NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
भारत
राजनीति
बिहार में पुल पर बवाल: 264 करोड़ की लागत से बने पुल की संपर्क सड़क टूटी
बीते 16 जून को सीएम नीतीश कुमार ने पटना से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इस सत्तरघाट महासेतु का उद्घाटन किया था। इसका एप्रोच रोड गंडक नदी के पानी के दबाव नहीं झेल पाया और देखते ही देखते ध्वस्त हो गया।
न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
16 Jul 2020
बिहार में पुल पर बवाल

बिहार के गोपालगंज में 264 करोड़ की लागत से बना सत्तरघाट महासेतु की संपर्क सड़क बुधवार को पानी के दबाव से टूट गई। बीते 16 जून को सीएम नीतीश कुमार ने पटना से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इस महासेतु का उद्घाटन किया था। गोपालगंज को चंपारण से और इसके साथ तिरहुत के कई जिलों से इस माह सेतु को जोड़ने का यह अतिमहत्वकांक्षी पुल था। इसके निर्माण में करीब 264 करोड़ की लागत आई थी। इस पुल के पहुंच पथ के ध्वस्त होने से आवाजाही पूरी तरह बाधित हो गयी है और चंपारण, तिरहुत और सारण समेत कई जिलों से संपर्क भी टूट गया।

इसको लेकर विपक्ष और स्थानीय लोग नीतीश कुमार पर हमलावर हैं। लोगों का कहना है कि बिहार के मुख्यमत्री नीतीश कुमार ने जिस पुल का उद्घाटन एक महीने पहले आधा दर्जन मंत्री और दर्जनों विधायक और सांसदों के साथ किया था, वो एक महीने भी नहीं टिक पाया।

image

इसे बनाने में 3 वर्षो का समय निर्धारित किया गया था, लेकिन इसे बनने में लगभग आठ साल लगे। गौरतलब है कि गोपालगंज को चंपारण, सारण और तिरहुत के कई जिलों से जोड़ने के लिहाज से सत्तरघाट महासेतु बहुत आवश्यक पुल है।

तेजश्वी सहित विपक्ष के कई नेताओं का सरकार पर तंज

इस पूरे मामले में बिहार के मुख्य विपक्षी दल आरजेडी के नेता और बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजश्वी यादव ने एक वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा कि '8 वर्ष में 263.47 करोड़ की लागत से निर्मित गोपालगंज के सत्तर घाट पुल का 16 जून को नीतीश जी ने उद्घाटन किया था आज 29 दिन बाद यह पुल ध्वस्त हो गया।

ख़बरदार!अगर किसी ने इसे नीतीश जी का भ्रष्टाचार कहा तो?263 करोड़ तो सुशासनी मुँह दिखाई है। इतने की तो इनके चूहे शराब पी जाते है "

8 वर्ष में 263.47 करोड़ की लागत से निर्मित गोपालगंज के सत्तर घाट पुल का 16 जून को नीतीश जी ने उद्घाटन किया था आज 29 दिन बाद यह पुल ध्वस्त हो गया।

ख़बरदार!अगर किसी ने इसे नीतीश जी का भ्रष्टाचार कहा तो?263 करोड़ तो सुशासनी मुँह दिखाई है।इतने की तो इनके चूहे शराब पी जाते है pic.twitter.com/cnlqx96VVQ

— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) July 15, 2020

वमपंथी दल सीपीआई एमएल के नेता दीपांकर मामले में नितीश सरकार पर तंज करते हुए ट्वीट किया और कहा" .. विकास इसी का नाम है! "

Inaugurated: 16 June, 2020
Washed away: 15 July, 2020
Location: Gopalganj, Bihar
Expenditure: Rs 263.48 crore
The ultimate relic of development in Nitish Kumar's reign of good governance.
विकास इसी का नाम है! pic.twitter.com/CIWoyMrhDt

— Dipankar (@Dipankar_cpiml) July 16, 2020

कांग्रेस पार्टी ने अपने आधिकारिक पेज पर इस पूरे मामले पर नितीश कुमार पर तंज कसते हुए लिखा कि 'बिहार में ऐसी बहार है कि करोड़ों की लागत से बना पुल एक झटके में ध्वस्त हो जाता है। बिहार ने ऐसी बहार की आशा नहीं की थी। इस बार बहारें बदलेगी।'

image

तेजश्वी ने मीडिया से बात करते हुए इस पूरे मामले की जाँच करवाने और तत्काल मंत्री नंद किशोर यादव को बर्खास्त करने तथा निर्माण करने वाली कंपनी को ब्लैक लिस्ट करने की मांग की और कहा आरसीपी टैक्स देकर ट्रांसफर पोस्टिंग जब तक होता रहेगा तब तक पुल टूटते रहेंगे।

image

तेजश्वी ने कहा कि "बिहार में पुल टूटना आम बात हो गई है अभी कुछ दिनों पहले बिहार के भागलपुर में उद्घाटन से चंद घंटो पहले 1000 करोड़ का बांध टूट जाता है। गोपालगंज में उद्घाटन के 29 दिन बाद 263 करोड़ का पुल ध्वस्त हो जाता है। 15 साल में हज़ारों करोड़ के 55 घोटाले हो चुके हैं लेकिन किसी पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। सृजन जैसे घोटाले में 3300 करोड़ रुपये सरकारी खज़ाने से लूटे गए।"

आगे उन्होंने कहा कि "नीतीश कुमार भ्रष्टाचार के भीष्म पितामह है। हज़ारों करोड़ सिर्फ़ प्रचार और विज्ञापन में खर्च कर छवि निर्माण में लगे है। जनता अब सच जान चुकी है।"

