NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
स्वास्थ्य
अंतरराष्ट्रीय
'जीन सीक्वेंस झूठ नहीं बोलते' : SARS COV-2 की पैदाईश के पीछे की असली कहानी
तास के साथ राजदूत झांग की बातचीत के बाद ट्रंप ने चीन पर अपने पुराने दोषारोपण और बुरी मंशा के आरोपों में सुधार किया है। ट्रंप ने पहले चीन को खुलेआम सीधी धमकी दी थी, लेकिन शनिवार को व्हाइट हाउस में हुई प्रेस कॉन्फ़्रेंस में उन्होंने अपनी स्थिति को लचीला बनाया है।
एम. के. भद्रकुमार
23 Apr 2020
COVID-19 in China

कोरोना वायरस की उत्पत्ति की खोज एक महाकाव्य में बदलती जा रही है। अमेरिका द्वारा लगाए आरोपों के प्रतिरोध में चीन वायरस की उत्पत्ति को खोजने के लिए अब बहुत दृढ़ संकल्पित हो चुका है। बता दें प्रेसिडेंट ट्रंप कोरोना वायरस को, चीन वायरस-वुहान वायरस जैसे नामों से बुलाते रहे हैं, यह बातें राजनीतिक और ऱणनीतिक तौर पर धमाकेदार हैं।

यह अच्छी बात है। चीन इस काम में काफ़ी तेजी पकड़ चुका है। अब पहले से कहीं ज़्यादा जल्दी पूरी कहानी सार्वजनिक होगी।

पिछले हफ़्ते एक अभूतपूर्व कदम में मास्को में चीन के राजदूत झांग हैनहुई ने कहा कि कोरोना वायरस के बारे में पूरी कहानी अब खुल रही है। इसे सुनकर वैश्विक समुदाय को झटका लगा।

यह सोचना भी कोरी कल्पना होगी कि राजदूत, बीजिंग में अपने नेताओं की जानकारी के बिना बोल रहे हों। यहां यह भी अहम है कि चीनी राजदूत ने इन बड़े खुलासों के लिए रूस की स्टेट न्यूज़ एजेंसी तास (TASS) को चुना। राजदूत के मुताबिक़़,'पांच चीनी वैज्ञानिक संगठनों ने 93 से ज़्यादा COVID-19 के जीनोम के नमूना इकट्ठे किए हैं। यह नमूने चार महाद्वीपों के 12 देशों से लिए गए हैं। 

शोध में पता चला है कि COVID-19 का सबसे पुराना पूर्वज mv1 नाम का वायरस था, जो बाद में H13 और H38 में बदल गया। (H-हैप्लोटाइप जीन्स एक ही जीव में वो समूह होता है, जो एक ही जनक से पैदा होते हैं।)

H13 और H38 बाद में दूसरे जेनरेशन के हैप्लोटाइप-H3 में बदले, जो अंतत: H1 (COVID-19) में विकसित हो गया।

सीधे शब्दों में कहा जाए तो COVID-19 का 'पिता' H3 और दादा-दादी H13 व H38 हैं। जबकि mv1 इसका 'परदादा' है। 

वुहान के सीफूड मार्केट में जो वायरस (Covid-19) पाया गया, वो H1 प्रजाति से तो था। लेकिन वुहान में सिर्फ़ H1 की प्रजाति से COVID-19 का 'पिता' H3 ही पाया गया। 

यहां अहम बात यह है कि कोविड के दादा-दादी- H13 और H38 कभी वुहान में नहीं मिले।

राजदूत झांग के मुताबिक़, ''इसका मतलब है कि H1 स्पेसीमेन को किसी संक्रमित व्यक्ति द्वारा सीफूड मार्केट में लाया गया, जिससे महामारी की शुरूआत हुई। जीन सीक्वेंस को झूठा नहीं ठहराया जा सकता।''

कहा जा सकता है कि COVID-19 संक्रमण के मुख्य स्त्रोत् का अभी पता चलना बाकी है। यह हमें किसी भी दिशा में ले जा सकता है। Covid-19 पहली बार वुहान में खोज गया, लेकिन इसके उद्गम स्त्रोत् का पता लगाया जाना फिलहाल बाकी है। 

