NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
स्वास्थ्य
भारत
राजनीति
चमकी बुखार: बच्चों की मौत के लिए लीची से अधिक आर्थिक असमर्थता, सरकारी लापरवाही जिम्मेदार
पत्रकारों और सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा तैयार किए गए एक सर्वेक्षण रिपोर्ट के मुताबिक चमकी बुखार से प्रभावित 96.5 प्रतिशत बच्चे वंचित वर्ग और अनुसूचित जाति/जनजाति के थे।
मुकुंद झा
14 Nov 2019
chamki fever

इस साल बिहार में एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम (एईएस) यानी चमकी बुखार के प्रकोप के चलते 180 से अधिक बच्चों की मौत हो गई थी। वैसे यह आंकड़ा सरकार का है जबकि लोगों का दावा है कि मरने वाले बच्चों की संख्या इससे बहुत अधिक है। वैसे यह घटना बिहार सरकार के खराब स्वास्थ्य और चरमराते बुनियादी ढांचे को चित्रित करता है।
 
फिलहाल इतनी मौतें हो जाने के बाद भी यह पता नहीं चल सका कि इन बच्चों की मौत की सही वजह क्या थी? कोई यह दावा कर रहा था कि बच्चों की मौत खाली पेट लीची खाने से हो रही तो कोई कह रहा था धूप में घूमने से बच्चे इस बीमारी का शिकार हुए थे। इसकी सही वजह क्या थी और इस वर्ष इतनी मौतें कैसे हुई और ये बच्चें किस परिवेश से आते थे, इसको लेकर कोई स्पष्टता नहीं थी।
PHOTO.PNG
इन सभी सवालों के जवाब ढूंढने के लिए बीमारी के प्रकोप के कुछ महीनों बाद, पत्रकारों और सामाजिक कार्यकर्ताओं के एक समूह ने एक सर्वेक्षण किया। यह उन्ही लोगों का समूह था जिन्होंने इस बीमारी के दौरान पीड़ित परिवारों की मदद की थी। इस सर्वेक्षण रिपोर्ट में इस प्रकोप के वास्तविक कारणों को खोजने की कोशिश की गई है।  

मुजफ्फरपुर में 13 नवंबर को सर्वेक्षण की रिपोर्ट को सार्वजनिक किया गया है। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम (एईएस) से प्रभावित 96.5 प्रतिशत बच्चे वंचित वर्ग और अनुसूचित जाति और जनजाति के थे।

सर्वेक्षण में पता चला है कि एईएस से प्रभावित बच्चों के 97.8 प्रतिशत परिवार एक महीने में 10,000 रुपये से अधिक नहीं कमा सकते हैं। मुख्यधारा के मीडिया ने कथित रूप से उचित स्वास्थ्य देखभाल प्रदान नहीं करने के लिए सरकारी अस्पतालों की आलोचना की थी, लेकिन सर्वेक्षण से पता चला कि 92 प्रतिशत प्रभावित परिवारों ने डॉक्टरों और अस्पताल के कर्मचारियों की नौकरी की सराहना की।

वरिष्ठ पत्रकार और इस सर्वेक्षण के पीछे प्रमुख व्यक्तियों में से एक पुष्यमित्र ने इस रिपोर्ट को जारी करते हुए कहा कि बुखार के प्रकोप को देखकर कुछ साथियों ने पटना और सहरसा से मुजफ्फरपुर पहुंचकर लोगों की मदद की और उनमे जागरूकता अभियान चलने का काम किया।

इस काम के दौरान इस टीम ने लगभग 70-80 गांवों का सर्वे किया। इस दौरान ही हमें महसूस हुआ कि लोगों के बीच इस बुखार को लेकर जानकारी का अभाव है। इसके बाद हमने निर्णय किया कि हम इसको लेकर एक सर्वेक्षण करेंगे और इस बीमारी के वास्तविक कारणों का पता लगाएंगे।

फिर इसके बाद महामारी थम जाने के बाद 10 जुलाई को एक बार फिर मुजफ्फरपुर में ये सब लोग एकत्रित हुए और तय हुआ कि उन सभी परिवारों से संपर्क किया जाए जिनके बच्चे इस वर्ष चमकी के शिकार हुए थे। अस्पतालों से चमकी के रोगियों की सूची लेकर सर्वेक्षण का काम शुरू हुआ। सूची में 600 से अधिक नाम थे किंतु 227 परिवार तक पहुंच पाने के बाद क्षेत्र में भीषण बाढ़ आ गयी और सर्वेक्षण का काम रुक गया। इस 227 परिवारों में 69 ऐसे परिवार थे जिनके बच्चो की मौत हो चुकी थी।

