NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
कोविड-19
कला
भारत
राजनीति
कोविड-19 : लगातार दूसरे साल उत्सवों पर प्रतिबंध, तमिलनाडु के लाखों कलाकार संकट में
कलाकारों के विभिन्न संगठनों ने महामारी के दौरान महत्वपूर्ण राहत कार्यों की मांग की है, मगर सरकार का रवैया असंवेदनशील रहा है।
नीलाबंरन ए
22 Apr 2021
कोविड-19 : लगातार दूसरे साल उत्सवों पर प्रतिबंध, तमिलनाडु के लाखों कलाकार संकट में
प्रतीकात्मक इस्तेमाल के लिए। सौजन्य : न्यू इंडियन एक्सप्रेस

लगातार दूसरे साल तमिलनाडु के लोक, पारंपरिक और अन्य कलाकारों को कोविड-19 महामारी के प्रभाव का सामना करना पड़ रहा है। दूसरी लहर रोकने के लिए, एक हालिया ऐलान में राज्य सरकार ने मंदिरों के उत्सवों को रोक दिया है, जिसकी वजह से कलाकार इस साल भी अप्रैल, मई और जून के महीनों में बिना किसी काम और आमदनी के जीने को मजबूर हो रहे हैं।

कलाकारों पर इसके प्रभाव को ध्यान में लाये बिना अचानक लागू की गई इन पाबंदियों की वजह से राज्य में सहसा विरोध उत्पन्न हो गया है। कलाकारों के विभिन्न संगठनों ने महामारी के दौरान महत्वपूर्ण राहत कार्यों की मांग की है, मगर सरकार का रवैया असंवेदनशील रहा है।

इस बीच, विभिन्न कलाकारों के संघों ने 6 लाख से अधिक कलाकारों की उपस्थिति का दावा किया है, लेकिन तमिलनाडु प्रगतिशील लेखक और कलाकार एसोसिएशन (टीएनपीडब्ल्यूएए) के एक अनुमान के अनुसार, केवल 38,000 ने तमिलनाडु लोक कलाकार कल्याण बोर्ड में अपना पंजीकरण कराया है। मद्रास उच्च न्यायालय के आदेश के अनुसार 2,000 रुपये की नकद राहत की हालिया घोषणा, केवल 6,810 कलाकारों पर लागू होती है, जिन्हें पिछले वर्ष के दौरान बोर्ड में नामांकित किया गया था।

'प्रतिबंध से कलाकार संकट में'

तमिलनाडु में महामारी पहली बार 10,000 के निशान को पार कर रही है। केसलोड तेज़ गति से बढ़ने के साथ, सरकार ने 10 अप्रैल को नए प्रतिबंधों की घोषणा की और उसके बाद 18 अप्रैल को रात के और रविवार के कर्फ्यू की भी घोषणा की।

टीएनपीडब्ल्यूएए के जनरल सेक्रेटरी अधवन धीतचन्या ने कहा, "उत्सवों पर लगे इस प्रतिबंध से राज्य के लाखों कलाकारों का जीवनयापन ख़तरे में आ जायेगा।"

उन्होंने कहा, "कलाकारों की स्थिति पिछले साल से अलग नहीं है। ज्यादातर कलाकार हर साल अप्रैल और मई के त्यौहारों के मौसम के दौरान अपनी आय को बढ़ाते हैं, लेकिन लगातार दो साल के प्रतिबंध ने उन्हें असहाय छोड़ दिया है। लगातार दो सत्रों के लिए आय के नुकसान को दूर करना असंभव है।"

टीएनपीडब्ल्यूएए और अन्य संगठनों ने पिछले साल कुल लॉकडाउन के दौरान पीड़ित कलाकारों को मदद दी थी, क्योंकि सरकार ने 2,000 रुपये की राहत राशि की घोषणा की थी।

इसके अलावा, कई कलाकारों के संघों ने त्योहारों पर प्रतिबंध के खिलाफ 12 अप्रैल को विरोध प्रदर्शन किया और आय के नुकसान को दूर करने के लिए प्रति माह 18,000 रुपये की राहत की मांग की।

