NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
आंदोलन
भारत
राजनीति
CAA-NRC: लखनऊ के घंटाघर पर भी महिलाओं का रात-दिन का धरना शुरू
शुक्रवार को धरना शुरू हुआ तो रात में बिजली काट दी गई, लेकिन मोमबत्ती और मोबाइल टॉर्च की रोशनी में रात भर धरना चलता रहा। महिलाओं ने आरोप लगाया है कि सर्दी की रात में आग जलाने के लिए जो कोयला मंगाया गया था पुलिस द्वारा उस पर भी पानी डाल दिया गया।
असद रिज़वी
18 Jan 2020
CAA Protest

प्रशासन के ज़बर्दस्त दबाव के बावजूद शुक्रवार की दोपहर लखनऊ के घंटाघर पर नागरिकता संशोधन क़ानून (सीएए) के विरोध में शुरू हुआ महिलाओं का धरना अभी भी जारी है। धरने पर मौजूद प्रदर्शनकारी महिलाओं का कहना है की धरना शाहीनबाग़ (दिल्ली) की तरह उस समय तक जारी रहेगा जब तक केंद्र सरकार सीएए को वापस नहीं ले लेती है।

राजधानी लखनऊ के पुराने इलाक़े हुसैनाबाद में स्थित घंटाघर पर शुक्रवार की दोपहर क़रीब दो बजे 25-30 महिलाओं ने सीएए के विरोध में प्रदर्शन शुरू कर दिया।अचानक शुरू हुए प्रदर्शन को रुकवाने के लिए स्थानीय प्रशासन ने महिलाओं पर दबाव बनाने की कोशिश शुरू कर दी।

20200117234421_IMG_1239.JPG

लेकिन देखते ही देखते देर तक प्रदर्शन स्थल पर बड़ी संख्या में महिलाएँ जमा होने लगी।जिसको देख प्रशासन द्वारा इलाक़े की विद्युत आपूर्ति बंद करा दी गई।लेकिन महिलाओं धरना स्थल से वापस नहीं गई है। अंधेरे में मोमबत्ती और मोबाइल की टॉर्च की रोशनी में रात भर धरना चलता रहा।

20200117234942_IMG_1264.JPG

महिलाओं ने आरोप लगाया है कि सर्दी की रात में आग जलाने के लिए जो कोयला मंगाया गया था पुलिस द्वारा उस पर भी पानी डाल दिया गया है। महिलाओं ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि शुक्रवार की रात घंटा घर के पास ही खड़ी उनकी गाड़ियों का भी पुलिस द्वारा चालान किया गया है जबकि इलाक़ा नो पार्किंग ज़ोन में नहीं आता है।

शनिवार की सुबह घंटाघर को पुलिस ने चारों तरफ़ से घेर लिया और लेकिन सीएए के विरोध में प्रदर्शन करने आने वाली महिलाओं का सिलसिला नहीं रुका। धरना स्थल पर पहुँची महिलाओं द्वारा सीएए के विरोध में नारे लगाए जा रहे हैं। महिलाओं के हाथों में प्लेकार्ड और जिन पर महात्मा गांधी की तस्वीर बनी है और सीएए वापस लो जैसे नारे लिखे हैं। धरने पर बैठी महिलाओं की ज़ुबां पर देशभक्ति के गीत थे- सारे जहाँ से अच्छा और हम होंगे क़ामयाब।

प्रदर्शन में शामिल तसनीम का कहना है कि दिल्ली के विश्वविद्यालयों में छात्राओं के साथ पुलिस ने जिस तरह की बर्बरता की है वह निंदनीय है। उनके अनुसार भारतीय जनता पार्टी का “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” का नारा सिर्फ़ एक जुमला है। तसनीम कहती हैं चुनाव से पहले जो हम से वोट माँगने आए थे, वह नेता अब हमसे नागरिकता का प्रमाण माँग रहे हैं। उनके अनुसार सीएए क़ानून हिन्दुस्तान में रहने वाले लोगों के बीच विभाजन करने की नीयत से लाया गया है।

प्रदर्शनकारियों के बीच मौजूद सोमैया राना कहती हैं कि दिल्ली की महिलाओं की तरह लखनऊ की महिलाओं ने भी अपनी ज़िम्मेदारी को समझा और सीएए जैसे विभाजनकारी क़ानून के खिलाफ़ इस प्रदर्शन शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली के शाहीनबाग़, इलाहाबाद के रौशन पार्क और कानपुर के मोहम्मद अली पार्क की तरह अब लखनऊ के घंटाघर पर भी महिलाएं धरना दे रही है। लेकिन तीन तलाक़ पर क़ानून बनाकर मुस्लिम महिलाओं के पक्ष में बात करने वाली सरकार का कोई नुमाइंदा उनसे मिलने नहीं आया है।

