प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में कहा कि भारत बाकी कई देशों के मुकाबले कोरोना से अच्छे से निपट रहा है और यहां रिकवरी रेट भी अच्छा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में कहा कि भारत बाकी कई देशों के मुकाबले कोरोना से अच्छे से निपट रहा है और यहां रिकवरी रेट भी अच्छा है। उन्होंने कहाकि कुछ लोगों ने कहा था कि भारत में कोरोना का घातक रूप दिखेगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ। हमने मिलकर कोरोना को कंट्रोल किया। हालांकि प्रधानमंत्री के बयान के उलट भारत में सरकारी प्रयासों में ढेरों खामियां नजर आ रही हैं। अस्पतालों में अव्यवस्था का आलम है तो बहुत जगह स्वास्थ्यकर्मियों को मास्क समेत जरूरी उपकरण नहीं मिल पा रहे हैं। प्रधानमंत्री के बयान पर प्रसिद्ध कार्टूनिस्ट इरफान की गुगली।