2021 में होने वाले बंगाल चुनाव के लिए इस बार काफी घमासान है। बताया जा रहा है कि चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर और मौजूदा बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली से संपर्क साधा है, लेकिन गांगुली ने इनकार कर दिया है।
2021 में होने वाले बंगाल चुनाव के लिए इस बार काफी घमासान है। बताया जा रहा है कि चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर और मौजूदा बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली से संपर्क साधा और पार्टी में आने का न्योता दिया है। चर्चा है कि बीजेपी सौरव गांगुली को बंगाल में अपना सीएम कैंडिडेट तक बना सकती है। हालांकि मीडिया रिपोर्ट की मानें तो गांगुली फिलहाल चुनाव लड़ने के मूड में नहीं हैं। कहा जा रहा है कि दादा ने बीजेपी नेतृत्व को बता दिया है कि वह राजनीति में उतरना नहीं चाहते हैं। हालांकि, खुद गांगुली की ओर से अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।