इस रिपोर्ट में कई ऐसे तथ्य सामने जिसने यह साबित किया कि मीडिया का एक बड़ा तबका जो इस बीमारी के लिए लीची को कारण बता रहे थे वो सही नहीं बल्कि इसके कई अन्य गंभीर पहलू हैं। जिसपर ध्यान देने की जरूरत है।

इस रिपोर्ट की प्रमुख बातें

—इस साल चमकी बुखार से प्रभावित होने परिवारों में मुख्यतया दलित, पिछड़ा और अल्पसंख्यक समुदाय के लोग थे। इस रिपोर्ट के मुताबिक 27.8 फीसदी बच्चे महादलित, 10.1 फीसदी बच्चे दलित, 32.2 फीसदी बचे पिछड़ा समुदाय, 16.3 फीसदी बच्चे अति पिछड़ा समुदाय और 10.1 फीसदी बच्चे अल्पसंख्यक समुदाय से थे। सामान्य श्रेणी के बच्चों की संख्या महज 3.5 फीसदी ही थी।  
PHOTO 1.PNG
—चमकी बुखार से पीड़ित बच्चों के परिवार की मासिक अमदनी 10,000 रपये से कम थी। 2.2 फीसदी बच्चों के ही परिवार की आमदनी ही 10 हजार रुपये से अधिक थी। 45.4 फीसदी परिवारों की आमदनी पांच हजार रुपये से भी कम थी।
PHOTO 2.PNG
—यह साफ दिखता है कि इस बीमारी का शिकार सबसे ज्यादा समाज का सबसे पिछड़ा तबका ही था। चाहे वो समाजिक रूप से हो या आर्थिक रूप से इसका एक बड़ा करना यह भी था कि इन लोगों में चमकी के बारे में 76.2 फीसदी परिवारों में अपर्याप्त/शून्य जानकारी है। उनमे से 22 फीसदी परिवारों का नाम पंचायत की बीपीएल सूची मे दर्ज नहीं था।
 
—आंगनवाडी जैसे कार्यक्रम अपना उद्देश्य नहीं पूरा कर पाए हैं। बीमार बच्चों में से 15.2 फीसदी सकूल जाते थे, 29.5 फीसदी आंगनबाड़ी जाते थे। 25.2 फीसदी बच्चे घर में रहकर मां का हाथ बंटाते थे, 30 फीसदी अकेले या दूसरे बच्चों के साथ दिनभर बाहर भटकते थे। इसलिए यह भी एक बड़ा कारण हो सकता है।

— इसके बाद पीड़ित परिवारों को ऐंबुलेंस की सुविधा बहुत कम को मिल पाती है। जिस कारण भी बच्चों को अस्पताल पहुंचने में देरी हुई। इन सबके लावा सबसे महत्वपूर्ण तथ्य यह है कि क़रीब 53 % बच्चों ने ही 24 घंटे पहले लीची खाई थी। जबकि केवल 60 फीसदी बच्चों को ही जेई के ठीके लगे थे। जो सरकार के तंत्र पर सवाल खड़े करते हैं।
 
—मुजफ्फरपुर के आसपास कई वर्षों से गर्मियों में ‘चमकी बुखार’ महामारी देखी जाती रही है।  सरकार ने इसके अध्ययन करा कर 2015 में इसके नियंत्रण के लिए मानक (स्टैंडर्ड) कार्यपद्धिति निकाली और 2015 से 2018 तक चमकी का महामारी रूप नहीं दिखा था। इस वर्ष, यह अधिक बढ़ा इसका कारण आम चुनावों को माना जा रहा था क्योंकि जिन आंगनवाड़ी कर्मियों को इसके रोकथाम और जागरूकता का काम करना था उन्हें चुनावो में तैनात कर दिया गया था।

—इस बात को केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री चौबे ने भी स्वीकारा और कहा कि "चुनाव के दौरान अधिकारी काफी व्यस्त थे। इस वजह से इस बीमारी की रोकथाम और बीमार बच्चों के इलाज को लेकर जागरूकता कार्यक्रम नहीं चल सका, जिसकी वजह से यह बीमारी कहर बरपा रही है"

