NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
आंदोलन
भारत
राजनीति
जीविका दीदीयों ने खोला नितीश कुमार सरकार के खिलाफ़ मोर्चा: कर्ज़ माफ़ी करो वरना समूह से वापसी
“हमें आत्मनिर्भर बनाने के नाम पर कर्जे के चंगुल में फंसा दिया गया है। यहाँ वहाँ बुलाकर ट्रेनिंग देने का नाटक किया जाता है और आने जाने का कुछ भाड़ा और दो समोसा देकर भेज दिया जाता है।”
अनिल अंशुमन
06 Mar 2021
जीविका दीदीयों ने खोला नितीश कुमार सरकार के खिलाफ़ मोर्चा: कर्ज़ माफ़ी करो वरना समूह से वापसी

अपने राजनीतिक फ़ायदों के पूरा होते ही जनता को ठेंगा दिखा देना इस दौर की सत्ता सियासत का स्थायी चरित्र सा बन गया है। तभी तो बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार जो अक्सर अपने संबोधनों में बिहार स्थित स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को ‘जीविका दीदी’ नामकरण कर ग्रामीण महिलाओं को सामाजिक सम्मान दिलाने का श्रेय लेते हैं। साथ ही लाखों ग्रामीण महिलाओं को जीविका दीदी बनाकर अपनी सरकार द्वारा उन्हें आत्मनिर्भर बनाने का दावा भी करते हैं। लेकिन 5 मार्च को जब बिहार के कोने-कोने से हजारों की तादाद में यही जीविका दीदियां जब राजधानी पहुंची तो उन्हें पूछा तक नहीं।

जो निजी बैंकों व माइक्रो फाइनान्स कंपनियों के कारिंदों द्वारा कर्जवसूली के नाम पर किए जा रहे अपमानजनक दुर्व्यवहारों व धमकियों से त्रस्त होकर तथा अपनी रोजी रोटी के सवालों की फरियाद मुख्यमंत्री तक पहुँचाने के लिए विधान सभा मार्च में पहुंची थीं। न सिर्फ विधान सभा के समक्ष पहुँचने से पहले ही पुलिस द्वारा गर्दनीबाग में लोहे के बड़े बड़े गेट लगाकर रोक दिया गया बल्कि इनसे ज्ञापन लेने की सामान्य औपचारिकता भी नहीं पूरी की गयी।  क्षुब्ध होकर उन्होंने वहीं धूप में ही अपनी प्रतिवाद सभा की और इसके माध्यम से सरकार के खिलाफ अपना मोर्चे का ऐलान किया। जिसमें बुजुर्ग से लेकर प्रायः हर उम्र की ग्रामीण महिलाओं ने अपनी व्यथा बतायीं।

अपना बर्तन बेच दो छप्पर बेच दो या देह बेचो, कर्ज़ तो चुकाना ही पड़ेग -वैशाली की रिंकू देवी अपनी व्यथा बताते बताते भावुक हो पड़ीं। नवादा से आयीं शांति देवी ने कहा कि 2015 से ही हम समूह से जुड़े और घरेलू संकटों के कारण लोन लिया था। जिसका कर्ज़ हम चुका रहे थे लेकिन कोरोना के लॉकडाऊन ने घर की आर्थिक दुर्दशा ऐसी कर दी है कि खाने को भी लाले पड़ गए हैं। अब हर दिन कर्ज़ वसूली के लिए घर पर चढ़कर धमकी और अनाप शनाप गालियां दी जा रहीं हैं । सरकार कोई रोजगार देगी तभी तो हम कर्ज़ चुका सकेंगे।

अगियांव भोजपुर की जीविका सीएम दीदी ने बताया कि 2010 से ही हम समूह से जुड़कर काम कर रहें हैं और आज जब ब्लॉक–निजी बैंकों की मनमानी नहीं चलने दे रहें हैं तो हम जैसों को हटाकर नयी बहाली की जा रही है। गया की मंजू देवी ने तो आक्रोशित लहजे में कहा कि 10–10 रु. बचत कर हम लाखों रुपये सरकार की तिजोरी में भरते हैं लेकिन आज तक हमको क्या फायदा मिला। उन्होनें आगे कहा, “सरकार को हम जिताते और उसकी सभी योजनाओं को गांवों तक पहुंचाते हैं। लेकिन आज जब रोजी रोटी गंवा बैठे हैं तो हमारी कोई सुध नहीं ली जा रही। हमें आत्मनिर्भर बनाने के नाम पर कर्जे के चंगुल में फंसा दिया गया है। यहाँ वहाँ बुलाकर ट्रेनिंग देने का नाटक किया जाता है और आने जाने का कुछ भाड़ा और दो समोसा देकर भेज दिया जाता है।”