सरकार का दावा, पुल सही सलामत

विपक्ष के हमले को देखते हुए पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने ट्वीट के माध्यम से यह जानकारी दी कि, गोपालगंज का सत्तरघाट घाट पुल बिल्कुल सही सलामत है। पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर पुल के क्षतिग्रस्त होने की झूठी खबर फैलाने का आरोप लगाते हुए कहा कि, सत्तर घाट मुख्य पुल से 2 किलोमीटर दूर गोपालगंज की ओर एक 18 मीटर लंबाई के छोटे से पुल का पहुंच पथ कटा है, जो गंडक नदी के बांध के अंदर अवस्थित है।

नंदकिशोर यादव ने यह कहा कि गंडक नदी में पानी का दबाव गोपालगंज की ओर ज्यादा है इस कारण उनके पहुंचकर सड़क का हिस्सा कट गया यह अप्रत्याशित पानी के दबाव के कारण हुआ। उन्होंने यह भी कहा कि, इस कटाव से छोटे पुल की संरचना को कोई नुकसान नहीं हुआ।

नंदकिशोर यादव ने बताया कि मुख्य सत्तरघाट पुल जो 1.4 किलोमीटर लंबा है, वह पूरी तरह से सुरक्षित है। पथ निर्माण मंत्री ने यह भी कहा कि पानी का दबाव कम होते ही, यातायात फिर से चालू कर दिया जाएगा। 

Bihar
floods
Gopalganj
Nitish Kumar
Sattarghat bridge

Related Stories

बिहार: पांच लोगों की हत्या या आत्महत्या? क़र्ज़ में डूबा था परिवार

बिहार : जीएनएम छात्राएं हॉस्टल और पढ़ाई की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर

मंडल राजनीति का तीसरा अवतार जाति आधारित गणना, कमंडल की राजनीति पर लग सकती है लगाम 

बिहारः नदी के कटाव के डर से मानसून से पहले ही घर तोड़कर भागने लगे गांव के लोग

मिड डे मिल रसोईया सिर्फ़ 1650 रुपये महीने में काम करने को मजबूर! 

बिहार : दृष्टिबाधित ग़रीब विधवा महिला का भी राशन कार्ड रद्द किया गया

बिहार : नीतीश सरकार के ‘बुलडोज़र राज’ के खिलाफ गरीबों ने खोला मोर्चा!   

बिहार : जन संघर्षों से जुड़े कलाकार राकेश दिवाकर की आकस्मिक मौत से सांस्कृतिक धारा को बड़ा झटका

बिहार पीयूसीएल: ‘मस्जिद के ऊपर भगवा झंडा फहराने के लिए हिंदुत्व की ताकतें ज़िम्मेदार’

बिहार में ज़िला व अनुमंडलीय अस्पतालों में डॉक्टरों की भारी कमी


बाकी खबरें

  • श्रुति एमडी
    किसानों, स्थानीय लोगों ने डीएमके पर कावेरी डेल्टा में अवैध रेत खनन की अनदेखी करने का लगाया आरोप
    18 May 2022
    खनन की अनुमति 3 फ़ीट तक कि थी मगर 20-30 फ़ीट तक खनन किया जा रहा है।
  • मुबाशिर नाइक, इरशाद हुसैन
    कश्मीर: कम मांग और युवा पीढ़ी में कम रूचि के चलते लकड़ी पर नक्काशी के काम में गिरावट
    18 May 2022
    स्थानीय कारीगरों को उम्मीद है कि यूनेस्को की 2021 की शिल्प एवं लोककला की सूची में श्रीनगर के जुड़ने से पुरानी कला को पुनर्जीवित होने में मदद मिलेगी। 
  • nato
    न्यूज़क्लिक टीम
    फ़िनलैंड-स्वीडन का नेटो भर्ती का सपना हुआ फेल, फ़िलिस्तीनी पत्रकार शीरीन की शहादत के मायने
    17 May 2022
    पड़ताल दुनिया भर की में वरिष्ठ पत्रकार भाषा सिंह ने रूस-यूक्रेन संघर्ष के विस्तार के रूप में फिनलैंड-स्वीडन के नेटो को शामिल होने और तुर्की के इसका विरोध करने के पीछे के दांव पर न्यूज़क्लिक के प्रधान…
  • सोनिया यादव
    मैरिटल रेप : दिल्ली हाई कोर्ट के बंटे हुए फ़ैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती, क्या अब ख़त्म होगा न्याय का इंतज़ार!
    17 May 2022
    देश में मैरिटल रेप को अपराध मानने की मांग लंबे समय से है। ऐसे में अब समाज से वैवाहिक बलात्कार जैसी कुरीति को हटाने के लिए सर्वोच्च अदालत ही अब एकमात्र उम्मीद नज़र आती है।
  • ज्ञानवापी मस्जिद विवाद : सुप्रीम कोर्ट ने कथित शिवलिंग के क्षेत्र को सुरक्षित रखने को कहा, नई याचिकाओं से गहराया विवाद
    विजय विनीत
    ज्ञानवापी मस्जिद विवाद : सुप्रीम कोर्ट ने कथित शिवलिंग के क्षेत्र को सुरक्षित रखने को कहा, नई याचिकाओं से गहराया विवाद
    17 May 2022
    सुप्रीम कोर्ट में ज्ञानवापी मामले की सुनवाई जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ और जस्टिस पीएस नरसिम्हा की बेंच ने की। कोर्ट ने कथित शिवलिंग क्षेत्र को सुरक्षित रखने और नमाज़ जारी रखने के आदेश दिये हैं।
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License