NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
भारत
राजनीति
बिहार में माकपा विधायक अजय कुमार पर दूसरी बार जानलेवा हमला
विधायक अजय कुमार पर एक ही महीने में हुए दूसरे जानलेवा हमले के खिलाफ़ और दोषियों को गिरफ्तार करने की मांग को ले कर माकपा ने सोमवार को बिहार में राज्यव्याप की घोषणा की है।
अनीश अंकुर
31 May 2021
बिहार में माकपा विधायक अजय कुमार पर दूसरी बार जानलेवा हमला

पटना: शनिवार को विभूतिपुर से भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) माकपा के विधायक अजय कुमार पर एक माह के अंदर दूसरी बार जानलेवा हमला हुआ। रात करीब 11 बजे लगभग एक दर्जन से अधिक मोटरसाइकिल सवार अपराधियों ने माकपा के समस्तीपुर दफ्तर पर हमला कर दिया। हमले में अंगरक्षक की सूझबूझ से अजय कुमार किसी प्रकार बच गए लेकिन खुद उसे गंभीर चोटें आईं हैं। माकपा दफ्तर में खड़े वाहन को भी अपराधियों ने बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया है।

बिहार विधानसभा में माकपा विधायक दल के नेता अजय कुमार ने घटना का विवरण देते हुए बताया, "मैं रोज अपनी गाड़ी, जिला पार्टी दफ्तर में लगाकर नजदीक स्थित अपने घर पैदल चला जाता था। 29 मई को उस दिन शाम 6 बजे पार्टी ऑफिस आया तो देर तक यहीं रह गया। रात होने पर मैंने घर फोन कर दिया कि आज ऑफिस में ही खाकर सो जाएंगे। परन्तु रात 10.30 बजे के करीब दर्जनों अपराधी ऑफिस का गेट जोर-जोर से पीटने लगे। जब मेरे अंगरक्षक ने यह सब देखा तो मुझे किसी तरह बचाया। उन लोगों का इरादा ऑफिस से घर जाने के दौरान घात लगाकर हमला करने का रहा होगा, लेकिन संयोग से मैं पार्टी दफ्तर में ही रुक गया अतः अपराधियों ने ढूंढते हुए यहीं आकर हमला कर दिया।"

विधायक के गार्ड अनिल राम ने बताया है कि "लगभग 12 से 15 की संख्या में लोग विधायक अजय कुमार के पार्टी कार्यालय पर पहुंचे और बाहर खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़ शुरू कर दी। जब उन्होंने रोकने का प्रयास किया तो अपराधियों ने उनके साथ भी मारपीट की। अपराधी विधायक को निशाना बनाने का प्रयास कर रहे थे। सीपीआई (एम ) के विधायक अजय कुमार उस वक्त, स्टेशन रोड स्थित, पार्टी कार्यालय में ही मौजूद थे।"

ज्ञातव्य हो कि अजय कुमार पर इसी माह के प्रारंभ में 2 मई को मोटर सवार गुंडों ने हमला किया था। उस वक्त भी अजय कुमार बाल-बाल बचे निकले थे। उस दिन उन पर उजियारपुर थाना क्षेत्र के गांव योगीपुर चौक के पास हमला हुआ था। उस समय विधायक अपने विधायकी क्षेत्र विभूतिपुर से दलसिंहसराय होते हुए समस्तीपुर आ रहे थे। उस वक्त हमले के मामले में माकपा का एक प्रतिनिधिमंडल समस्तीपुर के एसपी ( सुप्रिडेण्टेन्ट ऑफ पुलिस) मानवजीत सिंह ढिल्लो से मिला था। प्रतिनिधिमंडल में शामिल नेताओं ने उजियारपुर में बाइक सवार बदमाशों की पहचान कर गिरफ्तारी की मांग की थी। एसपी ने माकपा नेताओं की मांग पर उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया था। 

परन्तु, इस हमले के 10 दिनों में ही दोबारा एक और बड़ा जानलेवा हमला हो गया। समस्तीपुर जिला कमिटी ने अपने बयान में कहा "माकपा और अजय कुमार जिले में बढ़ते अपराध, भ्रष्टाचार, गरीबों को बसाने के लिए व अन्य ज्वलंत मुद्दों पर एक तरफ संघर्ष हो रहे हैं तो दूसरी ओर सामंती जमींदार अपराधी गठजोड़ खुलेआम नंगानृत्य कर रहा है। इस दिशा में ठोस कदम उठाने की जरूरत है।"

