NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
स्वास्थ्य
भारत
राजनीति
कोविड-19 : महाराष्ट्र की भीड़भाड़ वाली जेलों में हालात दयनीय
यहाँ तक कि 2 मृत क़ैदियों के कोविड-19 पॉज़िटिव पाए जाने के बाद भी, तलोजा जेल में जांच नहीं की जा रही है। यहाँ भीमा कोरेगांव मामले में गिरफ़्तार किए गए 60 से अधिक कार्यकर्ता बंद हैं।
पार्थ एमएन
17 Jun 2020
Translated by महेश कुमार
taloja jail

9 मई, 2020 को, नवी मुंबई की तलोजा सेंट्रल जेल में 53 वर्षीय एक विचाराधीन क़ैदी को मुंबई के जे॰जे॰ अस्पताल में भर्ती कराया गया था। क़ैदी मधुमेह बीमारी से ग्रस्त था जो उच्च रक्त शर्करा के कारण होने वाली बीमारी है। उसी दिन उनकी मृत्यु हो गई थी। मरने के बाद जब उनकी कोविड-19 जांच की गई, तो वे पॉज़िटिव निकले।

लगभग तीन सप्ताह बाद, 27 मई को, एक 33 वर्षीय विचारधीन क़ैदी ने उसी जेल के अस्पताल के अंदर फांसी लगा ली। उनकी मृत्यु के बाद, जेल अधिकारियों ने उनके स्वैब की जांच की तो पता चला कि वे भी  कोविड-19 से ग्रस्त थे।

चौंकाने वाली बता यह है कि केवल यही वे दो लोग हैं जिनके स्वाब की जांच तलोजा जेल में की गई है, जो कि भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के दिशानिर्देशों का उल्लंघन हैं क्योंकि पॉज़िटिव केस पाए जाने के बाद गैर-लक्षण वाले क़ैदियों की भी जांच करना जरूरी है। जबकि तलोजा में, हालांकि, केवल मृतकों को कोरोनोवायरस की जांच की सुविधा मिली है।

विवादास्पद भीमा कोरेगांव और एल्गर परिषद मामले में गिरफ्तार किए गए मानवाधिकार कार्यकर्ताओं, वकीलों और स्कोलर्स को उसी तलोजा जेल में क़ैद किया गया है। उनमें आनंद तेलतुंबड़े, सुरेंद्र गाडलिंग, वरवरा राव, महेश राउत, अरुण फरेरा, गौतम नवलखा, सुधीर धवले, रोना विल्सन और वर्नोन गोंजालेस के नाम शामिल हैं।

शोमा सेन और सुधा भारद्वाज मुंबई की बाइकुला जेल में बंद हैं।

इन क़ैद लोगों में से लगभग सभी व्यक्ति 60 वर्ष से अधिक की आयु के हैं, और उनमें सब के सब सह-रुग्णताएं (अन्य रोगों) के शिकार हैं, जिससे कोरोनोवायरस उनके के लिए घातक हो सकता हैं।

फिर भी, तलोजा के अधिकारियों ने कोविड संपर्कों को ढूँढने और उनकी जांच करने का कोई प्रयास नहीं किया है, जो लोग दो मृतक पॉज़िटिव क़ैदियों के संपर्क में आए हैं, इसका इशारा 15 जून को बॉम्बे उच्च न्यायालय में दायर एक हलफनामे में महाराष्ट्र सरकार को किया गया है।

पीपुल्स यूनियन फॉर सिविल लिबर्टीज (PUCL) द्वारा दायर जनहित याचिका के जवाब में दायर हलफनामा में कहा गया है कि जब तक राज्य की कई जेलों में नगर आयुक्तों/कलेक्टरों द्वारा क्वारंटाइन सुविधा का स्पष्ट आश्वासन नहीं दिया जाता है, तब तक विचाराधीन क़ैदियों की सामूहिक स्वाब जांच नहीं की जा सकती है।

हलफनामे पर जेल और सुधार सेवाओं के आईजी सुनील रामानंद ने हस्ताक्षर किए हैं।

मानवाधिकार वकील, सुसन अब्राहम ने कहा, इस कथन का मतलब है कि यदि वे जांच करना शुरू करते हैं, तो कई अन्य लोग कोरोनावायरस पॉज़िटिव पाए जा सकते हैं, लेकिन जेलों में इससे निपटने के लिए पर्याप्त कावारंटाईन सुविधाएं नहीं हैं।

