कांग्रेस पार्टी एक बार फिर संकट का सामना कर रही है। मध्यप्रदेश के बाद गुजरात में राजनीतिक घमासान है। ख़बरों के मुताबिक गुजरात कांग्रेस ने अपने 65 विधायकों को सुरक्षित रखने के लिए अब रिजॉर्ट का सहारा लिया है। कांग्रेस के 65 विधायकों में से 19 को राजस्थान के एक रिसॉर्ट पहुंचा दिया गया है।
कांग्रेस पार्टी एक बार फिर संकट का सामना कर रही है। मध्यप्रदेश के बाद गुजरात में राजनीतिक घमासान है। ख़बरों के मुताबिक गुजरात कांग्रेस ने अपने 65 विधायकों को सुरक्षित रखने के लिए अब रिजॉर्ट का सहारा लिया है। कांग्रेस के 65 विधायकों में से 19 को राजस्थान के एक रिसॉर्ट पहुंचा दिया गया है। इससे पहले 3 विधायक पार्टी और विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे चुके हैं। पार्टी को इस बात का डर है कि कहीं अन्य विधायक भी इस्तीफ़ा न दे दें। कांग्रेस से जुड़े सूत्रों का कहना है कि पार्टी 26 विधायकों को राजस्थान के माउंट आबू स्थित वाइल्ड विंड्स नाम के रिसॉर्ट में पहुंचाने की तैयारी में है। राजस्थान में विधायक इसलिए सुरक्षित समझे जा रहे हैं क्योंकि वहां कांग्रेस की सरकार है।