हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन का निर्यात खुलते ही ट्रम्प के सुर बदल गए हैं। इधर, उनके धन्यवाद से मोदी जी भी गदगद हैं...
भारत के हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन के निर्यात पर मुहर लगाते ही अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ़ की है। ट्रंप ने अमेरिकी न्यूज़ चैनल फॉक्स न्यूज से बातचीत के दौरान कहा- नरेंद्र मोदी ने हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन के मामले में हमारी मदद की है, वह काफी अच्छे हैं। इससे पहले ट्रम्प ने ‘हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन’ दवा न देने पर भारत को कड़े परिणाम भुगतने की चेतावनी दी थी। ट्रम्प के धन्यवाद से मोदी जी भी खुश हैं। उनका कहना है कि, यह ऐसा समय है जब एक दोस्त दूसरे दोस्त के काम आता है। हम मानवता के लिए कुछ भी करने को तैयार हैं। ‘हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन’ मलेरिया की एक पुरानी और सस्ती दवाई है। ट्रम्प इसे कोविड-19 के इलाज के लिए एक व्यवाहरिक उपचार बता रहे हैं।