अब्राहम ने कहा, "हमने जेल के बाहर देखा है कि कैसे कम जांच करके पॉज़िटिव मामलों की संख्या को कम रखने की कोशिश की जाती है।" “ऐसा ही कुछ जेलों के अंदर बहुत बड़े पैमाने पर हो रहा है।"

राज्य सरकार के हलफनामे के मुताबिक, पुणे की यरवडा जेल में कोविड-19 से एक क़ैदी की मौत के बाद, जेल अधिकारियों ने बाकी क़ैदियों की कोई जांच नहीं की है। जेल अधिकारियों ने वही तक एकमात्र जांच अब तक की है।

धुले में, केवल आठ क़ैदियों के स्वाब की जांच की गई है, जिनमें से चार पॉज़िटिव निकले है। उनमें से एक मृत्यु के बाद की जांच में पॉज़िटिव निकाला था।

23 मार्च की शुरुआत में, सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकारों को जेल परिसर के अंदर कोरोनोवायरस के प्रसार को रोकने के लिए जेलों में भीड़ कम करने के लिए कहा था। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र सरकार ने आदेश के बाद क़ैदियों को रिहा करने का फैसला करने के लिए एक उच्च शक्ति समिति (एचपीसी) का गठन किया था।

महाराष्ट्र के भीतर 24,030 क़ैदियों की आधिकारिक क्षमता वाली 60 जेल हैं। मार्च 2020 तक, राज्य में कुल 36,061 क़ैदी थे जोकि आदर्श संख्या का 150 प्रतिशत है। कोरोनोवायरस के प्रसार के लिए ये भीड़भाड़ वाली जेलें उपजाऊ जमीन हैं।

तलोजा जेल में 2,134 क़ैदियों की क्षमता है। लेकिन, मार्च में जेल के अंदर 2,635 क़ैदी थे। फिर भी, 70 साल की उम्र के दोनों तेलतुम्बे और नवलखा को मई में गिरफ्तार कर इस जेल में बंद किया गया, जो अपने आप में अति भीड़भाड़ वाली जेल है।

बायकुला में, जहां सेन और भारद्वाज बंद हैं, उसकी क्षमता 200 क़ैदियों की है, जबकि मार्च 2020 में 352 क़ैदी बंद पाए गए हैं।

ठाणे जेल में स्थिति ओर भी बदतर है। वहां 1,105 की क्षमता के खिलाफ, मार्च 2020 तक 3,718 क़ैदी बंद पाए गए थे, जो कि उन क़ैदियों की संख्या से तीन गुना अधिक है, जिस संख्या को जेल में होना चाहिए।

12 मई को, जब महाराष्ट्र में कोरोनोवायरस मशरूम की तरह उगने लगा और 23,000 से अधिक केस हो गए थे तो उच्च आधिकारिक समिति ने 17,000 क़ैदियों को रिहा करने का फैसला किया था। राज्य में अब एक लाख से अधिक कोरोना के पॉज़िटिव केस है।

हालांकि, जेलों में भीड़ कम करने की प्रक्रिया उतनी तेज़ नहीं है जितनी कि जरूरत है। महाराष्ट्र में जेल और सुधार सेवाओं के महानिरीक्षक, सुनील रामानंद, राज्य सरकार की ओर से प्रस्तुत खुलासा किया कि महाराष्ट्र में 23 मई 2020 तक जेल में 29,762 क़ैदी बंद थे और उनमें से करीब 8000 क़ैदियों को पेरोल पर रिहा किया गया है।

रामानंद के हलफनामे में लिखा गया है, "कोविड-19 के प्रबंधन के लिए, जेलों को उनकी आधिकारिक क्षमता (क्वारंटाइन वार्डों के प्रभावी निर्माण के लिए) को दो तिहाई करने की जरूरत है।" उन्होंने कहा, "यद्द्पि महाराष्ट्र राज्य में जेल की प्रबंध की जाने वाले आबादी 16000 है। इसलिए मौजूदा जेल की आबादी में लगभग 14000 क़ैदियों को कम करने की जरूरत है।"