संघों ने कलाकारों की संख्या लगभग 6 लाख रखी, जो 100 से अधिक पारंपरिक, लोक और प्रदर्शन कलाओं को प्रदर्शित करने में लगे हुए थे।

'कोई सबक नहीं लिया गया'

पिछले साल अनियोजित लॉकडाउन के कारण एक कड़वे अनुभव के बावजूद, सरकार ने शायद ही कोई सबक सीखा हो। सरकार ने हालिया प्रतिबंध के मद्देनजर कलाकारों को कोई राहत देने की घोषणा नहीं की है।

अधवन ने कहा, "सरकार को प्रतिबंध की घोषणा करने से पहले कलाकारों को विश्वास में लेना चाहिए था। प्रारंभिक उपाय के रूप में प्रतिबंध से पहले एक उचित नकदी राहत ने कलाकारों को एक विशाल तरीके से मदद की होती।"

लगभग 35,644 कलाकारों ने कल्याण बोर्ड के साथ खुद को पंजीकृत किया है, जो बनाई गई जागरूकता के खराब होने को दर्शाता है। लॉकडाउन लागू होने के बाद 2020 में बोर्ड में पंजीकरण के लिए एक विशेष अभियान ने लगभग 6,000 कलाकारों को आकर्षित किया।

अधवन ने कहा, "2020 के अंत में, टीएनपीडब्ल्यूएए ने लोक कलाकारों की मांगों को उजागर करने के लिए एक सम्मेलन आयोजित किया। भाग लेने वाले मंत्री ने रचनात्मक उपायों का आश्वासन दिया। लेकिन वादे सिर्फ़ काग़ज़ों में ही रह गए।"

आय में कमी और राहत का मतलब होगा कि कलाकारों को अपने बच्चों को शिक्षित करने सहित अपने खर्चों को पूरा करने के लिए पैसे उधार लेने होंगे।

एक थप्पट्टम (एक लोक कला रूप) कलाकार ने कहा, “सरकार ने नकदी राहत पर हमारी वास्तविक मांगों पर विचार नहीं किया है। हमें अपने खर्चों को पूरा करने के लिए पैसे उधार लेने पड़े। अगर सरकार ने इस साल भी हमें धोखा दिया, तो हमारा अस्तित्व ही एक सवालिया निशान बन जाएगा।

'नक़द राहत के भटकाने वाले दावे'

भले ही प्रतिबंध की घोषणा से राज्य को झटका लगा हो, लेकिन सरकार 2,000 रुपये की नकद राहत को नए सिरे से उजागर करती दिख रही है।

अधवन ने कहा, “2,000 रुपये की नकद राहत की हालिया घोषणा, नए पंजीकृत 6,810 कलाकारों पर लागू होती है और कल्याण बोर्ड के साथ पंजीकृत सभी लोगों के लिए नहीं। सरकार इस घोषणा को एक नए उपाय के रूप में पेश कर रही है, जबकि तथ्य कुछ और है।"

नादस्वरम (संगीत वाद्ययंत्र) के एक कलाकार ने न्यूज़क्लिक से बात करते हुए कहा, “हमें त्योहारों के मौसम में एक दिन के लिए 2,000 रुपये से अधिक का रिटर्न मिलता था। केवल पर्याप्त नकद राहत हमें भूखे रहने से बचाएगी।"

एक विशाल प्रचार के बाद शुरू किए गए कई कल्याण बोर्डों का कामकाज दयनीय बना हुआ है। सदस्यों को नियुक्त करने से लेकर धन को मंजूरी देने तक, लगातार सरकारों ने उदासीन रवैया अपनाया है।

अधवन ने कहा, “सरकार का कर्तव्य कलाकारों को न्यूनतम राशन प्रदान करने के साथ समाप्त नहीं होता है। इन कलाकारों को उन्हें और विलुप्त होने से बचाने के लिए एक सार्वभौमिक न्यूनतम वेतन प्रदान किया जाना चाहिए।"

इस लेख को मूल अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

COVID-19: Lakhs of Artistes in Tamil Nadu in Peril Following 2nd Year of Festival Ban

