दिल्ली के नतीजों के बाद बीजेपी अब इस बात पर तो ज़रूर मंथन करेगी कि क्या बिहार और पश्चिम बंगाल के चुनाव भी प्रवेश वर्मा, अनुराग ठाकुर सरीखी यानी अमित शाह की 'आक्रमक' रणनीति पर लड़ने हैं या इसमें बदलाव ज़रूरी है। हालांकि दिल्ली की जनता ने तो नफ़रत और 'गोली मारों...’ की सियासत को ख़ारिज कर दिया है।