जेलों में क़ैदियों की संख्या को प्राथमिकता के आधार कम न करने खतरनाक परिणाम 15 जून के राज्य के हलफनामे में दर्ज़ हैं। अत्यंत सीमित क़ैदियों की जांच के बाद भी, महाराष्ट्र की जेलों में 269 क़ैदी अब तक पॉज़िटिव पाए गए हैं। इनमें से चार की मौत हो चुकी है। कोविड-19 के मामले में 73 जेल स्टाफ भी सकारात्मक पाए गए है।

भीमा कोरेगांव मामले के आरोपी कार्यकर्ताओं के परिवार के सदस्य इन घटनाओं से विशेष रूप से चिंतित हैं, क्योंकि वायरस जेलों में घुस गया है, जहां महामारी से निपटने की पर्याप्त सुविधाएं नहीं हैं। इनमें से कुछ कार्यकर्ताओं के परिवार के सदस्यों के करीबी सूत्रों ने बताया कि तलोजा जेल के एक बैरक के भीतर करीब 30 लोग बंद हैं, जिससे स्थिति और खराब हो गई है। उन्होंने कहा कि क़ैदियों का ठीक से ध्यान नहीं रखा जा रहा है।

उदाहरण के लिए, अरुण फरेरा को गंभीर दांत का दर्द हुआ था, और शायद उन्हे रूट कैनाल की जरूरत थी। लेकिन, उन्हें दर्द निवारक दवाओं पर डाल दिया गया।

इससे भी बदतर स्थिति, 80 वर्षीय कवि वरवर राव की हैं। उनकी तबीयत बिगड़ने के बाद 30 मई को उन्हें मुंबई के जेजे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लेकिन, तीन दिनों में ही उन्हें छुट्टी दे दी गई। वह तब से जेल के अस्पताल में दाखिल है, जबकि उनकी जमानत अर्जी अभी भी लंबित पड़ी है।

सुसन अब्राहम, जो गोंजालेस की पत्नी भी हैं, ने कहा कि हत्या और बलात्कार के आरोप वाले क़ैदियों को रिहा किया जा रहा है, लेकिन भीमा कोरेगांव मामले में कार्यकर्ताओं को बुनियादी मानव अधिकारों से भी वंचित कर दिया गया है।

उन्होंने कहा, "महाराष्ट्र सरकार ने आरोपियों के साथ सहानुभूति व्यक्त की थी," उन्होंने कहा: "राज्य सरकार अब समाधान के लिए ज़िम्मेदारी से आगे क्यों नहीं बढ़ रही है? जिस गति से राज्य सरकार जेलों में भीड़ कम कर रही है, उससे पता चलता है कि उनका वास्तव में ऐसा करने का कोई इरादा नहीं है।”

इस बीच, मानवाधिकार कार्यकर्ताओं ने मांग की है कि राज्य सरकार को हस्तक्षेप करना चाहिए और यह सुनिश्चित करना चाहिए कि स्थिति के नियंत्रण से बाहर होने से पहले इन कार्यकर्ताओं को स्वास्थ्य की बिना पर रिहा कर दिया जाए। हालांकि, यह काफी परेशान करने वाली बात है कि ये विवरण शायद कभी सामने नहीं आए होते अगर पीयूसीएल (PUCL) ने महाराष्ट्र की जेलों के अंदर की स्थिति पर जनहित याचिका दायर नहीं की होती।

एक वकील एवं कार्यकर्ता ने नाम न छापने का अनुरोध करते हुए बताया कि तलोजा में 53 वर्षीय मधुमेह रोगी की मृत्यु उसी दिन हो गई थी जिस दिन उसे भर्ती कराया गया था, यह मानना सही होगा कि उसे बहुत देर से चिकित्सा मिली। "आप उन्हें मरने के लिए छोड़ रहे हैं," उन्होने आगे कहा कि: "आप उस हद तक पहुंचने का इंतजार करते हैं जब वह दिन आता है जब उन्हे भर्ती किया जाता है और वे मर जाते हैं। सुधा भारद्वाज 59 वर्ष की हैं। और उन्हें मधुमेह है।"

लेखक एक स्वतंत्र पत्रकार हैं।

Taloja Jail
Mumbai Prison
BJP
Shiv sena
RSS
gautam navlakha
varavara rao
Shoma Sen

Related Stories

आशा कार्यकर्ताओं को मिला 'ग्लोबल हेल्थ लीडर्स अवार्ड’  लेकिन उचित वेतन कब मिलेगा?