माकपा केंद्रीय समिति के सदस्य अरुण कुमार मिश्रा ने घटना की तीव्र शब्दों में निंदा करते हुए कहा, “समस्तीपुर जिला ऑफिस पर राजनीतिक विरोधियों और निहित स्वार्थी तत्वों द्वारा बाइक सवार गुंडों का उपयोग कर माकपा विधायक अजय कुमार की हत्या का प्रयास कर रही है। अजय कुमार अपने क्षेत्र में मौजूद व्यापक भ्रष्टाचार के खिलाफ निरन्तर आवाज उठाते रहने की के कारण विभूतिपुर और उसके नजदीकी प्रखंडों के भ्रष्ट तत्वों के निशाने पर काफी समय से हैं।" 

अरुण मिश्रा ने अजय कुमार की हत्या में उच्च स्तर पर रची जा रही साजिश की ओर इशारा करते हुए कहा "भाड़े के गुंडों द्वारा किये गए ये हमले इस बात की ओर इशारा करते हैं कि उच्च स्तर पर साजिश रची जा रही है और इसकी समुचित जांच होनी चाहिए। अजय कुमार के सुरक्षाकर्मी ने बहादुरी से मुकाबला करते हुए अजय कुमार की जान बचाई।" 

माकपा के राष्ट्रीय महासचिव सीताराम येचुरी ने भी हमले की निंदा करते हुए कहा" माकपा राज्य सचिव मंडल के सदस्य तथा विधायक दल के नेता पर जानलेवा हमला निंदनीय है। कुछ सप्ताहों के अंदर ये दूसरा हमला है। हमलावरों की अविवम्ब गिरफ्तारी हो और उनके खिलाफ कड़े कदम उठाए जाएं। राज्य सरकार अजय कुमार और बेहतर सुरक्षा मुहैया कराकर इस बात की जांच कराए की इस किस्म की घटनाओं की क्यों बार-बार पुनरावृत्ति हो रही है।"

हमले के अगले दिन समस्तीपुर SP का घेराव माकपा द्वारा किया गया। घेराव में माकपा के बिहार राज्य सचिव अवधेश कुमार, केन्द्रीय कमिटी सदस्य अरुण कुमार मिश्रा, माकपा राज्य सचिव मंडल सदस्य ललन चौधरी, श्याम भारती, राज्य कमिटी सदस्य मनोज प्रसाद सुनील सरीखे माकपा नेताओं के अलावा सीपीआई के बखरी विधायक सूर्यकांत पासवान ने भी हिस्सा लिया। इस घेराव के पश्चात समस्तीपुर एस. पी ने प्रतिनिधिमंडल को 48 घंटे का समय कार्रवाई के लिये माँगा है। 

समस्तीपुर जिला भारत की कम्युनिस्ट पार्टी ( मार्क्सवादी) के सबसे मजबूत इलाकों में रहा है। विभूतिपुर सामंती तत्वों के विरुद्ध लंबे संघर्षों का केंद्र रहा है। दर्जनों कार्यकर्ताओं व नेताओं की हत्या हुई है। बिहार में लगभग चार दशकों से भी अधिक वक्त तक यहां भूमि, मजदूरी, सामंती जुल्म के खिलाफ संघर्ष चलता रहा है। इन्हीं वजहों से माकपा लगातार यहां से विधानसभा के लिए जीत हासिल करती रही है। संघर्ष के इस इलाके से माकपा का विधायक 10 सालों बाद चुना गया है। उससे पूर्व में भी 1990 से 2010 तक लगातार माकपा का प्रतिनिधि विधानसभा के लिए विजयी होता रहा है। भूमि संघर्षों को रोकने के लिए सामन्तो की गुंडा वाहिनी लंबे समय से सक्रिय रही हैं और उसने न सिर्फ कार्यकर्ताओं को बल्कि माकपा के बड़े नेताओं की भी हत्या की गई है। 

13 जून 1978 को पंचायत चुनाव के दौरान उदय शंकर सिंह की हत्या का से जो सिलसिला शुरू हुआ वह आज तक जारी है। अजय कुमार हमला उसी की नवीनतम कड़ी है। मारे गए बड़े नेताओं में रामनाथ महतो, गुणेश्वर सिंह उर्फ गुना सिंह, वीरेंद्र सिंह प्रमुख हैं। उसके बाद सरीखे नेता व सैंकड़ो कार्यकर्ताओं की हत्या के गई। 

विभुतिपुर इलाके से आने वाले सामाजिक कार्यकर्ता कुलभूषण के अनुसार "सीपीआई(एम) ने गुंडों का मुकाबला बड़ी कठिन परिस्थितियों में किया है। अपराधियों व हत्यारों से सुरक्षा के लिए एक हाथ में हथियार तो दूसरे में लेनिन की किताब लेकर उसने संघर्ष किया है। इन्हीं वजहों से आज तक पार्टी इस इलाके में तमाम दमन, उत्पीड़न के बाद टिकी हुई है। अपराधियों के मंसूबे कभी कामयाब नहीं हो पाएंगे।"