बुजुर्ग जीविका दीदी सोनकली देवी ने ठेठ मगही अंदाज़ में कहा कि महिला स्वयं सहायता समूह बनाकर मोदी–नितीश हमें गुलाम बना रहें हैं। इससे छूटकारा तभी संभव है जब सभी ग्रामीण महिलाएं एकजुट होकर समूह को ही छोड़ दें।

ऐसी दर्जनों जीविका दीदियों ने अपना दर्द सुनाते हुए कहा कि सरकार सिर्फ अपने मतलब और वोट के लिए हमारा इस्तेमाल करती है। कोरोना महामारी के नाम पर बड़ी बड़ी धनवान कंपनियों के अरबों–करोड़ों के क़र्ज़े तो माफ कर देती है लेकिन हम गरीबों को थोड़े से कर्ज़ों के लिए सरेआम अपमानित करवा रही है। उक्त महिलाओं ने यह भी कहा कि हम जो घरों में बैठी घोर गरीबी झेल रहीं हैं, यदि सरकार हमें रोजगार और बाज़ार उपलब्ध कराये तो हम फौरन क़र्ज़े भी चुका दें।  

स्वयं सहायता समूह संघर्ष समिति और ऐपवा के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित जीविका दीदियों के विधान सभा मार्च को संबोधित करते हुए बिहार विधान सभा प्रतिपक्ष के भाकपा-माले विधायक दल नेता महबूब आलम ने कहा, “आज आप के वोटों से जीतने वाले विधायकों को लोन लेने पर महज 5% ही ब्याज देना होता है लेकिन आप जो इतने गरीब हैं फिर भी आपसे कई गुना अधिक दर का ब्याज वसूला जा रहा है। इस भेदभाव और आपकी गाढ़ी कमाई की लूट के खिलाफ एकजुट होकर खड़ा होना ही होगा।” 

माले के विधायक व किसान नेता सुदामा प्रसाद ने बताया “आपके सवालों को लेकर विधान सभा में ध्यानाकर्षण का सवाल तो दिया है लेकिन अभी तक स्पीकर व सरकार ने उसपर कोई संज्ञान नहीं लिया है।“

जीविका दीदियों को संबोधित करने पहुंचे माले विधायक इनौस नेता मनोज मंज़िल व आइसा महासचिव व विधायक संदीप सौरभ ने भी अपने सम्बोधन में उनकी मांगों पर सड़क से लेकर सदन तक में आवाज़ उठाने की संकल्प व्यक्त किया । साथ ही कहा कि केंद्र व बिहार की भाजपा–जदयु सरकार पूरी तरह से गरीब विरोधी होने के साथ साथ रोजगार विरोधी भी है। पिछले दिनों इसी राजधानी में रोजगार मांगने आए बिहार के छात्र युवाओं पर लाठीयां बरसायीं गईं।  

प्रदर्शनकारी जीविका महिलाओं से सरकार–प्रशासन के किसी भी प्रतिनिधि द्वारा उनका ज्ञापन नहीं लिए जाने पर तीखा विरोध प्रकट करते हुए माले विधायाकों के माध्यम से भेजे गए माँगपत्र को वहीं पढ़कर सुनाया गया।  इसमें प्रमुख मांगें हैं:

  • कोरोना माहामारी से उपजे संकटों के मद्दे नज़र, आंध्र प्रदीश सरकार की तर्ज़ पर सभी समूह सदस्य महिलाओं के कर्ज़ों की माफी हो।
  • 1 लाख तक के कर्ज़ को ब्याज रहित व 10 लाख तक के कर्ज़ के लिए 0 से 4 % ही ब्याज वसूला जाए।
  • स्वयं सहायता समूह की सभी महिलाओं को अविलंब सम्मानजनक रोजगार, उनके उत्पादों के उचित मूल्य पर खरीद के साथ साथ बाज़ार उपलब्धता की गारंटी हो।
  •  निजी बैंकों व माइक्रो फायनान्स कंपनियों की मनमानी पर तत्काल रोक लगाई जाए।

कर्ज़ नियमन के लिए राज्य स्तरीय विशेष प्राधिकार का गठन किया जाए।

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के महज तीन दिन पहले ही राजधानी पटना पहुंची बिहार की हजारों जीविका दीदियों के आंदोलनकारी तेवर देखकर ये कहा ही जा सकता है कि वर्षों पहले कामगार महिलाओं द्वारा स्थापित नारी शक्ति की ऊर्जा आज भी कायम है। ऐसे में वे महिलाएं जिन्हें स्वयं सहायता समूह योजना ने उनके बंद घरों के चौखट से बाहर निकाला व जागरूक बनाया है, अब अपने मान सम्मान व रोजी रोटी के सवालों पर सरकार और नए महाजन बनकर आ रहे निजी बैंक–माइक्रो फायनान्स कंपनियों के खिलाफ उनका मोर्चा पीछे लौटनेवाला नहीं है।  