सोमैया राना के अनुसार उन्होंने प्रशासन से प्रदर्शन के लिए अनुमति माँगी थी लेकिन प्रशासन द्वारा अनुमति नहीं दी गई। लेकिन महिलाओं को अपना लोकतांत्रिक अधिकार मालूम है और वह शांतिपूर्ण ढंग से सीएए के विरोध में प्रदर्शन शुरू कर रही हैं। उन्होंने कहा कि सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी की हमेशा से नीति विभाजनकारी रही है और सीएए लाकर सरकार नगरिकता को भी धर्म से जोड़ना चाहती है, जो संविधान के विरुद्ध है।

धरने पर बैठी साजिदा सबा कहती हैं कि योगी आदित्यनाथ सरकार को जितना दमन करना था 19 और 20 दिसंबर 2019 को कर लिया। हमको दबाव बना कर प्रदर्शन करने से रोका नहीं जा सकता है और न हम सीएए के विरोध में प्रदर्शन करने से पीछे हटेगे। साजिदा सबा एक गृहणी हैं और उनका कहना है कि वे धरने पर भी अपनी ज़िम्मेदारी को निभाने के लिए आयी हैं। संविधान ने जो उन्हें नागरिकता दी है उससे किसी क़ानून से ख़त्म नहीं किया जा सकता है।

प्रदर्शनकरियों को संबोधित करते हुए मधु गर्ग ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ “बदला लेना चाहते हैं और हम बदलाव लाना चाहते हैं”। उन्होंने कहा कि अगर सरकार सीएए वापस नहीं लेगी तो हम सारे देश को शाहीनबाग़ बना देंगे।मधु गर्ग ने कहा कि सत्ता में बैठी पार्टी को चुनाव में मालूम हो जाएगा कि उनकी विभाजनकरी नीतियों से जनता में कितनी नाराज़गी है।

समाजिक कार्यकर्ता नाहिद अक़ील का कहना है कि उत्तर प्रदेश सरकार ने सीएए के विरोध करने वाले प्रदर्शनकरियों को पुलिस ने जेल भेज दिया है। लेकिन हज़ारों पुलिसवालों जिन्होंने प्रदर्शनकारियों से बर्बरता की और कई शहरो में तोड़-फोड़ की उनके विरुद्ध कोई कार्रवाई क्यों नहीं की गई। जबकि ऐसा करने वाले पुलिसकर्मियों की फ़ोटो सीसीटीवी में देखी जा सकती है। नाहिद अक़ील कहती हैं कि असम में एनआरसी के नाम पर सरकारी ख़ज़ाने को ख़ाली किया और अब सारे देश में एनआरसी के नाम पर 3941करोड़ रुपये बर्बाद करने की तैयारी है।

इतिहास की शिक्षक फ़ौज़िया कहती हैं कि केंद्र सरकार पर भरोसा नहीं किया जा सकता है क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं कि एनआरसी नहीं होगा जबकि गृहमंत्री अमित शाह कहते हैं सारे देश में एनआरसी आएगा। उन्होंने कहा तीन तलाक़ पर मुस्लिम महिलाओं कि बात करने वाली पार्टी की सरकार महिलाओं के धरने में बिजली सप्लाई बंद करवा देती है। फ़ौज़िया ने कहा की तीन तलाक़ का मुद्दा भी अल्पसंख्यक समाज का अंदरूनी मसला है, इसमें सरकार का हस्तक्षेप करना भी ग़लत था। इससे साबित होता है कि तीन तलाक़ पर क़ानून बनाना सिर्फ़ पाखंड था।

दिव्यांग तरन्नुम नसीम अब्बासी कहती हैं कि वह धरने में इसलिए आई हैं क्योंकि सीएए लाकर मोदी सरकार देश की एकता को तोड़ना चाहती है।

8945a465-2434-4472-9d0d-14d9ff44b1c8.jpg

बता दें कि पुलिस द्वारा धरना स्थल पर पुरुषों को जाने से रोका जा रहा है। कल शाम से अब तक कई बार उनको खदेड़ा जा चुका है। पुलिस ने घंटाघर के पास दो लोगों को हिरासत में भी लिया है। जब हिरासत में लिए गए लोगों के बारे में अपर पुलिस उप आयुक्त विकास चंद त्रिपाठी से पूछा तो उन्होंने कहा “प्रेस को हर जानकारी देने के लिए हम बाध्य नहीं है”। जितनी जानकारी दी जा सकती है वह बाद में बता दी जाएगी

