिन हक़ीक़त यह है कि उनकी नींव में कुशासन है। गुलनाज़ हत्याकांड मामले में अपराधियों से ज़्यादा खतरनाक सरकार और प्रशासन है जिसने चुनावी फायदे के लिए इस पर पर्दा डाले रखा।

सीपीआई (एम) के वैशाली ज़िला नेताओं की जांच टीम ने भी घटनास्थल का दौरा कर वही मांगे उठाई हैं जो ऐपवा–माले की जांच टीम ने निष्कर्ष के तौर पर उठाई हैं।

वामपंथी छात्र – युवा संगठन आइसा ने इस कांड के खिलाफ त्वरित विरोध करते हुए कई स्थानों पर प्रतिवाद मार्च निकाल कर मुख्यमंत्री के पुतले जलाकर मृतका के इंसाफ के लिए कैन्डल जलाए।

17 नवंबर को हाजीपुर में SC/ST / OBC माइनीरिटी मोर्चा के बैनर तले भी नगर के ट्रैफिक चौक से शहीद स्मारक तक विरोध मार्च निकाला गया। मोर्चा ने भी गुलनाज़ के परिजनों को इंसाफ तथा दोषियों को अविलंब गिरफ्तार कर सज़ा देने की मांग की है। इस कांड को लेकर सोशल मीडिया में यह भी कहा जा रहा है कि यदि गुलनाज़ की जगह कोई हिन्दू लड़की और हत्यारे मुस्लिम युवा होते तो जिस गोदी मीडिया ने इस खबर को दबाकर रखा, अब तक ‘लव जिहाद’के खिलाफ जंग के नाम पर सांप्रदायिक उन्माद फैलाने का ‘देशहित कार्य’ कर डाला होता।

आज 18 नवंबर को गुलनाज़ हत्याकांड के खिलाफ भाकपा माले– ऐपवा– आइसा और इनौस के राज्यव्यापी प्रतिवाद की घोषणा के तहत पूरे राज्य में कई स्थानों पर व्यापक विरोध कार्यक्रम संगठित किए गए।

 

पटना में सम्पन्न हुई भाकपा माले पोलित ब्यूरो तथा राज्य कमेटी के बैठक से यह घोषणा की है कि सुशासनी राज के सत्तासीन होते ही प्रदेश के नवादा – भोजपुर – सीवान – दरभंगा और वैशाली समेत कई इलाकों में चुनाव बाद आपराधिक हमलों की बाढ़ सी आ गयी है । जिसके खिलाफ पार्टी सदन से लेकर सड़कों तक जुझारू प्रतिवाद जन आंदोलनों का सिलसिला निरंतर जारी रखेगी। यकीनन देखा जाय तो देश के ताज़ा हालात में एक करगर – लड़ाकू विपक्ष की ज़रूरत आज काफी शिद्दत से महसूस की जा रही है। इसी परिपेक्ष में देखना है कि बिहार का महागठबंधनी विपक्ष और विशेषकर उसके प्रमुख घटक सभी वामपंथी दल और उनके संगठन गुलनाज़ खातून जैसी बेटियों के इंसाफ के लिए ‘ जंगलराज वापसी का डर दिखाकर’ जनता का वोट झटकने वाले एनडीए शासन के दहशत राज के खिलाफ संघर्ष में कहाँ तक क़ामयाब होते हैं!

Bihar
Gulnaz case
reality of 'Good Governance
Jungle Raj
CPI(ML)
AISA
Nitish Kumar

Related Stories

पिता के यौन शोषण का शिकार हुई बिटिया, शुरुआत में पुलिस ने नहीं की कोई मदद, ख़ुद बनाना पड़ा वीडियो

बिहार: आख़िर कब बंद होगा औरतों की अस्मिता की क़ीमत लगाने का सिलसिला?

बिहार: 8 साल की मासूम के साथ बलात्कार और हत्या, फिर उठे ‘सुशासन’ पर सवाल

चारा घोटाला: सीबीआई अदालत ने डोरंडा कोषागार मामले में लालू प्रसाद को दोषी ठहराया

बिहार: मुज़फ़्फ़रपुर कांड से लेकर गायघाट शेल्टर होम तक दिखती सिस्टम की 'लापरवाही'

बिहार शेल्टर होम कांड-2: युवती ने अधीक्षिका पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- होता है गंदा काम

बिहारः पांच वर्ष की दलित बच्ची के साथ रेप, अस्पताल में भर्ती

बिहारः बंधक बनाकर नाबालिग लड़की से गोरखपुर में 1 महीने तक किया गैंगरेप

पत्रकार हत्याकांड- कैसे मेडिकल माफिया का अड्डा बन गया छोटा सा कस्बा बेनीपट्टी?

बिहारः ग़ैर-क़ानूनी निजी क्लिनिक का पर्दाफ़ाश करने वाले पत्रकार की हत्या


बाकी खबरें

  • न्यूज़क्लिक डेस्क
    ...हर एक दिल में है इस ईद की ख़ुशी
    03 May 2022
    हमारे दौर का नज़ीर कहां है...जो जिस शिद्दत से ईद के लिए लिखता है, उसी शिद्दत से झूमकर होली दिवाली के लिए लिखता है। अफ़सोस, नज़ीर का हिन्दुस्तान भी आज कहां है….उसी में तो आग लगाई जा रही है...। फिर भी…
  • Modi
    न्यूज़क्लिक टीम
    मोदीजी, विदेश से क्या नज़र आती है भारत में पसरती नफ़रत, ये सुलगते सवाल
    02 May 2022
    खोज ख़बर में वरिष्ठ पत्रकार भाषा सिंह ने आसमान छूती नफ़रती लपटों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल पूछा, साथ ही गुजरात के युवा-दलित विधायक जिग्नेश मेवानी द्वारा उठाये गये मुद्दों पर चर्चा को…
  • abhisar
    न्यूज़क्लिक टीम
    राजस्थान में मस्जिद पर भगवा, सांप्रदायिक तनाव की साज़िश!
    02 May 2022
    न्यूज़चक्र के इस एपिसोड में अभिसार बात कर रहे हैं Eid से पहले सांप्रदायिक तनाव बनाने की कोशिश की। साथ ही वे बात कर रहे हैं कि क्यों न हमें एक अच्छा नागरिक बनने की कोशिश करनी चाहिए।
  • श्रिया सिंह
    आइएमएफ की मौजूदगी में श्रीलंका के सार्वजनिक स्वास्थ्य क्षेत्र को ख़तरा 
    02 May 2022
    जहाँ एक ओर मौजूदा आर्थिक संकट के कारण स्वास्थ्य क्षेत्र पर विनाशकारी प्रभाव पड़ा है, वहीं दूसरी ओर संभावित आईएमएफ सौदे के हिस्से के तौर पर जिन शर्तों को लागू किया जायेगा उसके चलते दीर्घकालीन ढांचागत…
  • विजय विनीत
    चंदौली: कोतवाल पर युवती का क़त्ल कर सुसाइड केस बनाने का आरोप
    02 May 2022
    "यूपी में पुलिस हत्यारी बन चुकी है। निरंतर निर्दोष नागरिकों की बीजेपी सरकार द्वारा प्रायोजित हत्या हो रही है। चंदौली में घर में घुसकर पुलिसकर्मियों द्वारा दो बेटियों की बर्बर पिटाई में एक बेटी की…
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License