आज के डेली राउंड-अप में शुरुआत करेंगे उच्चतम न्यायलय में चल रही एक सुनवाई से, जहाँ CJI AS Bobde ने नाबालिग़ लड़की से दुष्कर्म के आरोपी से यह सवाल पूछ लिया की "क्या तुम लड़की से शादी करोगे", इस मामले पर कई लोगों ने सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा व्यक्त किया है। मानेसर से देखेंगे न्यूज़क्लिक की एक ग्राउंड रिपोर्ट जहाँ कर्मचारी अपने मौलिक अधिकार और वेतन बढ़ोतरी की मांग कर रहे है। साथ ही नज़र रहेगी BARC के CEO पार्थो दासगुप्ता को TRP Scam मामले मिली जमानत और Covid-19 के ताज़े आकड़ो पर भी।