NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
स्वास्थ्य
भारत
COVID-19 : टेस्टिंग किट को लेकर भारत का रवैया चिंताजनक
कोरोना किट की जांच के लिए जिन नए केंद्रों को प्रमाणित किया गया था, रिपोर्टों के मुताबिक़ उनमें किसी भी तरह की जांच नहीं की गई। ऐसा इसलिए हुआ है क्योंकि NIV ही पॉज़िटिव सैंपल की निगरानी कर रही है और उसने किट को प्रमाणित करने वाली जांच के लिए यह सैंपल नहीं भेजे हैं। बिना सैंपल के नए केंद्र कोरोना वायरस की जांच करने वाली किटों की वैधता सुनिश्चित नहीं कर सकते।
संदीपन तालुकदार
31 Mar 2020
COVID-19

किसी भी महामारी के दौर में आंकड़े काफ़ी अहम भूमिका निभाते हैं। इनसे हमें महामारी को समझने और इसको रोकने के तरीक़ों को ईजाद करने में मदद मिलती है। संक्रमण की सही तस्वीर को समझने के लिए किसी को मरीज़ों की असली संख्या पता होना चाहिए। इसलिए महामारी की जांच (टेस्टिंग) एक अहम मुद्दा है। बड़े स्तर पर जांच करने के लिए बड़ी संख्या में टेस्टिंग किट्स होनी चाहिए। ऐसा भारत जैसे बड़ी जनसंख्या के देश में और अहम हो जाता है। लेकिन हम जिस तरीके से इन किटों का प्रबंधन कर रहे हैं, वह चिंताजनक है।

COVID-19 टेस्टिंग किट्स को ICMR (इंडियन काउंसिल ऑफ़ मेडिकल रिसर्च) मंज़ूरी देता है। COVID-19 के संक्रमण को रोकने के प्रबंध के लिए ICMR इस वक़्त सर्वोच्च ज़िम्मेदार प्रशासन है। एक हफ़्ते पहले ICMR प्राइवेट उत्पादकों को किट बनाने की मंजूरी दे चुका है। लेकिन फिर भी हम टेस्टिंग में काफ़ी पीछे चल रहे हैं।

25 मार्च को ICMR ने तीन दूसरे सरकारी संस्थानों को संक्रमण की जांच करने वाली किट्स की वैधता पुष्टि के लिए खोल दिया था। इनमें नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ पैथोलॉजी (पुणे), नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ कोलेरा एंड एनटेरिक डिसीज़ (कोलकाता) और नेशनल एड्स रिसर्च इंस्टीट्यूट (पुणे) शामिल थे। इन केंद्रों को टेस्टिंग किट को ''वैधता'' देने की ज़िम्मेदारी मिली थी। रिपोर्टों के मुताबिक़, अब तक इनमें कोई काम नहीं किया गया। ऐसा इसलिए है, क्योंकि पॉजिटिव सैंपल की जांच NIV कर रही है और उसने इन सैंपल को नए केंद्रों तक नहीं भेजा। बिना सैंपल के बाकी के केंद्र टेस्टिंग किट की जांच नहीं कर सकते। चूंकि पूरा देश लॉकडॉउन है, इसलिए भौगोलिक दूरी भी संसाधनों के पहुंचने में दिक्कत पैदा कर रही है।

NIV ने अपनी वेबसाइट पर 15 किट के बारे में जानकारी दी है, जो US FDA से वैधता प्राप्त नहीं हैं, लेकिन NIV ने उनकी जांच की है। बता दें जिन किट्स को अंतरराष्ट्रीय नियामकों द्वारा वैधता मिल जाती है, NIV उनकी जरूरी तौर पर जांच नहीं करता। हांलाकि संस्थान ने घोषणा की है कि केवल उन्ही किट को उपयोग किया जाए, जिनकी संवेदनशीलता और पुष्टि करने की क्षमता 100 फ़ीसदी हो।

ICMR वैधता के लिए 100 फ़ीसदी सही जांच होने की बात कह रहा है। यह बॉयोलॉजी में संभव ही नहीं है। FDA और EU टेस्टिंग एजेंसियों द्वारा इतने कड़े पैमानों का पालन नहीं किया जा रहा है। जबकि इनका सर्टिफिकेशन ICMR मान रहा है। ICMR सभी किट निर्माताओं को खारिज कर रहा है, सिर्फ उन्हें छोड़कर जिन्होंने अच्छे भाग्य से टेस्ट को पास कर लिया। लगभग सभी एजेंसियां 98 फ़ीसदी सफलता को मानती हैं और बताती हैं कि कितने फ़ीसदी सैंपल को गुणवत्ता जांच में उपयोग किया गया। इसलिए 100 फ़ीसदी सफलता का पैमाना बनाना अपने आप में एक समस्या है।

