NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
कोविड-19
भारत
राजनीति
बदलाव: अस्पतालों को चालू करवाने के लिए बिहार के युवा चला रहे अभियान
अब तक जाति, धर्म और दूसरी अस्मिताओं के आधार पर उग्र होने और आंदोलन करने वाले बिहार के युवाओं के बीच यह एक सकारात्मक बदलाव है। वे अब उन मुद्दों को पहचानने लगे हैं, जिनसे उनके जीवन का जुड़ाव है।
पुष्यमित्र
18 May 2021
बदलाव: अस्पतालों को चालू करवाने के लिए बिहार के युवा चला रहे अभियान

15 मई को बिहार के सबसे पिछड़े माने जाने वाले कोसी क्षेत्र के युवा सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर उतरे। वे सहरसा जिले के सबसे बड़े गांव बनगांव के स्वास्थ्य उपकेंद्र को फिर से चालू कराने के लिए अभियान चला रहे थे। 15 मई शाम चार बजे शुरू हुए इस ट्वीट अभियान में इन युवाओं ने 25 हजार से अधिक ट्वीट किये और इस तरह एक वक्त #openbangaonphc बिहार में नंबर वन पर ट्रेंड करने लगा। इसका नतीजा यह हुआ कि 18 मई को बनगांव उप स्वास्थ्य केंद्र को व्यवस्थित कर सरकार ने वहां स्वास्थ्य सेवाओं की शुरुआत कर दी।

इससे पहले नौ मई को पटना जिले के मोकामा के युवाओं ने इसी तरह ट्विटर पर #openmokamanajrath को ट्रेंड कराया था। वे युवा अपने इलाके में सौ एकड़ जमीन पर फैले नाजरथ अस्पताल को फिर से चालू करने का अभियान चला रहे थे। कभी यह 280 बेड का अस्पताल हुआ करता था, अब यह छोटी सी ओपीडी में तब्दील होकर रह गया। इसे फिर से पूरी क्षमता से शुरू कराने के लिए युवाओं ने 2.34 लाख ट्वीट किये और उनका हैशटैग अभियान देश में पहले नंबर पर ट्रेंड करने लगा। फिलहाल इस अस्पताल को फिर से चालू करने के प्रयास चल रहे हैं।

इन दोनों अभियानों की सफलता के बाद युवाओं ने मुजफ्फरपुर के मनियारी अस्पताल को चालू कराने के लिए 18 मई को ट्विटर पर अभियान छेड़ दिया है। #reopenmaniyarihospital के नाम से।

ये तीनों अभियान बताते हैं कि कोरोना काल में जिस बिहार में स्वास्थ्य संसाधनों की बदहाल तसवीर उजागर हुई है, युवाओं के लिए अब यह बड़ा मुद्दा बनता जा रहा है। शहरों ही नहीं गांवों में भी बंद पड़े अस्पतालों को फिर से शुरू करवाने का अभियान चल रहा है।

अब तक जाति, धर्म और दूसरी अस्मिताओं के आधार पर उग्र होने और आंदोलन करने वाले बिहार के युवाओं के बीच यह एक सकारात्मक बदलाव है। वे अब उन मुद्दों को पहचानने लगे हैं, जिनसे उनके जीवन का जुड़ाव है। वे अब समझने लगे हैं कि आपदा औऱ महामारी की स्थिति में उनके जीवन की सुरक्षा इन सरकारी अस्पतालों के जरिये ही मुमकिन है।

पटना जिले के मोकामा स्थित नाजरथ अस्पताल को फिर से चालू करवाने के लिए चलाये जा रहे अभियान के अगुआ सुंदरम सिंह कहते हैं कि मोकामा सिर्फ कहने के लिए पटना जिले में है, यहां से पटना की दूरी 100 किमी है। इस बीच में कोई ढंग का अस्पताल नहीं है। मोकामा के लोगों को हर छोटी बड़ी बीमारी के इलाज के लिए पटना जाना पड़ता है। जबकि सिर्फ 14-15 साल पहले तक मोकामा का यह नाजरथ अस्पताल मोकामा ही नहीं आसपास के कई जिलों का लाइफ लाइन माना जाता था। 1947 में अमेरिका की सिस्टर्स ऑफ चैरिटी द्वारा खोले गये इस अस्पताल को एक जमाने में पीएमसीएच के बाद दूसरा सबसे बड़े अस्पताल की प्रतिष्ठा थी। मगर कई वजहों से यह अस्पताल 2007 में बंद हो गया। 2012 में इसे लेकर एक आंदोलन हुआ तो यहां सिर्फ ओपीडी सेवा शुरू हुई। वे कहते हैं, अगर सरकार मध्यस्थता करे तो यह अस्पताल फिर से पुराने रूप में शुरू हो सकता है, यहां इतनी जगह है कि आराम से 2000 बेड का अस्पताल चलाया जा सकता है। अगर उक्त संस्था इसे चलाने से इनकार करे तो सरकार उसे टेकओवर भी कर सकती है। मगर इतना संसाधन रहते हुए लोगों का बेमौत मरना आपराधिक है। इस कोरोना काल में उनके अपने वार्ड में कई लोगों की मौत कोरोना से हो गयी है। अगर ढंग का अस्पताल होता तो लोगों को बचाया जा सकता था।