COVID-19
Festival Ban in Tamil Nadu
Relief for Artists
Tamil Nadu Progressive Writers and Artists Association
Tamil Nadu Folk Artist Welfare Board
Folk Arts in Tamil Nadu
Traditional and Performing Arts

Related Stories

कोरोना अपडेट: देश में कोरोना ने फिर पकड़ी रफ़्तार, 24 घंटों में 4,518 दर्ज़ किए गए 

कोरोना अपडेट: देश में 24 घंटों में 3,962 नए मामले, 26 लोगों की मौत

कोरोना अपडेट: देश में 84 दिन बाद 4 हज़ार से ज़्यादा नए मामले दर्ज 

कोरोना अपडेट: देश में कोरोना के मामलों में 35 फ़ीसदी की बढ़ोतरी, 24 घंटों में दर्ज हुए 3,712 मामले 

कोरोना अपडेट: देश में नए मामलों में करीब 16 फ़ीसदी की गिरावट

कोरोना अपडेट: देश में 24 घंटों में कोरोना के 2,706 नए मामले, 25 लोगों की मौत

कोरोना अपडेट: देश में 24 घंटों में 2,685 नए मामले दर्ज

कोरोना अपडेट: देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2,710 नए मामले, 14 लोगों की मौत

कोरोना अपडेट: केरल, महाराष्ट्र और दिल्ली में फिर से बढ़ रहा कोरोना का ख़तरा

महामारी में लोग झेल रहे थे दर्द, बंपर कमाई करती रहीं- फार्मा, ऑयल और टेक्नोलोजी की कंपनियां


बाकी खबरें

  • Ramjas
    न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    दिल्ली: रामजस कॉलेज में हुई हिंसा, SFI ने ABVP पर लगाया मारपीट का आरोप, पुलिसिया कार्रवाई पर भी उठ रहे सवाल
    01 Jun 2022
    वामपंथी छात्र संगठन स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ़ इण्डिया(SFI) ने दक्षिणपंथी छात्र संगठन पर हमले का आरोप लगाया है। इस मामले में पुलिस ने भी क़ानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। परन्तु छात्र संगठनों का आरोप है कि…
  • monsoon
    मोहम्मद इमरान खान
    बिहारः नदी के कटाव के डर से मानसून से पहले ही घर तोड़कर भागने लगे गांव के लोग
    01 Jun 2022
    पटना: मानसून अभी आया नहीं है लेकिन इस दौरान होने वाले नदी के कटाव की दहशत गांवों के लोगों में इस कदर है कि वे कड़ी मशक्कत से बनाए अपने घरों को तोड़ने से बाज नहीं आ रहे हैं। गरीबी स
  • Gyanvapi Masjid
    भाषा
    ज्ञानवापी मामले में अधिवक्ताओं हरिशंकर जैन एवं विष्णु जैन को पैरवी करने से हटाया गया
    01 Jun 2022
    उल्लेखनीय है कि अधिवक्ता हरिशंकर जैन और उनके पुत्र विष्णु जैन ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी मामले की पैरवी कर रहे थे। इसके साथ ही पिता और पुत्र की जोड़ी हिंदुओं से जुड़े कई मुकदमों की पैरवी कर रही है।
  • sonia gandhi
    भाषा
    ईडी ने कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी को धन शोधन के मामले में तलब किया
    01 Jun 2022
    ईडी ने कांग्रेस अध्यक्ष को आठ जून को पेश होने को कहा है। यह मामला पार्टी समर्थित ‘यंग इंडियन’ में कथित वित्तीय अनियमितता की जांच के सिलसिले में हाल में दर्ज किया गया था।
  • neoliberalism
    प्रभात पटनायक
    नवउदारवाद और मुद्रास्फीति-विरोधी नीति
    01 Jun 2022
    आम तौर पर नवउदारवादी व्यवस्था को प्रदत्त मानकर चला जाता है और इसी आधार पर खड़े होकर तर्क-वितर्क किए जाते हैं कि बेरोजगारी और मुद्रास्फीति में से किस पर अंकुश लगाने पर ध्यान केंद्रित किया जाना बेहतर…
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License