इसी बीच एक कहानी भी सुनने में आ रही है। राजदूत झांग के मुताबिक़, 'जापान के रहने वाले एक शादीशुदा दंपत्ति हवाई द्वीप में 28 जनवरी से 3 फरवरी के बीच संक्रमण का शिकार बने। जबकि उन्होंने चीन की कोई यात्रा नहीं की ना ही किसी चीनी नागरिक के साथ संपर्क में आए। पति के लक्षण तीन फरवरी को सामने आने शुरू हो गए थे। हवाई में अमेरिका का नौसेना अड्डा भी है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक जनवरी तक कोरोना वायरस उत्तरी इटली के लॉम्बॉर्डी शहर पहुंच चुका था। 

इटली के जाने-माने स्वास्थ्य विशेषज्ञ गुएसेप रेमुज़ी के मुताबिक़, इटली में कोरोना वायरस चीन से भी पहले फैलाना शुरू हो गया था।

मशहूर अमेरिकी वॉयरोलॉजिस्ट और सेंटर फॉर डिसीज़ कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (अमेरिका का प्रमुख स्वास्थ्य संस्थान और एक संघीय एजेंसी) के निदेशक रॉबर्ट रेडफील्ड का अंदाजा है कि अमेरिका में बड़ी संख्या में फ्लू से हुई मौतों की असली वजह दरअसल COVID-19 हो सकती है। लेकिन उस वक़्त अमेरिका ने कोरोना वायरस की टेस्टिंग चालू नहीं की थी। पिछली सर्दी में अमेरिका में फ्लू के चलते 80,000 अमेरिकी लोगों की मौत हो गई थी। रेडफील्ड, 'एजेंसी फॉर टोक्सिक सबस्टान्सेज़ एंड डिसीज़ रेजिस्ट्री' के प्रशासक भी हैं।    

इटली भी पहले संक्रमित व्यक्ति की पहचान करने के लिए फ्लू के कथित पीड़ित अमेरिका में खोजबीन करना चाहता है। लेकिन अमेरिका ने साफ तौर पर अनुमति देने से इंकार कर दिया है। 

पर मौजूदा विज्ञान और तकनीक COVID-19 के संक्रमण के छोर की खोज करने में सक्षम हैं। राजदूत झांग के मुताबिक़,''यह तय है कि जो चीजें छुपाई गई हैं, देर-सवेर वो सामने आ ही जाएंगी।''

तास के साथ राजदूत झांग की बातचीत के बाद ट्रंप ने चीन पर अपने पुराने दोषारोपण और बुरी मंशा के आरोपों में सुधार किया है। ट्रंप ने पहले चीन को खुलेआम सीधी धमकी दी थी, लेकिन शनिवार को व्हॉइट हॉउस में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने अपनी स्थिति को लचीला बनाया है। कॉन्फ्रेंस में जब ट्रंप से सवाल पूछा गया कि क्या वे चीन से नाराज़ हैं? तो जवाब में ट्रंप ने कहा- 

''हां, लेकिन यह निर्भर करता है। क्या यह एक गलती थी, जो हाथ से निकल गई या यह जानबूझकर किया गया? इन दोनों में काफ़ी अंतर है। किसी भी स्थिति में उन्हें हमें चीन में आने देना चाहिए। आप जानते हैं कि हमने उनसे काफ़ी पहले आने की अनुमति मांगी थी, लेकिन उन्होंने हमारी मांग नकार दी। मुझे लगता है कि वह शर्मिंदा हैं। वो जानते हैं कि यह काफ़ी बुरा हुआ है।''

ट्रंप अब चीन को दोषी नहीं ठहरा रहे हैं। यह अब कोई 'ओपन एंड शट' केस नहीं है। अंदाजा लगाया जा रहा है कि अब इस पर मोल-भाव हो सकता है। ध्यान रहे ट्रंप ने यह बातें झांग के इंटरव्यू से महज़ दो दिन बाद ही बोली हैं।

चीनी राजदूत ने स्पष्ट कर दिया है कि COVID-19 के आखिरी छोरों का पता वैज्ञानिक तरीकों से लगा लिया जाएगा। अगर यह बात निकलकर सामने आ जाती है कि COVID-19 की दादी, दादा और परदादा की पैदाईश अमेरिका की थी, तो ट्रंप के लिए गंभीर मुसीबत हो जाएगी।