—चमकी का लीची से संबंध बहुत स्पष्ट रूप से स्थापित नहीं होता है। इस रिपोर्ट ने एक बात यह स्पष्ट की है कि लीची से अधिक चमकी का असर आर्थिक असमर्थता, सरकारी लापरवाही और जानकारी के आभाव से जुड़ा हुआ है।

children deaths
hospital tragedy
Bihar Health facilities
chamki bukhar
health facilities in rural areas
bihar givernment
health policies
health care
health sector in India

Related Stories

कोरोना महामारी अनुभव: प्राइवेट अस्पताल की मुनाफ़ाखोरी पर अंकुश कब?

बिहारः मुज़फ़्फ़रपुर में अब डायरिया से 300 से अधिक बच्चे बीमार, शहर के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती

पहाड़ों में विशेषज्ञ डॉक्टरों की भारी कमी, कैसे तीसरी लहर का मुकाबला करेगा उत्तराखंड?

बेसहारा गांवों में बहुत बड़ा क़हर बनकर टूटने वाला है कोरोना

अस्पताल न पहुंचने से ज़्यादा अस्पताल पहुंचकर भारत में मरते हैं लोग!

बोलीवियाई स्वास्थ्य सेवा :नवउदारवादी स्वास्थ्य सेवा का विकल्प

कोविड-19 : असली मुद्दे से ध्यान भटकाने की कोशिश है हर्ड इम्यूनिटी का मामला 

क्या भारत कोरोना का नया हॉटस्पॉट बन गया है?

ज़रूरत: स्वास्थ्य सर्वोच्च प्राथमिकता बने

लाओस ने दी COVID-19 को मात, लेकिन क़र्ज़ से हो रहा पस्त


बाकी खबरें

  • covid
    न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    कोरोना अपडेट: देश में आज फिर एक हज़ार से ज़्यादा नए मामले, 71 मरीज़ों की मौत
    06 Apr 2022
    देश में कोरोना के आज 1,086 नए मामले सामने आए हैं। वही देश में अब एक्टिव मामलों की संख्या घटकर 0.03 फ़ीसदी यानी 11 हज़ार 871 रह गयी है।
  • khoj khabar
    न्यूज़क्लिक टीम
    मुसलमानों के ख़िलाफ़ नहीं, देश के ख़िलाफ़ है ये षडयंत्र
    05 Apr 2022
    खोज ख़बर में वरिष्ठ पत्रकार भाषा सिंह ने दिल्ली की (अ)धर्म संसद से लेकर कर्नाटक-मध्य प्रदेश तक में नफ़रत के कारोबारियों-उनकी राजनीति को देश के ख़िलाफ़ किये जा रहे षडयंत्र की संज्ञा दी। साथ ही उनसे…
  • मुकुंद झा
    बुराड़ी हिन्दू महापंचायत: चार FIR दर्ज लेकिन कोई ग़िरफ़्तारी नहीं, पुलिस पर उठे सवाल
    05 Apr 2022
    सबसे बड़ा सवाल तो यही है कि बिना अनुमति के इतना भव्य मंच लगाकर कई घंटो तक यह कार्यक्रम कैसे चला? दूसरा हेट स्पीच के कई पुराने आरोपी यहाँ आए और एकबार फिर यहां धार्मिक उन्माद की बात करके कैसे आसानी से…
  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    एमपी : डॉक्टरों की कमी से जूझ रहे 490 सरकारी अस्पताल
    05 Apr 2022
    फ़िलहाल भारत में प्रति 1404 लोगों पर 1 डॉक्टर है। जबकि वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन के मानक के मुताबिक प्रति 1100 लोगों पर 1 डॉक्टर होना चाहिए।
  • एम. के. भद्रकुमार
    कीव में झूठी खबरों का अंबार
    05 Apr 2022
    प्रथमदृष्टया, रूस के द्वारा अपने सैनिकों के द्वारा कथित अत्याचारों पर यूएनएससी की बैठक की मांग करने की खबर फर्जी है, लेकिन जब तक इसका दुष्प्रचार के तौर पर खुलासा होता है, तब तक यह भ्रामक धारणाओं अपना…
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License