NIV ने किटों की जांच करने वाली अपनी प्रक्रिया को सार्वजनिक नहीं किया है। 100 फ़ीसदी सफलता के पैमाने ने स्थानीय निर्माताओं को चिंतित कर दिया है। पुणे स्थित कंपनी मायलैब पहली बार 100 फ़ीसदी सफलता वाली किट् बनाकर सुर्खियों में आई थी। द केन में प्रकाशित एक रिपोर्ट में लेखक लिखता है कि मुंबई में दो लैब में ''गलत सकारात्मक (False Positive)'' नतीजों का मुद्दा सामने आया। साथ ही एक पूरा किट का बैच भी असफल हुआ था। जब मायलैब से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने जवाब नहीं दिया।''

RT-PCR किट बनाने वाले निर्माता देश में अच्छी खासी तादाद में हैं। ICMR को उनके पूरे किटों की जांच करने में मुश्किल सामने आएगी। बाज़ार में जल्द ज़्यादा तेज़ी से जांच करने वाली किट भी आएंगी।

28 मार्च तक ICMR ने 122 सरकारी लैब और 29 प्राइवेट लैब को नोवेल कोरोना वायरस की जांच के लिए प्रमाणित किया है। यह सभी लैब CDC (सेंटर फॉर डिसीज़ कंट्रोल) या WHO प्रोटोकॉल का पालन कर सकती हैं। लेकिन इन्हें किट बनाने के बाद NIV से आए सैंपल से उनकी जांच करनी होती है।

NIMHANS में एक क्लीनिकल वॉयरोलॉजिस्ट वी.रवि बताते हैं, ''सरकार ने अब तक जो किया, उसमें मैं साथ हूं। लेकिन अब वक़्त बदल चुका है। आगे बढ़ने के लिए यह सही रास्ता नहीं है।''

वो आगे कहते हैं, ''विज्ञान में पुन:उत्पादकता क्या है? यह सच है। अगर किसी किट को तीन अलग-अलग केंद्रों पर भेजा जाता है और सभी जगह उसकी संवेदनशीलता और जांच करने की क्षमता का नतीज़ा 95 फ़ीसदी आता है, तो यह एक सच है। 100 फ़ीसदी सफलता जैसी कोई चीज ही नहीं होती।''

IISER पुणें में शिक्षक और एक जाने-माने इम्यूनोलॉजिस्ट सत्यजीत रथ ने न्यूज़क्लिक को बताया, ''विदेशों से कई किट का ऑर्डर दिया गया है। जहां से भारत ने यह किट मंगवाई हैं, वहीं से कोरोना प्रभावित देश किट बुलवा रहे हैं। अब सवाल उठता है कि कब और कितनी किट भारत में आ पाएंगी? यह अब तक सार्वजनिक नहीं किया गया है।''

रथ ने आगे कहा, ''विदेशों से आने वाली टेस्टिंग किट्स को देशभर में कैसे वितरित किया जाएगा, अब भी यह सवाल बना हुआ है। ICMR ने एक योजना बनाई थी। संस्थान को योजना को सार्वजनिक करना चाहिए। नहीं तो इस बारे में चिंताएं बढ़ती जाएंगी।''

कोरोना वायरस के मामले में सैंपल को इकट्ठा करना भी एक चुनौती भरा काम है। रथ कहते हैं, ''सैंपल को नासोफारिनजील (नाक के अंदरूनी इलाके) से इकट्ठा करना चाहिए। मतलब जांच के लिए स्वैब (नमूना लेने के लिए इस्तेमाल होने वाला बेहद छोटा पोंछा) को नाक के रास्ते गहराई तक जाना होगा। अगर सिर्फ नाक के इलाके से ही सैंपल ले लिया गया, तो इसमें गलत होने की संभावना होती है।''

रथ आगे बताते हैं, ''SARS-CoV-2 के 'ब्लड सैंपल' से 'एंटी बॉडीज़ की टेस्टिंग' से भी कोरोना की जांच की जा सकती है। इसके ज़रिए यह पता लगाया जा सकता है कि किसी खास तरह का एंटीबॉडी संबंधित शख़्स के खून में मौजूद है या नहीं। इसका इस्तेमाल यह जानने के लिए किया जा सकता है कि वह शख़्स कभी संक्रमित हुआ या उसने इस बीमारी के खिलाफ़ प्रतिरोधक क्षमता बनाई है या नहीं।''

