NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
स्वास्थ्य
विज्ञान
कोविड-19: वैज्ञानिक पता लगा रहे हैं कि संक्रमण लोगों पर अलग-अलग प्रभाव क्यों डालता है?
वैज्ञानिकों ने हज़ारों संक्रमित लोगों से डीएनए सैंपल लेने का लक्ष्य रखा है। उनकी मंशा गंभीर तौर पर पहले से हार्ट या डायबिटीज़ जैसी बीमारियों का शिकार लोगों और स्वस्थ लोगों के डीएनए की तुलना करने की है। यह वह लोग हैं, जिनमें कोरोना का संक्रमण फैला है।
संदीपन तालुकदार
02 Apr 2020
कोविड-19:

भले ही कोविड-19 बेहद तेज़ी से फैलता हो, लेकिन अगर इसके लक्षणों की गंभीरता की बात करें, तो यह काफ़ी चयनात्मक है। संक्रमित लोगों में से ज़्यादातर में गंभीर लक्षण नहीं दिखे, जो लोग गंभीर तौर पर बीमार हुए, वे पहले से ही हृदय या डायबिटीज़ जैसी बीमारियों के शिकार थे। हांलाकि कुछ लोग पहले से स्वस्थ और युवा भी थे। आख़िर कोरोना वायरस के संक्रमण में इस तरह के अंतर की वजह क्या है? यह उन वैज्ञानिकों के लिए अहम सवाल है जो संक्रमित लोगों के ''जेनेटिक आर्किटेक्चर'' का अध्ययन कर रहे हैं।

वैज्ञानिकों ने हज़ारों संक्रमित लोगों से डीएनए सैंपल लेने का लक्ष्य रखा है। उनकी मंशा गंभीर तौर पर पहले से हार्ट या डायबिटीज़ जैसी बीमारियों का शिकार लोगों और स्वस्थ लोगों के डीएनए की तुलना करने की है। यह वह लोग हैं, जिनमें कोरोना का संक्रमण फैला है।

हेलसिंकी इंस्टीट्यूट फॉर मॉलीक्यूलर मेडिसिन (FIMM) की जेनेटिसिस्ट एंड्रिया गाना और FIMM के डायरेक्टर मार्क डैली इस क्षेत्र में नेतृत्व कर रहे हैं, उन्होंने इसके लिए एक वेबसाइट भी बना दी है। गाना कहती हैं, ''हमने अलग-अलग देशो में क्लीनिकल आउटकम में बहुत अंतर देखा है। यह जेनेटिक संवेदनशीलता पर कितना निर्भर करता है, यह काफ़ी खुला सवाल है।''

शुरुआती दौर में यह बताना मुश्किल है कि जीन की इस खोज का परिणाम क्या होगा। लेकिन यहां एक संदिग्ध दिखाई देता है। वह है ''एंजियोटेंसिन कंवर्टिंग एंजाइम (ACE2)'' को बनाने वाला जीन। एंजियोटेंसिन को बदलने वाला एंजाइम एक कोशिका की भित्ति पर रहने वाला प्रोटीन है, जो इंसानी शरीर में पाया जाता है। यही कोरोना वायरस को ग्रहण करता है। कोशिका की भित्ति पर मौजूद इस एंजाइम के ज़रिए कोरोना वायरस ''हवा लेने-देने वाली कोशिकाओं (एयरवे सेल्स)'' तक पहुंच बनाता है।

ACE2 एंजाइम में जीन कोडिंग द्वारा बदलाव कोरोना वायरस के मानव शरीर में पहुंच को कठिन या सरल बना सकती हैं। उदाहरण के लिए CCR5 एक कोशिका भित्ति प्रोटीन है, जिसके ज़रिए HIV वायरस शरीर में पहुँचता है। CCR5 को बनाने वाले जीन में सामान्य म्यूटेशन होता है, जिसके चलते कई लोग HIV के ख़िलाफ़ ताक़तवर प्रतिरोधक क्षमता का विकास कर लेते हैं। यह अमेरिका के ''नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ़ एलर्जी एंड इंफेक्शियस डिसीज़'' के द्वारा खोजा गया एक अहम तथ्य था। इसका नेतृत्व फिल मर्फी कर रहे थे।