CAA
NRC
Protest against CAA
Anti-NRC protest
UttarPradesh
yogi sarkar
Yogi Adityanath
UP police
Women Leadership
Women protest

Related Stories

उत्तर प्रदेश: "सरकार हमें नियुक्ति दे या मुक्ति दे"  इच्छामृत्यु की माँग करते हजारों बेरोजगार युवा

ग्राउंड रिपोर्ट: चंदौली पुलिस की बर्बरता की शिकार निशा यादव की मौत का हिसाब मांग रहे जनवादी संगठन

यूपी में  पुरानी पेंशन बहाली व अन्य मांगों को लेकर राज्य कर्मचारियों का प्रदर्शन

UPSI भर्ती: 15-15 लाख में दरोगा बनने की स्कीम का ऐसे हो गया पर्दाफ़ाश

मनरेगा मज़दूरों के मेहनताने पर आख़िर कौन डाल रहा है डाका?

CAA आंदोलनकारियों को फिर निशाना बनाती यूपी सरकार, प्रदर्शनकारी बोले- बिना दोषी साबित हुए अपराधियों सा सुलूक किया जा रहा

अनुदेशकों के साथ दोहरा व्यवहार क्यों? 17 हज़ार तनख़्वाह, मिलते हैं सिर्फ़ 7000...

बलिया: पत्रकारों की रिहाई के लिए आंदोलन तेज़, कलेक्ट्रेट घेरने आज़मगढ़-बनारस तक से पहुंचे पत्रकार व समाजसेवी

पत्रकारों के समर्थन में बलिया में ऐतिहासिक बंद, पूरे ज़िले में जुलूस-प्रदर्शन

यूपी: खुलेआम बलात्कार की धमकी देने वाला महंत, आख़िर अब तक गिरफ़्तार क्यों नहीं


बाकी खबरें

  • विकास भदौरिया
    एक्सप्लेनर: क्या है संविधान का अनुच्छेद 142, उसके दायरे और सीमाएं, जिसके तहत पेरारिवलन रिहा हुआ
    20 May 2022
    “प्राकृतिक न्याय सभी कानून से ऊपर है, और सर्वोच्च न्यायालय भी कानून से ऊपर रहना चाहिये ताकि उसे कोई भी आदेश पारित करने का पूरा अधिकार हो जिसे वह न्यायसंगत मानता है।”
  • रवि शंकर दुबे
    27 महीने बाद जेल से बाहर आए आज़म खान अब किसके साथ?
    20 May 2022
    सपा के वरिष्ठ नेता आज़म खान अंतरिम ज़मानत मिलने पर जेल से रिहा हो गए हैं। अब देखना होगा कि उनकी राजनीतिक पारी किस ओर बढ़ती है।
  • डी डब्ल्यू स्टाफ़
    क्या श्रीलंका जैसे आर्थिक संकट की तरफ़ बढ़ रहा है बांग्लादेश?
    20 May 2022
    श्रीलंका की तरह बांग्लादेश ने भी बेहद ख़र्चीली योजनाओं को पूरा करने के लिए बड़े स्तर पर विदेशी क़र्ज़ लिए हैं, जिनसे मुनाफ़ा ना के बराबर है। विशेषज्ञों का कहना है कि श्रीलंका में जारी आर्थिक उथल-पुथल…
  • आज का कार्टून
    कार्टून क्लिक: पर उपदेस कुसल बहुतेरे...
    20 May 2022
    आज देश के सामने सबसे बड़ी समस्याएं महंगाई और बेरोज़गारी है। और सत्तारूढ़ दल भाजपा और उसके पितृ संगठन आरएसएस पर सबसे ज़्यादा गैर ज़रूरी और सांप्रदायिक मुद्दों को हवा देने का आरोप है, लेकिन…
  • राज वाल्मीकि
    मुद्दा: आख़िर कब तक मरते रहेंगे सीवरों में हम सफ़ाई कर्मचारी?
    20 May 2022
    अभी 11 से 17 मई 2022 तक का सफ़ाई कर्मचारी आंदोलन का “हमें मारना बंद करो” #StopKillingUs का दिल्ली कैंपेन संपन्न हुआ। अब ये कैंपेन 18 मई से उत्तराखंड में शुरू हो गया है।
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License