एनसीपी प्रमुख शरद पवार से मुलाकात के मुद्दे पर अमित शाह का कहना है कि 'सब कुछ सार्वजनिक नहीं किया जा सकता'। हालांकि पश्चिम बंगाल और असम में चुनावी सभाओं में वे कह रहे हैं कि पब्लिक सब जानती है!
ख़बर है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एनसीपी प्रमुख शरद पवार के साथ गुजरात के अहमदाबाद में गुपचुप मुलाकात की है। हालांकि इसकी न पुष्टि की गई है, न इससे इंकार किया गया है। महाराष्ट्र में सरकार की रस्साकशी के बीच इस मुलाकात का ख़ास मतलब निकाला जा रहा है। मीडिया की ख़बरों के अनुसार अमित शाह ने कहा है कि "सब कुछ सार्वजनिक नहीं किया जा सकता है"।
बताया जा रहा है कि पवार के साथ उनकी पार्टी के नेता प्रफुल्ल पटेल भी इस दौरान मौजूद थे। यह मुलाकात बीते शनिवार को एक कारोबारी के फार्म हाउस पर हुई।