AIPWA
Bihar
Women protest
CPI-ML
Nitish Kumar
Nitish Kumar Government
BJP

Related Stories

बिहार : जीएनएम छात्राएं हॉस्टल और पढ़ाई की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर

मूसेवाला की हत्या को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, कांग्रेस ने इसे ‘राजनीतिक हत्या’ बताया

बिहार : नीतीश सरकार के ‘बुलडोज़र राज’ के खिलाफ गरीबों ने खोला मोर्चा!   

आशा कार्यकर्ताओं को मिला 'ग्लोबल हेल्थ लीडर्स अवार्ड’  लेकिन उचित वेतन कब मिलेगा?

दिल्ली : पांच महीने से वेतन व पेंशन न मिलने से आर्थिक तंगी से जूझ रहे शिक्षकों ने किया प्रदर्शन

पटना : जीएनएम विरोध को लेकर दो नर्सों का तबादला, हॉस्टल ख़ाली करने के आदेश

आईपीओ लॉन्च के विरोध में एलआईसी कर्मचारियों ने की हड़ताल

जहाँगीरपुरी हिंसा : "हिंदुस्तान के भाईचारे पर बुलडोज़र" के ख़िलाफ़ वाम दलों का प्रदर्शन

दिल्ली: सांप्रदायिक और बुलडोजर राजनीति के ख़िलाफ़ वाम दलों का प्रदर्शन

आंगनवाड़ी महिलाकर्मियों ने क्यों कर रखा है आप और भाजपा की "नाक में दम”?


बाकी खबरें

  • Yeti Narasimhanand
    न्यूज़क्लिक टीम
    यति नरसिंहानंद : सुप्रीम कोर्ट और संविधान को गाली देने वाला 'महंत'
    23 Apr 2022
    यति नरसिंहानंद और अ(संतों) का गैंग हिंदुत्व नेता यति नरसिंहानंद गिरी ने दूसरी बार अपने ज़मानत आदेश का उल्लंघन करते हुए ऊना धर्म संसद में मुसलमानों के ख़िलाफ़ नफ़रती बयान दिए हैं। क्या है यति नरसिंहानंद…
  • विजय विनीत
    BHU : बनारस का शिवकुमार अब नहीं लौट पाएगा, लंका पुलिस ने कबूला कि वह तलाब में डूबकर मर गया
    22 Apr 2022
    आरोप है कि उनके बेटे की मौत तालाब में डूबने से नहीं, बल्कि थाने में बेरहमी से की गई मारपीट और शोषण से हुई थी। हत्या के बाद लंका थाना पुलिस शव ठिकाने लगा दिया। कहानी गढ़ दी कि वह थाने से भाग गया और…
  • कारलिन वान हाउवेलिंगन
    कांच की खिड़कियों से हर साल मरते हैं अरबों पक्षी, वैज्ञानिक इस समस्या से निजात पाने के लिए कर रहे हैं काम
    22 Apr 2022
    पर्यावरण संरक्षण की दिशा में काम करने वाले लोग, सरकारों और इमारतों के मालिकों को इमारतों में उन बदलावों को करने के लिए राजी करने की कोशिश कर रहे हैं, जिनके ज़रिए पक्षियों को इन इमारतों में टकराने से…
  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    छत्तीसगढ़ :दो सूत्रीय मांगों को लेकर 17 दिनों से हड़ताल पर मनरेगा कर्मी
    22 Apr 2022
    मनरेगा महासंघ के बैनर तले वे 4 अप्रैल से हड़ताल कर रहे हैं। पूरे छत्तीसगढ़ के 15 हज़ार कर्मचारी हड़ताल पर हैं फिर भी सरकार कोई सुध नहीं ले रही है।
  • ईशिता मुखोपाध्याय
    भारत में छात्र और युवा गंभीर राजकीय दमन का सामना कर रहे हैं 
    22 Apr 2022
    राज्य के पास छात्रों और युवाओं के लिए शिक्षा और नौकरियों के संबंध में देने के लिए कुछ भी नहीं हैं। ऊपर से, अगर छात्र इसका विरोध करने के लिए लामबंद होते हैं, तो उन्हें आक्रामक राजनीतिक बदले की…
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License