यूपी: बीएचयू अस्पताल में फिर महंगा हुआ इलाज, स्वास्थ्य सुविधाओं से और दूर हुए ग्रामीण मरीज़

उत्तराखंड चुनाव 2022 : बदहाल अस्पताल, इलाज के लिए भटकते मरीज़!

यूपीः एनिमिया से ग्रसित बच्चों की संख्या में वृद्धि, बाल मृत्यु दर चिंताजनक

EXCLUSIVE: सोनभद्र के सिंदूर मकरा में क़हर ढा रहा बुखार, मलेरिया से अब तक 40 आदिवासियों की मौत

डेंगू, बारिश से हुई मौतों से बेहाल यूपी, सरकार पर तंज कसने तक सीमित विपक्ष?

EXCLUSIVE :  यूपी में जानलेवा बुखार का वैरिएंट ही नहीं समझ पा रहे डॉक्टर, तीन दिन में हो रहे मल्टी आर्गन फेल्योर!

ग्राउंड रिपोर्टः  यूपी में सवा सौ से ज्यादा बच्चों की मौत, अभी और कितनी जान लेगा 'मिस्ट्री फीवर'!

कई प्रणाली से किए गए अध्ययनों का निष्कर्ष :  कोविड-19 मौतों की गणना अधूरी; सरकार का इनकार 

हिमालयी राज्यों के बीच स्वास्थ्य पर सबसे कम ख़र्च करने वाला राज्य है उत्तराखंड


बाकी खबरें

  • विजय विनीत
    ग्राउंड रिपोर्टः पीएम मोदी का ‘क्योटो’, जहां कब्रिस्तान में सिसक रहीं कई फटेहाल ज़िंदगियां
    04 Jun 2022
    बनारस के फुलवरिया स्थित कब्रिस्तान में बिंदर के कुनबे का स्थायी ठिकाना है। यहीं से गुजरता है एक विशाल नाला, जो बारिश के दिनों में फुंफकार मारने लगता है। कब्र और नाले में जहरीले सांप भी पलते हैं और…
  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    कोरोना अपडेट: देश में 24 घंटों में 3,962 नए मामले, 26 लोगों की मौत
    04 Jun 2022
    केरल में कोरोना के मामलों में कमी आयी है, जबकि दूसरे राज्यों में कोरोना के मामले में बढ़ोतरी हुई है | केंद्र सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए पांच राज्यों को पत्र लिखकर सावधानी बरतने को कहा…
  • kanpur
    रवि शंकर दुबे
    कानपुर हिंसा: दोषियों पर गैंगस्टर के तहत मुकदमे का आदेश... नूपुर शर्मा पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं!
    04 Jun 2022
    उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था का सच तब सामने आ गया जब राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के दौरे के बावजूद पड़ोस में कानपुर शहर में बवाल हो गया।
  • अशोक कुमार पाण्डेय
    धारा 370 को हटाना : केंद्र की रणनीति हर बार उल्टी पड़ती रहती है
    04 Jun 2022
    केंद्र ने कश्मीरी पंडितों की वापसी को अपनी कश्मीर नीति का केंद्र बिंदु बना लिया था और इसलिए धारा 370 को समाप्त कर दिया गया था। अब इसके नतीजे सब भुगत रहे हैं।
  • अनिल अंशुमन
    बिहार : जीएनएम छात्राएं हॉस्टल और पढ़ाई की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर
    04 Jun 2022
    जीएनएम प्रशिक्षण संस्थान को अनिश्चितकाल के लिए बंद करने की घोषणा करते हुए सभी नर्सिंग छात्राओं को 24 घंटे के अंदर हॉस्टल ख़ाली कर वैशाली ज़िला स्थित राजापकड़ जाने का फ़रमान जारी किया गया, जिसके ख़िलाफ़…
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License