अंग्रेज़ी में प्रकाशित मूल लेख को नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके पढ़ा जा सकता है।

‘Gene Sequence Can Not Lie’: Real Story Behind Emergence of SARS-COV-2

Wuhan
China
novel coronavirus
COVID-19
China’s Seafood Market
Zhang Hanhui
TASS Russian News Agency

Related Stories

कोरोना अपडेट: देश में कोरोना ने फिर पकड़ी रफ़्तार, 24 घंटों में 4,518 दर्ज़ किए गए 

कोरोना अपडेट: देश में 24 घंटों में 3,962 नए मामले, 26 लोगों की मौत

कोरोना अपडेट: देश में 84 दिन बाद 4 हज़ार से ज़्यादा नए मामले दर्ज 

कोरोना अपडेट: देश में कोरोना के मामलों में 35 फ़ीसदी की बढ़ोतरी, 24 घंटों में दर्ज हुए 3,712 मामले 

कोरोना अपडेट: देश में नए मामलों में करीब 16 फ़ीसदी की गिरावट

कोरोना अपडेट: देश में 24 घंटों में कोरोना के 2,706 नए मामले, 25 लोगों की मौत

कोरोना अपडेट: देश में 24 घंटों में 2,685 नए मामले दर्ज

कोरोना अपडेट: देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2,710 नए मामले, 14 लोगों की मौत

कोरोना अपडेट: केरल, महाराष्ट्र और दिल्ली में फिर से बढ़ रहा कोरोना का ख़तरा

कोरोना अपडेट: देश में आज फिर कोरोना के मामलों में क़रीब 27 फीसदी की बढ़ोतरी


बाकी खबरें

  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    बिहार : गेहूं की धीमी सरकारी ख़रीद से किसान परेशान, कम क़ीमत में बिचौलियों को बेचने पर मजबूर
    30 Apr 2022
    मुज़फ़्फ़रपुर में सरकारी केंद्रों पर गेहूं ख़रीद शुरू हुए दस दिन होने को हैं लेकिन अब तक सिर्फ़ चार किसानों से ही उपज की ख़रीद हुई है। ऐसे में बिचौलिये किसानों की मजबूरी का फ़ायदा उठा रहे है।
  • श्रुति एमडी
    तमिलनाडु: ग्राम सभाओं को अब साल में 6 बार करनी होंगी बैठकें, कार्यकर्ताओं ने की जागरूकता की मांग 
    30 Apr 2022
    प्रदेश के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने 22 अप्रैल 2022 को विधानसभा में घोषणा की कि ग्रामसभाओं की बैठक गणतंत्र दिवस, श्रम दिवस, स्वतंत्रता दिवस और गांधी जयंती के अलावा, विश्व जल दिवस और स्थानीय शासन…
  • समीना खान
    लखनऊ: महंगाई और बेरोज़गारी से ईद का रंग फीका, बाज़ार में भीड़ लेकिन ख़रीदारी कम
    30 Apr 2022
    बेरोज़गारी से लोगों की आर्थिक स्थिति काफी कमज़ोर हुई है। ऐसे में ज़्यादातर लोग चाहते हैं कि ईद के मौक़े से कम से कम वे अपने बच्चों को कम कीमत का ही सही नया कपड़ा दिला सकें और खाने पीने की चीज़ ख़रीद…
  • अजय कुमार
    पाम ऑयल पर प्रतिबंध की वजह से महंगाई का बवंडर आने वाला है
    30 Apr 2022
    पाम ऑयल की क़ीमतें आसमान छू रही हैं। मार्च 2021 में ब्रांडेड पाम ऑयल की क़ीमत 14 हजार इंडोनेशियन रुपये प्रति लीटर पाम ऑयल से क़ीमतें बढ़कर मार्च 2022 में 22 हजार रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गईं।
  • रौनक छाबड़ा
    LIC के कर्मचारी 4 मई को एलआईसी-आईपीओ के ख़िलाफ़ करेंगे विरोध प्रदर्शन, बंद रखेंगे 2 घंटे काम
    30 Apr 2022
    कर्मचारियों के संगठन ने एलआईसी के मूल्य को कम करने पर भी चिंता ज़ाहिर की। उनके मुताबिक़ यह एलआईसी के पॉलिसी धारकों और देश के नागरिकों के भरोसे का गंभीर उल्लंघन है।
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License