गाना और उनकी टीम ने अपनी रणनीति के तहत बॉयोबैंक से गठजोड़ किया, जो हजारों स्वयंसेवियों का डीएनए इकट्ठा करते हैं और उनके स्वास्थ्य और डीएनए के बीच के संबंध को जानने की कोशिश करते हैं। फ़िलहाल क़रीब एक दर्जन बायोबैंक ने कोविड-19 से जुड़ा डेटा देने पर सहमति जता दी है। इनमें से ज़्यादातर अमेरिका और यूरोप से हैं। फिनैगन: द बायोबैंक रिपॉसिटरी ऑफ़ द फिनिश पॉपुलेशन, बायोबैंक ऑफ़ इकान स्कूल ऑफ मेडिसिन-माउंट सिनाई, (अमेरिका), यूके बायोबैंक (दुनिया के सबसे बड़े बायोबैंकों में से एक) और हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के पर्सनल जीनोम प्रोजेक्ट जैसे अहम बायोबैंक ने अपना सहयोग करने पर हामी भरी है।

गाना की टीम से जुड़े दूसरे रिसर्चर अस्पतालों से ही सीधे कोरोना संक्रमित लोगों की जेनेटिक जानकारी इकट्ठा कर रहे हैं। ''यूनिवर्सिटी ऑफ़ सिएना'' से एक इटालियन जेनेटेसिस्ट एलेसैंड्रा रेनेरी को आशा है कि इटली के 11 अस्पताल इच्छित मरीज़ों से जेनेटिक सैंपल इकट्ठा करने देंगे।

कुछ रिसर्च में यह भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि इंसान के ब्लड ग्रुप का कोरोना वायरस से कोई लेना-देना है या नहीं। हाल ही में एक चीनी दल ने कहा था कि O ब्लड ग्रुप वाले लोग वायरस से बच सकते हैं। इसका अध्ययन करने के लिए रिसर्चर ''ह्यूमन ल्यूकोसाइट एंटीजन'' जीन के बदलावों का विश्लेषण करने वाले हैं। ताकि इसका कोरोना के ख़िलाफ़ प्रतिरोधक क्षमता पर पड़ने वाले असर के बारे में पता लगाया जा सके। ''ह्यूमन ल्यूकोसाइट एंटीजन'' प्रतिरोधक ढांचे के बैक्टीरिया और वायरस के ख़िलाफ़ प्रतिक्रिया को प्रभावित करते हैं।

अंग्रेजी में लिखे गए मूल आलेख को आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर पढ़ सकते हैं

COVID-19: Why Does it Affect Different People Differently? Scientists Aim to Find Out

Andrea Ganna
Mark Dally
Institute for Molecular Medicine
Finland
FIMM
Genetic Variation and Resistance to COVID-19
https://www.covid19hg.com/

Related Stories


बाकी खबरें

  • विजय विनीत
    ग्राउंड रिपोर्टः पीएम मोदी का ‘क्योटो’, जहां कब्रिस्तान में सिसक रहीं कई फटेहाल ज़िंदगियां
    04 Jun 2022
    बनारस के फुलवरिया स्थित कब्रिस्तान में बिंदर के कुनबे का स्थायी ठिकाना है। यहीं से गुजरता है एक विशाल नाला, जो बारिश के दिनों में फुंफकार मारने लगता है। कब्र और नाले में जहरीले सांप भी पलते हैं और…
  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    कोरोना अपडेट: देश में 24 घंटों में 3,962 नए मामले, 26 लोगों की मौत
    04 Jun 2022
    केरल में कोरोना के मामलों में कमी आयी है, जबकि दूसरे राज्यों में कोरोना के मामले में बढ़ोतरी हुई है | केंद्र सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए पांच राज्यों को पत्र लिखकर सावधानी बरतने को कहा…
  • kanpur
    रवि शंकर दुबे
    कानपुर हिंसा: दोषियों पर गैंगस्टर के तहत मुकदमे का आदेश... नूपुर शर्मा पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं!
    04 Jun 2022
    उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था का सच तब सामने आ गया जब राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के दौरे के बावजूद पड़ोस में कानपुर शहर में बवाल हो गया।
  • अशोक कुमार पाण्डेय
    धारा 370 को हटाना : केंद्र की रणनीति हर बार उल्टी पड़ती रहती है
    04 Jun 2022
    केंद्र ने कश्मीरी पंडितों की वापसी को अपनी कश्मीर नीति का केंद्र बिंदु बना लिया था और इसलिए धारा 370 को समाप्त कर दिया गया था। अब इसके नतीजे सब भुगत रहे हैं।
  • अनिल अंशुमन
    बिहार : जीएनएम छात्राएं हॉस्टल और पढ़ाई की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर
    04 Jun 2022
    जीएनएम प्रशिक्षण संस्थान को अनिश्चितकाल के लिए बंद करने की घोषणा करते हुए सभी नर्सिंग छात्राओं को 24 घंटे के अंदर हॉस्टल ख़ाली कर वैशाली ज़िला स्थित राजापकड़ जाने का फ़रमान जारी किया गया, जिसके ख़िलाफ़…
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License