सुंदरम कहते हैं कि ट्विटर अभियान के बाद इस मुद्दे पर गंभीरता से बातें होने लगी हैं और बातचीत जिस दिशा में है, मुमकिन है जल्द कुछ सकारात्मक परिणाम आये।

भूसे से भरा बनगांव का उप स्वास्थ्य केन्द्र

बनगांव में अस्पतालों को फिर से चालू कराने के अभियान का संचालन करने वाले उत्पल कहते हैं, पिछले साल कोरोना के दौरान जब वे अपने गांव आये थे तो उन्हें पता चला कि गांव में दो सरकारी अस्पताल हैं, मगर इनमें से एक भी संचालित नहीं होता। उन्होंने इन अस्पतालों को चालू करवाने के लिए अभियान शुरू कर दिया। उनके साथियों ने आरटीआई किया, उन्होंने स्थानीय विधायक आलोक रंजन जो बिहार सरकार में मंत्री भी हैं, उनसे संपर्क किया। बाद में 2021 के मार्च महीने में पटना आकर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय को भी ज्ञापन दिया। इन लोगों ने वादे तो किये, मगर वादा पूरा नहीं किया।

भूसे से भरा बनगांव का उप स्वास्थ्य केन्द्र।

फिर थकहार कर इन लोगों ने सोशल मीडिया की शरण ली और एक उप स्वास्थ्य केंद्र जिसमें भूसा भरा था, की तस्वीर लेकर उसका मीम्स तैयार किया। वह मीम वायरल हो गया। फिर कई मीडिया वाले पहुंचे। आजतक चैनल के नेशनल प्रोग्राम में वहां की खबर चली। उसके बाद उन लोगों ने ट्विटर पर अभियान चलाया। अंततः वह भूसे वाला अस्पताल चालू हो गया।

बनगांव में आंदोलन के बाद शुरू हुआ उप स्वास्थ्य केन्द्र। पहले यहीं भूसा भरा था।

उत्पल कहते हैं कि अभी एक अस्पताल ही शुरू हो पाया है, दूसरा जिसमें तीन डॉक्टरों की नियुक्ति है, वह अभी भी बंद है। इसलिए वे अपना अभियान चलाते रहेंगे।

इसी तरह अररिया जिले में एक युवा फैसल जावेद अपने जिले के सदर अस्पताल में बुनियादी सुविधाओं के लिए लंबे समय से अभियान चला रहे हैं और इसके लिए वे सोशल मीडिया की मदद ले रहे हैं।

इस बदलते ट्रेंड पर बात करने के लिये जब हमने टाटा इंस्टीटयूट ऑफ़ सोशल साइंस, पटना के प्राध्यापक पुष्पेन्द्र से बातचीत की तो उन्होंने कहा कि युवाओं का यह अभियान सकारात्मक पहल है।

उन्होंने बताया कि 1946 में देश में जन जन तक स्वास्थ्य सुविधाओं को पहुंचाने के लिये भोर कमिटी ने जो सुझाव दिये थे और जिसे जनता पार्टी  सरकार के स्वास्थ्य मंत्री राजनारायण ने भी आगे बढ़ाया था, आज वही व्यवस्था देश में चल रही है। इसके तहत पंचायत और प्रखण्ड स्तर की प्राइमरी स्वास्थ्य सुविधा से जिले की सेकेन्डरी स्वास्थ्य सुविधा और बड़े अस्पतालों की टर्सरी स्वास्थ्य सुविधा तक का ढांचा तैयार हुआ था। मगर हाल की सरकारों ने स्वास्थ्य सेवाओं में निजीकरण और बीमा को बढ़ावा देना शुरू किया जिस वजह से पुरानी व्यवस्था ध्वस्त होने लगी। इस कोरोना काल ने निजी और बीमा आधारित व्यवस्था की कमियों को उजागर कर दिया है। ऐसे में अब तक युवा वर्ग जो चकाचौंध भरे बड़े निजी अस्पतालों का कायल था वह पुरानी व्यवस्था के महत्व को समझने लगा है।

