कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने शुक्रवार को राज्यसभा में कहा कि सरकार न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) के संबंध में एक समिति बनाने के लिए प्रतिबद्ध है और निर्वाचन आयोग ने पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया खत्म होने के बाद समिति गठित करने को कहा है।
सब चुनाव की माया है। उसी से घबराकर मोदी सरकार अब एमएसपी पर कमेटी का वादा कर रही है, लेकिन चुनाव के बाद। उसके बाद क्या होगा राम जाने। तभी तो संयुक्त किसान मोर्चा ने कहा है कि बीजेपी सिर्फ़ चुनाव की भाषा समझती है इसीलिए उसे चुनाव में सबक़ सिखाना ज़रूरी है।
कार्टूनिस्ट इरफ़ान इसी पर व्यंग्य कर रहे हैं।

आपको बता दें कि कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने शुक्रवार को राज्यसभा में कहा कि सरकार न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) के संबंध में एक समिति बनाने के लिए प्रतिबद्ध है और निर्वाचन आयोग ने पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया खत्म होने के बाद समिति गठित करने को कहा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले साल नवंबर में तीन कृषि कानूनों को रद्द करने की घोषणा करते हुए एमएसपी पर कानूनी गारंटी की किसानों की मांग पर विचार के लिए एक समिति गठित करने का वादा किया था।