WHO का कहना भी है कि कोरोना के संक्रमण की असली तस्वीर जानने के लिए बड़े स्तर पर टेस्टिंग की जरूरत है। भारत जैसे बहुसंख्यक देश में योजनागत् जांच बेहद जरूरी है। यह बीमारी रोकने और इसके दोबारा फैलने के लिए अहम है।

अंग्रेजी में लिखे गए मूल आलेख को आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर पढ़ सकते हैं

COVID-19: How India Manages Testing Kits is a Cause for Concern

COVID-19
Test Kits for COVID
Mylab
Altona
Testing for COVID in India
RT-PCR test kits SARS-CoV-2

Related Stories

कोरोना अपडेट: देश में कोरोना ने फिर पकड़ी रफ़्तार, 24 घंटों में 4,518 दर्ज़ किए गए 

कोरोना अपडेट: देश में 24 घंटों में 3,962 नए मामले, 26 लोगों की मौत

कोरोना अपडेट: देश में 84 दिन बाद 4 हज़ार से ज़्यादा नए मामले दर्ज 

कोरोना अपडेट: देश में कोरोना के मामलों में 35 फ़ीसदी की बढ़ोतरी, 24 घंटों में दर्ज हुए 3,712 मामले 

कोरोना अपडेट: देश में नए मामलों में करीब 16 फ़ीसदी की गिरावट

कोरोना अपडेट: देश में 24 घंटों में कोरोना के 2,706 नए मामले, 25 लोगों की मौत

कोरोना अपडेट: देश में 24 घंटों में 2,685 नए मामले दर्ज

कोरोना अपडेट: देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2,710 नए मामले, 14 लोगों की मौत

कोरोना अपडेट: केरल, महाराष्ट्र और दिल्ली में फिर से बढ़ रहा कोरोना का ख़तरा

कोरोना अपडेट: देश में आज फिर कोरोना के मामलों में क़रीब 27 फीसदी की बढ़ोतरी


बाकी खबरें

  • भाषा
    ईडी ने फ़ारूक़ अब्दुल्ला को धनशोधन मामले में पूछताछ के लिए तलब किया
    27 May 2022
    माना जाता है कि फ़ारूक़ अब्दुल्ला से यह पूछताछ जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन (जेकेसीए) में कथित वित्तीय अनिमियतता के मामले में की जाएगी। संघीय एजेंसी इस मामले की जांच कर रही है।
  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    एनसीबी ने क्रूज़ ड्रग्स मामले में आर्यन ख़ान को दी क्लीनचिट
    27 May 2022
    मेनस्ट्रीम मीडिया ने आर्यन और शाहरुख़ ख़ान को 'विलेन' बनाते हुए मीडिया ट्रायल किए थे। आर्यन को पूर्णतः दोषी दिखाने में मीडिया ने कोई क़सर नहीं छोड़ी थी।
  • जितेन्द्र कुमार
    कांग्रेस के चिंतन शिविर का क्या असर रहा? 3 मुख्य नेताओं ने छोड़ा पार्टी का साथ
    27 May 2022
    कांग्रेस नेतृत्व ख़ासकर राहुल गांधी और उनके सिपहसलारों को यह क़तई नहीं भूलना चाहिए कि सामाजिक न्याय और धर्मनिरपेक्षता की लड़ाई कई मजबूरियों के बावजूद सबसे मज़बूती से वामपंथी दलों के बाद क्षेत्रीय दलों…
  • भाषा
    वर्ष 1991 फ़र्ज़ी मुठभेड़ : उच्च न्यायालय का पीएसी के 34 पूर्व सिपाहियों को ज़मानत देने से इंकार
    27 May 2022
    यह आदेश न्यायमूर्ति रमेश सिन्हा और न्यायमूर्ति बृजराज सिंह की पीठ ने देवेंद्र पांडेय व अन्य की ओर से दाखिल अपील के साथ अलग से दी गई जमानत अर्जी खारिज करते हुए पारित किया।
  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    “रेत समाधि/ Tomb of sand एक शोकगीत है, उस दुनिया का जिसमें हम रहते हैं”
    27 May 2022
    ‘रेत समाधि’ अंतरराष्ट्रीय बुकर पुरस्कार जीतने वाला पहला हिंदी उपन्यास है। इस पर गीतांजलि श्री ने कहा कि हिंदी भाषा के किसी उपन्यास को पहला अंतरराष्ट्रीय बुकर पुरस्कार दिलाने का जरिया बनकर उन्हें बहुत…
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License