(पटना स्थित पुष्यमित्र स्वतंत्र पत्रकार हैं।)

Bihar
Coronavirus
COVID-19
Hospitals
health care facilities
twitter
#openbangaonphc

Related Stories

कोरोना अपडेट: देश में कोरोना ने फिर पकड़ी रफ़्तार, 24 घंटों में 4,518 दर्ज़ किए गए 

कोरोना अपडेट: देश में 24 घंटों में 3,962 नए मामले, 26 लोगों की मौत

कोरोना अपडेट: देश में 84 दिन बाद 4 हज़ार से ज़्यादा नए मामले दर्ज 

कोरोना अपडेट: देश में कोरोना के मामलों में 35 फ़ीसदी की बढ़ोतरी, 24 घंटों में दर्ज हुए 3,712 मामले 

कोरोना अपडेट: देश में पिछले 24 घंटों में 2,745 नए मामले, 6 लोगों की मौत

कोरोना अपडेट: देश में नए मामलों में करीब 16 फ़ीसदी की गिरावट

कोरोना अपडेट: देश में 24 घंटों में कोरोना के 2,706 नए मामले, 25 लोगों की मौत

कोरोना अपडेट: देश में 24 घंटों में 2,685 नए मामले दर्ज

कोरोना अपडेट: देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2,710 नए मामले, 14 लोगों की मौत

कोरोना अपडेट: केरल, महाराष्ट्र और दिल्ली में फिर से बढ़ रहा कोरोना का ख़तरा


बाकी खबरें

  • समीना खान
    ज़ैन अब्बास की मौत के साथ थम गया सवालों का एक सिलसिला भी
    16 May 2022
    14 मई 2022 डाक्टर ऑफ़ क्लीनिकल न्यूट्रीशन की पढ़ाई कर रहे डॉक्टर ज़ैन अब्बास ने ख़ुदकुशी कर ली। अपनी मौत से पहले ज़ैन कमरे की दीवार पर बस इतना लिख जाते हैं- ''आज की रात राक़िम की आख़िरी रात है। " (राक़िम-…
  • लाल बहादुर सिंह
    शिक्षा को बचाने की लड़ाई हमारी युवापीढ़ी और लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई का ज़रूरी मोर्चा
    16 May 2022
    इस दिशा में 27 मई को सभी वाम-लोकतांत्रिक छात्र-युवा-शिक्षक संगठनों के संयुक्त मंच AIFRTE की ओर से दिल्ली में राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर आयोजित कन्वेंशन स्वागत योग्य पहल है।
  • आज का कार्टून
    कार्टून क्लिक: किसानों की दुर्दशा बताने को क्या अब भी फ़िल्म की ज़रूरत है!
    16 May 2022
    फ़िल्म सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष प्रसून जोशी का कहना है कि ऐसा माहौल बनाना चाहिए कि किसान का बेटा भी एक फिल्म बना सके।
  • वर्षा सिंह
    उत्तराखंड: क्षमता से अधिक पर्यटक, हिमालयी पारिस्थितकीय के लिए ख़तरा!
    16 May 2022
    “किसी स्थान की वहनीय क्षमता (carrying capacity) को समझना अनिवार्य है। चाहे चार धाम हो या मसूरी-नैनीताल जैसे पर्यटन स्थल। हमें इन जगहों की वहनीय क्षमता के लिहाज से ही पर्यटन करना चाहिए”।
  • बादल सरोज
    कॉर्पोरेटी मुनाफ़े के यज्ञ कुंड में आहुति देते 'मनु' के हाथों स्वाहा होते आदिवासी
    16 May 2022
    2 और 3 मई की दरमियानी रात मध्य प्रदेश के सिवनी ज़िले के गाँव सिमरिया में जो हुआ वह भयानक था। बाहर से गाड़ियों में लदकर पहुंचे बजरंग दल और राम सेना के गुंडा गिरोह ने पहले घर में सोते हुए आदिवासी धनसा…
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License