विधायक अजय कुमार पर हमले की निंदा तमाम वामपंथी व लोकतांत्रिक दलों जिसमें सीपीआई, सीपीआई (एमएल-लिबरेशन), सीपीआई (एमएल- रेडस्टार) के अलावा, एस. यू.सी.आई ( कम्युनिस्ट), राष्ट्रीय जनता दल ने की।

वाम दलों पर नजर रखने वाले रत्नेश कुमार ने कहा "विभूतिपुर तथा आसपास में सी.पी.एम. ने जमीन की लंबी लड़ाई लड़ी है। विधायक बनने के बाद कॉमरेड अजय लगातार भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं। इस इलाके के सारे भ्रष्ट लोग उनको हटाने के लिए एकजुट होकर हमले कर रहे हैं। सी.पी.एम. की राज्य इकाई ने पहले भी कॉमरेड अजय पर हमले की आशंका के तहत उनके सुरक्षा की मांग नीतीश कुमार से की थी। नीतीश कुमार ने भ्रष्टाचार को ऐसा फैलाया है कि जो भी बिहार में भ्रष्टाचार के खिलाफ बोलेगा उसपर खतरा आना ही आना है। "

Bihar
CPIM MLA
Ajay Kumar
Attack on Ajay Kumar
left parties
Nitish Kumar
SFI
SFI Protest

Related Stories

बिहार: पांच लोगों की हत्या या आत्महत्या? क़र्ज़ में डूबा था परिवार

बिहार : जीएनएम छात्राएं हॉस्टल और पढ़ाई की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर

मंडल राजनीति का तीसरा अवतार जाति आधारित गणना, कमंडल की राजनीति पर लग सकती है लगाम 

दिल्ली: रामजस कॉलेज में हुई हिंसा, SFI ने ABVP पर लगाया मारपीट का आरोप, पुलिसिया कार्रवाई पर भी उठ रहे सवाल

बिहारः नदी के कटाव के डर से मानसून से पहले ही घर तोड़कर भागने लगे गांव के लोग

मिड डे मिल रसोईया सिर्फ़ 1650 रुपये महीने में काम करने को मजबूर! 

बिहार : दृष्टिबाधित ग़रीब विधवा महिला का भी राशन कार्ड रद्द किया गया

बिहार : नीतीश सरकार के ‘बुलडोज़र राज’ के खिलाफ गरीबों ने खोला मोर्चा!   

वाम दलों का महंगाई और बेरोज़गारी के ख़िलाफ़ कल से 31 मई तक देशव्यापी आंदोलन का आह्वान

बिहार : जन संघर्षों से जुड़े कलाकार राकेश दिवाकर की आकस्मिक मौत से सांस्कृतिक धारा को बड़ा झटका


बाकी खबरें

  • रवि शंकर दुबे
    ‘’मुसलमानों के लिए 1857 और 1947 से भी मुश्किल आज के हालात’’
    05 Apr 2022
    ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के महासचिव रहमानी ने आज के दौर को 1857 और 1947 के दौर से ज़्यादा घातक बताया है।
  • भाषा
    ईडी ने शिवसेना सांसद संजय राउत से संबंधित संपत्ति कुर्क की
    05 Apr 2022
    यह कुर्की मुंबई में एक 'चॉल' के पुनर्विकास से संबंधित 1,034 करोड़ रुपये के कथित भूमि घोटाले से जुड़े धन शोधन की जांच से संबंधित है। 
  • सोनया एंजेलिका डिएन
    क्या वैश्वीकरण अपने चरम को पार कर चुका है?
    05 Apr 2022
    पहले कोरोना वायरस ने एक-दूसरे पर हमारी आर्थिक निर्भरता में मौजूद खामियों को उधेड़कर सामने रखा। अब यूक्रेन में जारी युद्ध ने वस्तु बाज़ार को छिन्न-भिन्न कर दिया है। यह भूमंडलीकरण/वैश्वीकरण के खात्मे…
  • भाषा
    श्रीलंका के नए वित्त मंत्री ने नियुक्ति के एक दिन बाद इस्तीफ़ा दिया
    05 Apr 2022
    श्रीलंका के नए वित्त मंत्री अली साबरी ने मंगलवार को इस्तीफा दे दिया। एक दिन पहले राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे ने अपने भाई बेसिल राजपक्षे को बर्खास्त करने के बाद उन्हें नियुक्त किया था।
  • भाषा
    हरियाणा के मुख्यमंत्री ने चंडीगढ़ मामले पर विधानसभा में पेश किया प्रस्ताव
    05 Apr 2022
    हरियाणा विधानसभा के विशेष सत्र के दौरान मनोहर लाल द्वारा पेश प्रस्ताव के अनुसार, ‘‘यह सदन पंजाब विधानसभा में एक अप्रैल 2022 को पारित प्रस्ताव पर चिंता व्यक्त करता है, जिसमें सिफारिश की गई है कि…
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License